Spread the love

 

✒️ *संसद सत्र 31 जनवरी से शुरू हो सकता है, एक फरवरी को पेश होगा बजट*
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो सकता है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संसद का बजट सत्र छह अप्रैल तक चल सकता है। सत्र की शुरुआत लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र से होगी। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू दोनों सदनों को संबोधित होगी। यह उनका संसद के दोनों सदनों को पहला संबोधन होगा।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपाई खेमें में पैदा की हलचल, भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल को दी शुभकामनाएं*

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी को शुभकामनाएं देकर भाजपा खेमे में हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने कहा है कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए लिखी गई चिट्ठी के लिए राहुल को धन्यवाद भी दिया है। हालांकि मायावती ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह इस यात्रा में शामिल होंगी अथवा नहीं या अपने किसी प्रतिनिधि या बसपा पदाधिकारियों को इस में भेजेंगी अथवा नहीं।कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी ने बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सुभासपा ओमप्रकाश राजभर, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी आदि तमाम नेताओं को आमंत्रित किया है । इस यात्रा से में शामिल होने से हालांकि ये तमाम विपक्षी दल दूरी बना रहे हैं लेकिन मायावती ने पत्र लिखकर राहुल गांधी को इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर पत्र लिखने के लिए राहुल गांधी का आभार जताया । विदित हो कि तीन जनवरी को यह यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रही है। गाजियाबाद, लोनी, बागपत, शामली होते हुए यात्रा सोनीपत की तरफ रवाना हो जाएगी। यूपी में इस यात्रा पर सबकी नजर है। मायावती की इस शुभकामना के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।दरअसल ओबीसी आरक्षण को मायावती भाजपा और सपा के साथ साथ कांग्रेस पर भी लगातार हमले बोल रही हैं। बावजूद इसके जिस तरह से उन्होंने राहुल गांधी को शुभकामनाएं दी हैं उससे माना जा रहा है कि यह आगे की तैयारी है। मायावती ने रास्ते बंद नहीं किए हैं और भाजपा को भी यह संदेश देने की कोशिश की है कि इस यात्रा की भूमिका कम नहीं है। वह इस यात्रा के विरोध में भी नहीं हैं। वैसे उन्होंने इस यात्रा में शामिल होने की बात नहीं की है और इसकी उम्मीद भी कम ही है कि बसपा इस यात्रा में शामिल होगी।

✒️ *अलीगढ़ के पिसावा को शीघ्र ही मिलेगा स्टेडियम: अनूप प्रधान*
राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर खैर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को रखा। राजस्व राज्यमंत्री ने पिसावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने की बात कही। साथ ही क्षेत्र में युवाओं के खेलकूद के लिए एक स्टेडियम बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की। जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही पिसावा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा युवाओं के लिए एक स्टेडियम क्षेत्र में दिए जाने का आश्वासन दिया है। राजस्व राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री से उनके पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा मां वैष्णो देवी का प्रसाद भेंट कर उनसे आशीर्वाद भी लिया गया है। ज्ञात रहे कि राजस्व राज्यमंत्री द्वारा पिछली बार विधायक रहने के दौरान से ही पिसावा में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे। जिसका जिले लेवल से प्रस्ताव भी लखनऊ पहुंच चुका है। क्षेत्र के युवाओं द्वारा काफी दिनों से एक स्टेडियम बनाए जाने के लिए भी राजस्व राज्यमंत्री से कई बार कहा गया है। जिसको लेकर राजस्व राज्यमंत्री काफी सक्रिय है।

✒️ *प्रधान ने शिक्षिका के निलंबन पर डीएम से निष्पक्ष जांच की मांग*
अलीगढ़ के जूनियर विद्यालय ग्राम मोहरना में कार्यरत शिक्षिका निलंबन पर ग्राम प्रधान ने डीएम को शिकायत पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। ग्राम प्रधान रनवीर सिंह के अनुसार झूठी शिकायत पर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की गई।सहायक शिक्षिका और इंचार्ज प्रधानाध्यापिका के बीच करीब एक साल से विवाद चल रहा है। जिसके उच्चाधिकारियों और सांसद को शिकायत की जा चुकी है। मोहरना प्रधान रनवीर सिंह ने शिकायत पत्र में लिखा कि सहायक अध्यापिका पार्वती शर्मा और इंचार्ज प्रधानाध्यापिका पक्ष प्रिया के बीच में काफी समय से विवाद चल रहा है। इस सम्बंध में ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों द्वारा दक्ष प्रिया के विरूद्ध काफी लिखित शिकायते पहले भी विभाग और सांसद अलीगढ़ को समय समय पर करते आ रहे हैं। इसमें पार्वती शर्मा के विरुद्ध एक शिकायती प्रार्थना पत्र आपको दिया गया है। उक्त प्रकरण में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई जांच न करके एक पक्षीय कार्रवाई पार्वती शर्मा के खिलाफ कर दी गई है। जिसमें ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों से कोई जानकारी नहीं ली गई है। इस प्रकरण में समस्त ग्राम वासियों से जानकारी कर सही निष्पक्ष जांच कराई जाए। बता दें सहायक अध्यापिका पार्वती शर्मा को एक बच्चे को पीटने के आरोप में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

✒️ *लोधा के नगला वीरिया प्राथमिक विद्यालय की फर्जी हस्ताक्षर करने वाली हेडमास्टर निलंबित*
अलीगढ़ में उपस्थिति रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर करने वाली हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया है। उसकी शिकायतों के बाद ब्लाक शिक्षा अधिकारी, जवां मामले की जांच कर रहे थे, जिसमें उन्होंने हेडमास्टर को प्रथम दृष्टया दोषी पाया है। बीईओ की रिपोर्ट के बाद लोधा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नगला वीरिया की हेडमास्टर शरद सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही मामले की विस्तृत जांच भी शुरू कर दी गई है और हेडमास्टर से उनका लिखित स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि लोधा ब्लाक की हेडमास्टर शरद सिंह के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थी। जिसके बाद विभाग ने उनसे लिखित स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन उन्होंने विभाग के नोटिस का जवाब भी नहीं दिया। जिसके बाद बीईओ जवां ने मामले की जांच की। जांच में पाया गया कि उपस्थिति रजिस्टर में उनके हस्ताक्षर फर्जी हैं। वहीं उनके विद्यालय में बच्चों के शौचालय में ताला लगा रहता है, इसके अलावा कायाकल्प और कंपोजिट ग्रांट से स्कूल में विकास काम भी नहीं कराए गए। परिसर में भी साफ-सफाई जीरो रहती है और गंदगी पसरी मिली। जिसके चलते कार्रवाई की गई है। प्रारंभिक जांच में दोषी मिलने के बाद हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें निलंबन काल में लोधा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय राजमऊ से संबद्ध किया गया है। इस मामले की विस्तृत जांच अब बीईओ मुख्यालय चंद्र भूषण प्रसाद को सौंपी गई है।

✒️ *05 जनवरी को घोषित गुरू गोविन्द सिंह जयंती अवकाश निरस्त*
अलीगढ़ 02 जनवरी 2023 (सू0वि0) जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जनसामान्य एवं समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत कराया है कि शासन द्वारा वर्ष 2023 के लिये घोषित अवकाश की सूची में 05 जनवरी 2023 को त्रृटिवश गुरू गोविन्द सिंह जयंती का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि गुरू गोविन्द सिंह जयंती का सार्वजनिक अवकाश 29 दिसम्बर 2022 को घोषित होने की दशा में 05 जनवरी 2023 को निर्गत अवकाश निरस्त किया जाता है।

✒️ *अलीगढ़ में एंटी करप्शन थाने का इसी माह उद्घाटन,होंगे चार इंस्पेक्टर*
अलीगढ़ का मंडल के तौर पर सृजन के बाद यहां धीरे-धीरे पुलिस की मंडल स्तरीय सुविधाओं की शुरुआत होती जा रही है। साइबर रेंज थाने के बाद अब जल्द ही अलीगढ़ को मंडल स्तरीय एंटी करप्शन थाना भी मिलने वाला है। इस थाने में चार इंस्पेक्टर होंगे, जो कि मंडल का एक-एक जिला संभालेंगे। थाने के लिए एसएसपी द्वारा छेरत पुलिस लाइन में परिसर उपलब्ध कराया गया है। इसी माह के इसके विधिवत उद्घाटन की संभावना है। फिलहाल यहां एक इंचार्ज सहित कुछ स्टाफ तैनात किया गया है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह को यहां का अभी प्रभारी नियुक्त किया गया है।मंडल मुख्यालय पर रेंज स्तरीय साइबर थाने के साथ-साथ एंटी करप्शन थाना भी संचालित होता है। इसी क्रम में दो वर्ष पहले रेंज स्तरीय साइबर थाना शुरू किया गया था। अब यहां एंटी करप्शन थाना भी स्थापित किया गया है। यह थाना छेरत पुलिस लाइन में शुरू हुआ है। इसके लिए जिला पुलिस अधिकारियों ने वहां उन्हें भवन मुहैया कराया गया है। इसके अलावा यहां इंचार्ज के रूप में इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह की तैनाती की गई है। साथ में कुछ स्टाफ भी तैनात किया गया है। हालांकि अभी इस थाने का विधिवत शुभारंभ होना शेष है। संकेत हैं कि यह शुभारंभ जनवरी माह में हो सकता है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि एंटी करप्शन थाने को भवन उपलब्ध करा दिया गया है।

✒️ *अलीगढ़ हरदुआगंज क्षेत्र में न्यू ईयर पर राह चलती किशोरी के गाल पर शोहदे ने किया किस, मुकदमा दर्ज*
अलीगढ़। हरदुआगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में न्यू ईयर पर घर से दुकान पर सामान लेने जा रही किशोरी के गाल पर मनचले ने किस कर लिया। किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया।वाकये के अनुसार एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी सोमवार को घर से परचून की दुकान पर सामान लेने जा रही थी। रास्ते में पहुंचते ही गांव का ही एक मनचला मिल गया। आरोपी ने किशोरी को रोक लिया और गाल पर किस कर लिया। किसी तरह मनाले के चंगुल से छूटी किशोरी घर पहुंच गया। शोहदे ने घर तक किशोरी का पीछा किया। आरोपी की हरकत देख किशोरी ने आपबीती परिजनों को बताई। परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंच गए। किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सोहन के खिलाफ छेड़छाड़ व पोस्को एक्ट और एससी एक्ट के हत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ अतरौली विशाल चौधरी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तर कर जेल भेज दिया है। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।

✒️ *अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराया बाइक सवार मौत*
अलीगढ़ टप्पल क्षेत्र के गांव उदयपुर के समीप एक बाइक सवार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जाता है कि 42 वर्षीय सतपाल पुत्र दान साहिब निवासी गांव जहानगढ़ बीती देर शाम टप्पल की तरफ से अपने गांव जहानगढ़ को जा रहा था। जैसे ही वह गांव उदयपुर के समीप पहुंचा तो आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली से बाइक टकरा गई। इस सड़क हादसे में सतपाल की मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। इस संबंध में थाना प्रभारी परविंदर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

✒️ *अलीगढ़ पालीमुकीपुर क्षेत्र में कपड़ा कारोबारी की पत्नी ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत*
अलीगढ़ पालीमुकीपुर थाना क्षेत्र के गांव समझपुर पनेहरा में कपड़ा कारोबारी की पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पति मुंबई में कपड़े का कारोबार करता है। घरेलू कलह में आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।पालीमुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव समझपुर निवासी राशिद कपड़ा कारोबारी हैं। बीते रविवार की रात उसका किसी बात को लेकर पत्नी शब्दो से विवाद हो गया। तव परिजनों ने दंपति को समझा बुझाकर शांत करा दिया। देर रात शब्बो (22 वर्ष) ने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लि गया। तबियत बिगड़ती देख परिजनों को शक हुआ। आनन-फानन में परिजनों ने उसे रामघाट रोड स्थित एक ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया। मंगलवार को उपचार के दौरान शब्बो ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घरेलू कलह में महिला ने जहरीला पदार्थ खाया था। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।

✒️ *सिविल लाइन क्षेत्र के भमोला स्थित एक पीजी में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने लगाई फांसी, मौत*
अलीगढ़ सिविल लाइन क्षेत्र के भमोला स्थित एक पीजी में नेट की तैयारी कर रहे छात्रों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक बिहार के जनपद पूर्णिया निवासी मोहम्मद निसार भमोला स्थित एक पीजी में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। बताते हैं कि पढ़ाई ढंग से न होने के कारण वह परेशान था। इसके चलते रविवार रात पीजी स्थित अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह साथी छात्रों ने देखा तो शोर मचा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। वहीं परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बिहार से अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।

✒️ *बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा*
अलीगढ़ जवां अनूपशहर रोड पर अलीगढ़ को तरफ जा रहा ट्रक अचानक से बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे पलट गया। पलटे ट्रक से चालक और हेल्पर को लोगों ने जैसे तैसे बाहर निकाला। उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ। घायल चालक और हेल्पर को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।

✒️ *हरदुआगंज कस्बे में नववर्ष पर हुआ बाबा साहब की पीतल की मूर्ति का अनावरण*
थाना व कस्बा हरदुआगंज कस्बा स्थित अंबेडकर भवन में नववर्ष पर हरदुआगंज चेयरमैन तिलकराज यादव द्वारा भारतीय संविधान निर्माता डॉ० भीमराव अंबेडकर की पीतल की मूर्ति का अनावरण किया। मंत्रोच्चारण कर बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित की गई। साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया। कस्बे में स्थित अंबेडकर भवन में डॉ० अंबेडकर समाज सुधार समिति के सम्मान में हरदुआगंज चेयरमैन तिलकराज यादव ने 6 फीट की बाबासाहेब की पीतल की मूर्ति का अनावरण किया। भंतो द्वारा मंत्रोच्चारण कर बाबा साहेब की मूर्ति की स्थापना की गई। तत्पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ। इस मौके पर जयशील यादव, कुमारपाल सिंह वर्मा, एडवोकेट ललित कुमार, कांति प्रसाद, मास्टर राकेश सागर, जुगनू प्रसाद, डॉक्टर मनीष यादव, राकेश यादव, एडवोकेट विवेक कुमार, राजाराम, वीरपाल सिंह (जिला पंचायत सदस्य पति) दिनेश चंद्र, बृजेश, राहुल यादव आदि मौजूद रहे।

✒️ *साइबर सेल टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार व्यक्ति की धनराशि ₹ 2,25,000 कराई वापस*
थाना गांधीपार्क क्षेत्र की कुंवर नगर कॉलोनी निवासी शिकायतकर्ता सतीश कुमार गोस्वामी ने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बजाज फाइनेंस ऐप का लिंक भेजकर उनके क्रेडिट कार्ड से 2,29,213 रु0 की ठगी कर ली है यह जानकारी दी। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश-निर्देशों के क्रम में, क्षेत्राधिकारी अपराध के पर्यवेक्षण में साइबर सेल टीम द्वारा शिकायतकर्ता से घटना के सम्बध में जानकारी प्राप्त कर शीघ्र सम्बधित पेमेन्ट गेटवे/ मर्चेन्ट वे से सम्पर्क करके फ्रॉड की गयी धनराशि को रूकवाया गया और शिकायतकर्ता की फ्रॉड की गई ₹ 2,25,000 धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस करा दी गयी है। फ्रॉड की गई धनराशि खाते में वापस आने पर शिकायतकर्ता द्वारा अलीगढ़ पुलिस का धन्यवाद कर भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।

✒️ *21 किलो गन्ने के रस से हुआ महादेव का रूद्राभिषेक, अष्टगंध चंदन से सजाया रामेश्वर को*
अलीगढ़ के सूर्य सरोवर कॉलोनी स्थित श्री रामेश्वर मंदिर में अवस्थी ज्योतिष संस्थान ने महा रूद्राभिषेक किया। आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने रामेश्वर महादेव का पूजन कर महा रूद्रभिषेक 21 किलो गन्ने के रस से महा रूद्राभिषेक किया। जिसके बाद रामेश्वर महादेव का अष्टगंध चंदन से भव्य श्रृंगार हुआ। भक्तों ने संगीतमय सुदंर कांड का पाठ और बालाजी महाराज के भजन का आनंद लिया। हनुमत डटे रहो आसन पर जब तक कथा राम की होए, कथा राम की होए भगवान कथा राम की होए आदि चौपाईयाँ गाईं।आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ।आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने बताया कि रूद्राभिषेक से सभी व्याधियों का विनाश होता हैं। भगवान भोलेनाथ दीर्घायु का वरदान देते हैं। भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। भगवान भोलेनाथ जल दूध गंगा जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं। महा रूद्राभिषेक में नेत्रपाल शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, गुरुशरन वार्ष्णेय, नूतन वार्ष्णेय, कुलदीप वार्ष्णेय, चंचल वार्ष्णेयख् सुमित वार्ष्णेय, रेनू शर्मा, शारदा राणा, संजीव गुप्ता, नीरा गुप्ता, वंदना गोयल, राजेश अग्निहोत्री, माधुरी अग्निहोत्री, विपिन त्रिपाठी, मंजू अवस्थी, वैष्णवी अवस्थी, कनिका अवस्थी, सारांश अवस्थी आदि उपस्थित थे।

✒️ *रिटायर्ड लेखपाल, राजस्वकर्मी एवं आमजन से अपील उपलब्ध कराएं भू-मानचित्र*
अलीगढ़ 02 जनवरी 2023 (सू0वि0) अपर जिलाधिकारी प्रशासन डीपी पाल ने बताया है कि राजस्व अभिलेखागार में अनुपलब्ध भू-मानचित्र वाले ग्रामों के भू-मानचित्र यदि रिटायर्ड लेखपाल या राजस्व कर्मियों अथवा आम जनता में किसी के पास उपलब्ध हैं, तो उसकी प्रति प्रभारी अधिकारी राजस्व अभिलेखागार, आरआरके को कलेक्ट्रेट में उपलब्ध करा दें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया है कि तहसील कोल के ग्राम गोवर्धन, गोपालपुर, किढारा, जमालपुर माफी, तारापुर कलां, दिहोली, बिनूपुर, भमोला छावनी, भमोला माफी, रठगवां, रसूलपुर स्वाद, आलमपुर सुबकरा, किशनपुर, बरकातपुर, रुस्तमपुर सकत खां, सारसौल, जिरौली हीरा सिंह, हरदुआगंज, जलाली, कस्बा कोल, तहसील अतरौली के ग्राम काजीमबाद, गंगावास, विरनेर, मोहसनपुर, नवीपुर, फतहपुर गंग गैर आबाद, बडारी बुजुर्ग, शाहजहांपुर बैजला, अजवाइन ढेर, अभयपुर बहलोलपुर, नागवाली सकुरगंज, बिजौली, किरतौली तहसील इगलास के ग्राम इगलास के लखटोई, कजरौठ, नगला चुरा, नयाबांस, तरसारा, हसनगढ़ तहसील खैर के ग्राम सालपुर, खण्डेहा, टप्पल, उदय गढ़ी तहसील गभाना के ग्राम रामनगर, नगला पदम्, पोकरगढ़ी, खेड़ा खुर्द ग्रामों के भू-मानचित्र अनुपलब्ध हैं।

✒️*01 जनवरी 2024 तक अन्त्योदय एपं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मिलेगा निःशुल्क खाद्यान्न*
अलीगढ़ 02 जनवरी 2023 (सू0वि0) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तगर्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 02 प्रति किलोग्राम की दर से गेहंू व 03 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल का वितरण कराया जा रहा है। अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 01 जनवरी 2023 से आगामी एक वर्ष तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरित कराया जायेगा, जिसका सम्पूर्ण व्ययभार का वहन भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी शिवाकान्त पाण्डेय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत लाभार्थियों को ई-पॉस मशीनांे के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराया जाता है। उन्होंने समस्त पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत ई-पॉस मशीन से निकलने वाली पर्चियों पर भारत सरकार द्वारा सब्सिडी वहन किये जाने की स्थिति का उल्लेख करते हुए निःशुल्क खाद्यान्न वितरण अंकित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी पूर्ति निरीक्षक अपने क्षेत्रान्तगर्त ई-पॉस मशीनों से सम्बद्ध प्रिंटर्स, पेपर रोल की क्रियाशीलता एवं उपलब्धता की वास्तविक स्थिति ज्ञात कर

आज बाल विकास परियोजना अधिकारी गंगीरी अशोक कुमार ने अवगत कराया है कि बाल विकास परियोजना गंगीरी के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार का वितरण 03 व 04 जनवरी को किया जाएगा। उन्होंने परियोजना गंगीरी की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया है कि वह निर्धारित तिथि को अपने केन्द्रों पर पंजीकृत समस्त प्रकार के लाभार्थियों को ड्राई राशन का वितरण करना एवं पोषण ट्रेकर एप पर लाभार्थियों को राशन वितरण की शत-प्रतिशत फीडिंग पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

*05 जनवरी से 04 फरवरी तक मण्डल भर में मनाया जाएगा ’’सड़क सुरक्षा माह’’*
अलीगढ़ 02 जनवरी 2023 (सू0वि0) मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के सम्बन्ध में जनमानस के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद््देश्य से मण्डल भर में 05 जनवरी से 04 फरवरी तक ’’सड़क सुरक्षा माह’’ मनाया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ’’सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत विभिन्न आयोजनों एवं गतिविधियों को सफल बनाने के लिये यथा आवश्यक परस्पर समन्वय स्थापित करते हुये प्रभावी कार्यवाही की जाये और आमजनमानस में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। इसके साथ ही मण्डलायुक्त ने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर समस्त जनपदों में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित मानव श्रृंखला बनाये जाने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला में उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के विद्यालयों एवं उच्च शिक्षा के महाविद्यालयों के छात्र-छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि ’’सड़क सुरक्षा माह’’ के समापन के उपरान्त आयोजित कार्यक्रमों की रिपोर्ट कमिश्नरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

*एसपी ट्रैफिक ने तिथिवार आयोजनों की दी जानकारी:*
पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार उत्तम ने ’’सड़क सुरक्षा माह’’ के तहत निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया है कि 05 जनवरी को स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया जाएगा। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता संबंधी पोस्टर, स्टीकर, हैण्डबिल एवं पम्पलेट का जनमानस में वितरण किया जाएगा। 06 जनवरी को सभी जनपदीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा एवं मोटर वाहन अधिनियत के संबंध में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्वास्थ विभाग द्वारा जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य एवं नेत्र परिक्षण एवं विद्यालयों में विद्यार्थियों को यातायात कि नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। 07 जनवरी को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के साथ ही उच्च शिक्षण संस्थानों में एनएसएस के छात्रों द्वारा पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 08 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चालक, परिचालक, यातायात पुलिस कर्मियों, प्रवर्तन सिपाहियों एवं स्कूली वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया जाएगा। 09 एवं 10 जनवरी को ट्रैक्टर मालिकों एवं चालकों को रेलवे क्रॉसिंग एवं मोड़ टैªक्टर चलाने के संबंध में जागरूक और 108 एम्बुलेंस के चालकों व ईएमटी की क्रियाशीलता का मूल्यांकन किया जाएगा। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि 11 व 12 जनवरी को ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग एवं ड्रंकन ड्राइविंग के के साथ ही परिवहन निगम के चालकों एवं परिचालकों की ड्रंकन ड्राइविंग व ओवरस्पीडिंग के विरूद्ध चैकिंग एवं जागरूकता की जाएगी। एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा मलिन बस्ती एवं अभिगृहीत ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 13 व 14 जनवरी को बस यूनियन, ऑटो, टैक्सी, टैम्पो एसोश्सिएशन के सहयोग चालकों सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया जाएगा एवं निगम के सभी बस स्टेशनों पपर पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा उपस्थित जनसामान्य को जागरूक किया जाएगा। 18 व 19 जनवरी को दिव्यांगजनों के लिये ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य प्राविधानों के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। नो-पार्किंग के विरूद्ध चैकिंग अभियान, दोपहिया पर तीन सवारी एवं वाहनों में हूटर, सायरन व प्रेसर होर्न के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। 20 जनवरी को सेव लाइफ फाउण्डेशन द्वारा वाहन चालकों को फर्स्ट रेसपॉण्डर की ट्रेनिंग, एनएचएआई के सहयोग से टोल प्लाजा पर रोड सेफ्टी कार्यक्रम व हैल्थ चैकअप और हाईवे पर अवैध पार्किंग के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *