*घर से खेत पर गायो को देखने गये युवक की लाश तालाब मे मिली**मोटर साईकिल भी पानी मे डूबी मिली**घटनापर सीओ शैलेन्द्र कुमार बाजपेयी एसओ रविंद्र नाथ यादव मौके पर पहुंचे*
*घटना कैलिया थाने के ग्राम खुटेला की*
*कोंच(जालौन)* कोंच सर्किल के थाना कैलिया के ग्राम खुटेला निवासी राम अनुग्रह उर्फ़ लाल बहादुर पुत्र मूरत सिँह गुर्जर उम्र 25 वर्ष अपने घर से रात ग्यारह बजे अपने खेत पर गायों को देखने के लिये प्लेटीना मोटर साईकिल से गया हुआ था किन्तु वह रात मे घर वापस नही आया सुबह मोटर सइकिल और लाश गांव के राम मोहन के मकान के सामने व सड़क किनारे स्थित तालाब मे तेरती हुई मिली ज़ब इस घटना को गांव के लोगो को पता चली तो गांव के लोग बड़ी संख्या मे घटना स्थल पर आये और परिजन भी मोके पर आ गये लाश को देख परिजनों ने इस घटना की खबर कैलिया थाने मे की जिस पर सीओ कोंच शैलेन्द्र कुमार बाजपेयी कैलिया थाने के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र नाथ यादव पुलिस बल के साथ मोके पर आये और मामले की जाँच पड़ताल कर लाश को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमाडर्म के लिये उरई भेज दिया इस संबंध मे मृतक के चाचा नरेंद पाल सिँह गुर्जर पुत्र मलखान सिँह ने थाने मे तहरीर दी है अब पोस्टमाडर्म रिपोर्ट के बाद कुछ कहा जा सकता
Leave a Reply