Spread the love
  1. अनिल नीखरादैनिक भास्कर वाइब रिपोर्टर अनिल नीखरा

    *दिनांक-13-09-2022,दिन:मंगलवार**नवंबर के अंतिम या दिसंबर के पहले सप्ताह तक होंगे निकाय चुनाव*
    नगर विकास मंत्री और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव आगामी नवंबर के अंतिम या दिसंबर के पहले सप्ताह तक कराए जाएंगे। इसके लिए परिसीमन का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।शर्मा ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत निकाय चुनाव समय पर ही कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 756 नगरीय निकाय संस्थाओं में चुनाव कराए जाएंगे। इनमें 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका परिषद और 539 नगर पंचायत शामिल हैं। इस बार 104 नई नगर पंचायतों का गठन किया गया है। बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रभारी राधामोहन सिंह और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे।सूत्रों के मुताबिक बैठक में कुछ प्रदेश पदाधिकारियों ने निकायों का परिसीमन और आरक्षण भाजपा के हित को ध्यान में रखते हुए करने का सुझाव दिया। शर्मा ने कहा कि परिसीमन पर पार्टी आपत्ति दे सकती है, उसका नियमानुसार समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरक्षण निर्धारण के लिए पहले से व्यवस्था निर्धारित है, उसी के अनुसार आरक्षण तय होगा।I*उत्तर प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान 15 से, सार्वजनिक स्थलों पर लगेंगे कैंप*
    आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के निश्शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 15 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस आयुष्मान पखवाड़े में कार्ड बनाने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर कैंप लगाए जाएंगे।आशा वर्कर द्वारा चिन्हित किए गए परिवारों को कैंप की जानकारी दी जाएगी। यहां वह अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड या परिवार रजिस्टर की फोटो कापी लाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे। प्रदेश में कुल 8.35 करोड़ लाभार्थियों में से 2.06 करोड़ लाभार्थियों के ही कार्ड बने हैं। 23 सितंबर 2022 को इस योजना का लागू हुए चार वर्ष पूरे हो जाएंगे,मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि सभी जिलों में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया जाए। इस टास्क फोर्स में पंचायती राज विभाग व ग्राम्य विकास आदि विभागों को अफसरों को नोडल अधिकारी के तौर पर शामिल किया जाए। यह टास्क फोर्स कार्ड बनाए जाने की प्रगति पर ,

    *अलीगढ़ के चंडौस में एंटी करप्शन टीम ने चालीस हजार की रिश्वत लेते दारोगा को रंगे हाथ दबोचा*
    एंटी करप्शन टीम ने चंडौस थाने में तैनात एसएसआइ नरेंद्र कुमार को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगों हाथ गिरफ्तार किया है। दारोगा के खिलाफ गभाना थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। आरोप है कि दारोगा जमीन संबंधी एक मुकदमे का वादी है जिसमें धारा कम करने के नाम पर विपक्षी पार्टी से रिश्वत ले रहा था।

    निकाय चुनाव में भाजपा के निशाने पर रहेंगे सपा के गढ़, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में तय हुई रणनीति*
    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल के साथ पार्टी ने आगामी निकाय चुनाव पर मंथन किया और जीत की रणनीति तय की। भाजपा के निशाने पर सपा के गढ़ होंगे। सपा के गढ़ कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, रामपुर, आजमगढ़ सहित कुछ नगर पालिकाएं जीतने पर खास फोकस रहेगा। सभी जिला मुख्यालयों की नगर पालिकाएं जीतने का भी लक्ष्य तय किया गया है। वहीं परिसीमन और वोटर लिस्ट को दुरुस्त कराने के साथ ही आरक्षण पर पूरा ध्यान केंद्रित किया जाएगा। भूपेंद्र सिंह चौधरी और धर्मपाल सिंह की प्रदेश पदाधिकारियों की टीम के साथ यह पहली बैठक थी। प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह की मौजूदगी में तय किया गया कि पार्टी इस बार निकाय चुनावों में पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। इसके लिए पहले परिसीमन को लेकर बेहद चौकन्ना रहना होगा। जहां दिक्कत होगी, वहां तत्काल आपत्तियां दाखिल की जाएंगी। इसमें संगठन और सरकार दोनों स्तर पर सतर्कता बरती जाएगी। मंत्रियों को संगठन से समन्वय बनाने के लिए कहा गया है। इस काम के लिए संगठन स्तर पर जल्द ही जिम्मेदारी भी तय होगी। इसके लिए पूरी टीम बनेगी। इससे पहले पार्टी बूथ से प्रदेश स्तर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का टारगेट है। सेवा पखवाड़े के जरिए भाजपा निकाय चुनावों का रिहर्सल करेगी।

    *शिवपाल ने गठबंधन से चुनाव लड़ने के संकेत, बोले चुनाव से छह माह पहले होगा फैसला*
    प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने लोकसभा गठबंधन में लड़ने के संकेत दिया है। हालांकि गठबंधन किसके साथ होगा यह स्पष्ट नहीं किया। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव से छह माह पहले इसका फैसला ले लिया जाएगा।प्रसपा अध्यक्ष मंगलवार को करहल के जनता राइस मिल स्वामी के पुत्र रामसेवक के निधन पर शोक व्यक्त करने आए थे। संवेदना व्यक्त करने के बाद वह कस्बा निवासी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री सुभाष चंद्र यादव के आवास पर उनसे मिलने भी पहुंचे। यहां पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए संगठन पूरी तरह तैयार है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में संगठन है और इसका विस्तार किया जा रहा है। हम चुनाव लड़ेंगे और सरकार में भी आएंगे। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र का मजबूत प्रत्याशी चुनाव में उतारे जाएंगे। निकाय चुनाव में हमारी पार्टी अपने चुनाव चिन्ह से मजबूती से लड़ेगी और जिताऊ प्रत्याशी निकाय चुनाव मैदान में उतारेगी। 16 सितंबर को हम लखनऊ में पार्टी संगठन की बैठक करेंगे

    *अलीगढ़ में श्राद्ध के दिनों में होटल-रेस्टोरेंट की बिक्री 50 फीसदी तक कम*
    अलीगढ़ में श्राद्ध लगते ही होटल-रेस्टोरेंट की बिक्री कम हो गई है। पितृ पक्ष में लोगों 50 फीसदी लोगों ने होटल-रेस्टोरेंट में लंच डिनर बंद कर दिया है। होटल-रेस्टोरेंट खाली पड़े हैं। शुभ कार्यों के लिए बुकिंग भी नहीं हो रही है। यहां तक की कारपोरेट पार्टियां भी बाहर से नहीं आ रही हैं। वर्तमान हालात को देखते हुए होटल-रेस्टोरेंट संचालकों ने रसोई संचालन की व्यवस्था में बदलाव कर दिया है।अलीगढ़ में करीब 150 से अधिक होटल व 100 से अधिक रेस्टोरेंट हैं। इन दिनों लोग लंच, डिनर के लिए कम पहुंच रहे हैं। श्राद्ध में लोग प्याज व लहसुन से परहेज करते हैं, इसलिए होटलों की ओर रुख कम कर रहे हैं।होटल-रेस्टोरेंट के अलावा ऑनलाइन खाना आर्डर में भी 30 से 40 फीसदी गिरावट आई है। अमूमन रिंग सेरेमनी, रोकना, नामकरण व वैवाहिक गतिविधियों से जुड़े कार्यक्रम होटलों में होते रहते हैं।लेकिन श्राद्ध लगते ही बुकिंग ठप हो गई है। हिन्दू समाज के लोगों की शुभ कार्यों के लिए 25 सितंबर तक बुकिंग नहीं है। होटलों में कमरे खाली पड़े हैं और रेस्टोरेंट आधी क्षमता के साथ चल रहे हैं।

    *अलीगढ़ में कपड़ा व्यापारियों का बर्दाश्त नहीं करेंगे उत्पीड़न:राजीव अग्रवाल*
    अलीगढ़ में दी अलीगढ़ क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन जयशंकर धर्मशाला में आयोजित किया गया,पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से मौजूदा कार्यकारिणी को अगले साल के लिए विस्तार दिया।संस्था के 50 साल पुराने संविधान में संशोधन को लेकर भी सदस्यों ने सहमति दी। यह भी तय किया गया कि जो पदाधिकारी दो साल एक पद पर रहेगा आगे के चुनाव में वह समान पद पर चुनाव नहीं लड़ पाएगा।दि अलीगढ क्लॉथ मर्चेंटस एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन यज्ञ-हवन एंव प्रसाद वितरण के साथ शुरू हुआ। मुख्य अतिथि राधेश्याम, जयप्रकाश, पवन सिंघल एंव एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सचिव कौशल किशोर वार्ष्णेय ने विगत वर्ष हुए अधिवेशन की कार्यवाई की पुष्टि कराई। कोषाध्यक्ष मनोज वार्ष्णेय ने एसोसिएशन का लेखा-जोखा सदन के सामने रखा एंव आय-व्यय पेश किया। संरक्षक बल्देवराज अरोरा ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों को आगरा रजिस्ट्रार द्वारा नवीनीकरण की जानकारी दी। वार्षिक अधिवेशन में गत वर्ष के पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों का चालू नये सत्र के लिये पुन: बिना किसी विरोध के चयन किया। अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि एसोसिएशन सभी कपड़ा व्यापारियों के साथ है। किसी भी सरकारी विभाग द्वारा किसी भी कपड़ा व्यापारी का किसी भी प्रकार कोई उत्पीड़न नहीं होने देंगे। कहा कि कपड़े पर जीएसटी में किसी भी प्रकार की कोई वृद्धि सहन नहीं की जायेगी। सदन में एसोसिएशन के लगभग 50 वर्ष पुराने संविधान पर चर्चा की गई, जिस पर कार्यकारिणी ने संविधान संशोधनों को स्वीकार किया। संचालन पवन बजाज ने किया। इस मौके पर बल्देवराज अरोरा, बागराज अरोरा, राजीव कुमार अग्रवाल, कौशल किशोर वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय, दिलीप वार्ष्णेय, राकेश जैन, पवन वार्ष्णेय, हीरालाल वार्ष्णेय मौजूद रहे।

    *अलीगढ़ के आगरा रोड की जल निकासी पर नगर निगम के खर्च होंगे 20 करोड़*
    अलीगढ़ के आगरा रोड पर जल निकासी को नगर निगम 20 करोड़ रुपये खर्च करेगा।नगर आयुक्त ने प्रशासन, नगर निगम, एडीए, जल निगम, लोक निर्माण विभाग व एनएचआई के अफसरों के साथ निरीक्षण किया। आगरा रोड व आस-पास के गांवों में जल निकासी की समस्या का समाधान निकाला गया। जल निगम 10 दिनों में नाला निर्माण की डीपीआर तैयार करेगा।आगरा रोड पर जलभराव की समस्या पुरानी है। जल निकासी को लेकर मंगलवार को नगर आयुक्त गौरांग राठी ने योजना बनाई। यहां पर जल निकासी को मार्ग तालाशा गया। नाला निर्माण के लिए जल निगम को 10 दिनों में नगर आयुक्त ने डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं। आगरा रोड के दोनों साइड कोई पक्का नाला न होने के कारण आगरा रोड कैलाश फार्म एरिया ऊंचा होने की वजह से इस क्षेत्र से जुड़े आस-पास के गांव कालोनियों का पानी सड़क पर आ जाता है। जलभराव की समस्या के समाधान के लिए कैलाश फार्महाउस तक आरसीसी नाला निर्माण कराया जाएगा। जल निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए क्लार्क इन होटल पर आगरा रोड पर मुकुंदपुर तक एवं मुकुंदपुर मोड़ से अलीगढ़ ड्रेन से जोड़नेे के लिए लगभग 20 करोड़ की लागत से लगभग 4.5 किलोमीटर नाला निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जिला पंचायत, पीडब्ल्यूडी, जिला प्रशासन, एडीए से प्रोजेक्ट के संबंध में धनराशि आवंटित कराई जाएगी। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्र्रेट एम जोशी, एसडीएम कोल संजीव ओझा, डिप्टी मजिस्ट्रेट मो. जफर, जीएम जल मो. अनवर ख्वाजा, एक्सईएन जल निगम पंकज रंजन, एक्सईएन नगर निगम अशोक भाटी, अहसान रब मौजूद रहे।

    *अलीगढ़ के एएमयू में बनेगा इतिहास, टीचर एसोसिएशन अध्यक्ष पद पर महिला प्रोफेसर का निर्वाचन होना लगभग तय*
    अलीगढ़ में एएमयू टीचर्स एसोसिएशन (अमुटा) के चुनाव में इतिहास विभाग की प्रो. चांदनीबी का निर्विरोध अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है। इसके साथ ही आठ कार्यकारिणी सदस्य का भी निर्विरोध चुनना तय माना जा रहा है। शिक्षकों के चुनाव में पहली बार कोई महिला अध्यक्ष पद की कमान संभालेगी। चुनाव में सचिव व संयुक्त सचिव पद के लिए दो-दो उम्मीदवार मैदान होने के कारण सीधा मुकाबला है। इन पदों के लिए 15 सितंबर को मतदान होगा। एक हजार से अधिक शिक्षक मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान स्टाफ क्लब में होगा।
    अमुटा के अध्यक्ष पद के लिए प्रो. चांदनीबी का ही एकमात्र नामांकन आया है। इस वजह से उनका अध्यक्ष बनना तय है। जबकि आठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए दस उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। नाम वापसी के आखिरी दिन सोमवार को दो उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया। इस प्रकार आठ सदस्य रहने पर सभी को निर्विरोध चुनना तय माना जा रहा है।वहीं सचिव पद के लिए एएमयू पेट्रो केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के डॉक्टर अशरफ मतीन व जेएन मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीशिया विभाग के डा. उवैद अहमद सिद्दीकी के बीच सीधा मुकाबला है। संयुक्त सचिव पद के लिए एएमयू बाटनी विभाग के असिसटेंट प्रोफेसर शाद बिन जावेद व अर्थशास्त्र विभाग के असिसटेंट प्रोफेसर जमील अहमद के बीच मुकाबला है। इन दोनों पदों के लिए दो-दो उम्मीदवारों ने ही नामांकन किया था। किसी ने नाम वापस नहीं लिया है।

    *लोधा क्षेत्र में भैंस को चारा डालने गई युवती के साथ दबंगों ने की छेड़छाड़*
    थाना लोधा इलाके के एक गांव निवासी पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के ही रहने वाले दबंग आरोपी युवकों ने युवती के साथ छेड़छाड़ की और खींच कर मारपीट की है जिससे युवती के कपड़े फट गए युवती के परिजन थाने गए पुलिस ने फटकार कर भगा दिया, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की न ही मुकदमा दर्ज किया है, पीड़ित युवती के परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचे और प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, पीड़ित परिवार मजदूरी कर गांव में गुजर-बसर करता है युवको के रसूखदार लोगों से संबंध हैं इलाका पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ कर रखी है और कार्रवाई से बचना चाहते हैं पीड़ित परिवार ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने युवती के परिवार को भरोसा दिया है और इलाका पुलिस को कार्रवाई के लिए आदेश दिए हैं।

    *अनावश्यक लेट लतीफी के चलते परियोजनाएं लोकोपयोगी नहीं हो पा रही हैं*
    जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में विकास एवं निर्माण कार्यों की बैठक आहूत की गई। कार्यदायी संस्थाएं शासन द्वारा आवंटित धनराशि का सदुपयोग कर जल्द से जल्द उपयोगिता प्रमाण-पत्र भेजें ताकि आगामी किश्त का आवंटन हो सके। अनावश्यक कार्यों को लम्बित रखने पर परियोजना की लागत बढ़ जाती है, ऐसा कतई न किया जाए। डीएम ने समीक्षा के दौरान 6 महीने से अधिक निर्माण कार्य में देरी करने वाले ठेकेदारों पर आर्थिक दंड लगाने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे सड़क निर्माण कार्यों में लेट लतीफी पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने कहा कि कार्य मे देरी बर्दाश्त नही की जाएगी। समीक्षा में प्रांतीय खण्ड द्वारा 30 कार्य किए जा रहे हैं, 4 कार्य पूर्ण हैं 26 पर प्रगति पर होना बताया गया। उन्होंने सांकरा गंगा घाट पर अप्रोच रोड का कार्य सेतु निगम से समन्वय स्थापित कर 20 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विकास कार्यों में गति लाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जाएं। अलीगढ़ पुनर्गठन पेयजल योजना में विधायक शहर मुक्ता संजीव राजा द्वारा जानकारी चाही गयी थी परन्तु जलनिगम द्वारा उपलब्ध न कराने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के पत्र का समय से जवाब देना सुनिश्चित करें।

    *जल जीवन मिशन की हुई बैठक*
    जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल-हर घर नल योजना की भी समीक्षा की गयी.कार्यदायी संस्था पीएनसी से गौरव शर्मा ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप प्रथम चरण में जनपद में सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 561 ग्रामों में भूमि के प्रस्ताव भी प्राप्त हो गये हैं। 147 डीपीआर में से 103 का अनुमोदन प्राप्त कर मुख्यालय भेज दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि 39 डीपीआर पूर्व में प्रेषित की गयीं जबकि 64 पर अनुमोदन प्राप्त कर मंगलवार को प्रेषित की गयीं हैं। कार्यदायी संस्था आयन एक्सचेंज से किसी भी सक्षम अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने से समीक्षा न हो सकी। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित न होने एवं शिथिल कार्य पर कार्यदायी संस्था आयन एक्सचेंज को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए पत्राचार करने के निर्देश दिये।
    बैठक में सीडीओ अंकित खण्डेलवाल, डीडीओ भरत कुमार मिश्र, पीडी भाल चन्द्र त्रिपाठी समेत जिलास्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

    *अपर मुख्य सचिव डा रजनीश दुबे ने टप्पल के ग्राम कुराना में लगाई चौपाल*
    अपर मुख्य सचिव पशुधन, उ प्र शासन डा रजनीश दुबे द्वारा सांसद सतीश गौतम के साथ मंगलवार को जनपद के विकास खण्ड टप्पल में लम्पी स्किन डिजीज से प्रभावित ग्राम कुराना का स्थलीय भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान गॉव में 79 गौवंश लम्पी रोग से ग्रसित पाये गये। अपर मुख्य सचिव ने ग्रामवासियों के साथ चौपाल एवं गौष्ठी का आयोजन लम्पी स्किन रोग के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा कर अवगत कराया गया कि यह बीमारी वैक्टर बोर्न वाइरल डिजीज है जो गौवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी भारतीय नस्ल की देशी गायों एवं भैसों को रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने के कारण कम प्रभावित करती है जबकि विदेशी नस्ल की एवं क्रॉस ब्रीड गौवंश को अधिक प्रभावित करती है। एसीएस द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस बीमारी के उपरान्त स्वस्थ हो चुके समस्त गौवंशों की प्रजनन क्षमता बढाये जाने एवं पूर्ण स्वस्थ रहने के उददेश्य से बहुउददेशीय शिविरों का आयोजन प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। गोष्ठी के उपरान्त अपर मुख्य सचिव द्वारा लम्पी स्किन डिजीज से प्रभावित गौवंश का पशुपालकों के द्वार पर जाकर निरीक्षण किया गया।अपर मुख्य सचिव द्वारा पशुपालकों को अवगत कराया गया कि अपने पशुबाडे में नियमित साफ-सफाई एवं चूने का छिडकाव करायें। इसके अतिरिक्त सोडियम हाईपोक्लोराईड का छिडकाव कराये जाने के लिये जिला पंचायत राज विभाग एवं चिकित्सा विभाग को भी निर्देशित किया गया जिससे डांस एवं किल्नी व मच्छर-मक्खी के काटने से पशुओं को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जब भी लम्पी रोग बीमारी से ग्रसित कोई भी पशु प्रभावित देखें तो तत्काल नजदीकी पशु चिकित्सालय पर जाकर सूचित करें एवं अपने पशुओं का उपचार करायें। गोष्ठी एवं भ्रमण के दौरान पशु चिकित्साधिकारी डा वर्षा सिंह, आनन्द कुमार, डॉ रेनू सिंह, डॉ नदीम अहमद एवं पशुपालन विभाग के अन्य कर्मचारी व पशुपालक उपस्थित रहे।

    *इगलास क्षेत्र में मासूम को बाजरे के खेत में खींच कर पिलाई शराब, आरोप*
    थाना इगलास क्षेत्र के एक गांव से मामला प्रकाश में आया है पीड़िता सुनीता पत्नी रविंद्र ग्राम सिकंदरपुर ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके मासूम बच्चे को गांव के ही रहने वाला युवक बाजरे के खेत में खींच ले गया, खेत में ले जाकर मासूम को शराब पिलाई, मासूम की मां बच्चे को ढूंढते हुए खेत में पहुंच गई देखा के मासूम अचेत अवस्था में पढ़ा हुआ था युवक के हाथ में चाकू था मासूम की मां को देखते ही युवक जान मारने धमकी देते फरार हो गया, पीड़ित महिला पुत्र को उठा घर लेकर लाई और परिवार को सारी घटना से अवगत कराया, मासूम को लेकर पीड़ित परिवार थाने पहुंचा तो कार्रवाई नहीं हुई, पीड़ित परिवार एसएसपी कार्यालय आया मगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात नहीं हो पाई। पीड़ित परिवार बच्चे को लेकर मायूस होकर घर लौट गया।

    *भगवान शंकर के विवाह की कथा का भक्तों ने किया श्रवण*
    पित्र पक्ष में हो रही मोक्षदा दाई राम कथा जो एसजीडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल नौरंगाबाद में हो रही है कथा व्यास सुनील कौशल जी महाराज ने अद्भुत शिव विवाह का वर्णन किया तथा किस प्रकार पति पत्नी को व्यवहार करना चाहिए किस प्रकार पति को नकारात्मक बात पत्नी को कभी नहीं बतानी चाहिए यह भी बताया तथा पत्नी को अपने पति के बातों पर विश्वास करना सिखाया सती चरित्र में सती पति के वचनों को ना मानने के कारण जितना दुख उठाना पड़ा वह भी महाराज जी ने बताया तथा किस प्रकार समाज के लोग दुख में पीछे चलते हैं और सुख में हमेशा आगे चलते हैं यह भी महाराज जी ने बताया और बताया कि किस प्रकार कोई व्यक्ति ख्याति प्राप्त करता है और तब कितने लोग उसके संबंधी बन जाते हैं और दुख में वह उस व्यक्ति को पहचानते तक नहीं है बहुत ही अद्भुत अद्भुत प्रसंग के साथ महाराज जी ने तृतीय दिवस की कथा का विश्राम किया व्यासपीठ का पूजन आयोजक रौनक गुप्ता रोहित गुप्ता ने अपनी धर्म पत्नियों के साथ किया साथ में इंजीनियर राजीव शर्मा जी उपस्थित रहे तथा आरती आरती में शहर विधायक संजीव राजा विशाल भगत जी दुर्गेश जी महावीर गंज खाद्यान्न व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी आलोक याग्निक जी आलोक वात्सल्य जी संघ के स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी आदि सैकड़ों की संख्या में श्रोता उपस्थित रहे.

    *जेडएचसीईटी टीम ने अपनी फॉर्मूला कार के लिए शीर्ष पुरस्कार जीते*
    अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 20 छात्रों की फॉर्मूला रेसिंग टीम द्वारा डिज़ाइन की गई फॉर्मूला कार ‘जेडएफआर 5.0’ ने फ्यूचर व्हीकल पुरस्कार और फॉर्मूला कार के क्षेत्र में पीपुल्स च्वाइस अवार्ड हासिल किया है। इम्पीरियल 2022 के नाम से इस प्रतियोगिता का आयोजन आईएसआईई इंडिया, गलगोटिया यूनिवर्सिटी और बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, ग्रेटर नॉएडा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।जेडएचसीईटी टीम जिसने फॉर्मूला कार डिजाइन की है, उसमें हम्माद कमर (कप्तान), असजद अली खान (उप कप्तान), अब्दुल समद (टीम मैनेजर), सैयद मोहम्मद बारिक (कोषाध्यक्ष), तुषार गुप्ता, जुल्किफले अनवर, मोहम्मद मोइन खान, मोहम्मद काशिफ रजा, इनायत रसूल, कुबेर राजपूत, मोहम्मद सुबूर अजीज, अबू बकर, फरहान खान, मोहम्मद मोबासिर आलम, मोहम्मद हारिस, अरसलान सिद्दीकी, फहर अहमद, मोहम्मद अदनान, एच ए क्यू हमजा अहमद खान और आयुष गर्ग शामिल हैं।कप्तान, हम्माद कमर ने कहा कि हमने अंतरराष्ट्रीय फॉर्मूला रेसिंग विनिर्देशों के अनुरूप ‘जेडएफआर 5.0’ को डिजाइन करने और बनाने में कई महीने लगाए। कार कॉन्फ़िगरेशन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जेडएफआर 5.0 एक केटीएम 390 सीसी इंजन, स्व-डिज़ाइन किए गए एयर इनटेक मैनिफोल्ड, एआईएसआई 4130 स्टील स्पेस फ्रेम चेसिस और अधिकतम पावर ट्यूनिंग के लिए पॉवरट्रॉनिक्स पिगीबैक ईसीयू के साथ संचालित है। कार के निलंबन, स्टीयरिंग और ब्रेक सिस्टम को सर्वाेत्तम संभव वाहन ड्राइविंग के लिए डिज़ाइन किया गया है।एक विशेष समारोह में इस उपलब्धि के लिए जेडएचसीईटी टीम के सदस्यों को सम्मानित करते हुए मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर मोहम्मद मुज़म्मिल ने कहा कि मैं सभी युवा एवं मोटर वाहन उत्साही छात्रों को फॉर्मूला छात्र प्रतियोगिताओं में शामिल होने की सलाह देता हूं क्योंकि उन्हें इन प्रतियोगिताओं की तुलना में विश्व चुनौती के लिए कोई और चीज़ इस से बेहतर ढंग से तैयार नहीं कर सकती।

    *रतन प्रेम डी ए वी बालिका इण्टर कालेज अलीगढ़ में मंडलीय विज्ञान संगोष्ठी 2022 का हुआ आयोजन*
    आज रतन प्रेम डी ए वी बालिका इण्टर कालेज अलीगढ़ में मंडलीय विज्ञान संगोष्ठी 2022 का आयोजन किया गया संगोष्ठी का विषय सतत् विकास के लिए बुनियादी विज्ञान चुनौतियां एवं सम्भावनाएँ रहा ।कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जलन कर किया गया। मुख्य अतिथि के स्वागत में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।प्रतियोगिता में अलीगढ़ मण्डल के कासगंज एटा हाथरस एवं अलीगढ़ से कुल 7 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रथम स्थान लवी वार्ष्णेय श्री राम चन्द्र इण्टर कालिज एवं दुतीय स्थान कशिश गुप्ता चिरंजीलाल बालिका इण्टर कालेज ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल मैं डॉ रेखा आर्य टीकाराम महाविद्यालय अलीगढ़ डॉ दिलीप गुप्ता एवं वीरेन्द्र कुमार वार्ष्णेय धर्मसमाज महाविद्यालय अलीगढ़ उपस्थिति रहे। सभी प्रतिभागियों को संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएँ राज्यस्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगी मंच का संचालन श्रीमती रेखा रानी दुवारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोरमा ठाकुर प्रधानाचार्या , शीलेंद्र यादव मंडलीय उपनिरीक्षक संस्कृत , प्रियंका चौरसिया प्रधानाचार्या रतन प्रेम DAV बालिका इंटर कॉलेज अलीगढ़, डॉ रुचि सिंह, बीना सागर,कामनी,हिना,विजनेश,प्रज्ञा, साक्षी,कल्पना एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
    विद्यालय की प्रबन्धक महोदया मधु गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी ।

    *एटीएम से पार किए 80 हजार*
    इगलास कस्बा के सराय बाजार निवासी एक युवक के आन लाइन ठगी करने वाले गिरोह का शिकार हो गया। युवक के खाते से 80 हजार रुपये ठग द्वारा पार कर दिए गए।सराय बाजार निवासी राजेश कुमार पुत्र सुरेश चंद्र का कहना है कि उसका यूनियन बैंक में खाता है। विगत 17 अगस्त को अमित शर्मा नाम के व्यक्ति ने उसके साथ धोखाधड़ी कर दी। उसके एटीएम से आनलाइन 80 हजार रुपये पार कर दिए। उक्त धनराशि ठग द्वारा कई बार में निकाली गई। उसको ठगी होने की जानकारी संदेश मिलने के बाद हुई। घटना के संबंध में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने अमित शर्मा निवासी नामालूम के खिलाफ 420 व 66डी आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

    *आरोपित से तमंचा बरामद*
    इगलास कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि हत्या के प्रयास के आरोपित महिपाल सिंह पुत्र ओंकार सिंह निवासी करथला को एसआइ महावीर सिंह ने कोर्ट के आदेश पर जेल से पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया था। आरोपित की निशानदेही पर गंग नहर की पटरी गांव बादामपुर के समीप से घटना में प्रयुक्त तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुन: जेल भेजा गया है।

    *सांसद ने किया सड़क का शिलान्यास*
    इगलास। हाथरस लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजवीर दिलेर ने इगलास विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ब्लाक लोधा में दो सड़कों का शिलान्यास किया। सांसद ने कहा कि लोगों के आवागमन को सुगम बनाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दृण संकल्पित हैं। इसी क्रम में विधानसभा इगलास के अंतर्गत ब्लाक लोधा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के तहत उच्चीकरण कार्य जीटी रोड अलीगढ़ रोड से लोहारा, नगला बारोन, एवं दूसरी सड़क का उच्चीकरण कार्य टी-1 लोधा से एनएच वाया जिरोली, बुलकगढ़ी का शिलान्यास किया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

    *मारपीट की रिपोर्ट दर्ज*
    इगलास। कोतवाली के गांव लालपुर निवासी विपिन कुमार पुत्र सुखवीर सिंह ने गांव के ही भोला व हर्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि दोनों उसके साथ गाली गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

    *छतारी थाने में हुई मीटिंग*
    छतारी : थाने क्षेत्र में एक मिटिग का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्राम वासियों तथा ग्राम प्रधानो ने मीटिंग में भाग लिया थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों की किडनैपिंग पर अफवाह ना फैलाएं अगर कोई भी ऐसा व्यक्ति संदिग्ध नजर आता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें थाना प्रभारी ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह इस तरह की अफवाह नहीं फैलाएं मीटिंग में उपस्थित रहे फकिर चंद ,विनय लोधी ,सुरज पाल , आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *