Category राष्ट्रीय

योगी के छह साल: एनकाउंटर 184, असद था 183वां नंबर; अनिल दुजाना 184वां.

*

*दिनांक-04-05-2023, दिन: गुरुवार*

योगी के छह साल: एनकाउंटर 184, असद था 183वां नंबर; अनिल दुजाना 184वां.अनिल नीखरा..लिस्ट में अभी बाकी हैं ये नाम

पश्चिमी यूपी के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को मुठभेड़ में मार गिराया। यूपी एसटीएफ की टीम ने इस कार्रवाई को मेरठ में अंजाम दिया। बीते छह वर्षों के दौरान प्रदेश पुलिस 184 बदमाशों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। इसमें पांच लाख रुपये के चार इनामी दस्यु उदयभान, विकास दुबे, असद और गुलाम के बाद अब गैंगस्टर अनिल दुजाना का भी नाम शामिल हो गया है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद पश्चिम से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक माफिया और अपराधियों का सफाया जारी है।अक्टूबर 2021 में एसटीएफ ने छह लाख के इनामी डकैत उदयभान यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था। बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को एसटीएफ ने ढेर किया था। उसकी गिरफ्तारी पर पांच लाख रुपये का इनाम था। वहीं दो दिन पहले बिजनौर पुलिस ने ढाई लाख के इनामी आदित्य राणा को ढेर किया है।पिछले साल वाराणसी पुलिस ने दो लाख के इनामी मनीष सिंह को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। हालांकि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान 13 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए और 1424 घायल हुए। बीते छह वर्षों में पुलिस ने ढाई लाख के पांच, दो लाख के दो, डेढ़ लाख के छह और एक लाख के 27 अपराधियों को मार गिराया है।

सपा का नाम विध्वंसात्मक पार्टी होना चाहिए, विपक्ष पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री योगी◼️*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को गोरखपुर में मतदान किया। ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ नारे को चरितार्थ करने के बाद उन्होंने दूसरेचरण के लिए चार जगहों सिद्धार्थनगर, बस्ती, सुल्तानपुर व अयोध्या में लोगों से विकास के लिए अपील की। यहां उन्होंने भाजपा के विकास की चर्चाकी तो विपक्षी दलों को भी घेरा। अयोध्या में सीएम ने सपा के कारनामों को गिनाया और कहा कि सपा का नाम तो विध्वंसात्मक पार्टी होना चाहिए। रामनगरी अयोध्या मेंमुख्यमंत्री के निशानेपर समाजवादी पार्टी पर रही। उन्होंने कहा कि सपा ने अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट में रोड़ा अटकानेका काम किया। सपा का नाम ही विध्वंसात्मक पार्टी होनी चाहिए। यह न कभी अच्छा कर सकते, न सोच सकते। इनकी सोच आतंकियों, अपराधियों, विकास मेंरोड़ा अटकानेव अराजकता फैलानेवालों के साथ होती है। यह विकास के पग-पग पर रोड़ा अटकाएंगे । उनका काम हैरोड़ा अटकाना, हमारा काम है बैरियर हटाकर विकास के कार्य को प्रशस्त कर लेना। सीएम नेआश्वस्त किया कि इस वर्ष के अंत तक यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन जाएगा। सीएम ने कहा कि पिछली सरकार के लोग भी चुनाव लड़ने आए हैं, पूछिए कि 2012 मेंजब सपा की सरकार बनी थी तो उन्होंने पहला फैसला रामजन्म भूमि पर हमला करने वाले आतंकवादियों से मुकदमा वापस लेनेका कुत्सि त प्रयास किया था पर उच्च न्यायालय ने सपा की इस मंशा को पूरा नहीं होने दिया। योगी ने कहा कि अयोध्या की सड़कें चौड़ी हो रही हैं, अभी तो कष्ट हो रहा होगा लेकिन वर्ष के अंत तक जब काम हो जाएगा तो इसके आगे देश-दुनिया की सड़कें फेल होंगी। यहां 60 वॉर्डों में 60 कमल के फूल जीतकर आएं।पांच साल के बच्चे समेत दो कोरोना संक्रमित

अलीगढ़ मेंएक सप्ताह बाद फिर से कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। गुरुवार को एक पांच साल के बच्चे समेत दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। पांच साल का बच्चा एसआईजी नगर और दूसरा व्यक्ति जवां का रहने वाला है। इस नई लहर मेंअब तक कुल 39 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।कुछ दिनों के राहत के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीज मिलने लगेहैं। अभी कोरोना संक्रमित मरीज दिल्ली में उपचार के दौरान संक्रमित पाए गए थे। लेकिन पहली बार मेडिकल कॉलेज से कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। बुधवार को एक व्यक्ति जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए गया था। जहां उसकी कोरोना संक्रमण की जांच हुई, जिसके बाद वह कोरोना संक्रमित पाया गया। वहीं एक पांच साल का बच्चा भी संक्रमित पाया गया है। दोनों ही मरीजों को होम आइसोलेशन मेंरखा गया है। कोविड की इस नई लहर मेंअब तक 39 लोगों को संक्रमित हो चुके हैं। जबकि कोविड की पहली लहर सेलेकर अब 26140 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि करीब एक सप्ताह बाद फिर से संक्रमित मरीज पाए गए हैं। लोगों सेअपील हैकि लक्षण दिखनेपर कोरोना संक्रमण की जांच अवश्य कराएं।एं साथ ही भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें और मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

यूपी निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न, 44 हजार से अधिक उम्मीदवारों का भाग्य EVM में कैद*

नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चला। पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में 10 नगर निगमों, 104 नगर पालिका परिषदों और 276 नगर पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान हो चुका है।नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया है। शाम छह बजे तक लगभग सभी बूथों पर मतदान समाप्त हो गया। पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में 10 नगर निगमों, 104 नगर पालिका परिषदों और 276 नगर पंचायतों के चुनाव होंगे। 7593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला देर शाम ईवीएम में कैद हो गया। ईवीएम को स्ट्रांग रूम पहुंचाया जा रहा है। अब दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को हाेना है, इसके बाद दोनों चरणों के मतदान की काउंटिंग 13 मई को होगी।

अलीगढ़ तक रहा अनिल दुजाना का दखल, फौजी की हत्या की ली थी सुपारी,साथी अमित कसाना रहा जेल में

मेरठ में मारे गए कुख्यात अनिल दुजाना का अलीगढ़ तक दखल रहा। अनिल दुजाना का दायां हाथ कहा जाने वाला व नरेंद्र भाटी का भांजा अमित कसाना डेढ़ वर्ष तक अलीगढ़ जेल में ही रहा। इस दौरान खैर में एक युवक की हत्या कर शव कार सहित जलाने में कसाना का नाम आया था। इसके अलावा, गभाना में एक पूर्व फौजी की हत्या की सुपारी लेकर उसे मारने आए तीन शूटर पकड़े गए थे, जो अनिल दुजाना गैंग के थे।मेरठ में यूपी एसटीएफ ने अनिल दुजाना को बृहस्पतिवार दोपहर मार गिराया है। सोशल मीडिया पर यह खबर प्रसारित होते ही जिले में अनिल दुजाना गैंग से जुड़े किस्सों की चर्चा शुरू हो गई। हालांकि, सीधे तौर पर अनिल के खिलाफ कभी कोई अपराध अलीगढ़ जिले में दर्ज नहीं हुआ, मगर उसके गैंग के सदस्यों का नाम यहां से जुड़ा रहा है। गभाना क्षेत्र के पूर्व फौजी महेंद्र सिंह को भी मारना था। मगर वे इस हमले में बाल-बाल बच गए।उस समय गभाना पुलिस ने सोचा तक नहीं था कि किसी ऐसे गैंग ने महेंद्र फौजी पर हमला किया है। मगर एसटीएफ के एसएसपी ने पूछताछ के आधार पर बयान जारी किया था, सुपारी लेकर उन्हें दुजाना ने ही भेजा था। इन शूटरों ने तीन दिन तक रेकी की और अलीगढ़ से ही यामाहा बाइक चोरी की। यह हत्या रंजिशन दी गई सुपारी में होनी थी। इससे पहले करीब डेढ़ वर्ष तक सुंदर भाटी पर हमला करने वाला अमित कसाना अलीगढ़ जेल रहा था। चूंकि, अमित कसाना भी अनिल दुजाना का दायां हाथ कहा जाता है। उसके यहां जेल में रहने के दौरान खैर में एक युवक की हत्या हुई और उसका शव कार सहित जलाया गया था। उस वारदात को कराने में अमित कसाना का नाम आया था।

बसपा प्रत्याशी का प्रचार वाहन किया सीज

नगर पंचायत बेसवां से अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी चाहत अली के प्रचार वाहन को आचार संहिता के उल्लंघन में पकड़ने के साथ ही सीज कर दिया है। कोतवाल प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि बसपा प्रत्याशी के पोस्टर बैनर लगाकर छोटा हाथी वाहन प्रचार करते घूम रहा था। चालक से प्रचार वाहन चलाने की अनुमति मांगी तो वह दिखा नहीं सका। गाड़ी को कब्जे में लेने के साथ ही सीज कर दिया गया है। वहीं, चालक सुरेंद्र सिंह को हिरासत में लिया गया है। आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

एएमयू में गर्मियों की छुट्टियां घोषित, 29 मई से रहेगा अवकाश

एएमयू के सभी स्कूलों में 29 मई से 13 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा करदी गई है। जबकि मेडिसिन और यूनानी मेडिसिन संकायों में ग्रीष्मकालीन अवकाश दो चरणों 25 मई से 26 जून तक ( स्लॉट- 1) और 28 जून से 30 जुलाई तक (स्लॉट- 2) होगा।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सहित इससे संबंधित संस्थानों व सभी स्कूलों तथा मलप्पुरम, मुर्शिदाबाद और किशनगंज केंद्रों में 29 मई से 13 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा करदी गई है।जबकि मेडिसिन और यूनानी मेडिसिन संकायों में ग्रीष्मकालीन अवकाश दो चरणों 25 मई से 26 जून तक ( स्लॉट- 1) और 28 जून से 30 जुलाई तक (स्लॉट- 2) होगा। विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार, 27 जून चिकित्सा और यूनानी चिकित्सा संकायों में संयुक्त कार्य दिवस होगा।

कमर टूटने पर मेनका गांधी ने रेलवे से मांगे एक करोड़ रुपये या पक्की सड़क, फिसल कर गिरीं सांसद

सुल्तानपुर शहर में फिसलकर गिरने के बाद भाजपा सांसद मेनका गांधी ने रेलवे के डीआरएम से एक करोड़ का बिल भेजने अथवा मौके पर पक्की सड़क बनाने की मांग की है। सांसद के अनुसार रेलवे ने पक्की सड़क एक माह में तैयार करने का वादा किया है।जिला मुख्यालय के घासीगंज वार्ड में खराब सड़क व कीचड़ के बीच चुनाव प्रचार करने जा रही सांसद मेनका गांधी सोमवार की शाम फिसल कर गिर गई थी। वहीं दूसरे दिन भाजपा की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया था कि सांसद जिस सड़क पर फिसल कर गिरी थी वह रेलवे की जमीन है। जिस पर बिना रेलवे की अनुमति के सड़क नहीं बनाई जा सकती है। ऐसे में सांसद ने रेलवे के डीआरएम को फोन कर गिरने की वजह से कमर टूटने व उसके इलाज के लिए एक करोड़ रुपये के खर्च का हवाला दे दिया। उन्होंने विकल्प दिया है कि एक करोड़ के बजाए रेलवे मौके पर आम जनता के लिए पक्की सड़क बनवा सकता है। सांसद के अनुसार सड़क बनाने का वादा रेलवे अधिकारी ने किया है।

शहर के पॉच खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग*

उ.प्र. रोलर खेल संघ के जनपद अलीगढ़ के स्पीड स्केटिंग कॉर्डिनेटर नीरज तिवारी ने बताया कि 26 अप्रैल से 2 मई, 2023 के बीच मोहाली में आयोजित हुई प्रथम नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप 2023 में इनलाइन स्पीड श्रेणी में शहर के तीन तथा क्वार्ड स्पीड श्रेणी में दो बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में आकृति गुप्ता, गौरव शर्मा, लिपर्स, आदित्य भारद्वाज, सात्विक सिंह आदि शामिल थे। इस अवसर पर कोर्डिनेटर नीरज तिवारी ने टीम मैनेजर स्वाति गुप्ता सहित खिलाड़ियों का अलीगढ़ लौटने पर स्वागत किया। इस मौके पर शशांक चौरसिया, जितेन्द्र शर्मा, अंकन शर्मा, रतन शर्मा व अभिषेक, आदि ने हार्दिक बधाई दी।

छत पर बैठा था मोर, कुत्तों ने पीछे से किया हमला, राष्ट्रीय पक्षी की मौत

अलीगढ़ में कुत्तों के आदमी और बच्चों पर हमले के बाद अब पक्षी पर भी हमले शुरू हो गए हैं। छत पर बैठे राष्ट्रीय पक्षी मोर पर कुत्तों ने हमला किया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। मोर को अस्पताल ले जाया गया, पर वहां मोर को मृत घोषित कर दिया गया।अलीगढ़ में इगलास क्षेत्र के गहलऊ स्थित गांव नगला जुझार में गुरुवार की दोपहर एक मोर छत पर बैठा हुआ था। तभी पीछे से आए दो कुत्तों ने मोर पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने मोर को बचाने की कोशिश की, तब तक कुत्तों ने उसे गंभीर घायल कर दिया। मोर वहीं पर बेसुध होकर गिर गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दी। मौके पर पहुंची पीआरवी गोंडा सरकारी अस्पताल ले गई, जहां मोर मृत घोषित कर दिया गया। राष्ट्रीय पक्षी होने के कारण थाने से भी एसएसआई मोहम्मद नदीम के नेतृत्व में टीम और प्रभारी निरीक्षक विजय कांत शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार मोर का सम्मान पूर्वक पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग की टीम ने मोर को दफना दिया।

साहस, दीपशिखा व श्वेता बने विजेता*

मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा ‘एक्सटेंपोर’ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की वाकपटुता को बढ़ाने एवं उनकी झिझक को समाप्त करना था। प्रथम चरण में 75 विद्यार्थियों को समसामयिक विषयों पर बोलने का अवसर दिया गया। अंतिम चरण में 25 प्रतिभागियों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करते हुए अपने विषयों पर अपने भावों की अभिव्यक्ति व्यक्त की। निर्णायक मंडल में प्रो. आरके शर्मा, डा. रश्मि सक्सेना व डा. हिरा फातिमा रही। जिसमें साहस श्रीवास्तव, दीपशिखा शर्मा व श्वेता सिंह विजेता रही। आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. सोनी सिंह, लव मित्तल व कार्यक्रम समन्वयक सिद्धार्थ जैन के निर्देशन में किया गया। स्वयं सेवकों में ऋषभ, हेमंत, रोहित, आरती, भव्या, शगुन, साधना, अनन्य, सजल प्रमुख रहे।

पनेठी के निकट सड़क हादसे में युवक की मौत

अकराबाद कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवेपर पनेठी के निकट सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। थाना हरदुआगंज के गांव नगरिया भूड़ निवासी सतेंद्र पाल सिंह के चार बेटों सबसे छोटा जगदीश सिंह अविवाहित बुधवार की रात अपने चचेरे भाई देवेंद्र के साथ अलीगढ़ में किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। पनेठी के निकट अधौन मोड़ के पास अलीगढ़ जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने जगदीश सिंह को अपनी चपेट में लेलिया। हादसे में 31 वर्षीय जगदीश सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना होते ही आसपास के लोग मौके पर आ गये। सूचना पर पनेठी चौकी इंचार्ज अंशुल शर्मा भी पहुंच गये। मौजूद लोगों से घटना की जानकारी लेकर जगदीश सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेजा। जगदीश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

पोस्टर प्रतियोगिता में अंजलि व गुंजन ने मारी बाजी

मंगलायतन विश्वविद्यालय की छात्राओं ने जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यशाला के तहत पृथ्वी दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में पुरस्कार जीते हैं। कार्यशाला का आयोजन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के प्रो. इरफान अली मेंडल द्वारा किया गया था। मुख्य वक्ता डा. कलाचंद सैन थे। जिसका विषय ‘‘पृथ्वी में निवेश’’ था। सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डा. हरित प्रियदर्शी ने बताया कि कार्यशाला में 60 विद्यार्थी पंजीकृत थे। मंवि के माधव पराशर, मुकुल सिंह, हृशांक, मोहम्मद तारिक, अमन वर्मा, अबुज़र हुसैन, सताक्षी मिश्रा, प्राची, राघवेंद्र ने डा. प्रियदर्शी के नेतृत्व में सक्रिय रूप से भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा 18 पोस्टर जमा किए गए थे। जिसमें बीएससी की अंजलि चौधरी ने प्रथम, बीएफए की गुंजन यादव तीसरे स्थान पर रही।

