✒️ *कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार रैन बसेरों का करें संचालन, प्रोटोकॉल सुनिश्चित करें:मुख्यमंत्री योगी*
उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसे लेकर सभी नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि रैन बसेरों के संचालन में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें.चीन में कोरोना के बढ़ रहे खतरे की आ रही खबरों के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से खासकर बेसहारा, निराश्रित और कमजोर वर्ग के असुरक्षित लोगों को बढ़ती ठंड और शीतलहर के साथ कोरोना से बचाने के लिए कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार रैन बसेरों का संचालन करने का निर्देश दिए गए हैं।जारी दिशा निर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि रैन बसेरों में साफ-सफाई के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाए। नियमित सेनेटाइजेशन हो और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए। उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोना संक्रमण के कई नए मामले सामने आए हैं। इसे देखते हुए योगी सरकार भी सतर्क हो गई है। यूपी नगर निकाय चुनाव: ओबीसी आरक्षण से जुड़ी याचिका पर आज भी नहीं आया फैसला, गुरुवार को भी होगी सुनवाई*
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में बुधवार को भी सुनवाई हुई। इसके बाद जजों ने कल के लिए तारीख दे दी है। ऐसे चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने पर रोक लगी रहेगी।मंगलवार को हुई सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि ओबीसी आरक्षण लागू किए जाने के मामले में अभी तक मांगे गए सारे जवाब दाखिल कर दिए गए हैं। इस पर याचियों के वकीलों ने आपत्ति करते हुए सरकार से विस्तृत जवाब मांगे जाने की गुजारिश की, जिसे कोर्ट ने नहीं माना। जिसके बाद बुधवार को भी सुनवाई हुई।राज्य सरकार ने अपने हलफनामे में कहा कि निकाय चुनाव के मामले में 2017 में हुए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के सर्वे को ही आरक्षण का आधार माना जाए। साथ ही इसी सर्वे को ट्रिपल टेस्ट माना जाए। वहीं ट्रांसजेंडर्स को आरक्षण दिए जाने के मामले में नगर विकास विभाग के सचिव रंजन कुमार ने हलफनामे में कहा कि इन्हें चुनाव में आरक्षण नहीं दिया जा सकता। वहीं सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता विनोद कुमार शाही ने इस मामले को सुनवाई के बाद जल्द निस्तारित किए जाने का आग्रह किया। अदालत ने दोनों पक्षों के वकीलों से कहा है कि वह पूरी तैयारी से कोर्ट में आएं।
✒️ *कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट,उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश*
चीन में फिर से कोविड का प्रकोप बढ़ने लगा है। कोरोना को लेकर डिप्टी उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश-भर मेंअलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग जांच से लेकर इलाज तक की व्यवस्था शुरू करें। एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी जाए।संक्रमण प्रभावित देशों की यात्रा से लौटे लोगों की जांच कराई जाए। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए। ताकि वायरस के वैरिएंटएं का पता लगाया जा सके। बुधवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश के सभी सीएमओ और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण प्रभावित देश सेआने-वाले यात्रियों की जाँच सुनिश्चित की जाये। जीन सिकवेसिंग कराई जाए। इससे नए वैरिएंट का सटीक पता लगाया जा सके। सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित करें। कोविड संदिग्ध के नमूने लेकर जांच कराई जाए। इस दौरान यात्रा से लौटे लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जाए। स्वास्थ्य विभाग विदेश की यात्रा से लौटे लोगों की सूची बनाए। 12 से 14 दिन तक उनकी सेहत का हाल लें। किसी भी तरह की परेशानी होनेपर उन्हेंइलाज उपलब्ध कराया जाए,कोविड संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था करें। ऑक्सीजन सेलेकर आरटीपीसीआर, सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी की जांच सेजुड़े संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था कर लें। मास्क, पीपीई किट व ग्लब्स आदि भी पर्याप्त मात्रा में जुटा लें। उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की व्यवस्था करें। सर्तक रहें उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक नेकहा कि चीन में संक्रमण का खतरा फिर सेबढ़ गया है। सावधानी बरतकर कोविड के खतरों से खुद को बचा सकतेहैं। भीड़-भाड़ में बिना जरूरत जानेसे बचें। मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि जागरूकता से कोरोना को मात दी सकती है।
*बोले- गरीबों को ठंड से बचाने के लिए भाजपा सरकार कुछ नहीं कर रही सरकार:अखिलेश यादव*
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों को ठंड से बचाने के लिए कोई काम नहीं कर रही है। शीतलहर ने गरीबों के लिए और ज्यादा मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। अस्पतालों, रेल व बस स्टेशनों पर तमाम लोग बिना किसी आश्रय के ठंड में रात भर ठिठुरने को मजबूर हैं। दिन प्रतिदिन बिगड़ते हालात के बावजूद प्रशासकों की संवेदनाएं नहीं जाग रही हैं।अखिलेश ने कहा कि शीत के प्रकोप से कंपकंपाते हजारों लोग प्रदेश में जीवन भरण के लिए संघर्ष में रातें काट रहे हैं। अभी तक प्रशासन की ओर से अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। गरीबों को समय से कंबल बांटने का भी काम शुरू नहीं हो पाया है। जब लोग ठंड से ठिठुरने लगे हैं तब कंबल खरीद का आदेश जारी हो रहा है। यह खरीद कब होगी और इसमें कंबलों की गुणवत्ता का क्या हाल होगा ?
राजधानी लखनऊ में नगर निगम और कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने चंद रैनबसेरा खोल दिए हैं, जिनमें गिने चुने लोग ही रह सकते हैं। अस्पतालों में बड़ी संख्या में तीमारदार खुले में पेड़ों के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं। कई रैन बसेरों में तो ठंड से बचाव के लिए रजाई-गद्दे भी नहीं मिल पा रहे हैं। लोग खुद अपने कंबल ला रहे हैं।
✒️ *उत्तर प्रदेश में कोरोना के 95 रोगी, जीनोम सीक्वेंसिंग को भेजे जाएंगे सैंपल*
उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के 95 मरीज हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित तीन नए रोगी मिले हैं। फिर भी चीन, जापान, यूएसए, कोरिया व ब्राजील में तेजी से बढ़ रहे कोरोना रोगियों को देखते हुए फिर से सतर्कता बढ़ाई जा रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। चीन में कोरोना के ओमिक्रोन का सब वैरिएंट बीएफ.7 के कारण लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में अब पर्याप्त सतर्कता बरतने के फिर से निर्देश दिए गए हैं। देश भर में जीनोम सीक्वेंसिंग सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकाग) की 17 लैब हैं जहां पर जीनोम सीक्वेंसिंग की जाती है।
✒️ *कोरोना अभी जिंदा है… स्वास्थ्य मंत्रालय ने की हाई लेवल बैठक; भीड़ में मास्क लगाने की सलाह*
कोरोना को लेकर चीन समेत दुनिया के कई देशों में डराने वाले हालात हैं। कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा बुरी स्थिति चीन में है। चीन में महामारी से हजारों लोगों की मौत हो रही है। स्थिति इतनी गंभीर है कि अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं हैं। अंतिम संस्कार के लिए भी घंटों वेटिंग चल रही है। भयावह स्थिति को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है। इसी सिलसिले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश से कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। मांडविया ने ये भी कहा कि संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया गया है। हम किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार है,वीके पॉल ने अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह, घर के अंदर या बाहर हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें। यह उन लोगों के लिए और भी महत्वपूर्ण है, जिन्हें पहले से कोई बीमारी है या जिनकी उम्र अधिक है.
✒️ *भारत में पाए गए ओमिक्रॉन सब वेरिएंट BF.7 के 3 मामले, भारत सरकार हुई सतर्क*
ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BF.7 के तीन मामले ही अब तक भारत में पाए गए हैं जिनकी वजह से चीन में कोविड मामलों में इन दिनों बढ़ोतरी हो रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को इसकी सूचना दी है।गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र द्वारा अक्टूबर में भारत में BF.7 के पहले मामले का पता चला था। उन्होंने कहा कि अब तक गुजरात से दो मामले सामने आए हैं जबकि ओडिशा से एक मामला सामने आया है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कोविड समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि अभी तक कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा स्थिति पर नजर रखने के लिए लगातार निगरानी की आवश्यकता है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, चीनी शहर वर्तमान में अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन स्ट्रेन की चपेट में हैं, ज्यादातर BF.7 जो बीजिंग में फैलने वाला मुख्य वेरिएंट है। जिसके कारण चीन में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।
*24 घंटे चलेंगी बसें; यूपीएसआरटीसी ने वापस लिया फैसला; यात्रियों को मिलेगी राहत*
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने रात आठ बजे के बाद बसों के संचालन न करने का फैसला वापस ले लिया है। अब से 24 घंटे चलाई जाएंगी। हालांकि कोहरे में कम दृश्यता होने पर बसों को सुरक्षित स्थान पर रोका जाएगा, जिससे कि हादसा न हो,यूपीएसआरटीसी के गाजियाबाद में क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह का कहना है कि बुधवार को मुख्यालय की तरफ से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर 24 घंटे बसों का संचालन करने के लिए कहा गया है। ऐसे में अब दोबारा पहले की तरह ही संचालन शुरू कर दिया गया है। रात आठ बजे के बाद बसों में पर्याप्त यात्री होने के बाद ही बसें चलेंगी।क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह का कहना है कि मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि सड़क हादसे न हों ऐसे में घना कोहरा होने पर बसों को सुरक्षित स्थान – टोल प्लाजा, होटल, ढाबा, पुलिस चौकी, बस डिपो पर रोक दिया जाए जिससे यात्री सुरक्षित रहें।
*उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से सिर्फ तीन में राहुल गांधी करेंगे भारत जोड़ो यात्रा, तीन जनवरी से होगी शुरु*
प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अपनी तैयारियां और तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में पश्चिमी प्रांत के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने गाजियाबाद में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर राहुल की पदयात्रा को लेकर कार्ययोजना बनाई। सिद्दीकी का कहना है कि राहुल की पदयात्रा तीन जनवरी की सुबह लगभग 10 बजे दिल्ली से आकर गाजियाबाद के लोनी बार्डर से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी राहुल गांधी गाजियाबाद के बाद चार जनवरी को बागपत व पांच जनवरी को शामली में पदयात्रा करेंगे। पांच जनवरी की शाम राहुल गांधी की यात्रा कैराना से होकर सोनीपत (हरियाणा) में प्रवेश करेगी। सिद्दीकी का कहना है कि छह जनवरी को भी प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा की संभावना है। इसे लेकर मंथन चल रहा है और अंतिम निर्णय 25 दिसंबर तक हो सकता है। अब तक प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुरूप राहुल गांधी तीन जिलों में लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।
*व्हाइट कोट सेरेमनी में मेडिकल छात्रों ने लिया चिकित्सा पेशे की नैतिकता बनाए रखने का संकल्प*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कॉलेज में बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) और बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) के नए छात्रों की व्हाइट कोट सेरेमनी आयोजित हुई, जिसमें उन्होंने सफेद कोट पहनकर चिकित्सा पेशे की नैतिकता को बनाए रखने का संकल्प लिया और एक नए करियर की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने हिप्पोक्रकेट शपथ भी ली।कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने कहा कि आप सभी इस नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं और उम्मीद है कि आप ज्ञान और कौशल से जुड़ेंगे और रिश्तों के मायने समझेंगे। छात्रों को यह ध्यान रखना चाहिए कि वह चिकित्सा और दंत विज्ञान के प्रतिष्ठित व्यवसायों में प्रवेश कर रहे हैं, जिसमें सेवा और व्यक्तिगत बलिदान बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जेएनएमसी और डॉ. जियाउद्दीन अहमद डेंटल कॉलेज भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज में से एक हैं और यहां एक अनूठा वातावरण है, जो छात्रों को चिकित्सा और दंत चिकित्सा के क्षेत्र में कई विकासों के बारे में बताता है।
*विधानसभा पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बने नये मतदाता फोटो पहचान पत्र का वितरण शुरू*
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी पी पाल ने जनसामान्य को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के निरन्तर पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि के 18024 मतदाता फोटो पहचान पत्र का वितरण नई सुरक्षा विशेषताओं के साथ फर्म के माध्यम से मुद्रित किये जाने के उपरान्त स्पीड पोस्ट के माध्यम से सम्बन्धित विधानसभा के उप जिलाधिकारी के माध्यम से 24 दिसम्बर 2022 तक किया जाएगा।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनसामान्य को सूचित किया है कि 24 दिसम्बर तक मतदाता फोटो पहचान पत्र प्राप्त न होने पर अपने पते से सम्बन्धित पोस्ट ऑफिस में सम्पर्क कर रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र प्राप्त कर लें।
Leave a Reply