दैनिक भास्कर वाइब्स ,मुख्य समाचार के लिए संपर्क करे वी एड के लिए अनिल नीखरा 6393458257,9794853370
✒️ *विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा देश को समर्पित, मोरारी बापू ने किया लोकार्पण, 20 किमी दूर से दर्शन*
राजस्थान में विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ बिलीफ’ यानी विश्वास स्वरूपम् को देश को समर्पित कर दिया गया,आज कथावाचक मुरारी बापू प्रतिमा ने भगवान शिव की प्रतिमा का लोकार्पण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और योगगुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहे। राजसमंद के नाथद्वारा के गणेश टेकरी में बनी इस प्रतिमा के लोकार्पण के साथ ही मुरारी बापू की कथा की भी शुरुआत हो गई। 9 दिन तक इस कथा का आयोजन किया जाएगा। विश्वास स्वरूपम् प्रतिमा के लोकार्पण और कथा में शामिल होने के लिए यूएस, फ्रांस, यूके, जर्मनी और आस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों से भी भक्त आए हैं। यहां सभी भक्तों के लिए रहने और खाने की नि:शुल्क व्यवस्था भी की गई है,प्रतिमा का निर्माण तत पदम् उपवन संस्थान नाथद्वारा के ट्रस्टी मदन पालीवाल की ओर से करवाया गया है। लोकार्पण के समय सीएम गहलोत ने मुरारी बापू से विनती करते हुए कहा कि वह मदन पालीवाल को कहें कि वे गुटखे का व्यापार बंद कर दें। आपके कहने पर वह मान जाएंगे। चुनाव: इन लोगों को टिकट नहीं देगी बसपा, जानें क्या है मायावती की रणनीति*
बसपा निकाय चुनाव में बाहुबलियों को टिकट नहीं देगी। कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर टिकट दिया जाएगा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंडल प्रभारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिया है। बसपा सुप्रीमो ने यह भी निर्देश दिया है कि मंडल प्रभारी पंचायत से लेकर वार्ड स्तर पर छोटी-छोटी बैठकें करेंगे। मतदाता सूची में नाम बढ़वाने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा। मंडल प्रभारी वार्ड स्तर तक जाएंगे और बैठक कर चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करेंगे। इसमें यह देखा जाएगा कि कितने नए और पुराने हैं। कार्यकर्ताओं के न मिलने पर दूसरों को मौका दिया जाएगा। चुनाव लड़ने वालों को हर संभव को मदद दी जाएगी। बैठक के दौरान यह भी देखा जाएगा कि अपने मतदाताओं के नाम न काटे जाएं। अपने मतदाताओं के नाम अनिवार्य रूप से जुड़वाए जाए। इसके साथ ही विधानसभा में मतदाता बढ़वाने का काम भी किया जाएगा। 20 व 26 नवंबर और 4 दिसंबर को मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम होगा। पोलिंग बूथ पर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने, नाम संशोधित कराने का काम होगा उक्त क्रम में सभी विधानसभा अध्यक्षों को सूचित करने का कष्ट करें कि बड़े पैमाने पर नाम बढ़ाने का कार्य करने का कष्ट्
✒️ *अलीगढ़ में 29 जनवरी से 25 फरवरी 2023 तक आयोजित होगी नुमाइश-डीएम*
डीएम अलीगढ़ इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आज कलक्ट्रेट सभागार में नुमाइश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।अलीगढ़ की नुमाइश 29 जनवरी से 25 फरवरी 2023 तक आयोजित होगी।
✒️ *उत्तर प्रदेश में साइबर क्राइम पर कसेगा और शिकंजा, नशे के कारोबार पर भी लगेगा अंकुश*
उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार नए प्रयोग तथा उपाय करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब साइबर क्राइम के खिलाफ प्रदेश में अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में नशे के कारोबार पर भी सख्ती करने का निर्देश दिया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिया कि हर हालत में साइबर क्राइम पर नियंत्रण जरूरी है। इसके लिए हर जिले में साइबर थाना खोलने के साथ ही उसके संचालन पर भी नजर रखी जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में साइबर थाना खुलने से इस अपराध से जुड़े मामले एक ही जगह पर दर्ज होंगे। एक जगह केस दर्ज होने से इसकी पड़ताल भी आसान होगी और पैरवी भी काफी प्रभावी होगी। इसी कारण अब हर जिले में साइबर थाना खोलकर साइबर क्राइम पर लगाम लगाने की मुहिम शुरू की गई है।
✒️ *डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से गरीबों को हो रहा फायदा, अब सीधे बिना किसी लीकेज के लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा पैसा: वित्त मंत्री*
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सीधे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए लोगों को सीधे लाभ पहुंचाकर सरकार ने इसमें होने वाले लीकेज को समाप्त करने के साथ सुशासन को सुनिश्चित किया है,गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के एनटी रामाराव मेमोरियल में भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तकनीक को अपनाकर लोगों को सरकार की ओर से दिए जाने लाभ में होने वाले लीक को समाप्त करने का काम किया है। अब सरकार के द्वारा दिया जाने वाला पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित किया जा रहा है।इस महीने के शुरुआत में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि केंद्र सरकार ने अब तक इसके तहत लोगों को 25 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। डीबीटी के जरिए सरकार पीएम किसान, एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी और अन्य कई बड़ी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचा रही है।
✒️ *पराली के धुएं के कारण देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित दिल्ली-NCR, कई शहरों में 400 के पार AQI*
राष्ट्रीय राजधानी के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसका धुआं दिल्ली पहुंचने के कारण वातावरण में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया और दिल्ली एनसीआर के वातावरण में पूरे दिन स्माग की परत छाई रही। इस वजह से शनिवार को दिल्ली एनसीआर देश में सबसे अधिक प्रदूषित स्थान रहा। फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक और इसके बाद दिल्ली दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा।स्थिति यह है कि दिल्ली में 24 घंटे का औसत एयर इंडेक्स भले ही गंभीर श्रेणी से चार पायदान नीचे बेहद खराब श्रेणी में उच्च स्तर पर रहा लेकिन आधी से ज्यादा दिल्ली में हवा गंभीर श्रेणी में रही। इस वजह से आंखों में जलन महसूस की गई। दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं की भागीदारी बढ़कर 21 प्रतिशत हो गई है, जो इस सीजन में अब तक सबसे अधिक है।
✒️ *अलीगढ़ कोर्ट ने किशोरी से दुष्कर्म में सुनाई,सिपाही को सात साल की सजा*
अलीगढ़ एडीजे फास्ट ट्रैक प्रथम अनुपम सिंह की अदालत ने देहलीगेट थाना क्षेत्र में 20 साल पहले किशोरी से दुष्कर्म के मामले में एक सिपाही को सात साल कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 35 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया है,एडीजीसी कुलदीप तोमर के मुताबिक, देहलीगेट थाना क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाले व्यक्ति ने 31 अक्टूबर 2002 को मुकदमा कराया था। इसमें कहा था कि उनकी 15 वर्षीय बेटी को उस समय देहलीगेट थाने में तैनात रहा सिपाही शशीकांत बहला-फुसलाकर ले गया है। दो लोगों ने उसे किशोरी को ले जाते हुए देखा था। बेटी साथ में एक थैला ले गई थी, जिसमें 25 हजार रुपये व जेवरात रखे थे। अगली सुबह शशीकांत ने ही पीड़ित के घर आकर जेवरात लौटाए और किशोरी के बारे में बताया। इस आधार पर पुलिस ने सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।बाद में किशोरी ने बयानों में दुष्कर्म की बात बताई थी। इस आधार पर मुकदमे में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई। एडीजीसी ने बताया कि सिपाही का एक दोस्त पीड़िता के घर में किराए पर रहता था। इसीलिए उसका वहां आना-जाना था। जहां उसका किशोरी से संपर्क हुआ। फिलहाल सिपाही शशीकांत रामपुर में तैनात है। इस मामले में कुल नौ गवाह कराए गए। अदालत ने गवाहों व साक्ष्यों के आधार पर शशीकांत को सजा सुनाई है।
✒️ *अलीगढ़ कोर्ट ने किशोरी से छेड़खानी में तीन को सुनाई चार-चार साल की कैद*
अलीगढ़ एडीजे पॉक्सो तृतीय वीरेंद्र नाथ पांडेय की अदालत ने किशोरी से छेड़खानी के तीन आरोपियों को दोषी पाते हुए चार-चार साल की कैद की सजा सुनाई है। साथ ही तीन-तीन हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।अभियोजन अधिवक्ता एडीजीसी ललित कुमार पुंढीर के मुताबिक 25 जून 2013 को किशोरी शौच को जा रही थी। गजनफर उर्फ इमरान, देवराज व अरविंद उर्फ राजाबाबू ने उस वक्त छेड़खानी कर दी थी। मामले में मुकदमे के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट ने तीनों को दोषी करार देते हुए 4-4 वर्ष कैद व 3-3 हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया है। जुर्माना राशि में से 4500 रुपये पीड़ित को देने के आदेश दिए हैं।
✒️ *छठ महापर्व पर व्रत रखेंगी रूबी आसिफ, समापन पर सूर्य को देंगी अर्घ्य*
भारतीय जनता पार्टी की जयगंज मंडल की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान पत्नी आसिफ खान निवासी मामूदनगर, शाहजमाल ने शुक्रवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचकर अपनी जान को खतरा बताया है। भाजपा नेत्री ने बताया कि वह एक राष्ट्र भक्त महिला हैं और वह अल्ला और भगवान को एक ही मानती हैं। उन्होंने छठ महापर्व पर छठ मईया की पूजा-अर्चना करने के साथ व्रत रखकर सूर्य को अर्घ्य देने की घोषणा की है।भाजपा नेत्री ने एसएसपी को बताया कि करीब दो साल पहले अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान श्रीराम के मंदिर का भूमि पूजन किया था। इसी दिन उन्होंने अपने घर में भगवान श्री राम की पूजा-अर्चना की थी। जिसको लेकर कुछ कट्टरपंथियों एवं जिहादी मानसिकता वाले लोगों ने मेरे खिलाफ तमाम पोस्टर लगाने के साथ ही मस्जिदों पर बंटवाएं हैं। इसको लेकर 19 अगस्त को थाना देहलीगेट पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। इससे पूर्व भी उनके घर पर हमला हुआ था, जिसमें उनकी 11 वर्ष की बेटी आशिवा के पेट में गोली लगी थी। इसका मुकदमा भी चल रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें मारने की खातिर उनके ऊपर गोली चलायी गई थी। इसमें वह बाल-बाल बच गई थीं।
✒️ *सौतेले पिता पर गंदी हरकत का आरोप लगाने वाली बच्ची का हुआ मेडिकल परीक्षण*
अलीगढ़ में अपने सौतेले पिता पर गंदी हरकत करने का आरोप लगाने वाली क्वार्सी थाना क्षेत्र के नगला पटवारी इलाके की 10 साल का आज मेडिकल परीक्षण हुआ। सोमवार को उसके मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए जाएंगे। बच्ची फिलहाल पुलिस की निगरानी में वन स्टाप सेंटर में है।भाजपा नेता मोहन चौहान की ओर से इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 55 वर्षीय पप्पू निवासी मंजूरगढ़ी, डेढ़ वर्ष की बच्ची, जो कि अब 10 साल की है। उसे गाजियाबाद के किसी भट्टे से ले आया था। बच्ची मूलरूप से बिहार की रहने वाली है। आरोप है पप्पू उसका सौतेला पिता है और उसके साथ काफी समय से गंदा काम करने का आरोपी है। इंस्पेक्टर क्वार्सी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में विधिक कार्यवाही जारी है।