बौद्धिक संपदा विषय पर हुई कार्यशाला

मंगलायतन विश्वविद्यालय के विधिक अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान और नवाचार परिषद के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसका शीर्षक ‘‘बौद्धिक संपदा अधिकार: रचनात्मक विचार और नवाचार’’ था। मुख्य अतिथि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विधि विभाग के प्रो. अली नवाज जैदी ने बौद्धिक संपदा अधिकार के प्रकारों पर प्रकाश डाला। डीन रिसर्च प्रो. रविकांत ने पेटेंट कैसे कराया जाए तथा पेटेंट की समय अवधि क्या होती है इस पर प्रकाश डाला। डिप्टी डायरेक्टर इनोवेशन सेंटर राजेश पंचासरा ने इनोवेशन पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला के आयोजन पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव बिग्रे. समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. अब्दुल वदूद, समन्वयक डा. हैदर अली, सह समन्वयक डा. विकास शर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। वहीं जितेंद्र यादव, डा. ममता रानी, डा. तलत अंजुम, अली अख्तर, डा. हरित प्रियदर्शी का सहयोग रहा।

दवा लेने आई महिला लापता

हाथरस की कोतवाली सासनी के गांव बसगोई निवासी राजेेंद्र सिंह का कहना है कि 10 वर्ष पूर्व बेटी अन्नू की शादी फतेपुर थाना अनूपशहर जिला बुलंदशहर निवासी शिवम के साथ की थी। उसके दो बेटियां तीन वर्ष व पांच वर्ष की हैं। बीमार होने पर दवा लेने कांका चौराहे पर आई थी। डाक्टर से दवा दिलाने के बाद उसको टैंपो में बिठाकर 27 अप्रैल 2023 को भेज दिया था। जब वह घर पहुंचा तो पता चला कि बेटी घर नहीं लौटी है। कोतवाल का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।

सपा की साइकिल पंचर, जनता अब टायर ट्यूब भी खोलने को तैयार

अनिल नीखरा*दिनांक-04-05-2023, दिन:बुद्धवार*

सपा की साइकिल पंचर, जनता अब टायर ट्यूब भी खोलने को तैयार, अखिलेश के घर में केशव मौर्य का हमला◼️*

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए बुधवार को अखिलेश और शिवपाल यादव के गृहनगर इटावा पहुंचे। यहां उन्होंने सपा पर बड़ा हमला बोला। केशव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की साइकिल पहले ही पूरी तरह पंचर हो गई है, अब निकाय चुनाव में जनता उसके टायर ट्यूब भी खोलने के लिए तैयार है।इटावा मेंभाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में केशव ने कहा कि समाजवादी पार्टी समाप्त हो चुकी है। साइकिल पहले से ही पंचर थी अब जनता टायर ट्यूब खोलने के लिये तैयार है। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि इटावा कभी अपराध और गुंडागर्दी का गढ़ माना जाता था। बिना एक परिवार की इच्छा के आप लोकतंत्र में रहते हुए भी आप अपनी इच्छा से अपने मताधिकार का प्रयोग नही कर सकते थे। आज मोदी और योगी की सरकार में किसी की हम्मित नही की वह आपको वोट डालने से रोक सके। आपने डबल इंजन की सरकार बनाई है लेकिन अब ट्रिपल इंजन की जरूरत है।

 

*◼️यूपी के पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक बने◼️*

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के निदेशकों की एक बैठक लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में हुई। इसमें सर्व सहमति से पहली बार किसी प्रशासनिक अधिकारी को संघ में शामिल किया गया है।उत्तर प्रदेश के पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) डीएस चौहान को डायरेक्टर पैनल में शामिल किया है।लखनऊ में हुई बैठक में यूपीसीए के अध्यक्ष निधिपति सिंघानिया ने ऑनलाइन रहते हुए बैठक की अध्यक्षता की। इसमें राजीव शुक्ला समेत अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। इसमें पूर्व डीजीपी को निदेशक बनाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्व सहमति से पास कर दिया गया,यूपीसीए में वर्तमान में 12 निदेशक कार्यरत हैं। जिसमें अध्यक्ष निधिपति सिंघानिया समेत अभिषेक सिंघानिया, युद्घवीर सिंह, रियासत अली, ताहिर हसन, अशोक चतुर्वेदी, प्रेम मनोहर गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, श्याम बाबू, जावेद अख्तर, विजय गुप्ता और गजेंद्रनाथ तिवारी हैं।

धोनी का यह आखिरी आईपीएल नहीं! चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान◼️*

फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट ऐसा सोच रहे हैं कि माही अगले सीजन से इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, लेकिन धोनी के मन में कुछ और ही है। उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ बुधवार (तीन मई) को खेले जा रहे मैच से पहले बड़ा बयान दिया।चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कहा जा रहा है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाद वह पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट ऐसा सोच रहे हैं कि माही अगले सीजन से इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, लेकिन धोनी के मन में कुछ और ही है। उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ बुधवार (तीन मई) को खेले जा रहे मैच से पहले बड़ा बयान दिया।टॉस के समय न्यूजीलैंड के कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने संन्यास को लेकर पूछा तो धोनी ने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ”आपने फैसला किया है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल है, मैंने नहीं।” धोनी के इस बयान से उनके फैंस काफी खुश हुए हैं। प्रशंसकों में इस बात की उम्मीद जगी है कि चेन्नई के कप्तान अगले सीजन में दिखाई दे सकते हैंज़धोनी ने कहा, ”चाहे मैं जितना भी लंबा खेलूं, लेकिन यह मेरे करियर का आखिरी चरण है। इसका लुत्फ उठाना जरूरी है। दो साल बाद प्रशंसकों को यहां आकर देखने का मौका मिला है। यहां आकर अच्छा लग रहा है। दर्शकों ने हमें बहुत प्यार और स्नेह दिया है।”

घरों में काम कर मां ने दी दो लाख रिश्वत, थमाई फर्जी सेना की वर्दी और आईकार्ड, चार पर मुकदमा◼️*

अलीगढ़ महानगर के बन्नादेवी क्षेत्र के एलमपुर आवासीय कालोनी में रहने वाली विधवा महिला ने बेटे की नौकरी के नाम पर अपने जेवरात गिरवी रख दो लाख रुपये रिश्वत दी। मगर बेटे को फर्जी तरीके से सेना की वर्दी और आईकार्ड थमा दिया। जब यह भेद खुला तो घरों में काम करने वाली महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। अधिकारियों की दर पर ठोकर खाने के बाद अब आकर महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमें दिल्ली के कथित सेना अफसर दंपती सहित चार आरोपी बनाए गए हैं।महिला गायत्री देवी की ओर से यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें आरोप है कि उसके पति हरिओम की मौत के बाद वह घरों में काम कर परिवार का पालन करती है। घर में बेटी खुशबू के अलावा दसवीं पास बेटा शानू है। बेटी की स्कूली सहेली पथरवारी बरौला की ललिता उर्फ लाव्या एक दिन अपने जीजा अजय चौहान निवासी डी ब्लाक सेक्टर-1 रोणिही-7 दिल्ली को सेना में सीओ व अग्निवीर का भरती अधिकारी बताते हुए कहा कि वह शानू की अग्निवीर के तहत सेना में नौकरी लगवा सकती है। इस पर महिला के मन में लालच आ गया और उसने ललिता के बहनोई से बात की। उस तरफ से दो लाख रुपये की रिश्वत के बदले तीन माह में नौकरी का वायदा किया गया।

✒️ *◼️सेंट्रल बैंक घोटाला प्रकरण:व्यापारी बोले करोड़ों का गबन, बैंक नहीं दे रहा साथ◼️*

अलीगढ़ सेंट्रल बैंक घोटाले प्रकरण में व्यापारियों ने प्रेस वार्ता कर बैंक पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। व्यापारियों ने कहा कि उनके करोड़ों बैंक मैनेजर और कथित ब्रोकर द्वारा गबन कर लिए गए। पर बैंक एक भी अधिकारी ने व्यापारियों से वार्ता नहीं की है। बैंक अधिकारी व्यापारी मुकेश लोधी ने बताया कि नौरंगाबाद में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सभी ग्राहकों के साथ हुए धोखाधड़ी की गई है। बैंक के प्रबंधक द्वारा सभी ग्राहकों व व्यापारियों के धनराशि का गबन कर दिया गया। जिसकी वजह से सभी खाताधारकों की जीवन यापन करने की स्थिति अस्त व्यस्त हो गई। सभी व्यापारियों को व्यापार करने में बहुत मुश्किल हो रही है। सभी के व्यापार चौपट हो रहे हैं। जिसका जिम्मेदार सिर्फ बैंक है। बैंक ने अभी तक किसी भी व्यापारी को आश्वासित कर यह नहीं कहा है कि आपका पैसा बैंक में सुरक्षित है। प्रेस वार्ता में मौजूद व्यापारियों ने बताया कि करीब चार से पांच करोड़ रुपये व्यापारियों का गबन किया गया है। चुनाव के बाद व्यापारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रेस वार्ता में दुर्गाप्रसाद, पुण्या शर्मा, सचिन भारद्वाज, अशोक कुमार, मुकेश कुमार शर्मा, सतेंद्र कुमार शर्मा, सुनील शर्मा, विनेश कुमार, सुमित माथुर, ओम प्रकाश, सुभाष चंद्र, अनिल वर्मा, मदन गोपाल, संजय कुमार शर्मा, राजू गुप्ता, गंगा देवी, अर्जुन सिंह, राहुल सिंह, पुनित महाजन, कमल सिंह आदि मौजूद रहे।

शेयर बाजार में आठ दिन की हरियाली पर ब्रेक, सेंसेक्स 161 अंक टूटा, निफ्टी 18100 के नीचे◼️*

घरेलू शेयर बाजार में लगातार आठ दिनों की बढ़त पर बुधवार को ब्रेक लग गया। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 161.41 अंकों की गिरावट के बाद 61,193.30 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 57.80 अंक फिसलकर 18,089.85 अंकों पर क्लोज हुआ। घरेलू शेयर बाजार में लगातार आठ दिनों की बढ़त पर बुधवार को ब्रेक लग गया। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 161.41 अंकों की गिरावट के बाद 61,193.30 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 57.80 अंक फिसलकर 18,089.85 अंकों पर क्लोज हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर 12 प्रतिशत तक जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 4 प्रतिशत से ज्यादा फिसलकर बंद हुए।भाजपा से बागी हुए प्रत्याशी को सपा ने दिया समर्थन◼️*

अलीगढ़ में नगर निकाय चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर बागी हुए दीपक शर्मा उर्फअनु आजाद ने अपनी पत्नी ज्योति शर्मा को खैर नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतारा है. वही अब उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. दीपक शर्मा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पद पर थे. जिससे उन्होंने इस्तीफा दे दिया और बुधवार को सपा, रालोद, असपा ने निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति शर्मा को समर्थन दे दिया है. दीपक शर्मा पिछले 32 सालों से भाजपा के लिए सेवा भाव से काम कर रहे थे. पिछले नगरपालिका चुनाव में भाजपा ने टिकट भी दिया था, लेकिन दीपक शर्मा नगर पालिका चुनाव में हार गए थे. वही, इस बार भाजपा ने पुरुषोत्तम गर्ग को खैर नगर पालिका से प्रत्याशी के रूप में उतारा, जिसके बाद दीपक शर्मा ने बगावत कर दी और पत्नी को नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के रुप में खड़ा कर दिया है.बुधवार को खैर स्थित दीपक शर्मा के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मौजूद थे. इस दौरान समाजवादी पार्टी की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनकर ने बताया कि दीपक शर्मा ने भाजपा से त्यागपत्र दे दिया है. उन्हें भाजपा में सम्मान नहीं दिया गया. लक्ष्मी धनगर ने बताया कि समाजवादी पार्टी गठबंधन ने दीपक शर्मा की पत्नी ज्योति शर्मा को समर्थन दिया है. वही राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष कालीचरण ने बताया कि गठबंधन की तरफ से नगरपालिका खैर चुनाव के लिए समर्थन दिया है. इस दौरान समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और आजाद समाज पार्टी ने ज्योति शर्मा को समर्थन पत्र दिया. ज्योति शर्मा का चुनाव चिन्ह गदा है. इस दौरान ज्योति शर्मा ने कहा समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और आजाद समाज पार्टी के समर्थन के लिए आभारी रहूंगी,

क्या अगले बुधवार को घोषित होंगे सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे?◼️*

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर सीबीएसई रिजल्ट 2023 डेट को लेकर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया है। हालांकि नतीज तैयार कर लिए जाने और अब परिणाम घोषित किए जाने की तैयारियां अंतिम चरण में होने के अपडेट दिए जा रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड से सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की परीक्षाओं सम्मिलित हुए 38 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द ही समाप्त हो सकता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा जल्द ही की जानी है। बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर सीबीएसई रिजल्ट 2023 डेट को लेकर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया है, लेकिन बोर्ड के अधिकारियों से मिली जानकारी के साथ प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा कि परिणाम 10 मई (अगले बुधवार) को ही जारी किए जाएंगे, ऐसा निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है।सीबीएसई बोर्ड द्वारा इस साल की आयोजित कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे तैयार किए जा चुके हैं और अब परिणाम घोषित किए जाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड द्वारा जल्द ही परीक्षा परिणाम की तारीख व समय की जानकारी के लिए अपडेट जारी किया जा सकता है। परीक्षार्थी ऐसे में सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

मतपत्र से मतदान तीन मई से◼️*
परियोजना निदेशक भाल चंद त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मंगलवार को मतदान कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कार्मिकों को बताया कि पोस्टल बैलेट से मतदान कराना बेहद संवेदनशील है। ऐसे में इसे गंभीरता से लेते हुए आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सारी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित कर ली जाएं। पूर्ण निष्पक्षता से मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए। निर्वाचन प्रक्रिया में एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट एवं जिला उद्यान अधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार ने बताया कि कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में तीन मई से 18 नगर निकायों के पोस्टल बैलेट का मतदान कराया जाएगा। उन्होंने बताया के पोस्टल बैलेट से सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिए नगर निगम क्षेत्र के लिए तीन एवं नगर पालिका व नगर पंचायतों के लिए एक-एक टेबिल लगाई जाएगी। उन्होंने निर्वाचन ड्यूटी में लगे समस्त कार्मिकों से अपील की है कि वह पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए अपना ड्यूटी कार्ड, प्रारूप क एवं फोटो पहचान पत्र अवश्य साथ लाएं।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शमा रेजीडेंसी के पास लिफ्ट लेनेके बहाने बुजुर्ग से लूटे 20 हजार रुपए◼️*

अलीगढ़ सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शमा रेजीडेंसी के पास लिफ्ट के बहाने बुजुर्ग से शातिरों ने 20 हजार रुपए लूट लिए। विरोध करने पर लुटेरे धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस बताए गए हुलिया के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुट गई है। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वाकये के अनुसार शमा रेजीडेंसी निवासी मो. जुबैर दो दिन पहले स्कूटी से निजामी पुलिया के पास सब्जी लेने गए थे। वापस लौटते समय अपार्टमेंट के पास पहंुचतेही बाइक सवार दो युवक मिल गए। शातिरों ने लिफ्ट लेने के बहाने जुबैर को रोक लिया। वह कुछ समझ पाते तब तक एक युवक गले से लिपट गया। दूसरे ने जेब में रखे 20 हजार रुपए निकाल लिए। शोर मचाने पर शातिर लुटेरे धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि वृद्ध से लूट का मामला सामने आया था। मुकदमा दर्जकर लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

चेन पुलिंग करने पर 164 लोगों पर कार्रवाई◼️*

अलीगढ़ बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वालों और अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध प्रयागराज मण्डल में नियमित रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अप्रैल माह में 491 लोंगो पर कार्रवाई कर 38435 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है। प्रयागराज मंडल में चलायेजा रहेअभियान के तहत अप्रैल में बिना उचित कारण चेन खीचने वाले कुल 164 लोंगो को पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसमें अलीगढ़ जंक्शन पर 20, प्रयागराज जंक्शन पर 25 और कानपुर स्टेशन पर 14 लोंगो को बिना उचित कारण चेन खीचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। वहीं अवैध वेंडरों तथा ओवरचार्जिंग की घटनाओं की रोकथाम के तहत कुल 327 अवैध वेंडरों के खिलाफ प्रकरण पंजीकृत किए गए। जिनसे 36735 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अलीगढ़ जंक्शन स्टेशन पर 25 ,प्रयागराज स्टेशन पर 76 और कानपुर स्टेशन पर 60 अनधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया।

