✒️ *अलीगढ़ में 2770 स्थानों पर होगा होलिका दहन, ड्रोन कैमरे से रहेगी हुरदंगियों पर नजर*
अलीगढ़ जिले में करीब 2770 स्थानों पर होलिका दहन होगा। जिसमें से शहर में कुल 546 स्थानों व ग्रामीण क्षेत्र में 2224 स्थान शामिल हैं। शहर व देहात के 67 स्थानों को अतिसंवेदनशील व 105 स्थानों को संवेदनशील श्रेणी के रूप में चिह्नित किया गया है। होली को बदरंग होने से बचाने के लिए पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। खासकर शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाना भारी पड़ सकता है। ऐसे हुरदंगियों की पुलिस बैरियर लगाकर खबर लेगी। शराब पीकर कोई वाहन चलाते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत एवं एडीएम सिटी मीनू राणा ने सोमवार को शहर के विभिन्न होलिका दहन स्थलों का पैदल गस्त कर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि होली एवं शब-ए- बरात को लेकर शहर को नौ सेक्टरों में बांटा गया है। जहां दो पालियों में पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों की तैनाती की गई है। जो हरेक घटना पर अपनी पैनी नजर रखेंगे।अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक, बॉलीवुड के सितारों ने दी होली की शुभकामनाएं*
पूरे देश में आज 7 मार्च को छोटी होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन मुंबई में आज ही रंगों से होली खेली जा रही है। फिल्मी सितारों पर रंगों का खुमार चढ़ चुका है। ऐसे में सोशल मीडिया पर सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं। बॉलीवुड सितारों ने देशवासियों को होली के त्योहार पर शुभकामनाएं दे रहे हैं। आईए, देखते हैं किसने किस अंदाज में दी शुभकामनाएं। हमेशा की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फैंस को होली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- आप सभी को होली की शुभकामनाएं… जैमिनी रॉय पेंटिंग होली मनाने के लिए जीवंत हो उठती है।अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म भोला का एक वीडियो शेयर कर फैंस को होली बधाई दी है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- भोला की टीम की तरफ से आप सभी को हैप्पी होली।बॉलीवुड के भाई जान यानी सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा- आप सभी को होली की बहुत शुभकामनाएं।
*कमिश्नर-डीआईजी, डीएम-एसएसपी, सीडीओ ने की होली को सौहार्द के साथ मनाने की अपील*
अलीगढ़ के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ रंगों के त्योहार होली को मनाने की अपील की। उन्होंने संदेश दिया कि होली को नशे का त्योहार ना बनाएं। पुलिस हुड़दंगियों से निपटने के लिये प्रतिबद्ध है। *कमिश्नर नवदीप रिणवा* ने कहा कि यह त्यौहार जीवन में हर्षोल्लास का प्रतीक है। होली के विविध रंग अनेकता में एकता की संस्कृति के परिचायक हैं। एक साथ बिखरे हुए रंग हमारी संस्कृति एवं गंगा-जमुनी तहजीब को और मजबूती प्रदान करते हैं *डीआईजी दीपक कुमार* ने कहा कि रंग एवं खुशियों से लवरेज यह त्यौहार हमें आपसी भाईचारे व प्रेम सौहार्द को बढ़ाने की सीख देता है। प्रायः कुछ लोग होली को शराब और नशे का त्योहार मानकर न केवल अपने धन की हानि करते हैं बल्कि नशे में वाहन चलाकर दूसरों की भी जान जोखिम में डालते हैं, यह कतई उचित नहीं है और यह दण्डनीय अपराध है। पुलिस ऐसे अपराधियों पर सख्ती से कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्ध है। *डीएम इन्द्र विक्रम सिंह* ने कहा कि आइए हम सभी समरसता, आपसी भाईचारे एवं सद्भाव के साथ आगे बढ़ते हुए राष्ट्र की उन्नति में भागीदार बनें। सुरक्षित होली खेलें, जो होली नहीं खेलना चाहता है उसका सम्मान करते हुए उस पर रंग ना डालें। संभव हो हर्बल रंगों का प्रयोग करें। *एसएसपी कलानिधि नैथानी* ने कहा है कि सामाजिक बुराइयों, कुरीतियों, विषमताओं और नकारात्मकता को त्याग कर नई सोच, आचरण और उमंग के साथ होली मनाएं। होली पर हुड़दंग न मचाएं। कानून व्यवस्था को खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। *सीडीओ आकांक्षा राना* ने कहा कि रंगों का त्योहार होली हमारे जीवन में नई प्रेरणा और खुशी लेकर आता है। आइए इस होली पर रंग बिरंगे रंगों के साथ प्यार के रंग बिखेर जीवन को सकारात्मकता एवं नई दिशा प्रदान करें।
*नगर निकाय चुनाव: 10 मार्च को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन, बढ़ सकेंगे नाम*
नगर निकाय चुनाव को लेकर 10 मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार की ओर से सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। पत्र के अनुसार 10 मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 11 से 17 मार्च के बीच इस सूची पर दावे आपत्तियां ली जाएंगी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि अभियान में मतदाता सूची में नाम जोड़े, काटे, संशोधित एवं स्थानांतरित किए जाएंगे।एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाता भी आवेदन कर सकेंगे। यदि मतदाता ऑनलाइन ही मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं, तो वे आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर जारी कार्यक्रम के अनुसार ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 10 मार्च, ड्राफ्ट के रूप में निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियों का प्राप्त करना 11 से 17 मार्च तक होगा,दावा एवं आपत्तियों का निस्तारण 18 से 22 मार्च तक, दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के बाद पूरक सूचियों पांडुलिपियों की तैयारी तथा पूरक सूची-1 में समाहित करने की तिथि 23 से 31 मार्च तक, अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए प्रकाशन एक अप्रैल को होगा.
*मुख्यमंत्री योगी बोले- ऐसा सबक सिखाएं कि भू-माफिया कांप जाएं*
भू-माफिया को लेकर सरकार का विजन साफ है। इसे लेकर वह जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रही है। ऐसे में जमीन पर कब्जे की शिकायत मिलते ही संबंधित भू-माफिया को ऐसा सबक सिखाएं कि वो कांप जाएं और आगे ऐसा करने की हिम्मत न जुटा पाएं,मंगलवार को जनता दर्शन में जब भू-माफिया को लेकर कई शिकायतें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने आईं तो उन्होंने अधिकारियों को ये निर्देश दिया। कहा कि ऐसे मामलों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी,जमीन के आपसी विवाद के कई मामले आने पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वह दोनों पक्ष को आमने-सामने बैठाकर मामले का समाधान निकालें। विधिक कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। एक-एक व्यक्ति के पास मुख्यमंत्री खुद गए और ध्यानपूर्वक उनकी समस्या सुनी।
*यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन अब 5 अप्रैल तक, बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय ने बढ़ाई तारीख*
उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन से वंचित रह गए उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। यूपी के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों में संचालित होने वाले दो वर्षीय शिक्षा स्नातक (बीएड) कोर्स में इस साल दाखिले हेतु योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। इस बार यूपी बीएड जेईई का आयोजन करने वाले बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय ने सोमवार, 6 मार्च 2023 को अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन की आखिरी तारीख 5 अप्रैल तक बढ़ाए जाने की घोषणा की है। बता दें कि इससे पहले विश्वविद्यालय यूपी बीएड जेईई 2023 के लिए आवेदन 3 मार्च तक स्वीकार किए जाने की घोषणा की थी, जबकि आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी को शुरू हुई थी।
*अतीक के एक बेटे की हो सकती है हत्या’, रामगोपाल यादव का दावा, कहा- संविधान सबको देता है जीवन जीने का अधिकार*
सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफसर रामगोपाल यादव ने कहा कि पुलिस को प्रयागराज की घटना में असली आरोपी नहीं मिल रहे हैं। उन पर दबाव है कि किसी को भी पकड़कर मार डालो। उन्होंने कहा कि अतीक अहमद के पढ़ने वाले दो लड़कों को तो पहले दिन ही पकड़ लिया गया था। आशंका है उनमें से एक की हत्या हो सकती है। यह आप लोग देख लेना। वह होली के अवसर पर सैफई में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।उन्होंने कहा कि संविधान जीवन जीने देने का मौलिक अधिकार देता है। किसी का जीवन आप ले नहीं सकते। विधि सम्मत तरीके के अलावा कोई और दूसरा रास्ता नहीं है। पुलिस पकड़ ले और फिर एनकाउंटर करे तो यह दंडनीय अपराध है। आज नहीं तो कल दूसरी व्यवस्था बनेगी। जो लोग फर्जी एनकाउंटर कर रहे हैं उन पर हत्या का मुकदमा कायम होगा। उमेश पाल हत्या कांड के दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। लेकिन जिस तरीके से सरकार काम कर रही है वह नीतियां विध्वंसकारी हैं।
*हाईस्कूल की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामला, तीन आरोपित जेल भेजे, दो की तलाश में पुलिस*
हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। शेष दो आरोपितों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं। इधर, छात्रा के कोर्ट में 164 के बयान भी हो गए हैं।चंडौस क्षेत्र की 15 वर्षीय किशोरी ने शनिवार को अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर पांच लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था। बताया था कि शुक्रवार को वह हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रही थी। गांव को जाने वाली सड़क पर बाग के पास गांव के ही तरुण व रोहित उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाकर सुनसान जगह पर ले गए। वहां पहले से गांव के ही गोलू, प्रांसू व भूपेंद्र मौजूद थे। पांचों ने दुष्कर्म किया। इसके बाद अश्लील वीडियो बना ली थी और उसे वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा न्यू
Leave a Reply