✒️ *बरला में युवक ने भरे बाजार में महिला पुलिसकर्मी को क्यों मारा थप्पड़,एसओ ने बताया नही हुई घटना*
अलीगढ़ बरला में आये दिन शराबियों का तांडव रहता है। बरला मोड़ पर शाम के समय पुलिस भी तैनात रहती है। बावजूद इसके शराबी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। आये दिन वह हंगामा करते नजर आते हैं। पुलिस का खौफ ही गायब हो गया है। आगामी क्रम में एक शराबी युवक ने सादा कपड़े में बरला बाजार से घरेलू सामान खरीद रहीं एक महिला पुलिसकर्मी के कंधे से अपना कंधा टच कर दिया। उसने इसका विरोध किया तो युवक ने महिला पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया।बरला के गांव ऊतरा का कान्हा बरला बाजार में शराब के नशे में इधर-उधर घूम रहा था। तभी एक दुकान से बरला थाने में तैनात दो महिला पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में कुछ सामान खरीद रहीं थीं। शराबी युवक वहां पहुंच गया। आरोप है कि एक महिला पुलिसकर्मी के कंधे में अपना कंधा मार दिया। जिसपर महिला पुलिसकर्मी ने इसका विरोध किया तो युवक गाली-गलौज पर उतारू हो गया और एक महिला पुलिसकर्मी के थप्पड़ जड़ दिया। जिसपर उन्होंने थाने फोन कर फोर्स को बुला लिया। थाने से आये पुलिसकर्मियों ने युवक को दबोचकर उसकी जमकर धुनाई की और पकड़कर थाने ले आई।पूरे कस्बे में चर्चा है कि युवक ने एक महिला पुलिसकर्मी के थप्पड़ जड़ दिया और उसके खिलाफ केवल कार्रवाई शांतिभंग में ही हुई। ऐसे लोगों के तभी हौसले बुलंद हैं। वहीं चर्चा है कि थाना पुलिस ने छोटी कार्यवाई के नाम पर अपनी सेवा पानी की है। इस बाबत सोशल मीडिया पर वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।एसओ घनश्याम सिंह का कहना है कि थप्पड़ मारने जैसी कोई घटना नहीं हुई है।
✒️ *मोबाइल लूटकर भागते लुटेरों को भीड़ ने दबोचा, जमकर धुनाई*
अलीगढ़ सासनीगेट के आगरा रोड पर कल रात को मोबाइल लूटकर भागते दो लुटेरों को भीड़ ने दबोच लिया। उनकी जमकर धुनाई की। इसके बाद थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शनिवार को दोनों को जेल भेजा,सासनी गेट इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि निशांत शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी कल्याणपुरम, आगरा रोड किसी काम से जा रहे थे। तभी उनके हाथ से बाइक सवार दो लुटेरों ने मोबाइल छीन लिया और भागने लगे। निशांत द्वारा शोर मचाए जाने पर भीड़ ने पीछा कर लुटेरों को दबोच लिया। उनके संबंध में थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लिया। उनकी पहचान हसीन पुत्र जमील निवासी दोलरा, मथुरा रोड, मडराक और साजिद पुत्र सहीद निवासी भुजपुरा, नगर कोतवाली के तौर पर पहचान हुई। उनके पास से लूटे हुए मोबाइल व घटना में प्रयुक्त वाहन को भी बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ निशांत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई दीपक नागर, कांस्टेबल रवि कुमार, सन्नी चौधरी, धर्मेंद्र सिंह शामिल रहे।
✒️ *संदीप हत्याकांड: मृतक के भतीजे के खिलाफ गवाही को न पहुंचने पर वारंट जारी*
एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के लॉजिस्टिक कारोबारी व सीमेंट सप्लायर संदीप गुप्ता हत्याकांड में भतीजे व कार चालक को बार-बार समन-तलबी होने के बाद भी वह कोर्ट में नहीं पहुंच रहे हैं। इस पर न्यायालय स्तर से दूसरे गवाह के तौर पर भतीजे के खिलाफ वारंट जारी किए गए हैं,एडीजे-3 की अदालत में इस मुकदमे का ट्रायल चल रहा है। एडीजीसी केएम जौहरी ने बताया कि पहले गवाह के रूप में वादी संदीप के भाई सुरजीत की गवाही हो चुकी है। अब अगले गवाह के रूप में घटना के समय संदीप के साथ मौजूद उनके भतीजे लवनेश व कार चालक आदि को तलब किया गया है। मगर, वह गवाही को नहीं आ रहे। लवनेश के खिलाफ वारंट जारी किए गए हैं। इस मामले में 2 नवंबर तारीख नियत की गई है। बता दें कि 27 दिसंबर की शाम गांधी आई तिराहा पर हुए संदीप गुप्ता हत्याकांड में मुख्य शूटर के रूप में कुख्यात अपराधी प्रवीन बाजौता, जितेंद्र उर्फ कंजा, प्रवीन का भाई प्रदीप आरोपी हैं, जबकि साजिश व सहयोग के आरोपी ट्रांसपोर्टर राजीव अग्रवाल, बेटा अंकुश अग्रवाल, उसके दोस्त साहिल यादव, अनुराग यादव, मनीष, उत्कर्ष चौधरी, दुष्यंत चौधरी व तीन नाबालिग हैं। इनमें से दस बालिग आरोपियों के खिलाफ मुकदमे का ट्रायल एडीजे-3 की कोर्ट में चल रहा है।
✒️ *अलीगढ़ महुआखेड़ा में घर से टहलने निकले युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत*
अलीगढ़ महुआखेड़ा क्षेत्र के तालशपुर बंबे के पास शनिवार तड़के एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वह अपने मां-पिता का इकलौता बेटा था।सोनू कश्यप (22 वर्ष) पुत्र पवन कश्यप निवासी तालशपुर कला, मोहन नगर गली-2, महुआखेड़ा परिवार में इकलौता बेटा था। सोनू ऑटो चलाने का काम करता था। वहीं, उसके पिता कासिमपुर पावर हाउस में प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार के मुताबिक सुबह पांच बजे करीब वह घर से टहलने के लिए तालशपुर बंबा के पास गया था। वहां अज्ञात वाहन की टक्कर से वह घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिवार वाले उनको अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। महुआखेड़ा थाना इंस्पेक्टर विजयकांत शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
✒️ *बन्नादेवी क्षेत्र से ई रिक्शा चालक लापता*
थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मोहल्ला गायत्री नगर से शुक्रवार को घर से निकला एक ई-रिक्शा चालक लापता हो गया। देर शाम घर न लौटने पर स्वजन ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। मोहल्ला गायत्री नगर निवासी कमलेश ई-रिक्शा चलाते हैं। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे कमलेश रोज की तरह ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था। लेकिन, शाम तक घर नहीं लौटा। उसके संपर्क में रहने वाले लोगों से जानकारी की गई, मगर कोई पता नहीं चला। कमलेश का फोन भी बंद है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि ई-रिक्शा चालक की तलाश में हरसंभव प्रयास किए जा रहे है।
✒️ *अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र में शादी का झांसा देकर वाट्सएप पर मंगाई अश्लील वीडियो, अब मांग रहा 50 हजार रुपये*
अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र की एक शिक्षिका को शादी का झांसा देकर एक आरोपित ने अश्लील वीडियो अपने वाट्सएप नंबर पर मंगवा ली। इसके बाद दो बार में 12 हजार रुपये ले लिए। अब इंटरनेट मीडिया पक वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये मांग रहा है। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाली शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें कहा है कि जुलाई में एक अनजान व्यक्ति ने कामन ग्रुप से उनका नंबर ले लिया और वाट्सएप चैट की। आरोप है कि दोस्ती की बात कहते हुए आएदिन काल करने लगा। आरोपित ने अपना नाम ओमेंद्र कुमार मथुरिया बताया। चूंकि आरोपित कामन ग्रुप से जुड़ा था, इसलिए शिक्षिका ने उस पर भरोसा कर लिया। कुछ समय बाद आरोपित शादी करने का दबाव बनाने लगा। शादी का झांसा देकर शिक्षिका की अश्लील वीडियो वाट्सएप पर मंगवा ली।इसके बाद लैपटाप सही कराने के नाम पर पांच हजार रुपये, जबकि दूसरी बार में अन्य खर्चों के नाम पर सात हजार रुपये ले लिए। आरोप है कि शिक्षिका को शिक्षक लोन लेने के लिए मजबूर करने लगा। मना करने पर 50 हजार रुपये मांग रहा है। साथ ही वीडियो प्रसारित करने की धमकी दे रहा है। इंस्पेक्टर पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर के आधार पर आरोपित ओमेंद्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है
✒️ *बन्नादेवी क्षेत्र में कार खड़ी करने के विवाद में मारपीट*
थाना बन्नादेवी क्षेत्र के न्यू राजेंद्र नगर में शुक्रवार को दो पक्षों में कार खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि मारपीट हो गई। हालांकि बाद में दोनों में समझौता हो गया। मोहल्ले में रहने वाले राम सारस्वत का कहना है कि वह अपने पिता के साथ कार से घर आए थे। घर के सामने कार खड़ी थी। तभी पड़ोसी ने कार को हटाने की बात कहकर गालीगलौज शुरू कर दी। आरपो है कि उसने अपने साथियों को बुला लिया और राम के स्वजन से मारपीट कर दी। बन्नादेवी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। कोई तहरीर नहीं दी गई।
✒️ *मामूली विवाद के चलते जमकर चले लाठी-डंडे हुआ पथराव 7 लोग घायल*
थाना देहली गेट क्षेत्र के मोहल्ला जंगलगढी सराय मियां निवासी नौशाद पुत्र शब्बू ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे पड़ोसी अबरार पुत्र जब्बार से शुक्रवार की शाम किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके चलते हम लोग अपने अपने घरों में चले गए और रात्रि को सो गए शनिवार सुबह अबरार एक दर्जन लोगों को लेकर मेरे घर में घुस आया और आते ही लाठी-डंडों से हमला करने के साथ ही पथराव कर दिया। जिसमें घायल नौशाद आरिफ पुत्र सब्बू, चिया पत्नी नौशाद, शाहनवाज पुत्र आरिफ, चारों लोग घायल हो गए। उधर दूसरे पक्ष के अबरार पुत्र जब्बार ने आरोप लगाते हुए बताया कि मैंने अपने साले के लिए मकान खरीद कर नौशाद को दिलवा दिया है जिसको लेकर यह गाली गलौज कर रहे थे जिसका हमने विरोध किया। एक दर्जन लोगों को लेकर आ गए और जमकर पथराव कर दिया। जिसमें अबरार पुत्र जब्बार नाजिम पुत्र कासिम समीर पुत्र कपिल घायल हो गए दोनों पक्षों को पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई जहां सभी घायलों का उपचार जारी है। पुलिस घायलों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कर रही है।
✒️ *जट्टरी कस्बा में झूला झूल रही किशोरी की गर्दन में फंदा लगने से मौत*
थाना टप्पल के जट्टारी कस्बा में 11 वर्षीय बेटी अदिति की गर्दन में झूले का फंदा लगने से मौत हो गई। जट्टारी कस्बा में रन सिंह की 11 वर्षीय बेटी अदिति की गर्दन में झूले का फंदा लगने से मौत हो गई। वह घर के दरवाजे की चौखट से धोती से झूला बना कर झूल रही थी। इस दौरान झूलने के लिए लगाई गई लकड़ी की पटली निकल गई। जट्टारी कस्बा में रन सिंह की 11 वर्षीय बेटी अदिति की गर्दन में झूले का फंदा लगने से मौत हो गई। वह घर के दरवाजे की चौखट से धोती से झूला बना कर झूल रही थी। इस दौरान झूलने के लिए लगाई गई लकड़ी की पटली निकल गई। इससे धोती का फंदा उसकी गर्दन में लग गया।
✒️ *सड़क हादसे में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत परिवार में मचा कोहराम*
जनपद बुलंदशहर डिवाइस क्षेत्र के गांव खारिक बारी निवासी 31 वर्षीय राजवीर सिंह पुत्र केहर सिंह गु़डगामा में अपने साथी शिवम निवासी जमालपुर सिविल लाइन के साथ फैक्ट्री में रहकर जॉब करता था और अपने परिवार का पालन पोषण करता था 23 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए बाइक द्वारा दोनों लोग अपने-अपने घर आ रहे थे जैसे ही वह खेरेश्वर के निकट राधा कोल्ड स्टोर के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही कार ने बाइक को रौंद दिया जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घटना घटित होते ही कार चालक मौका देखकर मौके से भाग गया सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर आई यहां से उनकी हालत को देखते हुए मेडिकल रेफर कर दिया सूचना परिजनों को दे दी जानकारी मिलते ही परिजन मेडिकल पहुंच गए वहां से उपचार कराने के लिए निजी हॉस्पिटल ले गए जहां उपचार के दौरान शनिवार की सुबह 4:00 बजे राजवीर सिंह ने दम तोड़ दिया मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक अपने पीछे तीन भाई दो बहने पत्नी मीना देवी एक बेटा एक बेटी माता-पिता को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया।
✒️ *रोरावर क्षेत्र नादापुल से ट्रॉली सहित दो ट्रैक्टर चोरी*
थाना रोरावर क्षेत्र के नादापुल के पास से दो ट्रॉली सहित दो ट्रैक्टर चोरी कर ले गये अज्ञात चोर। रोरावर क्षेत्र के जलालपुर निवासी जाहिद पुत्र इकबाल एवं नीबरी निवासी इस्लाम पुत्र हसनबाबू अपने अपने ट्रैक्टरों द्वारा मथुरा जिले से ईंट लाकर अलीगढ शहर में बेचते हैं और खाली ट्रैक्टरों को नादापुल के पास एक प्लाट में खड़ा कर देते हैं इनके साथ और भी ट्रैक्टर खड़े होते हैं।शुक्रवार को दोनों युवकों ने ईंट खलाकर ट्रॉली एवं ट्रैक्टरों को प्लाट में खड़ा कर दिया और खाना पीना खाने अपने घर चले गये तभी रात्रि में अज्ञात चोर दो ट्रैक्टर एवं दो ट्रॉली चुरा ले गये इसकी सूचना पीड़ितों ने कंट्रॉलरुम पर दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर आस-पास सीसीटीवी कैमरे खंगाले एवं दोनों पीड़ितों ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
✒️ *डीएम ने 31 अक्टूबर ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ की निर्धारित की रूपरेखा*
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में भव्य रूप से मनाए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। अलीगढ़ डीएम ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव की भावना का संदेश पूरे देश में प्रसारित करने के उद्देश्य से एकता दौड़ का आयोजन करने के साथ ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जीवनी, कार्य एवं दर्शन पर आधारित क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।प्रतियोगिता भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ ही प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्राप्त विजेताओं को पुरस्कार राशि दी जायेगी। युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर युवक मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को जोड़कर इस जयन्ती का आयोजन किया जाएगा, इसमें नेहरू युवा केन्द्र एवं ग्रामों के कार्यरत् विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों के युवकों, युवतियों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर समस्त विभागों द्वारा कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए भव्य आयोजन सुनिश्चित किए जायें एवं आयोजनों के फोटोग्राफ तथा कार्यक्रम सम्बन्धी विवरण संस्कृति निदेशालय के पार्टल www.culturalevents.in पर उपलब्ध कराये जायें। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में कम से कम 100 एकता दौड़ का आयोजन डीआईओएस, बीएसए और युवा कल्याण मिलकर संपन्न कराएंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा जनपद स्तरीय दौड़ आयोजित की जाएगी, जिसमें 250 लोग सम्मिलित होंगे। यह दौड़ प्रातः 7 बजे जिलाधिकारी आवास से स्टेडियम तक होगी। युवा कल्याण द्वारा की जाने वाली यूनिटी रन को मुख्य विकास अधिकारी कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे यह दौड़ विकास भवन पर जाकर संपन्न होगी।बैठक में एडीएम सिटी विवेक चतुर्वेदी, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा, एडीआईओएस, बीएसए समेत सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
✒️ *अधिशासी अभियंता जल निगम को पानी की टंकी के लिए ज्ञापन सौंपा*
मडराक टाउन एरिया संघर्ष समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार पाठक एडवोकेट की अध्यक्षता में अधिशासी अभियंता जल निगम को पानी की टंकी के लिए ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में दीपक कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मडराक में 2012 के लगभग पानी की टंकी के लिए जगह आवंटित हुई थी जोकि अभी तक पानी की टंकी नही लग सकी। जिससे आस पास के लोगो को पानी की भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नगर पंचायत में पानी की टंकी लगने से ग्रामीण लोगो को पानी की किल्लत से निजात मिल जायेगी। नगर पंचायत को भी बने 3 साल हो गए है ज्ञापन देने वालों में: दीपक कुमार पाठक एडवोकेट, कमल कांत शर्मा, अमर पाल सिंह, सुरेश चंद्र शर्मा, विशन पाल सिंह, आदि मौजूद रहे।
✒️ *आग से हजारों का नुकसान*
इगलास। क्षेत्र के गांव साथिनी निवासी ममनेश पुत्र बच्चू सिंह स्वजन के साथ मजदूरी करने गया था। पीछे घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। घर से धूंआ उठता देख पड़ौसियों ने पहले बिजली की लाइन काटी उसके बाद आग बुझाने में जुट गए। मिट्टी व पानी डालकर ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। पीड़ित ने बताया कि आग से टीवी, कपड़े, बच्चों का स्कूल बैग व अन्य सामान जल गया है। आग से उसकी काफी क्षति हुई है। ग्रामीणों का कहना था कि पीड़ित की आर्थिक स्थित खराब है शासन को उसकी आर्थिक मदद करनी चाहिए।
✒️ *चोरी की बाइक के साथ दो दबोचे*
इगलास। कोतवाली पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।सीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि कोतवाल विजय सिंह ने गौंड़ा रोड पर शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपराधियों की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक को लेकर दो युवक जा रहे थे। युवकों को रोककर गाड़ी के संबंध में पूछताछ की तो पता चला कि चोरी की बाइक है। दोनों को मौके से हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम रुप सिंह उर्फ रूपा पुत्र विजय सिंह व कन्हैया पुत्र हरिओम निवासीगण नगला जंगली थाना गौंडा बताया। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है।
✒️ *जाम लगाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
इगलास। शुक्रवार को टैंकर की टक्कर से बाइक सवार के घायल होने के बाद कस्बा के चौराहे पर जाम लगाया गया था। पुलिस ने 11 नमजदों के साथ ही 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा सरकारी संपत्ति को नुकासन पहुंचाने व हंगामा डालने को लेकर मुकदमा दर्ज किया है,कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि गांव सलेमपुर निवासी अफजल खान की कस्बा में बैल्डिंग की दुकान है। वह शुक्रवार की दोपहर घर खाना खाने बाइक से जा रहा था। कस्बा के मुख्य चौराहे पर टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में अफजल गंभीर रुप से घायल हो गया। टैंकर चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इस घटना के बाद लोगों ने हंगामा करते हुए जाम लगाने के साथ ही टैंकर में तोड़फोड़ की थी। इस संबंध में एसआई महावीर सिंह की ओर से अजय उर्फ कलक्टर पुत्र सुंदर, उमर पुत्र अफजल, हारिश पुत्र राजुद्दीन, अजमत पुत्र लियाकात अली, पप्पू पुत्र भगवान सिंह निवासीगण गांव सलेमपुर, संजय पुत्र पर्वत अली, रवि खान, शाहरुख खान व बबलू खान पुत्रगण हबीब, मुकीम पुत्र पप्पू, निवासीगण मुहल्ला तकिया, बहीद पुत्र जुल्फी खान निवासी हैदरगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है
Leave a Reply