सहायक उपकरण के लिए दिव्यागजन करें आवेदन◼️*

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पारिशा मिश्रा ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि सहायक उपकरण जैसे-ट्राईइसाइकिल, व्हीलचेअर, बैशाखी, कान की मशीन, वॉकर, वॉकिंग स्टिक (छडी), दृष्टिबाधितों के लिए स्मार्ट केन (छडी), ब्रेल किट, मानसिक मन्दित बच्चों के लिए एम0आर0 किट एवं हाथ या पैर कटे होने की दशा में कृत्रिम हाथ व पैर प्राप्त करने के लिए विभागीय वेबसाइड divyangjanup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
सुश्री मिश्रा ने आवेदकों की पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक को पिछले तीन वर्षों में किसी उपकरण का लाभ नहीं मिला होना चाहिए। आवेदक की दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो। आवेदक के पास गरीबी रेखा का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए (ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 46080 रूपये एवं शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय 56460 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए), आवेदनकर्ता का स्वयं का आधार कार्ड होना चाहिए। दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाली नवीनतम फोटो होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि लाभार्थी अपना आवेदन ऑनलाइन करने के बाद समस्त प्रमाण पत्र संलग्न कर हार्डकापी कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, कमरा नम्बर-08, विकास भवन, में जमा कराना सुनिश्चित करें।

✒️ *◼️एमएसएमई राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए dashboard.msme.gov.in/na पर 10 मई तक करें आवेदन◼️*

संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2023 के लिए 2022-23 से 2025-26 की अवधि के लिए डीसी (एमएसएमई) भारत सरकार, के कार्यालय से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों के चयन के लिए योजना के अन्तर्गत मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र के 12 पुरस्कार, सेवा क्षेत्र के 9 पुरस्कार एवं उद्यमों की विशेष श्रेणी के 14 पुरस्कारों के लिए एमएसएमई राष्ट्रीय पुरस्कार की वेबसाइट dashboard.msme.gov.in/na पर 10 मई तक आवेदन किया जा सकता है। ऐसे में अतः इच्छुक व्यक्ति उक्त वेबसाइट पर ससमय आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही विस्तृत जानकरी के लिए वेबसाइट पर गाईडलान से जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।मण्डलायुक्त ने की स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की मण्डलीय समीक्षा◼️*

मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रम आयुष्मान भारत, संचारी रोग नियंत्रण, कोविड 19, नियमित टीकाकरण समेत अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से मण्डलीय समीक्षा की गई। परिवार-वार कार्ड बनाने की प्रगति में जनपद अलीगढ़ 43, एटा 49, कासगंज 32 एवं हाथरस 14वें स्थान पर है। जनपद अलीगढ़ द्वारा गत माह में अच्छे प्रयास किये गये है। परन्तु जनपद कासगंज की रैंिकंग में गिरावट आ रही है। निर्देश गये गये कि मण्डल के सभी जनपद राज्य की औसत उपलब्धि से अधिक प्रगति करना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी आशा, संगिनी, सी0एच0ओ0, आयुष्मान मित्र व ग्राम पंचायत सहायकों की आई0डी0 क्रियाशील करवाकर आई0डी0 वार कार्ड की प्रगति की निरन्तर समीक्षा की जाये। सभी ग्राम पंचायत सहायकों के पास बॉयोमैट्रिक्स डिवाइस उपलब्ध होना चाहिये। जनपद हाथरस में कार्ड रिजेक्शन का प्रतिशत अधिक पाया गया। सभी जनपद को निर्देश दिये गये कि कार्ड रिजेक्शन के कारणों की समीक्षा कर सुधारात्मक कार्यवाही करे। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त सर्वेश चन्द्र यादव, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, मण्डलीय सविलांस अधिकारी, मण्डलीय एम0 एण्ड ई ऑफिसर, मण्डलीय लेखा प्रबन्धक, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, डी0पी0सी0 (आयुष्मान), डी0पी0एम0 (एन0एच0एम0) एवं यूनिसेफ व डब्ल्यू0एच0ओ0 के मण्डलीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

अपर जिलाधिकारी नगर के न्यायालय से अस्थाई और स्थाई पतों में भिन्नता होने पर 45 शस्त्र लाइसेंस◼️*

अलीगढ़ अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट के न्यायालय से अस्थाई और स्थाई पतों में भिन्नता होने पर 45 शस्त्र लाइसेंस किए गए निरस्त, शस्त्र धारको ने स्थानांतरण होने व स्थाई निवास छोड़ने के बाद संबंधित थानों में नहीं दी सही जानकारी।जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया किसी भी शस्त्र धारक अनुज्ञापी की यह जिम्मेदारी होती है कि जिस थाना क्षेत्र से उसका लाइसेंस बनता है तो वह अपना अस्थाई और स्थाई पता अंकित कराता है अगर उसका कहीं स्थानांतरण हो जाता है या वह अपने उस निवास स्थान को छोड़कर किसी अन्य स्थान पर निवास करता है तो जहां से उसका लाइसेंस जारी हुआ है उस क्षेत्र के थाने व जहां वर्तमान में निवास कर रहा है वहां पर भी स्थाई अस्थाई निवास की जानकारी और प्रमाण पत्र देना चाहिए। कुल 45 ऐसे शस्त्र धारकों द्वारा स्थाई और अस्थाई पदों में दी गई जानकारियों में खामियां मिली है इन खामियों के आधार पर 45 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्मिक हुए प्रशिक्षित◼️*

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मतदान कर्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। दूसरे चरण में 6 मई तक 5606 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण एवं पोस्टल बैलेट से हो रहे मतदान का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थी मतदान कार्मिकों को सचेत किया कि आप जिस प्रकार से भी जैसे ईवीएम या मतपत्र के माध्यम जिससे भी हो मतदान कराएं उस प्रक्रिया को भली भांति समझ लें। ईवीएम में जहां तकनीकी पक्ष बहुत मजबूत होना चाहिए वहीं मतपत्र के मामले में आपका पूर्व में सकुशल सम्पन्न कराए गए मतदानों का अनुभव आपको सफल बनाएगा। ऐसे में जिस कार्मिक को जिस प्रकार से भी मतदान कराना है उसके सभी पक्षों की प्रशिक्षण में बारीकी से जानकारी प्राप्त कर लें ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर मो0 शाहबुद््दीन की अगुवाई में अन्य ट्रेनर्स द्वारा एलईडी की मदद से पीपीटी पर सिलसिलेवार समझाते हुए बारीकी से प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान ट्रेनर्स ने आधुनिक हेड फोन, माइक का प्रयोग किया जिससे कार्मिकों ने सहजतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए मतदान कार्मिकों से कहा कि इस प्रशिक्षण में आप सभी मतपेटी को खोलना, बंद करना व सील करने की प्रक्रिया को विधिवत सीख लें, जिससे मतदान दिवस में कोई समस्या न आए। संपूर्ण प्रशिक्षण में ईवीएम मशीन के संचालन एवं सील करने के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। मतगणना एवं मतदान प्रशिक्षण को सफल बनाए जाने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीनू राणा, एसडीएम कोल रविशंकर, पीडी भालचंद्र त्रिपाठी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार, जिला उद्यान अधिकारी डा0 धीरेंद्र कुमार, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, तहसीलदार कोल, मास्टर ट्रेनर शाहबुद्दीन, डीके राजपूत समेत भारी संख्या में राजस्व कर्मी भी तैनात किए गए हैं।

एसडीएम ने किया स्ट्रांग रुम व बूथों का निरीक्षण◼️*

इगलास। निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए एसडीएम महिमा सिंह व तहसीलदार डा. गजेंद्र सिंह ने नगर के बूथों का निरीक्षण किया। वहीं, शिवदान सिंह कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रुम की व्यवस्था देखी। इस दौरान अधीनस्थों को बूथों पर लाइट, शौचालय, पानी की व्यवस्था कराए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव में 11 मई को द्वितीय चरण के लिए मतदान होगा। इसके लिए 19 बूथ बनाए गए हैं। यहां मतदाता वोट डाल सकेंगे। वहीं नगर पंचायत इगलास व बेसवां की मत पेटिकाओं को जमा करने के लिए शिवदान सिंह कालेज में स्ट्रांग रुम बनाया गया है। यहीं 13 मई को मतगणना होगी।

*सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता शिविर संपन्न◼️*

इगलास। कस्बा के राधा इंटरनेशनल एकेडमी में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम जागरूकता शिविर का आयोजन कुलदीप लवानिया फाउंडेशन के सौजन्य से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी शहजाद अहमद ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों की जानकारी दी। बताया कि हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग, यातायात के आदेशात्मक चेतावनी व सूचनात्मक संकेतों का पालन कर हम सड़क यातायात दुघर्टनाओं से बच सकते हैं। कुलदीप लवानिया ने सड़क दुघर्टनाओं में हो रही लाखों मौतों पर चिंता जताई। प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा ने यातायात नियम अपनाने व परिवार व मित्रों से साझा करने की अपील की। इस अवसर पर डायरेक्टर दीपक मुकुट मणि, सुप्रिया राजे, विवेक चौधरी, कुलदीप उपाध्याय, शालू उपाध्याय, डीके शर्मा

 

सपा की साइकिल पंचर, जनता अब टायर ट्यूब भी खोलने को तैयार,

अनिल नीखरा*दिनांक-04-05-2023, दिन:बुद्धवार*

*◼️सपा की साइकिल पंचर, जनता अब टायर ट्यूब भी खोलने को तैयार, अखिलेश के घर में केशव मौर्य का हमला◼️*

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए बुधवार को अखिलेश और शिवपाल यादव के गृहनगर इटावा पहुंचे। यहां उन्होंने सपा पर बड़ा हमला बोला। केशव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की साइकिल पहले ही पूरी तरह पंचर हो गई है, अब निकाय चुनाव में जनता उसके टायर ट्यूब भी खोलने के लिए तैयार है।इटावा मेंभाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में केशव ने कहा कि समाजवादी पार्टी समाप्त हो चुकी है। साइकिल पहले से ही पंचर थी अब जनता टायर ट्यूब खोलने के लिये तैयार है। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि इटावा कभी अपराध और गुंडागर्दी का गढ़ माना जाता था। बिना एक परिवार की इच्छा के आप लोकतंत्र में रहते हुए भी आप अपनी इच्छा से अपने मताधिकार का प्रयोग नही कर सकते थे। आज मोदी और योगी की सरकार में किसी की हम्मित नही की वह आपको वोट डालने से रोक सके। आपने डबल इंजन की सरकार बनाई है लेकिन अब ट्रिपल इंजन की जरूरत

*◼️यूपी के पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक बने◼️*

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के निदेशकों की एक बैठक लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में हुई। इसमें सर्व सहमति से पहली बार किसी प्रशासनिक अधिकारी को संघ में शामिल किया गया है।उत्तर प्रदेश के पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) डीएस चौहान को डायरेक्टर पैनल में शामिल किया है।लखनऊ में हुई बैठक में यूपीसीए के अध्यक्ष निधिपति सिंघानिया ने ऑनलाइन रहते हुए बैठक की अध्यक्षता की। इसमें राजीव शुक्ला समेत अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। इसमें पूर्व डीजीपी को निदेशक बनाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्व सहमति से पास कर दिया गया,यूपीसीए में वर्तमान में 12 निदेशक कार्यरत हैं। जिसमें अध्यक्ष निधिपति सिंघानिया समेत अभिषेक सिंघानिया, युद्घवीर सिंह, रियासत अली, ताहिर हसन, अशोक चतुर्वेदी, प्रेम मनोहर गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, श्याम बाबू, जावेद अख्तर, विजय गुप्ता और गजेंद्रनाथ तिवारी है

*◼️धोनी का यह आखिरी आईपीएल नहीं! चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान◼️*

फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट ऐसा सोच रहे हैं कि माही अगले सीजन से इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, लेकिन धोनी के मन में कुछ और ही है। उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ बुधवार (तीन मई) को खेले जा रहे मैच से पहले बड़ा बयान दिया।चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कहा जा रहा है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाद वह पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट ऐसा सोच रहे हैं कि माही अगले सीजन से इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, लेकिन धोनी के मन में कुछ और ही है। उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ बुधवार (तीन मई) को खेले जा रहे मैच से पहले बड़ा बयान दिया।टॉस के समय न्यूजीलैंड के कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने संन्यास को लेकर पूछा तो धोनी ने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ”आपने फैसला किया है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल है, मैंने नहीं।” धोनी के इस बयान से उनके फैंस काफी खुश हुए हैं। प्रशंसकों में इस बात की उम्मीद जगी है कि चेन्नई के कप्तान अगले सीजन में दिखाई दे सकते हैंज़धोनी ने कहा, ”चाहे मैं जितना भी लंबा खेलूं, लेकिन यह मेरे करियर का आखिरी चरण है। इसका लुत्फ उठाना जरूरी है। दो साल बाद प्रशंसकों को यहां आकर देखने का मौका मिला है। यहां आकर अच्छा लग रहा है। दर्शकों ने हमें बहुत प्यार और स्नेह दिया है।”

✒️ *◼️घरों में काम कर मां ने दी दो लाख रिश्वत, थमाई फर्जी सेना की वर्दी और आईकार्ड, चार पर मुकदमा◼️*

अलीगढ़ महानगर के बन्नादेवी क्षेत्र के एलमपुर आवासीय कालोनी में रहने वाली विधवा महिला ने बेटे की नौकरी के नाम पर अपने जेवरात गिरवी रख दो लाख रुपये रिश्वत दी। मगर बेटे को फर्जी तरीके से सेना की वर्दी और आईकार्ड थमा दिया। जब यह भेद खुला तो घरों में काम करने वाली महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। अधिकारियों की दर पर ठोकर खाने के बाद अब आकर महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमें दिल्ली के कथित सेना अफसर दंपती सहित चार आरोपी बनाए गए हैं।महिला गायत्री देवी की ओर से यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें आरोप है कि उसके पति हरिओम की मौत के बाद वह घरों में काम कर परिवार का पालन करती है। घर में बेटी खुशबू के अलावा दसवीं पास बेटा शानू है। बेटी की स्कूली सहेली पथरवारी बरौला की ललिता उर्फ लाव्या एक दिन अपने जीजा अजय चौहान निवासी डी ब्लाक सेक्टर-1 रोणिही-7 दिल्ली को सेना में सीओ व अग्निवीर का भरती अधिकारी बताते हुए कहा कि वह शानू की अग्निवीर के तहत सेना में नौकरी लगवा सकती है। इस पर महिला के मन में लालच आ गया और उसने ललिता के बहनोई से बात की। उस तरफ से दो लाख रुपये की रिश्वत के बदले तीन माह में नौकरी का वायदा किया गया।

*◼️सेंट्रल बैंक घोटाला प्रकरण:व्यापारी बोले करोड़ों का गबन, बैंक नहीं दे रहा साथ◼️*

अलीगढ़ सेंट्रल बैंक घोटाले प्रकरण में व्यापारियों ने प्रेस वार्ता कर बैंक पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। व्यापारियों ने कहा कि उनके करोड़ों बैंक मैनेजर और कथित ब्रोकर द्वारा गबन कर लिए गए। पर बैंक एक भी अधिकारी ने व्यापारियों से वार्ता नहीं की है। बैंक अधिकारी व्यापारी मुकेश लोधी ने बताया कि नौरंगाबाद में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सभी ग्राहकों के साथ हुए धोखाधड़ी की गई है। बैंक के प्रबंधक द्वारा सभी ग्राहकों व व्यापारियों के धनराशि का गबन कर दिया गया। जिसकी वजह से सभी खाताधारकों की जीवन यापन करने की स्थिति अस्त व्यस्त हो गई। सभी व्यापारियों को व्यापार करने में बहुत मुश्किल हो रही है। सभी के व्यापार चौपट हो रहे हैं। जिसका जिम्मेदार सिर्फ बैंक है। बैंक ने अभी तक किसी भी व्यापारी को आश्वासित कर यह नहीं कहा है कि आपका पैसा बैंक में सुरक्षित है। प्रेस वार्ता में मौजूद व्यापारियों ने बताया कि करीब चार से पांच करोड़ रुपये व्यापारियों का गबन किया गया है। चुनाव के बाद व्यापारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रेस वार्ता में दुर्गाप्रसाद, पुण्या शर्मा, सचिन भारद्वाज, अशोक कुमार, मुकेश कुमार शर्मा, सतेंद्र कुमार शर्मा, सुनील शर्मा, विनेश कुमार, सुमित माथुर, ओम प्रकाश, सुभाष चंद्र, अनिल वर्मा, मदन गोपाल, संजय कुमार शर्मा, राजू गुप्ता, गंगा देवी, अर्जुन सिंह, राहुल सिंह, पुनित महाजन, कमल सिंह आदि मौजूद रहे।

*◼️शेयर बाजार में आठ दिन की हरियाली पर ब्रेक, सेंसेक्स 161 अंक टूटा, निफ्टी 18100 के नीचे◼️*

घरेलू शेयर बाजार में लगातार आठ दिनों की बढ़त पर बुधवार को ब्रेक लग गया। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 161.41 अंकों की गिरावट के बाद 61,193.30 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 57.80 अंक फिसलकर 18,089.85 अंकों पर क्लोज हुआ। घरेलू शेयर बाजार में लगातार आठ दिनों की बढ़त पर बुधवार को ब्रेक लग गया। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 161.41 अंकों की गिरावट के बाद 61,193.30 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 57.80 अंक फिसलकर 18,089.85 अंकों पर क्लोज हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर 12 प्रतिशत तक जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 4 प्रतिशत से ज्यादा फिसलकर बंद हुए।

*◼️भाजपा से बागी हुए प्रत्याशी को सपा ने दिया समर्थन◼️*

अलीगढ़ में नगर निकाय चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर बागी हुए दीपक शर्मा उर्फअनु आजाद ने अपनी पत्नी ज्योति शर्मा को खैर नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतारा है. वही अब उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. दीपक शर्मा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पद पर थे. जिससे उन्होंने इस्तीफा दे दिया और बुधवार को सपा, रालोद, असपा ने निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति शर्मा को समर्थन दे दिया है. दीपक शर्मा पिछले 32 सालों से भाजपा के लिए सेवा भाव से काम कर रहे थे. पिछले नगरपालिका चुनाव में भाजपा ने टिकट भी दिया था, लेकिन दीपक शर्मा नगर पालिका चुनाव में हार गए थे. वही, इस बार भाजपा ने पुरुषोत्तम गर्ग को खैर नगर पालिका से प्रत्याशी के रूप में उतारा, जिसके बाद दीपक शर्मा ने बगावत कर दी और पत्नी को नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के रुप में खड़ा कर दिया है.बुधवार को खैर स्थित दीपक शर्मा के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मौजूद थे. इस दौरान समाजवादी पार्टी की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनकर ने बताया कि दीपक शर्मा ने भाजपा से त्यागपत्र दे दिया है. उन्हें भाजपा में सम्मान नहीं दिया गया. लक्ष्मी धनगर ने बताया कि समाजवादी पार्टी गठबंधन ने दीपक शर्मा की पत्नी ज्योति शर्मा को समर्थन दिया है. वही राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष कालीचरण ने बताया कि गठबंधन की तरफ से नगरपालिका खैर चुनाव के लिए समर्थन दिया है. इस दौरान समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और आजाद समाज पार्टी ने ज्योति शर्मा को समर्थन पत्र दिया. ज्योति शर्मा का चुनाव चिन्ह गदा है. इस दौरान ज्योति शर्मा ने कहा समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और आजाद समाज पार्टी के समर्थन के लिए आभारी रहूंगी,

*◼️क्या अगले बुधवार को घोषित होंगे सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे?◼️*

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर सीबीएसई रिजल्ट 2023 डेट को लेकर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया है। हालांकि नतीज तैयार कर लिए जाने और अब परिणाम घोषित किए जाने की तैयारियां अंतिम चरण में होने के अपडेट दिए जा रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड से सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की परीक्षाओं सम्मिलित हुए 38 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द ही समाप्त हो सकता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा जल्द ही की जानी है। बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर सीबीएसई रिजल्ट 2023 डेट को लेकर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया है, लेकिन बोर्ड के अधिकारियों से मिली जानकारी के साथ प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा कि परिणाम 10 मई (अगले बुधवार) को ही जारी किए जाएंगे, ऐसा निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है।सीबीएसई बोर्ड द्वारा इस साल की आयोजित कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे तैयार किए जा चुके हैं और अब परिणाम घोषित किए जाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड द्वारा जल्द ही परीक्षा परिणाम की तारीख व समय की जानकारी के लिए अपडेट जारी किया जा सकता है। परीक्षार्थी ऐसे में सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

*◼️मतपत्र से मतदान तीन मई से◼️*
परियोजना निदेशक भाल चंद त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मंगलवार को मतदान कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कार्मिकों को बताया कि पोस्टल बैलेट से मतदान कराना बेहद संवेदनशील है। ऐसे में इसे गंभीरता से लेते हुए आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सारी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित कर ली जाएं। पूर्ण निष्पक्षता से मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए। निर्वाचन प्रक्रिया में एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट एवं जिला उद्यान अधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार ने बताया कि कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में तीन मई से 18 नगर निकायों के पोस्टल बैलेट का मतदान कराया जाएगा। उन्होंने बताया के पोस्टल बैलेट से सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिए नगर निगम क्षेत्र के लिए तीन एवं नगर पालिका व नगर पंचायतों के लिए एक-एक टेबिल लगाई जाएगी। उन्होंने निर्वाचन ड्यूटी में लगे समस्त कार्मिकों से अपील की है कि वह पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए अपना ड्यूटी कार्ड, प्रारूप क एवं फोटो पहचान पत्र अवश्य साथ लाएं।

*◼️सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शमा रेजीडेंसी के पास लिफ्ट लेनेके बहाने बुजुर्ग से लूटे 20 हजार रुपए◼️*

अलीगढ़ सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शमा रेजीडेंसी के पास लिफ्ट के बहाने बुजुर्ग से शातिरों ने 20 हजार रुपए लूट लिए। विरोध करने पर लुटेरे धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस बताए गए हुलिया के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुट गई है। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वाकये के अनुसार शमा रेजीडेंसी निवासी मो. जुबैर दो दिन पहले स्कूटी से निजामी पुलिया के पास सब्जी लेने गए थे। वापस लौटते समय अपार्टमेंट के पास पहंुचतेही बाइक सवार दो युवक मिल गए। शातिरों ने लिफ्ट लेने के बहाने जुबैर को रोक लिया। वह कुछ समझ पाते तब तक एक युवक गले से लिपट गया। दूसरे ने जेब में रखे 20 हजार रुपए निकाल लिए। शोर मचाने पर शातिर लुटेरे धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि वृद्ध से लूट का मामला सामने आया था। मुकदमा दर्जकर लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

*◼️चेन पुलिंग करने पर 164 लोगों पर कार्रवाई◼️*

अलीगढ़ बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वालों और अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध प्रयागराज मण्डल में नियमित रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अप्रैल माह में 491 लोंगो पर कार्रवाई कर 38435 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है। प्रयागराज मंडल में चलायेजा रहेअभियान के तहत अप्रैल में बिना उचित कारण चेन खीचने वाले कुल 164 लोंगो को पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसमें अलीगढ़ जंक्शन पर 20, प्रयागराज जंक्शन पर 25 और कानपुर स्टेशन पर 14 लोंगो को बिना उचित कारण चेन खीचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। वहीं अवैध वेंडरों तथा ओवरचार्जिंग की घटनाओं की रोकथाम के तहत कुल 327 अवैध वेंडरों के खिलाफ प्रकरण पंजीकृत किए गए। जिनसे 36735 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अलीगढ़ जंक्शन स्टेशन पर 25 ,प्रयागराज स्टेशन पर 76 और कानपुर स्टेशन पर 60 अनधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया।

*◼️सहायक उपकरण के लिए दिव्यागजन करें आवेदन◼️*

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पारिशा मिश्रा ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि सहायक उपकरण जैसे-ट्राईइसाइकिल, व्हीलचेअर, बैशाखी, कान की मशीन, वॉकर, वॉकिंग स्टिक (छडी), दृष्टिबाधितों के लिए स्मार्ट केन (छडी), ब्रेल किट, मानसिक मन्दित बच्चों के लिए एम0आर0 किट एवं हाथ या पैर कटे होने की दशा में कृत्रिम हाथ व पैर प्राप्त करने के लिए विभागीय वेबसाइड divyangjanup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
सुश्री मिश्रा ने आवेदकों की पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक को पिछले तीन वर्षों में किसी उपकरण का लाभ नहीं मिला होना चाहिए। आवेदक की दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो। आवेदक के पास गरीबी रेखा का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए (ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 46080 रूपये एवं शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय 56460 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए), आवेदनकर्ता का स्वयं का आधार कार्ड होना चाहिए। दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाली नवीनतम फोटो होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि लाभार्थी अपना आवेदन ऑनलाइन करने के बाद समस्त प्रमाण पत्र संलग्न कर हार्डकापी कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, कमरा नम्बर-08, विकास भवन, में जमा कराना सुनिश्चित करें।

*◼️एमएसएमई राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए dashboard.msme.gov.in/na पर 10 मई तक करें आवेदन◼️*

संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2023 के लिए 2022-23 से 2025-26 की अवधि के लिए डीसी (एमएसएमई) भारत सरकार, के कार्यालय से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों के चयन के लिए योजना के अन्तर्गत मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र के 12 पुरस्कार, सेवा क्षेत्र के 9 पुरस्कार एवं उद्यमों की विशेष श्रेणी के 14 पुरस्कारों के लिए एमएसएमई राष्ट्रीय पुरस्कार की वेबसाइट dashboard.msme.gov.in/na पर 10 मई तक आवेदन किया जा सकता है। ऐसे में अतः इच्छुक व्यक्ति उक्त वेबसाइट पर ससमय आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही विस्तृत जानकरी के लिए वेबसाइट पर गाईडलान से जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

*◼️मण्डलायुक्त ने की स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की मण्डलीय समीक्षा◼️*

मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रम आयुष्मान भारत, संचारी रोग नियंत्रण, कोविड 19, नियमित टीकाकरण समेत अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से मण्डलीय समीक्षा की गई। परिवार-वार कार्ड बनाने की प्रगति में जनपद अलीगढ़ 43, एटा 49, कासगंज 32 एवं हाथरस 14वें स्थान पर है। जनपद अलीगढ़ द्वारा गत माह में अच्छे प्रयास किये गये है। परन्तु जनपद कासगंज की रैंिकंग में गिरावट आ रही है। निर्देश गये गये कि मण्डल के सभी जनपद राज्य की औसत उपलब्धि से अधिक प्रगति करना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी आशा, संगिनी, सी0एच0ओ0, आयुष्मान मित्र व ग्राम पंचायत सहायकों की आई0डी0 क्रियाशील करवाकर आई0डी0 वार कार्ड की प्रगति की निरन्तर समीक्षा की जाये। सभी ग्राम पंचायत सहायकों के पास बॉयोमैट्रिक्स डिवाइस उपलब्ध होना चाहिये। जनपद हाथरस में कार्ड रिजेक्शन का प्रतिशत अधिक पाया गया। सभी जनपद को निर्देश दिये गये कि कार्ड रिजेक्शन के कारणों की समीक्षा कर सुधारात्मक कार्यवाही करे। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त सर्वेश चन्द्र यादव, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, मण्डलीय सविलांस अधिकारी, मण्डलीय एम0 एण्ड ई ऑफिसर, मण्डलीय लेखा प्रबन्धक, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, डी0पी0सी0 (आयुष्मान), डी0पी0एम0 (एन0एच0एम0) एवं यूनिसेफ व डब्ल्यू0एच0ओ0 के मण्डलीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

*◼️अपर जिलाधिकारी नगर के न्यायालय से अस्थाई और स्थाई पतों में भिन्नता होने पर 45 शस्त्र लाइसेंस◼️*

अलीगढ़ अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट के न्यायालय से अस्थाई और स्थाई पतों में भिन्नता होने पर 45 शस्त्र लाइसेंस किए गए निरस्त, शस्त्र धारको ने स्थानांतरण होने व स्थाई निवास छोड़ने के बाद संबंधित थानों में नहीं दी सही जानकारी।जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया किसी भी शस्त्र धारक अनुज्ञापी की यह जिम्मेदारी होती है कि जिस थाना क्षेत्र से उसका लाइसेंस बनता है तो वह अपना अस्थाई और स्थाई पता अंकित कराता है अगर उसका कहीं स्थानांतरण हो जाता है या वह अपने उस निवास स्थान को छोड़कर किसी अन्य स्थान पर निवास करता है तो जहां से उसका लाइसेंस जारी हुआ है उस क्षेत्र के थाने व जहां वर्तमान में निवास कर रहा है वहां पर भी स्थाई अस्थाई निवास की जानकारी और प्रमाण पत्र देना चाहिए। कुल 45 ऐसे शस्त्र धारकों द्वारा स्थाई और अस्थाई पदों में दी गई जानकारियों में खामियां मिली है इन खामियों के आधार पर 45 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।

*◼️नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्मिक हुए प्रशिक्षित◼️*

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मतदान कर्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। दूसरे चरण में 6 मई तक 5606 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण एवं पोस्टल बैलेट से हो रहे मतदान का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थी मतदान कार्मिकों को सचेत किया कि आप जिस प्रकार से भी जैसे ईवीएम या मतपत्र के माध्यम जिससे भी हो मतदान कराएं उस प्रक्रिया को भली भांति समझ लें। ईवीएम में जहां तकनीकी पक्ष बहुत मजबूत होना चाहिए वहीं मतपत्र के मामले में आपका पूर्व में सकुशल सम्पन्न कराए गए मतदानों का अनुभव आपको सफल बनाएगा। ऐसे में जिस कार्मिक को जिस प्रकार से भी मतदान कराना है उसके सभी पक्षों की प्रशिक्षण में बारीकी से जानकारी प्राप्त कर लें ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर मो0 शाहबुद््दीन की अगुवाई में अन्य ट्रेनर्स द्वारा एलईडी की मदद से पीपीटी पर सिलसिलेवार समझाते हुए बारीकी से प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान ट्रेनर्स ने आधुनिक हेड फोन, माइक का प्रयोग किया जिससे कार्मिकों ने सहजतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए मतदान कार्मिकों से कहा कि इस प्रशिक्षण में आप सभी मतपेटी को खोलना, बंद करना व सील करने की प्रक्रिया को विधिवत सीख लें, जिससे मतदान दिवस में कोई समस्या न आए। संपूर्ण प्रशिक्षण में ईवीएम मशीन के संचालन एवं सील करने के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। मतगणना एवं मतदान प्रशिक्षण को सफल बनाए जाने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीनू राणा, एसडीएम कोल रविशंकर, पीडी भालचंद्र त्रिपाठी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार, जिला उद्यान अधिकारी डा0 धीरेंद्र कुमार, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, तहसीलदार कोल, मास्टर ट्रेनर शाहबुद्दीन, डीके राजपूत समेत भारी संख्या में राजस्व कर्मी भी तैनात किए गए हैं।

*◼️एसडीएम ने किया स्ट्रांग रुम व बूथों का निरीक्षण◼️*

इगलास। निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए एसडीएम महिमा सिंह व तहसीलदार डा. गजेंद्र सिंह ने नगर के बूथों का निरीक्षण किया। वहीं, शिवदान सिंह कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रुम की व्यवस्था देखी। इस दौरान अधीनस्थों को बूथों पर लाइट, शौचालय, पानी की व्यवस्था कराए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव में 11 मई को द्वितीय चरण के लिए मतदान होगा। इसके लिए 19 बूथ बनाए गए हैं। यहां मतदाता वोट डाल सकेंगे। वहीं नगर पंचायत इगलास व बेसवां की मत पेटिकाओं को जमा करने के लिए शिवदान सिंह कालेज में स्ट्रांग रुम बनाया गया है। यहीं 13 मई को मतगणना होगी।

*◼️सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता शिविर संपन्न◼️*

इगलास। कस्बा के राधा इंटरनेशनल एकेडमी में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम जागरूकता शिविर का आयोजन कुलदीप लवानिया फाउंडेशन के सौजन्य से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी शहजाद अहमद ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों की जानकारी दी। बताया कि हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग, यातायात के आदेशात्मक चेतावनी व सूचनात्मक संकेतों का पालन कर हम सड़क यातायात दुघर्टनाओं से बच सकते हैं। कुलदीप लवानिया ने सड़क दुघर्टनाओं में हो रही लाखों मौतों पर चिंता जताई। प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा ने यातायात नियम अपनाने व परिवार व मित्रों से साझा करने की अपील की। इस अवसर पर डायरेक्टर दीपक मुकुट मणि, सुप्रिया राजे, विवेक चौधरी, कुलदीप उपाध्याय, शालू उपाध्याय,

 

अनिल नीखरादैनिक भास्कर वाइब जालौन
*दिनांक-21-04-2023, दिन:शुक्रवार*

✒️ *बिजली चोरी रोकने के लिए बड़ा कदम, बिना कनेक्शन उपयोग कर रहे परिवारों को दिया जाएगा कनेक्शन*
योगी सरकार प्रदेश के हर घर, हर परिवार को बिजली कनेक्शन का तोहफा देने जा रही है। प्रदेश में अब एक भी घर अंधेरे में नहीं रहेगा। इसके साथ ही बिजली चोरी पर भी लगाम लगाई जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि. के अंतर्गत पांचों वितरण निगमों में कुल 3.27 करोड़ विद्युत उपभोक्ता हैं। इनमें से घरेलू प्रयोग हेतु कुल संयोजनों की संख्या 2.88 करोड़ है।उत्तर प्रदेश की जनसंख्या को देखते हुए यह स्पष्ट है कि कुल घरेलू विद्युत संयोजनों की संख्या कुल परिवारों की संख्या के सापेक्ष कम है।इसीलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है। ऐसे समस्त परिवार जो कि वर्तमान में विद्युत का प्रयोग कर रहे हैं, परन्तु उनके द्वारा संयोजन नहीं लिया गया है,उनको नियमानुसार संयोजन निर्गत किया जाएगा। इससे बिजली चोरी पर भी

*दिल्ली में चांद का हुआ दीदार, कल मनाई जाएगी ईद*
ईद-उल-फ़ितर कल (शनिवार) यानी 22 अप्रैल को मनाई जाएगी। पूर्वी दिल्ली में ईद का चांद नजर आ गया। इस त्योहार को मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है। इस दौरान लोग अपने मेहमानों को मीठे व्यंजन ज्यादा खिलाते हैं। ईद-उल-फ़ितर सेवइंया और फिरनी के अलावा और भी पकवान बनाए जाते हैं। दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में ईद की पूर्व संध्या पर बहुत भीड़ दिखी। जामा मस्जिद में नमाजी बड़ी मात्रा दिखाई दिए। मुस्लिम समुदाय के लोगों का आज आखिरी रोजा रहा, जुमे के दिन अपनी आखिरी इफ्तार भी की। रमजान का महीना 24 मार्च से शुरू हुआ था।

*कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने इन राज्यों को चेताया, कड़ी निगरानी रखने का दिया निर्देश*
देश में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र सहित आठ राज्यों से कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है। केंद्र ने इन राज्यों को कोरोना संक्रमण के किसी भी उभरते प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई को लेकर तैयार रहने को कहा है।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को कहा कि देश में अभी भी कोविड-19 खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली को किसी भी स्तर पर ढिलाई के खिलाफ सतर्क रहने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सतर्कता, कोरोना महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभा सकती है।

*पूर्व ऊर्जा मंत्री के बेटे-भाई सहित पांच के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी*
पूर्व ऊर्जामंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे व भाई सहित पांच लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले के मामले में जनपद के एससीएसटी एक्ट कोर्ट से शुक्रवार को गैर जमानती वारंट जारी हो गये हैं। विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान रामवीर उपाध्याय सादाबाद विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी थे और देवेन्द्र अग्रवाल सपा के प्रत्याशी थे। उस समय चुनाव प्रचार के दौरान बसपा कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी। जबकि सपा कार्यकर्ता रिंकू ठाकुर गोली लगने से घायल हुआ था। बताते हैं कि उस वक्त रिंकू अपने दोस्त वीरेन्द्र दिवाकर के साथ मानिकपुर में प्रचार कर रहा था। इस मामले में घायल रिंकू के पिता ने नामजद तहरीर दी थी। कोर्ट के आदेश पर पूर्वजिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के पुत्र चिराग उपाध्याय के अलावा चिन्टू गौतम और शशिकान्त शर्मा के खिलाफ सहपऊ कोतवाली में मुकदमा दर्जहुआ था, लेकिन पुलिस नेइस मामले में एफआर लगा दी। मगर कोर्ट ने फाइनल रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने पांच लोगों को आरोपी मानते हुए तलब कर लिया। रामवीर उपाध्याय परिवार के लोग हाईकोर्ट पहुंचे और उन्मोचित के लिये प्रार्थना पत्र दिया था। जिसे कोर्ट नेखारिज कर दिया।हाईकोर्ट से कोई राहत न मिलनेके बाद भी कोई भी कोर्ट मेंहाजिर नहीं हुआ। इसे लेकर जनपद के एससीएसटी एक्ट कोर्ट ने इन सभी पांचों लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिये हैं।

*अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पिता को खाने में दिया जहर, फिर बाथरूम में ले जाकर बेटे ने चाकू से गोदकर की हत्या, यह है मामला*
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग में शुक्रवार तड़के एक बेटे ने अपने पिता को चाकू से गोदकर मार डाला। इस बीच बेटे ने स्टेशन पर जीआरपी थाने पहुंचकर बताया कि उसके पिता के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। जिस पर जीआरपी मौके पर पहुंची तो बाथरूम में रक्तरंजित शव पड़ा मिला। पास में ही शराब की खाली बोतल पड़ी मिली। पुलिस ने बेटे से कड़ी पूछताछ की तो उसने हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। रेलवे स्टेशन पर हत्या की खबर पर एसपी जीआरपी मोहम्मद मुस्ताक आदि रेलवे स्टेशन मौके पर पहुंच गए। आरोपी बेटे से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटे हुए हैं। एटा जनपद के रहने वाले 55 वर्षीय महेंद्र पाल सिंह बेटे अनुराग उर्फ जॉनी के साथ पानीपत (हरियाणा) में मेहनत मजदूरी करते थे। दोनों पिता-पुत्र पानीपत से अलीगढ़ स्टेशन पहुंचे। जहां पहले दोनों ने मिलकर शराब पी। इसी बीच पिता पुत्र के बीच किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हो गई । गुस्से में बेटे ने पहले पिता को किसी खाने की चीज में जहर दे दिया। इसके बाद बाथरूम में ले जाकर चाकू से गोदकर हत्या कर डाली। हत्या करने के बाद बेटा अनुराग करीब दो बजे स्टेशन पर जीआरपी थाने पहुंचा। बताया कि उसके पिता के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। जीआरपी मौके पर पहुंची तो बाथरूम में पिता महेंद्र पाल सिंह का शव रक्तरंजित पड़ा हुआ था। पास में ही हरियाणा ब्रांड की एक शराब की खाली बोतल भी मिली,पुलिस ने अनुराग से कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। रेलवे स्टेशन पर हत्या की घटना के बाद अफसरों में खलबली मच गई। रेलवे के स्थानीय अफसरों के अलावा एसपी आगरा जीआरपी मोहम्मद मुस्ताक अलीगढ़ स्टेशन पर आ गए। उन्होंने घटना की जानकारी ली आरोपी बेटे से पूछताछ की। उधर सूचना पर एटा से पर जाएगी अलीगढ़ आ गए हैं। जीआरपी द्वारा पोस्टमार्टम आदि की औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है।

*अतरौली कोतवाली के गांव अहमदपुरा में मां को खींच ले जा रहा था मगरमच्छ, बेटी ने दरांती से मगमच्छ की आंख पर किए कई वार*
अलीगढ़ में अतरौली कोतवाली के गांव अहमदपुरा में एक बेटी ने बहादुरी दिखाते हुए अपनी मां को मगरमच्छ के चंगुल से मुक्त करा लिया। मगरमच्छ के दांतों से महिला के हाथ जख्मी हो गए। महिला का उपचार कराया जा रहा है। बेटी की बहादुरी पर ग्रामीण बेहद खुश हैं, उन्होंने बेटी को सम्मानित किया। गांव अहमदपुरा निवासी 45 वर्षीय सत्यवती देवी पत्नी शोभाराम मजदूरी करती हैं। काली नदी के निकट उनके खेत हैं। शुक्रवार को मां अपनी 15 साल की बेटी गुड़िया के साथ खेत पर काम करने गईं थीं। वह अपने मवेशियों के लिए दरांती से काली नदी के किनारे हरी घास को काट रहीं थीं। तभी नदी से निकलकर मगरमच्छ उनके पास आ गया और उनके हाथ को अपने मुंह में भर लिया। मगरमच्छ महिला को पानी के अंदर खींचकर ले जाने लगा। तभी सत्यवती ने बेटी गुड़िया को आवाज लगाई। गुड़िया के हाथ में भी दरांती लगी थी। गुड़िया ने हिम्मत दिखाते हुए दरांती से मगमच्छ की आंख पर कई वार किए। बेटी को मगरमच्छ से लड़ते देख सत्यवती में भी हिम्मत आ गई। उन्होंने भी दूसरे हाथ में लगी दरांती मगरमच्छ की मुुंह में जोर से डाल दी, जिससे महिला मगरमच्छ के दांतों से छूट गई।

*बीसीसीआई ने किया प्लेऑफ और फाइनल के शेड्यूल का ऐलान, इस जगह खेला जाएगा आखिरी मुकाबला*
आईपीएल 2023 में अब तक कुल 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं। हर दिन फैंस को आईपीएल में रोमांचक मुकाबलें देखने को मिल रहे है। इसी बीच बीसीसीआई ने 21 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ और फाइनल के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। बता दें कि 23 मई से लेकर 28 मई 2023 तक इस सीजन के प्लेऑफ और फाइनल मैच खेले जाएंगे, जिसके वेन्यू की बीसीसीआई ने हाल ही में घोषणा की। दरअसल, आईपीएल के 16वें सीजन को लेकर बीसीसीआई ने प्लेऑफ और फाइनल मैच के वेन्यू का ऐलान किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार यानी 21 अप्रैल को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के प्लेऑफ और फाइनल के कार्यक्रम की घोषणा की।प्लेऑफ और फाइनल 23 मई से 28 मई 2023 तक चेन्नई और अहमदाबाद में खेला जाएगा। क्वालीफायर 1 23 मई को चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और उसके बाद 24 मई को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्रमशः 26 और 28 मई को क्वालीफायर 2 और टाटा आईपीएल फाइनल की मेजबानी करेगा।

*अलीगढ़ में विजयगढ़ थाना क्षेत्र में दिन में ली शादी की पार्टी, रात में चलाई दोस्त पर गोली, आरोपी गिरफ्तार*
अलीगढ़ में विजयगढ़ थाना क्षेत्र के बरी मंदिर वाला नगला में बुधवार की शाम को मामूली बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। नशे की हालत में एक युवक रात्रि 11 बजे दोस्त के घर पहुंच गया और दोस्त पर फायर झोंक दिया। युवक बाल-बाल बच गया। फायर की आवाज सुनकर रात्रि को आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी फरार हो गया। बृहस्पतिवार को हमले के शिकार युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।गांव नगला बरी निवासी राजेंद्र पुत्र रघुवीर ने बताया उनके बेटे रामकुमार की शादी पांच माह पूर्व हुई थी। बेटे से नगला पोखरा निवासी पुष्पेंद्र उर्फ भोला पुत्र विनोद कुमार लगातार शादी की पार्टी मांग रहा था। शाम को शादी की पार्टी के लिए दोनों विजयगढ़ आए। पार्टी के दौरान दोनों दोस्तों में झगड़ा हो गया। रात्रि करीब नौ बजे दोनों गांव पहुंचे तो वहां भी दोनों में कहासुनी हो गई। ग्रामीणों ने झगड़ा शांत करा दिया। दोनों दोस्त अपने-अपने घर चले गए। राजेंद्र ने बताया कि रात्रि 11 बजे पुष्पेंद्र उर्फ भोला तमंचा लेकर उनके दरवाजे पर आया और पूछा कि रामकुमार कहां है। उसकी आवाज सुनकर कमरे में सोया रामकुमार बाहर निकल आया। उसे देखकर पुष्पेंद्र उर्फ भोला ने उस पर फायर झोंक दिया। वह झुककर बाल-बाल बच गया,पुष्पेंद्र ने दूसरा फायर करने की कोशिश की, लेकिन तब तक वहां भीड़ जमा हो गई। मौका पाकर आरोपी वहां से भाग निकला। सुबह राजेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने पुष्पेंद्र उर्फ भोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बृहस्पतिवार की रात को पुलिस आरोपी को पकड़ लाई

*क्वार्सी क्षेत्र में बाइक सवार दो दोस्तों को कार ने रौदा एक की मौत एक घायल*
थाना क्वारसी क्षेत्र राजा नगर कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय अली हसन पुत्र मुनीर खाॅ अपने ही मोहल्ले के असलम की फुटवियर दुकान पर ऊपरकोट गया था गुरुवार की रात्रि 10 बजे असलम अपनी दुकान बंद करके दोनों बाइक से अपने घर राजा नगर जा रहे थे जैसे ही वह दीवानी के गेट पर पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रही कार बाइक को टक्कर मारते हुए मौके से भाग गई घटना घटित होते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गई सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायल दोनों को मेडिकल ले गई जहां अली हसन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मृतक अपने पीछे पांच बेटी एक बेटा पत्नी मुन्नी बेगम अन्य परिजनों को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया पुलिस घटनास्थल से सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*खैर क्षेत्र में ग्रह कलेश के चलते नव विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*
जनपद आगरा थाना खदौली क्षेत्रं सेमरा गांव निवासी मुकेश कुमार ने अपनी बेटी 22 वर्षीय शालू की शादी 3 वर्ष पूर्व खैर क्षेत्र के गांव रतनपुर गौमद निवासी गुंजन सिंह से अपनी सामर्थ्य अनुसार शादी की थी किसी बात को लेकर पति-पत्नी में गुरुवार को विवाद हो गया जिसके चलते महिला कमरे में चली गई और पंखे पर साड़ी बांधकर गले में लटक गई जिस की मौके पर मौत हो गई मौत की सूचना मायके पक्ष को दे दी जानकारी मिलते ही मायका पक्ष बेटी की ससुराल पहुंच गया सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची 90 भाषा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया घटना की जानकारी मृतका के मामा ओंमकार निवासी शिकोहाबाद ने दी बताया कि मेरी भांजी शालू कि पति से झगड़ा हो गया मारपीट हो गई उसके बाद मेरी भांजी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है मृतिका अपने पीछे एक मासूम बच्चे को रोते बिलखते हुए छोड़ कर चली गई।

*लोधा क्षेत्र में बाइक सवार चाची भतीजे को ट्रक ने रौदा महिला की मौत*
थाना लोधा क्षेत्र के गांव केशोपुर जौफरी निवासी 45 वर्षीय उषा देवी पत्नी महिपाल सिंह गुरुवार को किसी काम से चंदौस गई थी अपने जेठ के बेटे रितिक पुत्र केशव देव के साथ जैसे ही वह थाने से कुछ ही दूरी पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घटना घटित होते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची उपचार के लिए एंबुलेंस द्वारा अस्पताल लेकर आ रही थी कि रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लटका अपने पीछे दो बेटा एक बेटी अन्य परिजनों को रोते हुए छोड़ कर चली गई घटना की जानकारी मटका के जैठ बेटे अमित ने दी।

*दादों क्षेत्र में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या हत्या का आरोप*
थाना दादो क्षेत्र के नाह निवासी धीरज सिंह ने अपनी 23 वर्षीय बेटी आशु की शादी 7 दिसंबर 2022 को दान दहेज अपनी सामर्थ्य अनुसार शादी की थी छर्रा शिवपुरी गली नंबर 4 निवासी राहुल साथ की थी लेकिन ससुराली जन दहेज से नाखुश थे और महिला के साथ मारपीट करते चले आ रहे थे मांग पूरी ना होने पर बुधवार की रात्रि महिला के साथ मारपीट कर दी जिससे नवविवाहिता ने पंखे पर साड़ी बांधकर गले में लटक गई जिस की मौके पर मौत हो गई मौत की सूचना मायके पक्ष को दे दी जानकारी मिलते ही मां के पद बेटी की ससुराल पहुंच गया सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची 90 विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतका के पिता धीरज सिंह ने बताया कि दहेज में 500000 की मांग करते चले आ रहे थे मांग पूरी ना होने पर मेरी बेटी के साथ मारपीट की और फांसी के फंदे पर लटका दिया पिता की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है थाना प्रभारी ने बताया कि दहेज का मुकदमा दर्ज हो गया है पिता की तहरीर के आधार पर पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी फ़िलहाल ससुराली जन तभी घर से फरार हो गए हैं मृतका अपने पीछे फांसी लगाकर ढाई वर्षीय मासूम बच्चे को रोते बिलखते हुए छोड़ कर चली गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

*गभाना क्षेत्र में बाइक व मोपेड की भिडंत, दंपती समेत चार घायल*
थाना गभाना व कस्बा में टेलीफोन एक्सचेंज के सामने जीटी रोड पर बाइक व मोपेड में आमने- सामने भिडंत हो गई। हादसे में दंपती समेत चार लोग घायल हो गए। बुलंदशहर के थाना अरनिया के गांव खुटेना निवासी सुरेंद्र कुमार गुरुवार दोपहर में पत्नी मधु के साथ मोपेड से गभाना से दवा लेकर गांव लौट रहे थे। तभी कस्बा में टेलीफोन एक्सचेंज के सामने जीटी रोड पर सामने से आ रही बाइक की उनकी मोपेड से जोरदार भिडंत हो गई। हादसे में मोपेड सवार दंपती के अलावा बाइक सवार काशी मुक्ति निवासी कटरा व प्रदीप निवासी गभाना घायल हो गए। जबकि बाइक व मोपेड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को कस्बा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर काशी मुक्ति की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया।

*गंगीरी क्षेत्र में ग्रह कलेश के चलते युवक ने आम के बाग में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या*
थाना गंगीरी के गांव नगला हिमाचल निवासी 21 वर्षीय जयप्रकाश उर्फ भूरा पुत्र रामनिवास ने जमीन बेचने को लेकर चार दिन से चली आ रही घरेलू कलह के चलते बुधवार की देर शाम गांव हुसेपुर स्थित ईंट भटठे के पास आम के बाग में पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। एक युवक का शव आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला। ग्रामीणों का मानना है कि युवक ने जमीन को लेकर चल रही घरेलू कलह के कारण आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ में थाना गंगीरी के गांव नगला हिमाचल निवासी 21 वर्षीय जयप्रकाश उर्फ भूरा पुत्र रामनिवास ने जमीन बेचने को लेकर चार दिन से चली आ रही घरेलू कलह के चलते बुधवार की देर शाम गांव हुसेपुर स्थित ईंट भटठे के पास आम के बाग में पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस जब शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने लगी, तो परिवार वालों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुऐ कई घंटे तक शव को नहीं उठाने दिया। पुलिस ने समझाबुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। जानकारी के अनुसार मृतक जयप्रकाश उर्फ भूरा ने अपने पिता पर पांच माह पहले दबाब बना कर गांव के ही एक युवक के नाम दो बीघा जमीन का बैनामा करा दिया था।जिसके कुछ रूपये बाकी रह गये थे। खरीदार ने बाकी रूपये नहीं दिये और जमीन को चार दिन पहले जोत लिया। इसी को लेकर दोनों पिता-पुत्र में क्लेश होने लगी। जिसके चलते युवक ने गंगीरी चौराहे से घर लौटते समय आम के बाग में एक पेड़ पर रस्सी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

*रिलायंस के नतीजों से पहले सपाट ढंग से बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में दिखी सुस्ती*
रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों के पहले आज घरेलू शेयर बाजार में सपाट क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स 22.71 (0.04%) अंकों की बढ़त के साथ 59,655.06 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स महज 0.40 अंक टूआ और 17,624.05 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं रुपया सात पैसे की कमजोरी के साथ 82.10 रुपये (अस्थायी) पर बंद हुआ

*अध्यक्ष पद के लिए भगवान व रामेश्वर ने किया नामांकन*
नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन के क्रम में शुक्रवार को इगलास नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ। वहीं सदस्य पद के लिए 15 नामांकन हुए। वहीं नगर पंचायत बेसवां से अध्यक्ष पद के लिए दो एवं सदस्य पद के लिए चार नामांकन हुए। सदस्य पद के लिए वार्ड सात से रमेश पुत्र लांगुरी, वार्ड चार से आलोक कर्दम पुत्र चंद्रपाल कर्दम व बनवारी लाल चौहान पुत्र शिव चरण, वार्ड छह से राहुल पुत्र रामवीर सिंह, वार्ड एक से रेखा देवी पत्नी मनोज कुमार व सुभद्रा देवी पत्नी चरण सिंह, वार्ड आठ से रविराज पुत्र चरण सिंह, वार्ड 10 से रमेश चौधरी पुत्र केशव सिंह व राजकुमारी पत्नी रमेश चौधरी, वार्ड 13 जितेंद्र कुमार पुत्र शंकर लाल, वार्ड तीन से पुष्पा देवी पत्नी बाबूलाल, वार्ड दो से रानी देवी पत्नी राम बाबू सिंह, वार्ड 14 से सुरेश कुमार अग्रवाल पुत्र रुप किशोर, वार्ड चार से अमित कुमार पुत्र रोशन सिंह व रोशन लाल पुत्र किशन लाल ने नामांकन किया। वहीं बेसवां नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भगवान सिंह कुशवाहा पुत्र रामस्वरूप, रामेश्वर दयाल पुत्र यादराम ने नामांकन किया। वहीं सदस्य पद के लिए वार्ड चार से मंजू देवी पत्नी इंद्रजीत, वार्ड नौ से पुष्पा देवी पत्नी राकेश, वार्ड छह से निर्मल सिंह पुत्र शंकर लाल व कृष्ण कुमार शर्मा पुत्र नेतराम शर्मा ने नामांकन किया।

*निकाय चुनाव को लेकर जोर आजमाइश में,किन्नर ने भरा पर्चा*
जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में लगातार निकाय चुनाव को लेकर पार्टियां दम भर रही हैं तो वहीं पर अलीगढ़ के खैर नगर पंचायत में अपनी-अपनी पार्टियों से उम्मीदवारों ने नगर निकाय के पर्चे दाखिल की है तो वहीं पर अपने जोर आजमाने के लिए तथा समाज में अपना नाम रोशन करने के लिए जोकि समाज मैं अपना वर्चस्व दिखाने के लिए आज खैर तहसील में पहुंचकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नीलम किन्नर ने तथा अपने प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी अतुल गोयल से गले मिलकर तथा अतुल गोयल को आशीर्वाद भी नीलम किन्नर ने दिया तथा नीलम किन्नर ने बताया कि मैं समाज में जो नगर पंचायत में पैसा आता है उसे लेकर एक खैर की नगर पंचायत में जीतने के बाद खैर की गरीब वह अमीर जनता तथा बेसहारों के लिए काम करूंगी।*जगदीश लवानिया की पुण्यतिथि पर होगा कवि सम्मेलन* 

क्षेत्र के गांव छैंछऊ के मूल निवासी व हाथरस में ब्रज क्षेत्र के प्रख्यात ब्रजभाषा के वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार स्व. डा. जगदीश लवानिया की द्वितीय पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन उनके पैतृक गांव में होगा। इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। शुक्रवार को कस्बा में प्रेस वार्ता के दौरान डा. लवानिया की पुत्रवधु व ज्ञान कला संजीवनी समिति की सचिव डा. प्रीती लवानिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर से भंडारा व सांय सात बजे से कवि सम्मेलन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार सहयोगी व विशिष्ठ अतिथि हाथरस की जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय होंगी। उन्होंने बताया कि पैतृक गांव में कार्यक्रम कराने का उद्देश्य युवाओं को ब्रज भाषा व कविता से जोड़ना है। कार्यक्रम से युवा प्रेरणा लेकर नाम रोशन करें। कवि सम्मेलन में डा. विष्णु शर्मा, दिनेश रघुवंशी, डा. सरिता शर्मा, मनवीर मधुर, सुनहरी लाल तुरंत आदि प्रसिद्ध कवियों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर कानपुर के आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया, ललित लवानिया, शाश्वत लवानिया आदि थे।

*डीएस कॉलेज प्रकरण:फूलमाला और मिठाई रखी रह गई, प्रो. राजकुमार को नहीं मिला प्राचार्य का चार्ज*
अलीगढ़ डीएस कॉलेज में आरएमपीयू के कुलपति प्रो. चंद्रशेखर से बहाली का आदेश लेकर प्राचार्य पद का चार्ज लेने प्रो. राजकुमार वर्मा पहुंचे थे, लेकिन उन्हें चार्ज नहीं मिल पाया। उनके समर्थक फूल-माला और मिठाई लेकर पहुंचे थे, जो वापस ले गए।कॉलेज की प्रबंध समिति ने पिछले महीने प्रो. वर्मा को वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया था। उसके बाद कुलपति ने उन्हें बहाल कर दिया। फिर प्रबंध समिति कुलपति के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट चली गई। इधर, प्रबंध समिति के प्रो. मुकेश कुमार को प्राचार्य बना दिया। कुलपति ने प्रबंध समिति को अवैध घोषित करके डीएम को दो बार प्रशासक बना चुके हैं। एक बार हाई कोर्ट के आदेश पर प्रशासक को कुलपति को हटाना पड़ा। दूसरी बार प्रशासक का आदेश वापस लेना पड़ा।बृहस्पतिवार को दोपहर करीब 1:30 बजे प्रो. वर्मा चार्ज लेने पहुंचे थे, लेकिन कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज ने चार्ज सौंपने का कुलपति का आदेश उनसे मांगा, जो वह दिखा नहीं पाए। डॉ. मुकेश भारद्वाज ने बताया कि प्रबंध समिति के सचिव राजीव अग्रवाल अभी शहर से बाहर हैं, जब वह आएंगे और जैसा कहेंगे, उनके आदेश का पालन करेंगे। राजीव अग्रवाल ने कहा कि लगातार कुलपति हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। प्रो. वर्मा ने कहा कि अब वह प्रशासनिक अधिकारियों की मदद लेंगे। उन्होंने कुछ सेवानिवृत्त शिक्षकों के कॉलेज परिसर में होने पर आपत्ति जताई।

*सड़क पर अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों में हुआ झगड़ा*
अलीगढ़ के अलीगढ़ पलवल नेशनल हाईवे पर खैर थाना क्षेत्र के गांव कांटे पर दो दुकानदारों में आपस में कहासुनी हो गई कहासुनी के बाद दुकानदारों में हाथापाई भी हुई किसके कारण एक दुकानदार के काफी चोट आई जिसकी सूचना खैर कोतवाली को दी गईअलीगढ़ की खैर कोतवाली मैं पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए तथा घायल दुकानदार को खैर सीएससी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया यहां पर घायल दुकानदार का उपचार जारी है !दरअसल पूरा मामला आपको बताते चलें कि अलीगढ़ पलवल रोड पर जोकि खैर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कांटा के रूप में जाना जाता है यहां पर ठेले वाले दुकानदार अपनी दुकानों को आगे पीछे लगा देते हैं जिसके कारण लोग हादसे के शिकार भी होते हैं तथा एक बार हादसा जब हुआ तो खैर कोतवाली क्षेत्र के स्पेक्टर द्वारा यहां पर कार्रवाई की गई कार्यवाही के अनुसार जो रोड पर दुकान लगा रहे दुकानदारों को पीछे दुकान लगाने के लिए कहा गया था जिस से लेकर वहां पर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान पीछे कर ली थी लेकिन कुछ दुकान दारो
ने अपनी दुकान पीछे कर ली तो वहीं पर पीड़ित फिरोज बलीपुर निवासी ने बताया कि वहां पर अर्रा ना के ठेले लगाने वाले दुकानदारों ने अपनी दुकान आगे कर ली थी क्योंकि वह वहां पर अपनी दबंगई दिखाते रहते हैं जिससे मेरे भाई से कहासुनी हो गई और मेरे भाई से हाथापाई के कारण गंभीर चोटें आई तथा पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत करते हुए हमको खैर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

  •  *टप्पल क्षेत्र की बेटी का देश की उत्कृष्ट संस्थान मे पीएचडी एकीकृत के लिए चयन*
    टप्पल थाना क्षेत्र के गांव हरजीगढ़ी उर्फ गढ़ी सूरजमल की बेटी का देश के उत्कृष्ट संस्थान मे पीएचडी एकीकृत मे चयन होने पर परिवारिजनों मे खुशी.बता दें कि रितु अत्री पुत्री डॉ० रवेन्द्र अत्री निवासी हरजीगढ़ी उर्फ गढ़ी सूरजमल थाना टप्पल ने देश के उत्कृष्ट संस्थान टीआईएफआर बंगलौर मे पूरे भारत से चयनित 20 छात्रों मे अपना स्थान बनाया हैं।टीआईएफआर बंगलौर, टीआईएफआर सेंटर फॉर एप्लाइड मैथमेटिक्स टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च के स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स का हिस्सा है जिसमे लिखित परीक्षा, साक्षात्कार के बाद अंतिम मेरिट मे 20 छात्रों मे अपना नौवा स्थान प्राप्त कर रितु अत्री ने अलीगढ जनपद व टप्पल क्षेत्र का नाम रोशन किया। उक्त संस्थान मे चयन होने पर रितु की पीएचडी एकीकृत का पूरा खर्चा संस्थान द्वारा वहन किया जायेगा व एकीकृत पीएचडी होने तक हर माह सस्थान की तरफ से एक निश्चित छात्रवृती भी छात्रा को मिलेगी.एकीकृत पीएचडी मे चयन होने पर रितु के परिवारिजनों मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी व उसके परिवारिजनों एवं मित्रो द्वारा रितु को मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की।बता दें कि रितु अत्री ने अपनी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा कस्बा जट्टारी स्थित सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय से उत्तीर्ण की व वर्तमान मे बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से स्नातक (बीएससी) अंतिम वर्ष मे अध्ययनरत हैं व इसी के साथ रितु का चयन पीएचडी एकीकृत मे हो गया। रितु के पिता एक प्राइवेट चिकित्सक व माताजी एक ग्रहणी हैं एवं एक छोटा भाई शिवम अत्री एसएससी की तैयारी कर रहा हैं। रितु अत्री ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनो को दिया हैं।

*सिविल सर्विस अधिकारी देना है संस्था का उद्देश्य:दुर्गेश नंदन*
देश भर में 21 अप्रैल को राष्ट्रीय सिविल सर्विस दिवस मनाया गया।दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां कई अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। वहीं, कहा कि आजादी के अमृत काल में पूरा विश्व भारत का लोहा मान रहा है,आगामी 25 वर्षों में देश में विराट और विशाल लक्ष्यों को पाने के लिए ब्यूरो क्रेसी और मजबूत होकर अपना अहम योगदान देगी.ऐसी ही भावना के दृष्टिगत कल्पवृक्ष आईएएस संस्थान के द्वारा युवाओं में राष्ट्र चिंतन से राष्ट्र निर्माण की अलख जगाने का कार्य करने वाले आईएएस मेंटर दुर्गेश नंदन का कहना है कि उनका उद्देश्य राष्ट्र सेवा के लिए उत्कृष्ट सिविल सेवा अधिकारियों को देना है।अलीगढ़ में प्रमुख सामाजिक संस्था मानव उपकार के चेयरमैन पंकज धीरज के मित्र दुर्गेश नंदन का अलीगढ़ से खास लगाव है। शीघ्र ही वो इस संस्थान का एक उपक्रम यहां खोलेंगे।दिल्ली के संस्थान ने दीपांकर चौधरी (एआईआर 42), श्रुति (ए आई आर 1),हिमांशु गुप्ता (ए आई आर 27) आदि अधिकारी देश सेवा को समर्पित किए हैं। इस संस्थान की टीम में संस्थापक दुर्गेश, नीरज नचिकेता,समर रंजन, डॉ सचिन कदम,हिमांशु,सुमंत,विकास, जेएस गुप्ता आदि सरीखे बेस्ट आईएएस गुरुजन विद्यार्थियों को संबंधित हर विषय का विस्तृत ज्ञान प्रदान कर रहे हैं।

*पोस्टर प्रतियोगिता में दीक्षा, श्वेता, शुभम, गुंजन ने मारी बाजी*
शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार की भूमिका अहम होती है। इसी भाव के साथ शुक्रवार को मंगलायतन विश्वविद्यालय में विश्व रचनात्मक एवं नवाचार दिवस मनाया गया। आयोजन इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल द्वारा किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा मानव स्वास्थ्य के लिए कंप्यूटर शिक्षा विषय पर पोस्टर प्रस्तुति दी गई। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक पोस्टर प्रस्तुत किए। निर्णायक की भूमिका में प्रो. रविकांत, डा. पूनम रानी, डा. रश्मि सक्सैना रहे। प्रतियोगिता में दीक्षा शर्मा प्रथम, श्वेता द्वितीय एवं शुभम व गुंजन तृतीय स्थान पर रहे। विजेता व प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा सहित अन्य प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। संयोजक डा. राजेश उपाध्याय, समन्वयक डा. सोनी सिंह व सह-समन्वयक लव मित्तल रहे। संचालन प्रो. सिद्धार्थ जैन ने किया। इस अवसर पर डा. दीपशिखा, रवि, शालू, कविता आदि थे।

*शिविर में परामर्श के साथ दी निश्शुल्क दवाएं*
मंगलायतन आयुर्वेदा हास्पीटल द्वारा ग्रामीणों को जागरुक करने एवं बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गांव साथिनी में किया गया। शिविर में 72 ग्रामीणों को निश्शुल्क परामर्स के साथ दवाएं भी दी गई। टीम ने पेट दर्द, पैरों व जोड़ों का दर्द, सर्दी जुकाम, बुखार, त्वचा संबंधी रोग का उपचार किया। ब्लड प्रेशर आदि की जांच भी की गई। डा. श्याम आरजे ने बताया कि बीमारियों से बचने के लिए सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चला। कार्यक्रम के आयोजन पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव बिग्रे. समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर डा. दीपू, डा. देश दीपक वर्मा, डा. फैज खान, एओ ललित कुमार, भावना, फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार, बृजकिशोर, मुकेश कुमार आदि थे।

 

भाजपा मण्डल अध्यक्ष अमित नीखरा के परिवार की चार पीढ़ीया हुई पथ संचलन में शामिल।।*

*भाजपा मण्डल अध्यक्ष अमित नीखरा के परिवार की चार पीढ़ीया हुई पथ संचलन में शामिल।।*

कुठौंद के नीखरा परिवार के वारिस शुभ नीखरा पिता अमित नीखरा पिता आदित्य नीखरा पिता ठाकुर प्रसाद नीखरा चारों पीढ़ियां पथ संचलन में एक साथ शामिल हुई जानकारी के अनुसार संघ के शुरुआत के समय से ही ठाकुर प्रसाद नीखरा संघ परिवार की अपनी सेवाएं देते रहे आज उनकी सेवा भाव को देखते हुए लगातार चौथी पीढ़ी भी संघ परिवार में अपना समय दे रही है, पूरे जिले में की गर्व की बात है कि चारों पीडिया एक साथ संग में अपना सेवा भाव दिखा रही है वही अमित नीखरा कुठौंद मण्डल के भाजपा के मण्डल अध्यक्ष के रूप में समाज की सेवा कई वर्षो से कर रहे है💐

चांदनी सिंह द्वारा विकास खण्ड नदीगांव स्थित ग्राम गड़ेरना में गौशाला का निरीक्षण

जिला जालौन जिला अधिकारी चांदनी सिंह महोदया जी द्वारा विकास खण्ड नदीगांव स्थित ग्राम गड़ेरना में गौशाला का निरीक्षण कर गायों के लिए चारे की व्यवस्था एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान और बढ़ती शीतलहर को देखते हुए निश्चित समय अंतराल पर गौशाला में अलाव का प्रबंध किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।र्र्ट््ट्ट
जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने ग्राम पंचायत सचिवालय व हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर विकास खंड नदीगांव के ग्राम गडेरना का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत सचिवालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र, पेंशन आदि अभिलेखों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। slot online उन्होंने पंचायत सहायक को निर्देशित करते हुए कहा कि जन सामान्य से प्राप्त होने वाले आवेदनों को प्राप्त कर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया किया जाए, समस्त संचालित योजनाओं को चस्पा करें ताकि गांव के व्यक्ति इधर-उधर न भटके और समस्त योजनाओं का ग्राम सचिवालय से ही लाभ लें। शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने सचिवालय में ग्रामीणों समस्याओं की जानकारी ली, समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्राम निधि से कराए गए इंटरलॉकिंग कार्य को स्वयं मौके पर पहुंचकर देखा, इंटरलॉकिंग की लेवलिंग सही ना होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि कराई गई इंटरलॉकिंग लेवनिंग कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरण भी किए गए।
उसके बाद जिलाधिकारी ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर गडेरना का निरीक्षण किया

 

जालौन महिला पुलिस द्वारा सभी थानों पुलिस द्वारा पैदल सड़क पर चेकिंग अभियान

जालौन महिला पुलिस द्वारा सभी थानों पुलिस द्वारा पैदल सड़क पर चेकिंग अभियान चलाया गया महिला सुरक्षा विशेष दल थाना जालौन द्वारा बाजार/सार्वजनिक स्थानों आदि जगहों पर युवकों को चेक किया गया,साथ ही छात्राओं/महिलाओं को सुरक्षा का अहसास कराते हुये हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गयी।महिला सुरक्षा विशेष दल थाना नदीगांव द्वारा बाजार/सार्वजनिक स्थानों आदि जगहों पर युवकों को चेक किया गया,

(उरई जालौन)जिला जालौन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार IPS के निर्देशन में जिला जालौन पुलिस द्वारा सभी थानों पुलिस द्वारा पैदल सड़क पर चेकिंग अभियान चलाया गया महिला सुरक्षा विशेष दल थाना जालौन द्वारा बाजार/सार्वजनिक स्थानों आदि जगहों पर युवकों को चेक किया गया,साथ ही छात्राओं/महिलाओं को सुरक्षा का अहसास कराते हुये हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गयी।महिला सुरक्षा विशेष दल थाना नदीगांव द्वारा बाजार/सार्वजनिक स्थानों आदि जगहों पर युवकों को चेक किया गया,साथ ही छात्राओं/महिलाओं को सुरक्षा का अहसास कराते हुये हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गयी।
सुरक्षा विशेष दल थाना सिरसाकलार द्वारा बाजार/सार्वजनिक स्थानों आदि जगहों पर युवकों को चेक किया गया,साथ ही छात्राओं/महिलाओं को सुरक्षा का अहसास कराते हुये हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गयी। महिला थाना उरई द्वारा बाजार/सार्वजनिक स्थानों आदि जगहों पर युवकों को चेक किया गया,साथ ही छात्राओं/महिलाओं को सुरक्षा का अहसास कराते हुये हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गयी।

उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों को ठंड से बचाने के लिए सड़कों पर उतरी,

 

✒️ *उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों को ठंड से बचाने के लिए सड़कों पर उतरी, सीएम योगी की हर व्‍यवस्‍था पर नजर*
योगी सरकार गरीबों, निराश्रितों व जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए सड़कों पर उतर आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अफसर रैनबसेरों के साथ ही कंबल व अलाव की व्यवस्था पर पूरी नजर रखे हुए हैं। शीतलहरी में कुल 4,96,883 कंबल खरीदे गए, इनमें से 2,86,740 लोगों में कंबल का वितरण हो गया,कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए 1220 से अधिक रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। अलाव जलाने के लिए प्रदेश में 14043 स्थान चिह्नित किए गए हैं। प्रतिदिन 12594 से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है,शीतलहर के बीच निराश्रितों की सहायता के लिए प्रदेश में रैन बसेरों की स्थापना की गई है। अब तक 1220 से अधिक रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि ठंड में कोई भी व्यक्ति सड़क पर सोता न नजर आए। हर जरूरतमंद को रैन बसेरे की सुविधा उपलब्ध हो।

 

✒️ *यूपी में बर्फीली हवा ने गिराया पारा, 2 ड‍िग्री पहुंचा पारा, दस वर्षों का र‍िकार्ड टूटा*
यूपी के लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, मथुरा, प्रयागराज, वाराणसी, बहराइच, कन्‍नौज, फतेहपुर, मैनपुरी, शामली में सुबह से कोहरा छाया हुआ है। बर्फीली हवाएं चल रही हैं। ज‍िससे पारा करीब सात से आठ ड‍िग्री ग‍िर गया है। यूपी के कई शहरों में तापमान दो डिग्री के करीब है। वहीं मौसम व‍िभाग ने अभी शीतलहर जारी रहने की चेतावनी दी है।लखनऊ समेत प्रदेशभर में अभी कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलेगी। रविवार और सोमवार को शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। सुबह हल्के कोहरे के बाद दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि, आगामी 11 जनवरी से मौसम में थोड़ा बदलाव होगा और धूप खिलने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन न्यूनतम तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 12-14 डिग्री सेल्सियस रहेगा।पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा के कारण कानपुर में शुक्रवार रात पारे ने और गोता लगा दिया। दस वर्ष बाद सात जनवरी को शहर का न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। इसी तरह दिन का तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है। देर रात से सुबह तक गंगा के मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की घनी चादर भी छाई रही और इसके चलते जनजीवन प्रभावित रहा।

✒️ *मगध 20 घंटे तो कैफियत एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी सेआई*
कोहरा और शीतलहर ने बसों के रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। समय से पहले आने वाली ट्रेनें अब सात से दस घंटे लेट होने लगी है। रविवार को कालका एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से अलीगढ़ पहुंची। जबकि पूरी से आनंद विहार को जानेवाली इस घंटे की देरी से अलीगढ़ पहुंची। रविवार को ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी रहा। गया से अलीगढ़ आनेवाली 12397 महाबोधी एक्सप्रेस 30 मिनट की देरी सेआई। पांच मिनट ठहराव के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गई। गाड़ी संख्या 12427 आनंद विहार टर्मिनल 2.10 घंटे की देरी आई। कालका- नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12312 2.30 मिनट और अप गाड़ी संख्या 12311 कालका 7.10 घंटे की देरी सेआई। वहीं 15483 महानंदा एक्सप्रेस 5.30 की देरी से अलीगढ़ आई। कामख्या से आनंद विहा टर्मिनल को जानेवाली गाड़ी संख्या 12505 नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस भी पांच घंटे की देरी से अलीगढ़ पहुंची। पूरी से आनंद विहार को जानेवाली गाड़ी संख्या 12815 नंदन कानन एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से अलीगढ़ पहुंची। और निश्चित ठहराव के बाद आनंद विहार को रवाना हो गई। गाड़ी संख्या 12225 कैफियत एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से अलीगढ़ आई। गाडी संख्या 20801 मगध एक्सप्रेस इस्लामपुर से चलकर अलीगढ़ 20.20 घंटे की देरी से अलीगढ़ पहुंची। जिससे यात्रा कर रहेयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पीआरओ प्रयाजराज मंडल अमित सिंह नेबताया कि कोहरे की वजह सेट्रेनें की रफ्तार मेंकमी आई है। जिससे ट्रेनें देरी से गंतव्य तक पहुंच रही हैं। वहीं दूसरी ओर बसों की रफ्तार पर भी असर पड़ा है। दिन में बसों की रफ्तार ठीक तो रात में एकदम से प्रभावित हो गई है।

✒️ *पुलि‍स मुख्‍यालय में अध‍िकार‍ियों से बोले अख‍िलेश यादव, नहीं प‍िएंगे तुम्‍हारी चाय, कहीं जहर दे द‍िया तो*
समाजवादी पार्टी के मुख‍िया और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अख‍िलेश यादव आज पुलि‍स मुख्‍यालय में सपा का मीड‍िया सेल हेंडल करने वाले जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के व‍िरोध मे धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुल‍िस अध‍िकार‍ियों ने उनसे चाय के ल‍िए पूछा तो अख‍िलेश ने चाय पीने से यह कहते हुए मना कर द‍िया क‍ि हम आपकी चाय नहीं प‍िएंगे। कहीं आप ने हमे चाय में जहर म‍िलाकर दे द‍िया तो। इस पर वहां मौजूद अध‍िकारी मुस्‍कुराए तो अख‍िलेश फ‍िर बोले क‍ि हां हमे आप लोगों पर ब‍िलकुल भी भरोसा नहीं है। हम चाय अपनी मंगवाएंगे और कप आपका ले लेंगे। अख‍िलेश ने कहा य तो हम अपनी चाय लाएंगे तब प‍िएंगे या बाहर की प‍िएंगे। आप अपनी चाय प‍ियो हम अपनी चाय प‍िएंगे। इसके बाद अख‍िलेश ने वहां खड़े व‍िकास नाम के युवक से कहा क‍ि व‍िकास बाहर जाओ और देखो क‍ि कहीं चाय म‍िल रही है क्‍या। अगर म‍िल रही है तो लेकर आओ। हम इनसे कप लेकर चाय प‍िएंगे। पर इनकी दी हुई चाय नहीं प‍िएंगे। बता दें क‍ि समाजवादी पार्टी का ट्विटर हैंडल संचालन करने वाले कार्यकर्ता मनीष जगन को रविवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मनीष पर सपा के ट्विटर हैंडल से अभद्र टिप्पणी करने और सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास का आरोप है। इस मामले में जगन के खिलाफ हजरतगंज और जानकीपुरम कोतवाली में मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस जगन की तलाश कर रही थी।

✒️ *अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय में धरने पर बैठे, बोले- कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं मौजूद*
समाजवादी पार्टी के मुखि‍या और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व सीएम अख‍िलेश यादव आज सुबह सुबह नरेश उत्‍तम और कई अन्‍य सपा नेताओं के साथ पुल‍िस मुख्यालय पहुंचे। यहां पहुंच उन्‍होंने कहा क‍ि पुल‍िस मुख्यालय में कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं है। ज‍िससे श‍िकायत की जा सके।पुलिस मुख्यालय लखनऊ में मौजूद माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, अब भी कोई जिम्मेदार व्यक्ति उपस्थित नहीं,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी नेता व कार्यकर्ता 10:00 बजे प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां से वो पुल‍िस मुख्‍यालय के ल‍िए न‍िकले। बता दें क‍ि समाजवादी पार्टी का ट्विटर हैंडल चलाने वाले जगन अग्रवाल को हजरतगंज पुलिस ने हिरासत में लिया था। जगन को र‍िहा करने के ल‍िए सपा कार्यकर्ताओं को धरना देने के लिए बुलाया गया है।

✒️ *पंड‍ित केशरीनाथ त्रिपाठी के न‍िधन पर पीएम मोदी-सीएम योगी सह‍ित राजनाथ स‍िंह, ममता और नीतीश ने जताया दुख*
वरिष्ठ भाजपा नेता व जाने माने अधिवक्ता पं बंगाल के पूर्व राज्यपाल पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन हो गया । उन्होंने रविवार सुबह पांच बजे लोहिया मार्ग स्थित निवास पर अंतिम सांस ली। वह 89 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार आज शाम दारागंज घाट पर किया जाएगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, रक्षामंत्री राजनाथ स‍िंंह, ब‍िहार के सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्रीद्वय केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक समेत तमाम भाजपा नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

✒️ *अब सपा ने बीजेपी पर पलटवार किया, युवा मोर्चा के सोशल मीडिया हेड पर एफआईआर कराई*
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद से सपा कार्यकर्ता सड़कों पर हैं. तो वहीं अब सपा की तरफ से भी बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज पर केस दर्ज कराया गया है.

✒️ *ट्विटर में फिर से छंटनी, कंपनी ने ट्रस्ट- सेफ्टी टीम के कई कर्मचारियों को किया बर्खास्त*
ट्विटर में एक बार फिर से बड़े पैमाने पर छंटनी की गई है।कंपनी ने एक बार फिर से ग्लोबल कंटेंट मॉडरेशन को संभालने वाली ट्रस्ट और सेफ्टी टीम से संबंधित यूनिट में कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर कटौती की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शुक्रवार की रात कम से कम एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों के बर्खास्त करने से कंपनी के डबलिन और सिंगापुर कार्यालयों के श्रमिक प्रभावित हुए हैं। बर्खास्त कर्मचारियों में बड़े अधिकारी भी शामिल हैं।ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक जिन अधिकारियों को हटाया गया है वे हैं नूर अजहर बिन अयोब जो कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए Site integrity के प्रमुख हैं। इसके अलावा राजस्व नीति के ट्विटर के वरिष्ठ निदेशक एनालुइसा डोमिंग्वेज को भी हटाया गया है।

✒️ *खैर कस्बे के ओम नगर निवासी उद्योगपति आनंद शर्मा मोनू के यहां ताला चटका कर लाखों रुपए के आभूषण किए चोरी*
शनिवार की मध्यरात्रि को लगभग 1 बजे के आसपास अज्ञात चोरों के द्वारा आनंद शर्मा मोनू के ओम नगर स्थित आवास के बाहर के गेट के ताले चटका कर घर में प्रवेश कर गए। घर के अंदर एक कमरे से कई लाख रुपए के सोने के आभूषण अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं आस-पड़ोस के कैमरे में भी चोरों की मुमेंट देखी जा रही है। चोर नकाबपोश स्थिति में घर में प्रवेश कर गए थे। बताते चलें आनंद शर्मा मोनू जिले के बड़े उद्योगपतियों में आते हैं। पिछले 2 दिनों से घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। आनंद शर्मा मोनू भी अपने सोमना रोड स्थित कोल्ड स्टोर पर सोए हुए थे। घर में हुई चोरी की जानकारी रविवार सुबह 7 बजे आस पड़ोसियों ने सुबह उन्हें फोन कर दी। आनन-फानन में आनंद शर्मा मोनू कोल्ड स्टोर से ओम नगर स्थित आवास पर पहुंचे। उनके छोटे भाई समाजसेवी संजय शर्मा भी अपने अलीगढ़ स्थित आवास से ओम नगर पहुंचे घर के ताले टूटा देख सब दंग रह गए। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर सीओ आरके सिसोदिया इस्पेक्टर बृजेश कुमार सहित एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की, वही उद्योगपति के आवास पर हुई लाखों रुपए के सोने के आभूषणों की चोरी की घटना के बाद डॉग स्कॉट व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। आपको बताते चलें ओमनगर खैर में काफी पॉश इलाके में आता है। यहां चोरी की घटना होना चोर पुलिस को कड़ी चुनौती दे रहे हैं।

✒️ *अलीगढ़ में भी हैं रेलवे की संपत्तियों पर अवैध कब्जा, हटेगा अतिक्रमण*
अलीगढ़ में भी रेल की पटरियों के किनारे लोगों ने कब्जा कर अपने कच्चे-पक्के मकान बना लिए हैं। इससे हर पल हादसे की संभावना बनी रहती है, फिर भी रेलवे इन कब्जों को हटवाने की कार्रवाई नहीं कर रही है। इन कब्जों को लेकर मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है इसके बाद भी कब्जों को हटवाया नहीं जा पा रहा है।
देश भर में रेलवे की बेशकीमती जमीनों पर लोग वर्षों से कब्जा जमाए हुए हैं। अतिक्रमण का दंश शहर की सड़कें तो झेल ही रही हैं, अब यह दायरा बढ़कर रेलवे की पटरियों तक पहुंच गया है। अलीगढ़ भी इससे अछूता नहीं है। यहां भी रेल की पटरियों के किनारे लोगों ने कब्जा कर अपने कच्चे-पक्के मकान बना लिए हैं। इससे हर पल हादसे की संभावना बनी रहती है, फिर भी रेलवे इन कब्जों को हटवाने की कार्रवाई नहीं कर रही है। इन कब्जों को लेकर मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है इसके बाद भी कब्जों को हटवाया नहीं जा पा रहा है,हावड़ा-दिल्ली ट्रैक पर अलीगढ़ रेलवे स्टेशन का क्षेत्र मडराक से लेकर सोमना स्टेशन तक है। जीआरपी थाने के लिहाज से जलेसर से लेकर दादरी पुलिस चौकी तक करीब 160 किमी का कार्यक्षेत्र है, जबकि आरपीएफ की हाथरस, अलीगढ़ व खुर्जा पोस्ट बनी हुई है, फिर भी अलीगढ़- दिल्ली ट्रैक पर छर्रा अड्डा पुल, बरछी बहादुर की मजार, आईटीआई पुल, बरौला पुल के अलावा बरेली ब्रांच लाइन के पास मंजूरगढ़ी रेलवे क्रासिंग के पास लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। स्थायी रिहायश के साथ झुग्गी, झोपड़ी एवं अस्थायी दुकानें भी खोल ली हैं।

✒️ *अलीगढ़ में विजयगढ़ में तेल के स्पेलर में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत*
अलीगढ़ में विजयगढ़ के लवकुश चौराहे पर आज शाम 4 बजे स्पेलर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर काफी प्रयास से स्पेलर में फंसे हुए बॉबी को बाहर निकाला। जब तक उसने दम तोड़ दिया था,नगलाबरी मंदिर वाला निवासी 32 वर्षीय बॉबी पुत्र नेपाल सिंह लवकुश चौराहे पर बंटी गुप्ता पुत्र सत्य प्रकाश गुप्ता के तेल स्पेलर पर मजदूरी करता था। बॉबी सरसों की खली से तेल निकालने का कार्य करता था। रविवार की शाम 4 बजे वह स्पेलर पर तेल निकाल रहा था। दुकान के मालिक बंटी गुप्ता सामने किसी को कुछ सामान देने गए हुए थे। तभी स्पेलर में खल फस गई, खल को निकालने का बॉबी ने प्रयास किया। वह हाथ में स्टील का कड़ा पहने हुए था, उसका स्टील का कड़ा स्पेलर की चाल में फंस गया। स्पेलर के चक्कर लगने से युवक का आधा हिस्सा स्पेलर मशीन में घुस गया। बाजार में लोगों की निगाह जब इस स्पेलर पर पहुंची, तो स्पेलर को बंद किया। पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्पेलर में फंसे हुए युवक को निकालने का प्रयास किया। स्पेलर के बोल्ट को खोलकर व कपड़े फाड़कर युवक को बाहर निकाला। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने युवक की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। युवक की दर्दनाक मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गई,सीओ अभय कुमार पांडे ने बताया कि युवक करीब 2 साल से इस स्पेलर पर कार्य कर रहा है, उसके 4 छोटे-छोटे बच्चे हैं। पत्नी संगीता व परिवार के सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। बॉबी चार भाई, तीन बहन हैं, जिसमें युवक सबसे बड़ा था। एक बहन की शादी हो चुकी है और तीन भाई, दो बहनों की अभी शादी नहीं हुई। बॉबी पर ही घर की पूरी जिम्मेदारी थी। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

✒️ *पिसावा क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हुए ग्रामीण,अब तक दर्जनों को काट कर किया घायल*
पिसावा और खैर विकास खंड के गांव महगौरा में पिछले कई महीनों से आवारा कुत्तों के आतंक से ग्रामीण व पशुपालक खासे भयभीत है। आवारा कुत्तों द्वारा अब तक गांव के दर्जनों लोगों व आधा दर्जन पशुओं को अपना निशाना बनाया जा चुका है।तथा करीब दर्जनों लोग इनके काटने के भय से अपने रास्ते बदल चुके हैं।रविवार सुवह को भी आवारा कुत्तों ने गांव के दो बच्चों पर हमला कर दिया। जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों व पशुपालकों ने बताया कि गांव के सूर्यवंसी मोहल्ले में आवारा कुत्तों के आतंक ने उनका जीना मुहाल कर रखा है।ये दिनभर झुंड बनाकर गांव में घूमते रहते हैं।
तथा रास्ते से गुजरने बाले बच्चे,बड़े लोगों के साथ ही पशुओं को अपना निशाना बना रहे है।इनके शिकार लोग वैक्सीन लगवाने के लिए इधर उधर चक्कर काट रहे हैं।कुछ लोगों को खुद के खर्चे पर इंजेक्शन खरीद कर लगवानी पड़ रही है।हमला कर ने के बाद ये कुत्ते एक दो घरों में घुस जाते हैं।जब लोग इन खूंखार कुत्तों को पकड़ने या भगाने की कोशिस करते हैं तो घर के दबंग पीड़ितों से मारपीट कर देते हैं।ग्रामीणों ने बताया कि उनके बच्चों का ट्यूशन व स्कूल तक जाना दुश्वार हो गया है। वे दुधारु पशु पालकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं, लेकिन आवारा कुत्ते उनके पशुओं पर हमला कर उन्हें काल का ग्रास बना रहे है। इस बारे में अनेक बार प्रशासन से मांग की गई कि इनसे मुक्ति दिलाई जाए, लेकिन न तो पंचायत ने इसके लिए ठोस प्रयास किए न ही प्रशासन ने। ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ले के एक दर्जन से भी ज्यादा लोग इनके हमले का शिकार हो गए हैं। ग्रामीणों को भय है कि कहीं इस बार उनके बच्चों को निशाना न बनाने लग जाएं, क्योंकि उनके बच्चे दिन के समय स्कूल से लौटते समय अकेले ही घरों को लौटते हैं।

✒️ *छेड़खानी को लेकर पथराव, 4 घायल*
अलीगढ़ में छेड़खानी को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर पथराव , मारपीट हुई. घटना में महिला सहित 4 लोग घायल हैं. दोनों पक्षो के पत्थरबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना थाना क्वारसी क्षेत्र के इलाके की है.मामले में दानिश अब्बास ने बताया कि जब पहुचा तो घर पर लड़ाई झगड़े चल रहे थे . कुछ लोगों ने घर के पीछे से हमला किया. घटना में 4 लोग घायल हुए हैं . उन्होंने बताया कि बेटी के साथ छेड़खानी करते हैं. जिसको लेकर के लड़ाई झगड़ा हुआ . उन्होंने कहा कि जब मां के साथ बैठा था तो बदतमीजी कैसे करेगा। इस घटना को लेकर पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।

✒️ *युवक ने विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी मारपीट जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा कराया पंजीकृत*
जट्टारी के निजी कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ कोर्ट द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया।पीड़ित महावीर पुत्र रामप्रसाद उम्र 40वर्ष निवासी विधीपुर थाना अतरौली ने कोर्ट में बताया कि कस्बा स्थित कान्वेंट स्कूल द्वारा विद्यालय में पीजीटी टीचर की अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को पढ़ाने के लिए आवश्यकता हेतु विज्ञापन निकाला था।जिसमें प्रार्थी ने अपना बायोडाटा 22 मई में स्कूल की कमेटी के समक्ष प्रस्तुत कर केमिस्ट्री पढ़ाने हेतु सैंतीस हजार रुपए प्रति माह तय करते हुए 5 जून को नियुक्त किया था। किंतु नियुक्ति पत्र नहीं दिया था। प्रार्थी द्वारा 1 जुलाई से स्कूल में बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया।विद्यालय प्रबंधक द्वारा प्रार्थी के सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र सीबीएसई बोर्ड को भेजने का आश्वासन दिया था।प्रार्थी को विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि प्रार्थी के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति के शैक्षिक प्रमाणपत्रों को दो लाख रूपये लेकर भेज दिया है। प्रार्थी को गुमराह करते हुए शैक्षिक प्रमाण पत्रों में हेराफेरी कर प्रपत्रों की कूट रचना कर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी की। प्रार्थी ने डायरेक्टर व प्रधानाचार्य से अपने साथ धोखाधड़ी के बारे में कहासुनी की तो 12 अगस्त को उसके शैक्षिक प्रमाणपत्र दे दिए।13 अगस्त को समय लगभग 11:30 बजे प्रार्थी अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छाया प्रति लेने कान्वेंट स्कूल गया था ।प्रबंधक प्रधानाचार्य कोऑर्डिनेटर ने एक राय मशवरा होकर प्रार्थी को गंदी गंदी गालियां देते हुए लात घुटनों से मारपीट कर दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक के सहयोग से प्रार्थी को जान से मारने की नियत से अंगोछा का फंदा गले में डालकर गला घोट दिया ।प्रार्थी की चीख-पुकार में शोर-शराबा सुनकर सत्यवीर अन्य बहुत लोग आ गए। जिन्होंने घटना देखी व मुझे बचाया। प्रार्थी को उक्त लोगों ने धमकी दी। कि अपने प्रपत्र व रुपए लेने दोबारा आया तो तेरी हत्या कर देंगे। प्रार्थी ने घटना की शिकायत थाने पर की किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई पीड़ित ने न्यायालय की शरण लेते हुए कोर्ट में विद्यालय प्रबंधक प्रिंसिपल कोऑर्डिनेटर के खिलाफ420 बी 467 468 471 147 307 504 506 323 आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। एसओ टप्पल परमेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय विद्यालय के प्रबंधक सहित अन्य चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया है

✒️ *जट्टारी में पैन लेने गई छात्रा ने दुकानदार पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप*
जट्टारी के बाजार में पैन लेने गई छात्रा से दुकानदार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।कस्बा के अलीगढ़ पलवल मार्ग पर ग्रामीण बैंक के निकट जनरल स्टोर की दुकान है। जिस पर आज रविवार को शाम एक छात्रा दुकान से पेन खरीदने गई थी ।दुकानदार ने पेन देते समय छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने अपबीती घटना की जानकारी स्वजनों को दी। इस घटना को लेकर छात्रा के स्वजनों और दुकानदार में मारपीट हो गई।मारपीट को देखकर लोग इकट्ठे हो गए।कस्बा से होकर गुजर रहे थाना प्रभारी टप्पल ने मारपीट को देखकर दोनो पक्षों के लोगों को गाड़ी में बैठकर थाने ले गए।थाने पर राजनीतिक व जनप्रतिंधियों के दबाव के चलते दोनो पक्षों में समझौता हो गया।लोगों में तरह तरह की चर्चा चल रही है।

✒️ *तहसीलदार कोल तहसील के लिए स्थानांतरण होने पर लेखपाल संघ एवं समाजसेवियों द्वारा दी भावभीनी विदाई*
इगलास : तहसीलदार सौरभ यादव को कोल तहसील के लिए स्थानांतरण होने पर लेखपाल संघ एवं समाजसेवियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। विदाई के दौरान तहसीलदार ने अधीनस्थ कर्मचारियों, क्षेत्र के लोगों को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि करीब दो वर्ष दो माह तक यहां के लोगों की सेवा करने का मौका मिला। इस दौरान कर्मचारियों के साथ ही क्षेत्रीय लोगों को भरपूर प्यार व सहयोग मिला। यहां की तैनाती के अनुभव को भूल नहीं पाऊंगा। विदाई समारोह में एसडीएम भावना विमल, नायब तहसीलदार मयंक गोयल एवं श्वेता जिंदल, लेखपाल संघ हरीश शर्मा, विजय शंकर शर्मा, राष्टगौरव, रामप्रकाश शर्मा, नरेंद्र मित्तल, विजय शर्मा एवं तहसील के साथ ही जसपाल सिंह, पंकज गौतम, सुमित अग्रवाल, मदन शर्मा, राहुल शर्मा आदि थे।

✒️ *विद्युत करंट से भैंस व कटरा की हुई मौत*
जट्टारी।पीड़ित अनिल पुत्र गोपाल सिंह निवासी होली वाला मोहल्ला थाना टप्पल ने बताया कि मेरी दादी मुन्नी देवी टप्पल कट स्थित इंटर चेंज के पास पेट्रोल पंप के पीछे भैंस व कटरा को चराने के लिए ले गई थी। ग्यारह हज़ार केवी की लाइन से बिजली खंभा में करंट उतरने से भैंस व कटरा की मौत हो गई।

✒️ *वांछित को गिरफ्तार कर जेल भेजा*
जट्टारी।थाना पुलिस ने वांछित को गिरफ्तार कर जेल भेजा। एसओ टप्पल परमेंद्र कुमार ने बताया कि,ऋषभ पुत्र बाबू निवासी जलालपुर थाना टप्पल थाना चंडौस में गैंगस्टर का वांछित अभियुक्त था। जिसको रविवार को अलीगढ़ पलवल मार्ग से जलालपुर गांव थाना टप्पल के जाने वाले रास्ते पर 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया र्ष्णेे

गरीब महिलाये तहसील कार्यालय के चककर लगाने पर मजबूर*

*कोंच तहसील के तरफ से कंबल पाने के लिये भटक रही महिलाये*

*गरीब महिलाये तहसील कार्यालय के चककर लगाने पर मजबूर*

*कोंच(जालौन)* उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां इस सर्दी और शीतलहर से बचाने के लिये गरीब लोगो को कंबल और अलाव जलाने के निर्देश दे रही है लेकिन कोंच में आदेश का पालन नही होता दिख रहा है सोमवार को कई महिलाये इस शीत लहर और गलन भरी सर्दी में तहसील कार्यालय के चककर परेशान होती दिखी ज़ब महिलाओ से पूछा गया तो बताया है की उन्हें कंबल की जरूरत है लेकिन कंबल नही मिल रहे है तहसील की तरफ से इन महिलाओ के आधार कार्ड की फोटो कॉपी और मोबाइल नमबर ले लिये है मगर कंबल नही मिल पाए

*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन*

*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन*

*कोंच(जालौन)* नगर के सूरज ज्ञान महा विद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का समापन का आज समापन हो गया इस शिविर में उरई जिले से आये 82 प्रशिक्षार्थियो ने सहभाग किया इस समापन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वर्ग कार्यवाह प्रशांत बुधौलिया जिला बौद्धिक प्रमुख रहे उन्होंने कहा कि संघ का स्वयंसेवक समाज में परिवर्तन लाता है, संघ पिछले 97 बर्षों से शाखा के माध्यम से हिंदू धर्म हिंदू संस्कृति वा हिंदू समाज के संरक्षण का कार्य कर रहा है और यह कार्य संघ अपनी अभिनव कार्यपद्धती की वजह से कर रहा है डॉ हेडगे वार जी द्वारा प्रदत्त संघ जैसी अभिनव कार्यपद्धती कोई भी संगठन अभी तक विकसित नहीं कर पाया और यदि कोई भविष्य में विकसित करेगा भी तो वह संगठन देश के प्रति समर्पित हो जाएगा उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि रावण ने युद्ध के समय कुंभकरण को याद किया तब कुंभकरण ने कहा कि आप राम का रूप रखकर सीता के पास क्यों नहीं जाते तो रावण ने कहा कि मैंने राम का रूप रखा परंतु राम का रूप रखने मात्र से मेरी पर स्त्री के प्रति मन की अभिलाषा खत्म हो गई ऐसे ही देश के प्रति चिंतन किसी भी संगठन को राष्ट्रवादी वना देता है मंच पर उपस्थित संघ के जिला संघचालक रामकृष्ण निरंजन ने सभी स्वयंसेवकों को शाखा लगाने वा आगामी शताब्दी वर्ष 2025 की तैयारी के लिए अभी से प्रयत्न करने का आग्रह किया जिला प्रचारक शिवम जी ने कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव जाग्रत करना संघ का कार्य है समापन सत्र में सहजिला बौद्धिक प्रमुख सागर बोहरे शास्त्री ने सभी का परिचय कराया सर्व व्यवस्था प्रमुख विपिन जी ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में सह सर्वव्यवस्था प्रमुख अरुण मिश्रा, मुख्य शिक्षक रमाकांत अजनारी, जिला शारीरिक प्रमुख आशीष कपासी प्रचारक माधव ,उरई प्रचारक ऋषि ,कालपी प्रचारक नंदू जी जालौन प्रचारक राज, रूपक ,गौरीश ,अवध यादव सुमित, सुनील श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा प्रबंधक अंकुर यादव ,मयंक मोहन गुप्ता संजीव गर्ग सचिन सुजेले ,अनुज गहलौत ,रामसिंह रेंढर ,गौरव ,पवन झा ,नरसिंह गहरवार, सुदर्शनमहंत, सर्वा चरण बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहैकोंो