Spread the love

 

*कोहरे के चलते आज रात 12 बजे से नहीं चलेंगी उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस*
यूपी में अब रात 12 बजे के बाद उत्‍तरप्रदेश पर‍िवहन की बसें नहीं चलेंगी। कोहरे की वजह से हुए हादसों को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया है। पर‍िवहन विभाग के उच्‍च अधिकारियों का कहना है क‍ि अब मौसम ठीक होने के बाद ही रात में बसों को दोबरा रात में चलवाने का फैसला लिया जाएगा। जब तक मौसम खराब है तब तक बसों का संचालन रात में नहीं किया जाएगा।यूपी के पर‍िवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया क‍ि कोहरे के कारण बसों का संचालन रात 12 बजे के बाद नहीं करने का फैसला लिया गया है। उन्‍होंने बताया क‍ि इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि कोहरे के कारण हो रहे हादसों के बाद यह फैसला किया गया है। बता दें क‍ि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में घने कोहरे के कारण कम दृश्यता के बीच अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 39 लोग घायल हो गए थे। वहीं लखनऊ मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिन घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। ऐसे में कोहरे से जल्‍द निजात नहीं मिलने की संभावना है। वहीं बसों का संचालन रात में नहीं होने से यात्रियों को अब ट्रेनों से ही सफर करने पर निर्भर रहना पड़ेगा।

*उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटीं मायावती, बसपा संगठन में बड़ा बदलाव, विश्वनाथ पाल यूपी के नए अध्यक्ष*
विधानसभा चुनाव में बुरी तरह मात खाने के बाद बसपा अध्यक्ष मायावती यूपी निकाय चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई हैं। अपने सिंबल पर निकाय चुनाव लड़ने की पहले ही घोषणा कर चुकीं मायावती ने मंगलवार को संगठन में बड़ा बदलाव किया। विश्वनाथ पाल को यूपी बसपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। अभी तक यहां अध्यक्ष रहे भीम राजभर को बिहार का प्रदेश कोर्डिनेटर बनाया गया है। इस बीच मेयर प्रत्याशियों की भी घोषणा होने लगी है।सहारनपुर मेंइमरान मसूद की पत्नी को मेयर का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। भगवत पाल और 1997 में दशरथ पाल बसपा के प्रदेश अध्यक्ष थे। मायावती ने नई नियुक्ति की जानकारी ट्वीट से देते हुए लिखा कि अयोध्या के रहने वाले विश्वनाथ पाल बीएसपी के पुराने, मिशनरी कर्मठ और वफादार कार्यकर्ता हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वे अति-पिछड़ी जातियों को बीएसपी से जोड़कर पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में पूरे जी-जान से काम करके सफलता जरूर अर्जित करेंगे। वर्तमान अध्यक्ष भीम राजभर की तारीफ करते हुए मायावती ने लिखा कि हालांकि इनसे पहले भीम राजभर ने भी बीएसपी यूपी स्टेट अध्यक्ष के पद पर रहकर, पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी व वफादारी से कार्य किया है। उनको अब पार्टी ने बिहार प्रदेश का कोआर्डिनेटर बनाया है।

*पचास साल पुराने सभी पुलों का होगा आडिट, मंत्रालय ने मरम्मत के कार्यों को तीन माह में पूरा करने का दिया निर्देश*
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हाल में देश के विभिन्न हिस्सों में पुराने और बदहाल पुलों के ढहने की घटनाओं को देखते हुए पचास साल पुराने सभी पुलों का तत्काल आडिट करने के लिए कहा है।मंत्रालय ने राज्यों और राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी एजेंसियों-एनएचएआइ और एनएचआइडीसीएल से कहा है कि आडिट में जिन पुलों में कमी पाई जाती है, उनमें बिना किसी देरी के मरम्मत का कार्य किया जाए और अगर जरूरी हो तो ट्रैफिक कम करने अथवा गति संबंधी प्रतिबंध लगाने जैसे तात्कालिक उपाय किए जाएं। मंत्रालय ने हर महीने की दस तारीख को इससे संबंधित रिपोर्ट तलब की है और तीन माह की समय सीमा के भीतर सुधार संबंधी सभी जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है। इस समयसीमा से केवल उन मामलों में छूट होगी जहां पुलों के पुनर्निर्माण अथवा बड़े पैमाने पर मेंटिनेंस का काम किया जाना है।

*अमेरिका, चीन समेत पांच देशों में कोरोना के मामले बढ़ने पर सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री कल करेंगे समीक्षा बैठक*
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन और अमेरिका में कोविड-19 मामलों में ताजा उछाल के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बुधवार को सुबह 11 बजे महामारी की स्थिति की समीक्षा करेंगे।इससे पहले, मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से नए वेरिएंट पर नज़र रखने के लिए सकारात्मक नमूनों के पूरे जीनोम अनुक्रमण को बढ़ाने का आग्रह किया था। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि इस तरह की कवायद देश में चल रहे नए वेरिएंट, यदि कोई हो, का समय पर पता लगाने में सक्षम होगी और आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की सुविधा प्रदान करेगी।

*गोमती, स्वतंत्रता सेनानी इस दिन रहेगी लेट*
अलीगढ़ से गुजर ने वाली गोमती, नंदनकानन और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दिसंबर माह में कुछ दिनों तक देरी से चलेंगी।टूंडला-गाज़ियाबाद खंड में महरावल स्टेशन पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग के कार्य इन गाड़ियों का रेग्यूलाइज किया गया गया। पीआरओ अमित सिंह के अनुसार गाड़ी सं. 12419 गोमती एक्सप्रेस लखनऊ-नई दिल्ली को जानेवाली ट्रेन 23 दिसंबर, 28 दिसंबर, 30 दिसंबर, 31 दिसंबर को 35 मिनट और एक जनवरी, पांच जनवरी को 40 मिनट की देरी से चलेगी। वहीं छह जनवरी 70 मिनट और सात जनवरी को 95 मिनट नियंत्रित कर संचालित की जाएगी। वहीं गाड़ी सं. 12561 जयनगर-नई दिल्ली को जानेवाली पांच और छह जनवरी को 30 मिनट, सात जनवरी को 55 मिनट नियंत्रित कर संचालित की जाएगी। स्वतंत्रता सेनानी गाड़ी सं. 12815 पुरी-आनंद विहार पांच और छह जनवरी को 25 मिनट नियंत्रित कर संचालित की जाएगी।

*इंडियन डेन्टल एसोसिएशन की 44वीं राज्य कांफ्रेंस में अलीगढ़ को‌ मिले दो अवार्ड*
मुरादाबाद में आयोजित इंडियन डेन्टल एसोसिएशन की 44 वीं राज्य कांफ्रेंस में अलीगढ़ को‌ दो अवार्ड मिले। एक अवार्ड उत्तर प्रदेश राज्य में सबसे अधिक व उत्कृष्ट वैज्ञानिक गतिविधियों ‌के लिए ‌और दूसरा अवार्ड रनर्स ट्राफी, प्रदेश‌ की दूसरी सबसे सर्वश्रेष्ठ ब्रांच होने के लिए। यह अवार्ड एक भव्य समारोह मे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पीयूष चावला और मुरादाबाद के मेयर विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा दिए गए। यह दोनों अवार्ड आईडीए अलीगढ़ के सचिव डा. उमीत सिंह ने लिए। इस अवसर पर ‌बीएचयू के वरिष्ठ प्रोफेसर डा. टी.पी. चतुर्वेदी ‌भी उपस्थित रहे।

*अलीगढ़ में वाहनों पर रिफ्लेक्टि व टेप लगाने का अभियान शुरू किया*
अलीगढ़ में सर्दियों में कोहरे को देखते हुए संभागीय परिवहन विभाग नेरेट्रो रिफ्लेक्टि व टेप लगाने का अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही गलत ढंग से सड़क पर पार्किंग करने वाले वाहनों के विरूद्ध चालान भी शुरू कर दी गई है। आरटीओ फरीदउद्दीन ने बताया कि इस संबंध में कई विभागों और गन्ना विभाग, मण्डी समितियों से अपने यहां आने वाली समस्त ट्रैक्टर ट्रालियों और अन्य वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टि व्टेप अनिवार्य रूप से लगवाएं।इस कार्रवाई के दौरान कमलेश कुमार, यातायात निरीक्षक, आदित्य एसएचओ, लोधा के साथ प्रवेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन)/प्रवर्तन-प्रथम दल, अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय दल मौजूद रहे।एआरटीओ अमित चतुर्वेदी नेबताया कि कोहरे में सड़क यात्रा करना बड़ी समस्या है। कोहरे में दृष्यता कुछ ही मीटर रह जाती है। इस वर्ष भी पिछले दिनों हो रही दुर्घटनाओं से सचेत होते हुए कार्रवाई की जा रही है।

*गुलिस्तान-ए-सैयद में 24 दिसम्बर को क्राइसेन्थियम, कोलियस एंव गुलाप पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन*
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लैण्ड एण्ड गार्डन्स विभाग द्वारा 24 एवं 25 दिसम्बर 2022 को क्राइसेन्थियम, कोलियस एवं रोज शो का आयोजन गुलिस्तान-ए-सैयद पार्क पर किया जा रहा है।लैण्ड एण्ड गार्डन्स विभाग के प्रभारी प्रो. जकी अनवर सिद्दीकी ने बताया है कि 23 दिसम्बर 2022 को प्रतियोगी अपने अपने गमले गुलिस्तान-ए-सैयद पार्क पर लगायेंगे तथा 24 दिसम्बर 2022 को प्रात 8 बजे से 9.30 बजे तक गमलों की जजिंग होगी। सुबह 10 बजे पुष्प प्रदशर्नी का उद्घाटन अमुवि कुलपति प्रो. तारिक मंसूर करेंगे तथा जिलाधिकारी अलीगढ़ श्री इन्द्र विक्रम सिंह और अमुवि रजिस्ट्रार श्री मोहम्मद इमरान उद्घाटन सत्र के सम्मानित अतिथि होंगे।25 दिसम्बर 2022 को प्रो. मोहम्मद गुलरेज, सहकुलपति सायं 3 बजे विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करेंगे तथा प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान, वित्त अधिकारी एवं प्रो. अब्दुल अलीम, डीन छात्र कल्याण सम्मानित अतिथि होंगे। 26 दिसम्बर 2022 को दोपहर 2.30 बजे गुलिस्तान-ए-सैयद पार्क पर फूलों के गमलों को विक्रय किया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति पार्क पर पहुंचकर विभाग द्वारा तैयार गमलों को खरीद सकते है।

*प्रो. आरिफ नजीर कला संकाय के नए डीन बने*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर आरिफ नजीर को कला संकाय का डीन नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल दो साल का होगा। उन्होंने 20 दिसंबर को पदभार ग्रहण किया था।हिन्दी विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रो आरिफ, हिंदी विभाग के वरिष्ठ व्याख्याता, ने 2013 से 2016 तक विभाग के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और 2019 तक कला संकाय में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ से संबंधित कार्य की देखरेख में डीन के समर्थन के लिए नोडल अधिकारी भी रहे।प्रो. आरिफ ने यूजीसी अनुसंधान परियोजनाओं को पूरा किया है, दस से अधिक पुस्तकें लिखी हैं। उनके विभिन्न पुस्तकों में नौ अध्याय हैं और आधिकारिक पत्रिकाओं में कई शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। उन्होंने कई पत्रिकाओं का संपादन किया है और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय सम्मेलनों में पत्र प्रस्तुत किए हैं।प्रोफेसर आरिफ नजीर 1989 में एएमयू में व्याख्याता के रूप में शामिल हुए और बाद में रीडर और प्रोफेसर बने।उनकी विशेष रुचियों में भारतीय संस्कृति, मध्यकालीन हिंदी कविता, रहीम की कविता, भारतेन्दु साहित्यिक रचनाएँ, कार्यात्मक हिंदी, अनुवाद, द्विभाषी कम्प्यूटरीकरण और आलोचना शामिल हैं।

*प्लांट जीनोमिक्सः प्रेजेंट, पास्ट एंड फ्यूचर’ पर प्रसिद्व वैज्ञाकि प्रो. राजीव का व्याख्यान*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध वैज्ञानिक, प्रोफेसर राजीव कुमार वार्ष्णेय ने पौधों के जीनोम की आनुवंशिक संरचना, संरचना और कार्यों के अध्ययन में आगे की संभावनाओं पर चर्चा की। वे एएमयू के वनस्पति विज्ञान विभाग में ‘प्लांट जीनोमिक्सः प्रेजेंट, पास्ट एंड फ्यूचर’ विषय पर यूनिवर्सिटी एक्सटेंशन व्याख्यान दे रहे थे।प्रोफेसर राजीव ने बढ़ती आबादी की खाद्यन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रमुख खाद्य फसलों में तनाव सहिष्णु जीन की आवश्यकता पर जोर दिया और बताया कि यह विभिन्न प्रकार के तनावों, रोग प्रतिरोधी, पोषण और उपज बढ़ाने वाले जीनों के प्रतिरोधी विशिष्ट जीन समावेश के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है,उन्होंने कहा कि जीनोम को असेंबल करके, जीनोमिक संसाधनों को विकसित करके और फसल सुधार कार्यक्रमों में जीनोमिक तकनीकों को एकीकृत करके खाद्य और पोषण सुरक्षा में सुधार किया जा सकता है,प्रोफेसर राजीव ने अनुप्रयुक्त जीनोमिक्स, आणविक प्रजनन, तुलनात्मक और कार्यात्मक जीनोमिक्स, फसल जैव प्रौद्योगिकी, फसलों की आर्थिक और जर्मप्लाज्म वास्तुकला, बीज प्रणालियों को मजबूत करने और अगली पीढ़ी की अनुक्रमण तकनीकों और प्लेटफार्मों के बारे में भी बात की।प्रो ग़ज़ाला परवीन (अध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान विभाग) ने स्वागत भाषण दिया और प्रो अनवर शहज़ाद (कार्यक्रम संयोजक) ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मुंजिला मेहदी ने किया।

*अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कार्यक्रम*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षकों, शोधार्थियों और छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कार्यक्रम के तहत आयोजित संगोष्ठी में एक बड़े लोकतांत्रिक ढांचे में अल्पसंख्यक अधिकारों का अर्थ, चुनौतियों और उनको सुनिश्चित करने के तरीकों और साधन समेत अल्पसंख्यक अधिकारों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।,‘बियॉन्ड माइनॉरिटिज्मः द सिग्निफिकेंस ऑफ इंटरनेशनल माइनॉरिटी राइट्स डे’ पर बोलते हुए, प्रो. मोहम्मद मोहिबुल हक ने दुनिया भर में अल्पसंख्यकों के लिए स्वतंत्रता के अधिकार और समान अवसरों को बनाए रखने और जागरूकता पैदा करने का आह्वान किया।सहायक प्रोफेसर परवेज आलम ने ‘लोकतंत्र और अल्पसंख्यक अधिकार’ पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक अधिकारों को न्याय के माध्यम से और अल्पसंख्यकों को सत्ता में उनकी भागेदारी देकर सुनिश्चित किया जा सकता है,विभाग के शोध छात्र सलमान ने ‘भारत में अल्पसंख्यकों के लिए अवसर और चुनौती’ विषय पर बात की और सामान्य रूप से भारतीय संविधान के भाग तृतीय और विशेषकर अनुच्छेद 29 और 30 पर प्रकाश डाला।एक अन्य शोधार्थी उत्बा इसरार शेख ने लोकतंत्र के प्रमुख तत्वों पर बात की और निर्णय लेने में अल्पसंख्यकों की भागीदारी के महत्व पर जोर दिया।इससे पूर्व फिजा हैदर (कार्यक्रम समन्वयक) ने कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डाला और विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर इकबालुर रहमान ने वक्ताओं का स्वागत किया और अल्पसंख्यक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए विविधता और बहुसंस्कृतिवाद के महत्व पर जोर दिया।

हरदुआगंज क्षेत्र में खेत की चार दीवारों में छोड़े गए करंट की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत*
थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव भवन गढी निवासी 46 वर्षीय भूपेंद्र कुमार पुत्र सज्जन सिंह अतरौली रामघाट रोड बियर फैक्ट्री में कार्यक्रत था मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था रोजाना की तरह सोमवार की रात्रि 10:00 बजे बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहा था गांव के बाहर मोड़ पर अचानक खेतों में लगे तार पर गिर गया जिसमें बताया गया है कि जबरदस्त बैटरी का करंट आ रहा था करंट लगने से मौत हो गई मंगलवार की सुबह शोंच को निकले ग्रामीणों ने देखा कि कोई व्यक्ति सड़क किनारे खेत में पड़ा है वह मौके पर पहुंच गए और शोर मचा दिया। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज दिया मैं अकेला था अपने पीछे पत्नी प्रियंका देवी दो बेटा एक बेटी माता पिता को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

*गोधा क्षेत्र में तीन बाइक सवारो को ट्रक ने रौंदा एक की मौत साथी घायल*
थाना गोधा क्षेत्र के गांव छलेसर निवासी रिंकू (18 वर्षीय) पुत्र सत्येंद्र कुमार मुरादाबाद में रहकर अपने साथी अरुण के साथ मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था, सोमवार की रात्रि बस द्वारा रिंकू अतरौली आ गया, उसे लेने के लिए बाइक से उसके साथ ही अतरौली चौराहे पर आए और बाइक पर बिठाकर वापस गांव के लिए जा रहे थे इसी दौरान तुलसी डेरी के पास पहुंचा तभी ट्रक बाइक को टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया, जिसमें कुछ देर तड़पने के बाद रिंकू की मौके पर मौत हो गई और उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना घटित होते ही राहगीर एकत्रित हो गए, सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों से जानकारी कर परिजनों को सूचना दे दी। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवारीजनो ने अज्ञात ट्रक और चालक के खिलाफ लिखित तहरीर दे दी। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है मृतक तीन भाई तीन बहनों में सबसे बड़ा था।

✒️ *बेरिया के पेड पर युवक का शव लटका मिला परिवार में मचा कोहराम*
थाना बरला क्षेत्र के गांव मुढैल निवासी दिनेश कुमार (38 वर्षीय) पुत्र स्वर्गीय कालीचरन सैलून की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था दो दिन पूर्व अपने घर से मजदूरी करने के लिए निकला जब घर नहीं पहुंचा दो पहले से इधर-उधर तलाश किया मगर कहीं कोई पता नहीं चला गांव के बाहर जब महिलाएं पशुओं के लिए चारा लेने पहुंची तो उनकी नजर बेरिया के बाग में पड़ पड़ी तो देखा कि एक शव पड़ा हुआ था, जिसे देख महिलाओं ने शोर मचा दिया। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण इकटठे हो गए। सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज दिया। मृतक के साले अक्षन सिंह ने बताया कि दिनेश नाई काम करते थे। मृतक अपने पीछे दो बेटी और पत्नी को रोते बिलखते छोड़ गया है।थाना प्रभारी घनशाम सिंह ने बताया कि मृतक नाई का काम करता था उसकी मां लोग श्री ने बताया कि दो दिन पूर्व घर से निकला था आज उसका सब बेरिया के बाग में मिला है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

✒️ *विद्यालय से पढ़कर साइकिल से घर लौट रहे छात्र को कार ने टक्कर मारी मौके पर मौत हो गई*
जट्टारी।अलीगढ़ पलवल मार्ग पर क्षेत्र विद्यालय सेपढ़कर साइकिल से लौट रहे छात्र को कार ने मारी टक्कर मौके पर मौत हो गई।कहा जाता है कि राजन पुत्र हरी सिंह उम्र 15 वर्ष निवासी खेड़िया बुजुर्ग अलीगढ़ पलवल मार्ग पर स्थित गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में नवी कक्षा में पढ़ता था छात्र हाल में ही अपनी बहन गीता पत्नी सतपाल निवासी बिचपुरी में रह रहा था। बताते है कि बचपन से ही अपनी बहन के यहां रहा रहा था।लड़के के मां बाप पहले मर चुके है।मंगलवार को विद्यालय की छुट्टी हो जाने के बाद साइकिल से अपनी बहन के गांव बिचपुरी जा रहा था अलीगढ़ की तरफ से तेज गति से आ रही कार ने साइकिल सवार छात्र में टक्कर मार दी छात्र कार की टक्कर से हवा में उछल कर गिर गया।जिसके गंभीर चोट आई।लोगों ने निजी अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित का दिया।

*टप्पल क्षेत्र के बुढ़ाका में खुलेआम देशी शराब की बिक्री का महिलाओ ने किया विरोध-प्रदर्शन*
जट्टारी। टप्पल थाना क्षेत्र के गांव बूढाका मे खुलेआम देशी शराब की बिक्री से परेशान गांव की महिलाओ ने किया विरोध-प्रदर्शन। पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार।बताया जाता है कि टप्पल थाना क्षेत्र के गांव बूढाका मे विगत काफी दिनों से अवैध रूप से खुलेआम देशी शराब की बिक्री हो रही है। ग्रामीण लोग शराब को पीकर घरों मे महिलाओ से गाली-गलौच व मारपीट करते है। जिससे परेशान होकर गांव की एक-दो महिलाओ ने पूर्व मे जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया । अनेको बार उक्त प्रकरण के सम्बन्ध मे पुलिस को सूचना दी गयी।पुलिस को जानकारी न मिलने के कारण कोई कार्यवाही अमल मे नहीं लायी गयी। मंगलवार को गांव की महिलाओ द्वारा अवैध देशी शराब विक्रेता के पास से दो-तीन शराब की पेटी को पकड़ा तो शराब विक्रेता ने महिलाओ का पीछा करते हुए शराब की पेटी को उनके चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया। जिसमे से कुछ शराब की पव्वा रास्ते मे गिर गए व कुछ शराब विक्रेता का हाथ पड़ गए। घटना के बाद महिलाओ ने शराब विक्रेता का विरोध प्रदर्शन कर उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की। एसओ टप्पल परमेंद्रकुमार ने बताया घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने देशी शराब विक्रेता पीतम पुत्र रामबक्श सिंह व सप्लायर रोहित पुत्र ज्वाला सिंह निवासी बूढाका को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *