*दरोगा अभिषेक सिँह ने शराब पकड़़ी ली
*कोंच(जालौन)* कोंच सर्किल के थाना कैलिया के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र नाथ यादव के निर्देश पर शराब पकड़ो अभियान के तहत थाने के दरोगा अभिषेक सिँह ने ग्राम कैलिया से भगवान सिंह पुत्र हरप्रसाद के कब्जे से एक प्लास्टिक की पिपिया मे दस लीटर कच्ची शराब बरामद की है
पुलिस ने इस संबंध मे धारा 60 आबकारी एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया
*दरोगा कमल किशोर राजपूत ने दो ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी*
*कोंच(जालौन)* कोतवाली के सुरई चौकी के प्रभारी कमल किशोर राजपूत और उनके हमराहीयों ने ग्राम महेशपुरा रोड से पंकज पुत्र किशोर सिँह निवासी ग्राम संसी गढ़ थाना आलमपुर जिला भिंड को दो अदद ट्रेक्टर ट्राली चोरी की पकड ली है पुलिस ने इस मामले मे धारा 4 11 मे मुकदमा दर्ज कर लिया है
*धारा 380 और 457 मे रिपोर्ट दर्ज*
कोंच(जालौन)कोंच कोतवाली मे तहरीर देते हुये सुनील कुमार वर्मा पुत्र रामदेव निवासी मुहल्ला गाँधी नगर कोंच ने बताया की घटना दिनांक तीस नम्बवर की है ज़ब वह बाहर गया था तभी मेरे घर की छत के जाल की पत्ती काटरकर चोर घुस गये और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये और साथ मे पचास हजार रुपया जो नगद था वो भी चोरी कर के ले गये इस पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा धारा 457 व 380 आई पी सी मे दर्ज कर लिया है
Leave a Reply