9 सेकेंड चार धमाके , ट्विन टावर ध्वत नोएडा

9 सेकेंड चार धमाके , ट्विन टावर ध्वत नोएडा

Spread the love

✒️ *नौ सेकंड, चार धमाके और भ्रष्टाचार के ट्विन टावर ध्वस्त*
सुपरटेक ट्विन टावर रविवार की दोपहर ढाई बजे यानी 02:30 बजे (28 अगस्त) गिरा दिए गए। नोएडा सेक्टर-93ए में अवैध तरीके से बनाई गई बिल्डिंग विस्फोट के जरिए ध्वस्त हो गईं। इसे गिराने में 3500 किलो विस्फोटक का प्रयोग किया गया। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की गई। आसपास के रिहायशी इलाकों को खाली कराया गया। भारी पुलिस बल तैनात किया गया,सुपरटेक ट्विन टावर गिर गए, अब एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसायटी के लोग घर वापस लौटेंगे। इन्हें शाम 4 बजे के बाद आने के लिए कहा गया है। दोनों सोसायटी के करीब 2700 फ्लैट में रहने वाले करीब 7000 लोग दूसरी जगह पर शिफ्ट हुए थे। नोएडा के सेक्टर-93ए में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर ध्वस्त हो गए,ध्वस्तीकरण के दौरान आसपास धूल का गुबार हवा में हुड़ता हुआ दिखाई दिया। यह काफी देर तक हवा में रहा। इस दौरान इसे देखने के लिए एक्सक्लूशन जोन से दूर काफी लोग इकट्ठे हो गए थे।दोनों टावरों के पिलर में 9800 छेद किए गए, जिनमें 3500 किलो बारूद भरा था। 120 ग्राम से 365 ग्राम तक हर छेद में विस्फोटक लगाया गया।40 लोगों ने विस्फोटक लगाया और 10 विशेषज्ञों की ओर से पूरी प्रक्रिया में योगदान दिया।एपेक्स और सियान टावर में दो-दो विस्फोट हुए। सियान टावर में पहला विस्फोट, जबकि एपेक्स में दूसरा विस्फोट किया गया।
200 से 700 मिली सेकेंड के अंतराल में सभी तलों में विस्फोट हुआ। रिमोट के जरिये बटन दबाकर इमारत को जमींदोज किया गया।ट्विन टावर सिर्फ 9-12 सेकेंड में धूल में मिल गए। इनसे करीब 88000 टन मलबा निकलने की संभावना है। जिसे हटाने में 3 महीने का समय लग गया

✒️ *इतिहास में दफन हो गए नोएडा के ट्विन टावर, सालों से कुतुबमीनार को दे रहे थे चुनौती*
दिल्ली से सटे नोएडा में कुतुबमीनार से ऊंचे दो रिहायशी टावर एक ब्लास्ट के साथ मिट्टी में मिल गए। मिली जानकारी के मुताबिक, तय योजना के तहत नोएडा में सुपरटेक बिल्डर के ट्विन टावर (सियान और एपेक्स) को रविवार को दोपहर 2:30 पर 3700 किलोग्राम बारूद से विस्फोट किया गया। इसके बाद 9 से 13 सेकेंड के भीतर दोनों टावर नीचे आ गए। इसके साथ ही धूल का गुबार कुछ देर के लिए रहा,लोगों को यह जानकर हैरानी होगी कि ये दोनों टावर दिल्ली की ऐतिहासिक इमारत कुतुबमीनार से भी ऊंचे थे। जहां कुतुबमीनार की ऊंचाई महज 72.2 मीटर है, वहीं नोएडा सेक्टर-93ए में अवैध रूप से बने सियान और एपेक्स टावर की ऊंचाई 100 मीटर से भी अधिक थी। जहां एपेक्स टावर 32 मंजिला था तो वहीं सियान 29 मंजिला था, लेकिन रविवार को दोपहर बाद इतिहास हो गए,इन दोनों अवैध टावरों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ढहाया गया। इन टावरों को गिराने वाली एफडिस कंपनी के इंजीनियरों का कहना है कि तय प्लान के मुताबिक, नोएडा में सुपरटेक के अवैध

✒️ *नोएडा में ट्विन टावर के ढहते ही आसमान में छाया धुएं का गुबार*
नोएडा सेक्टर 93 ए स्थित टविन टावर चंद मिनट में ध्वस्त हो गया। ब्लास्ट होते ही चारों तरफ धुएं का गुब्बार फैल गया। दिल्ली एनसीआर के लोगों की निगाहें टविन टावर के ध्वस्तीकरण को देखने को बेताब हो रही थी। लेकिन ब्लास्ट होते ही लोगों ने इस नजारें को अपने कैमरे में कैद किया

✒️ *लंपी वायरस से जंग लड़ने की तैयारी,नोविटेक कंपनी की दवाओं से पशुओं को हो रहा है लाभ*
अलीगढ़ में लंपी वायरस की गिरफ्त में पशु तेजी से आ रहे है।कई पशुओं की मौत भी हो गई है,ऐसे में लंपी वायरस से बचाव मैं नोविटेक कंपनी की प्रेस्टिवेट बोलस,सेफटेक बोलस,मस्तबा एम॰डी॰पाउडर कारगर साबित हो रहे है यह जानकारी बाजना के रहने वाले डॉ महावीर सिंह ने बताई,डॉ महावीर सिंह ने बताया कि अभी तक दर्जनों पशुओं को प्रेस्टिवेट बोलस,सेफटेक बोलस,मस्तबा एम॰डी॰पाउडर दे चुके है,इन दवाओं के सेवन से पशुओं की सेहत में तेजी से सुधार आ रहा है,और लंपी वायरस जैसी खतरनाक बीमारी की गिरफ्त से पशु बाहर निकल रहे है,व स्वस्थ हो रहे है।

✒️ *रिसर्च पर फोकस करें संस्‍थान,मुख्यमंत्री योगी बोले-शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में टॉप पर पहुंचेगा भारत*
मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विश्‍वविद्यालयों में शोध और विकास पर फोकस करने की जरूरत बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में भारत ग्‍लोबल रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे। इसके लिए शोध पर फोकस करना होगा। उन्होंने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा के क्षेत्र की चुनौतियों के लिए हमें खुद को तैयार रखना होगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एक वर्ष की अपनी यात्रा के दौरान महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने अपने संस्थापकों के भावनाओं के अनुरूप विश्वविद्यालय के निर्माण को जो एक नई गति दी वह अत्यंत सराहनीय है। उन्‍होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने एक बेहतर शुरूआत की है। यहां शिक्षा के साथ स्वास्थ्य पर काम हो रहा है। छात्रों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि अच्छी शुरुआत के लिए खुद को तैयार करें।सीएम योगी ने कहा कि काम की शुरुआत कैसे करनी है, अगर हम इसमें थोड़ी बुद्धि और विवेक लगा लें तो अपने आप ही उसके परिणाम लक्षित होंगे। हम जब जीवन में किसी लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर होते हैं तो हमेशा हमारे सामने कुछ चिंताएं होती हैं। हम परिणाम की चिंता कार्य के शुरुआत होने के पहले ही करने लगते हैं। यही हमारी सबसे बड़ी कठिनाई होती है। फल की चिंता किए बगैर हमें कर्म करना चाहिए।

✒️ *विजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम शहबाज पुर में मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्‍या, एक अन्‍य घायल*
विजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम शहबाज पुर में मामूली से विवाद में एक पक्ष ने फायरिंग कर दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया, जिसकी उपचार के दौरान मेडिकल में मौत हो गई। साथ ही एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है,जानकारी के अनुसार उपरोक्त गांव में एक ही परिवार के मनोज कुमार शर्मा एवं शिवम शर्मा से 4 दिन पूर्व पानी को लेकर विवाद हो गया था। हालांकि उस समय मामला शांत हो गया था, लेकिन शनिवार की रात्रि को दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपित शिवम पक्ष ने मनोज को लाठी-डंडों एवं सरिया से प्रहार किया जब मनोज भागने लगा तो उसको गोली मार दी। बताते हैं घटनास्थल से 200 मीटर तक की दूरी में उसको तीन गोली मारी गयी। स्‍वजन को पता चला तो गंभीर अवस्था में उपचार हेतु ले जाने लगे। ग्रामीणों के अनुसार घायल अवस्था में जब मनोज को ले जा रहे थे तब भी आरोपित ने फायरिंग की थी । बताया जाता है इसी फायरिंग बाजी में गांव का ही एक रवि जाटव जो विकलांग है उसको भी गोली लगी है, जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बाद में मनोज की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपित सहित 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है। एहतियातन गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

✒️ *कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्तूबर को, 19 को मतगणना होगी*
कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा। 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। जानकारी के मुताबिक, चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू होगी। इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई है।दरअसल, दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के भविष्य और उसके अगले अध्यक्ष पर उठ रहे सवालों के बीच रविवार को पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष और पार्टी के अगले अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों पर मंथन हुआ।सोनिया गांधी ने वर्चुअली रूप से शामिल होकर इस बैठक की अध्यक्षता की। उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि सोनिया गांधी इस समय मेडिकल चेकअप के लिए विदेश दौरे पर हैं और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी उनके साथ हैं। कांग्रेस ने कुछ ही दिन पहले नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को टाल दिया था। कांग्रेस ने पिछले साल अक्तूबर में घोषणा की थी कि पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव इस साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी से दोबारा कांग्रेस के अध्यक्ष बनने का आग्रह कर चुके हैं। हालांकि, इस मुद्दे पर अनिश्चितता बरकरार है। वहीं, पार्टी के कई अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी अपने रुख पर कायम हैं कि वह एआईसीसी अध्यक्ष नहीं होंगे। 2019 में संसदीय चुनावों में पार्टी को लगातार दूसरी हार का सामना करने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे दिया था।

✒️ *भारत vs पाकिस्तान टी-20: आज 100वां टी20 खेलेंगे कोहली, रोहित बन सकते हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज*
एशिया कप के दूसरे मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ है। दोनों टीमें लगभग 10 महीने बाद कोई मैच खेल रही हैं। इस मुकाबले में टीम इंडिया पिछले साल 10 विकेट से मिली हार का बदला लेना चाहेगी। दोनों टीमों के प्रमुख गेंदबाज चोट की वजह से यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं। इसके बावजूद यही दोनों टीमें खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार हैं। दुबई के मैदान में यह मैच जीतने वाली टीम चैंपियन बनने की दिशा में एक कदम बढ़ा देगी। रोहित शर्मा इस मैच में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। रोहित शर्मा अगर मैच में 11 रन बना लेते हैं तो न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ सकते हैं। गुप्टिल के 3497 रन हैं। वहीं, भारतीय कप्तान के 3487 रन हैं। इस मामले में तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं। उनके नाम 3308 रन हैं।

✒️ *लखनऊ में कल्याण सिंह की दूसरी प्रतिमा का अनावरण, राजनाथ सिंह बोले- मेरे लिए बड़े भाई जैसे थे*
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह के साथ बड़े भाई और छोटे भाई का रिश्ता था। मुझे याद नहीं कभी मैने भाई साहब के अलावा कुछ कहकर संबोधित किया हो। एक समय मेरे पास कोई आवास नहीं था तो भाईसाहब ने मुझे और जगत नारायण दुबे को अपने घर में जगह दी। वह मेरे बड़े भाई जैसे थे। प्रशासनिक क्षमता के मामले में बिल्कुल अलग थे। अभी तक मैंने कल्याण सिंह की सरकार में अनुशासन देखा था या फिर योगी सरकार में वो बात देखने को मिल रही है।राजनाथ सिंह ने कहा, नकलविहीन प्रस्ताव दो बार कैबिनेट में फेल होने के बाद, तीसरी बार उसे मंजूरी देने में स्व. कल्याण सिंह ने अहम निर्णय लिया था। उनके पांच केडी के बगल में ही मेरा सरकारी आवास 4 केडी थी, जब ढांचा गिरा तो उनसे मिल गया, बड़े इत्मिनान से बैठे थे, मेरे द्वारा पूछने पर कहा कि राम मंदिर के लिए ऐसी सौ सरकारें न्योछावर। वहीं महापौर संयुक्त भाटिया ने कहा कि सिंहासन छाेड़कर वचन निभाया था बाबू जी ने, राम जन्म भूमि के लिए सत्ता का त्याग कर दिया था।

✒️ *भाजपा उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कल पहुंचेंगे लखनऊ, संभालेंगे कार्यभार*
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोमवार को लखनऊ पहुंचेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से चलकर दोपहर करीब 12:30 बजे लखनऊ पहुंचेंगे।चौधरी भूपेंद्र सिंह को भाजपा के राषïट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 25 अगस्त को भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नियुक्त किया था। अब वह 29 अगस्त को लखनऊ में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। स्वतंत्र देव सिंह के 25 मार्च को कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद से उनके पास दोहरा पदभार था। अब भूपेंद्र सिंह कल उनसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद की कमान अपने हाथ में ले लेेंगे,लखनऊ रेलवे स्टेशन, चारबाग पर ट्रेन से उतरने के बाद भूपेंद्र सिंह के जोरदार स्वागत की तैयारी की गई है। वह स्टेशन से केकेसी कालेज के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा, लोक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा और हजरतगंज चौराहा पर महात्मा गांधी तथा डा भीमराव अम्बेडकर कर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे।

✒️ *बिजली की समस्या को लेकर भाकियू एक सितंबर से करेगी आंदोलन, नेता मुख्य अभियंता कार्यालय पर देंगे धरना*
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक मंडलीय पंचायत मुरादाबाद लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में हुई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी बिजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि किसानों के ऊपर इस समय बहुत बड़ी जिम्मेदारी हैं। भाकियू को ही विपक्ष की भूमिका भी निभानी पड़ रही है। बिजली मिल नहीं रही है और किसानों की फसलें सूख रही हैं। एकजुट होकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराएं।उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में कोई फैसला नहीं कर रही है। उत्तर प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित किया जाना चाहिए। गन्ना मूल्य के भुगतान को लेकर सरकार ने कुछ नहीं किया। राष्ट्रीय सचिव डा. नौ सिंह ने कहा कि किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। नहरों में पानी नहीं आ रहा है। किसान परेशान हैं,पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह बोले कि मुरादाबाद की चीनी मिलों पर ही किसानों का करीब 60 करोड़ रुपये बकाया है। सरकार किसानों के बकाया का भुगतान कराए। नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर का बैठक में स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कोई अधिकारी किसानों की बात नहीं माने तो पहले उसके बड़े अधिकारी को बताओ। इसके बाद भी अधिकारी नहीं सुनते हैं तो आंदोलन का रास्ता अपनाएं।

✒️ *अलीगढ़ बन्नादेवी क्षेत्र में विशेष समुदाय के दो भाइयों पर सहयोगी के बहन को भगाने का आरोप, थाने पर हंगामा*
अलीगढ़ बन्नादेवी क्षेत्र के सारसौल से एक किशोरी को दो भाइयों पर बहलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। आरोपितों ने threat to convert भी दी। पूर्व मेयर शंकुतला भर्ती व अन्य भाजपाईयों ने शनिवार को बन्नादेवी थाने पहुंच कर कार्रवाई की मांग की। हंगामा भी किया। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। सारसौल निवासी एक किशोरी के घर पर क्वार्सी के नगला तिकौना निवासी दो भाइयों का आना जाना था। युवती का भाई उनकी सैलून पर काम करता था। 23 अगस्त को आरोपित किशोरी को ले गए। स्वजन के तलाश करने पर किशोरी का सुराग नहीं लगा। स्वजन ने आरोपित युवक से संपर्क किया तो उसने धर्म परिवर्तन कराने की धमकी दे डाली। इंस्पेक्टर ने आनन – फानन में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए । जल्द ही किशोरी को बरामद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान संदीप मित्तल, दिनेश अग्रवाल, नवीन, भोला चौहान, अश्वनी गुप्ता मौजूद रहे

✒️ *दादों क्षेत्र में तेजाब से अधजला शव मिला, परिजनों ने चार नामजद युवकों के खिलाफ दी तहरीर*
थाना दादों क्षेत्र के गांव रामपुर चंदियाना से 3 दिन से लापता युवक का अधजला शव साकरा नहर पुल के निकट मिला, परिजनों ने भतीजा होने की दावत नहीं देने पर गांव के 4 युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ जांच में जुटी है, गांव रामपुर चंदियाना निवासी छोटेलाल 28 वर्षीय मुंशीलाल 3 दिन पूर्व घर से लापता हो गया था ,परिजनों ने उसकी संभावित स्थानों को तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा, रविवार प्रातः सांकरा नहर पुल के निकट छोटेलाल का अधजला शव मिला, जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के भाई सुनील ने बताया गांव के ही लोकेश, नीरज, फौजी, लोकेंद्र भतीजा होने पर छोटेलाल से पार्टी मांग रहे थे जब छोटेलाल ने पार्टी बाद में देने कही तो चारों नामजद 3 दिन पूर्व उसे बुलाकर अपने साथ ले गए और साकरा नहर पुल के निकट छोटे लाल की हत्या कर शव को तेजाब से जला दिया। मृतक के भाई ने चारों नामजदों के विरुद्ध थाने में तहरीर देते हुए चारों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।

✒️ *गभाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ड्राइवर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत*
थाना गभाना क्षेत्र के गांव सरूआ निवासी अमित (28 वर्षीय) पुत्र जगमोहन एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था, वह शनिवार की देर शाम बाइक द्वारा घर के लिए वापस जा रहा था इसी दौरान भरतरी के पास तेज गति से आते ट्रैक्टर-ट्रॉली जिसमें लोहे के खंभे भरे हुए थे ने बाइक को रौंद दिया, जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना के बाद मौका पाकर मौके से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया, घटना देख स्थानीय राहगीरों दुकानदार दौड़कर मौके पर पहुंचे दुकानदारों ने मृतक की पहचान करते हुए उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दे दी सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक अपने पीछे दो बेटे व पत्नी रोते बिलखते छोड़ गया है पुलिस मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर और चालक की तलाश में जुटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *