संवादाता अनिल नीखरा दैनिक भास्कर वाइब
✒️ *प्रधानमंत्री मोदी ने किया सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन, कहा- आजादी के बाद नेताजी के विचारों, उनसे जुड़े प्रतीकों को किया गया नजरअंदाज*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम को इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया। बड़े समारोह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 28 फीट की मूर्ति को सुसज्जित किया गया है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों से मुलाकात कर बातचीत की। पीएम मोदी ने मूर्तिकारों से कहा कि वह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास परियोजना पर काम करने वाले सभी लोगों को आमंत्रित करेंगे। प्रधानमंत्री ने नए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर प्रदर्शनी देखी। उसके बाद कर्तव्य पथ का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से सभी देशवासी जुड़े हुए हैं। आजादी के अमृत महोत्सव में देश को आज एक नई प्रेरणा, नई ऊर्जा मिली है। आज हम गुजरे हुए कल को छोड़कर आने वाले कल की तस्वीर में नए रंग भर रहे हैं। आज जो हर तरफ ये नई आभा दिख रही है, वो नए भारत के आत्मविश्वास की आभा है। गुलामी का प्रतीक किंग्सवे यानि राजपथ, आज से इतिहास की बात हो गया है, हमेशा के लिए मिट गया है। आज कर्तव्य पथ के रूप में नए इतिहास का सृजन हुआ है। मैं सभी देशवासियों को आजादी के इस अमृतकाल में गुलामी की एक और पहचान से मुक्ति के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
✒️ *नामीबिया से हवाई जहाज पर भारत लाए जाएंगे आठ चीते, रिमोट से बाक्स का गेट खोल बाड़े में आजाद करेंगे पीएम मोदी*
भारत लाए जा रहे आठ चीतों की नामीबिया में क्वारेंटाइन अवधि पूरी हो गई है। अब वे लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। नामीबिया में उन्हें एक महीने विशेष बाड़े में रखकर टीकाकरण किया है। बताया जा रहा है कि 16 सितंबर को चीता लेकर मालवाहक हवाई जहाज जोहान्सवर्ग से उड़ान भरेगा और दिल्ली पहुंचेगा। 12 से 14 घंटे में चीता ग्वालियर या जयपुर पहुंच जाएंगे। वहां से वायुसेना के चौपर लेकर उड़ेंगे और कूनो पालपुर नेशनल पार्क में बनाए हेलिपैड पर उतरेंगे। यहां मुख्य बाड़े के अंदर स्थित छोटे बाड़े में दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीतों को रिमोट का बटन दबाकर आजाद करेंगे। इन बाड़ों में उन्हें एक महीना क्वारेंटाइन रखकर मुख्य बाड़े में छोड़ा जाएगा। सूत्र बताते हैं कि नामीबिया से जिस बाक्स में चीते लाए जा रहे हैं, उसका गेट रिमोट से खुलेगा। चीता को छोड़ने के लिए बाड़े में अलग गेट रहेगा। जिससे सटाकर बाक्स रखा जाएगा। क्वारेंटाइन अवधि में चीतों के बाड़ों में कम उम्र के चीतल छोड़े जाएंगे, ताकि वे उन्हें मारकर खा सकें। अधिकारियों का कहना है कि नए प्राणी को लेकर उनका डर भी खत्म होगा। क्योंकि अफ्रीका में चीतल नहीं पाए जाते हैं। उन जैसे ही दूसरे शाकाहारी वन्यप्राणियों को चीता मारकर खाते हैं। चीता परियोजना के अध्ययन में यह बात आ चुकी है और विशेषज्ञ यह भी बता चुके हैं कि वह चीतल को भी मारने में सक्षम है
✒️ *सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हिजाब से न करें पगड़ी और कृपाण की तुलना, संविधान से मिली है अनुमति*
सुप्रीम कोर्ट में हिजाब मामले पर सुनवाई जारी रहा। इस दौरान अदालत ने कहा कि सिखों के कृपाण और पगड़ी की हिजाब से कोई तुलना नहीं है क्योंकि सिखों के लिए पगड़ी और कृपाण पहनने की अनुमति है। न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध को बरकरार रखने वाले कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान ये टिप्पणी की। एक याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील निजामुद्दीन पाशा ने कृपाण और पगड़ी और हिजाब के बीच समानता लाने की कोशिश की,वकील की दलील, हिजाब मुस्लिम लड़कियों की धार्मिक प्रथा का हिस्सा पाशा ने कहा कि हिजाब मुस्लिम लड़कियों की धार्मिक प्रथा का हिस्सा है और पूछा कि क्या लड़कियों को हिजाब पहनकर स्कूल आने से रोका जा सकता है। उन्होंने आगे तर्क दिया कि सिख छात्र भी पगड़ी पहनते हैं। पाशा ने जोर देकर कहा कि सांस्कृतिक प्रथाओं की रक्षा की जानी चाहिए। इस पर न्यायमूर्ति गुप्ता ने कहा कि सिखों के साथ तुलना उचित नहीं हो सकती है क्योंकि कृपाण ले जाने को संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसलिए प्रथाओं की तुलना न करें। जस्टिस गुप्ता ने कहा कि पगड़ी पर वैधानिक आवश्यकताएं बताई गई हैं और ये सभी प्रथाएं देश की संस्कृति में अच्छी तरह से स्थापित हैं।
✒️ *अभियान चलाकर पति-पत्नी को एक जगह तैनात करेगा रेलवे, बोर्ड ने जारी किया आदेश*
रेलवे में एक साथ काम कर रहे पति और पत्नी की दूरियां खत्म होंगी। अब वे पास रहकर अपने दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाने के साथ रेलवे का विकास करेंगे। रेलवे बोर्ड ने भारतीय रेलवे स्तर पर एक- दूसरे से दूर रहकर रेलवे की सेवा में लगे दंपती की मनोभावों को गहराई से समझा है। पति और पत्नी को नजदीक लाने के लिए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी ने रेलवे के सभी जोनल महाप्रबंधकों को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने दंपती की नजदीकियां बढ़ाने के लिए महाप्रबंधकों को 16 सितंबर तक का समय दिया है। साथ ही कहा है कि अभियान चलाकर उनकी एक स्थल (मुख्यालय, मंडल और कारखाना आदि) पर एक साथ तैनाती कर रेल मंत्रालय को अवगत कराएं।
✒️ *छोटे शहरों में भी अब निजी निवेश से बनेगी अत्याधुनिक टाउनशिप, योगी सरकार लागू करने जा रही है नई पालिसी*
उत्तर प्रदेश में निजी निवेश के जरिए अब छोटे शहरों में भी अत्याधुनिक टाउनशिप विकसित किए जा सकेंगे। न्यूनतम 12.5 एकड़ भूमि पर भी टाउनशिप विकसित करने के लिए राज्य सरकार विकासकर्ताओं को तमाम सहूलियतें देगी।टाउनशिप के लिए जमीन खरीदने पर स्टाम्प ड्यूटी से छूट मिलेगी। ग्राम समाज व एससी-एसटी की भूमि के लिए शासन के बजाय मंडलायुक्त के स्तर से ही मंजूरी देने की व्यवस्था की जाएगी। ऐसे में जहां तेजी से टाउनशिप विकसित हो सकेगी, वहीं मध्यम व निम्न वर्गों के परिवार भी वाजिब दाम पर सभी सुविधाओं वाला फ्लैट खरीद सकेंगे।दरअसल, पहले हाइटेक और फिर इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति के अनुरूप ही राज्य में निजी निवेश के जरिये आधुनिक टाउनशिप विकसित किए जा रहे हैं। वर्ष 2005 में पहले-पहल लागू इन नीतियों से उम्मीद के मुताबिक निजी निवेश के जरिये राज्य में टाउनशिप विकसित करने के लिए विकासकर्ताओं ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसे में योगी सरकार न्यू टाउनशिप नीति 2022 को लागू करने जा रही है,प्रस्तावित नीति को जल्द ही अंतिम रूप देकर लागू किया जाएगा। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा तैयार की गई नई नीति के तहत विकासकर्ताओं को तमाम सहूलियतें दी जाएंगी ताकि ज्यादा से ज्यादा निवेश के जरिये छोटे शहरों तक में अत्याधुनिक टाउनशिप विकसित हो।
✒️ *एसी से निकलते नहीं, 2 बजे जगते हो, मायावती जेल में, जेलर दिल्ली में पर भतीजे आकाश आनंद का अखिलेश को जवाब*
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बसपा प्रमुख मायावती पर हमला करना उनके भतीजे आकाश आनंद को रास नहीं आया है। अखिलेश यादव पर आकाश आनंद ने पलटवार किया है। आकाश ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि जेल में कौन कैद है, कौन जेलर है। ये बात वो कह रहे हैं जिनके चाचा और रामपुर वाले अंकल आजतक ये नहीं समझ पाए कि वो एसी कमरे से बाहर क्यों नहीं निकलते। आनंद ने यहां तक कहा कि जिनके कार्यकर्ता ये पूछने की हिम्मत नहीं कर सकते कि वे दो बजे सोकर क्यों उठते हैं, वो अखिलेश यादव ना जाने किस भ्रम में हैं इससे पहले अखिलेश यादव ने लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मायावती भाजपा से नहीं लड़ रही हैं, वो तो अपनी एक बनाई हुई जेल में बंद हैं, उनका जेलर दिल्ली में बैठा हुआ है। अखिलेश के इसी हमले का जवाब आनंद ने ट्वीट से दिया है।
✒️ *मायावती की किसानों को लेकर चिंता पर सूर्य प्रताप शाही का पलटवार, शोषण करने वाले आज बहा रहे घड़ियाली आंसू*
उत्तर प्रदेश के किसानों को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की मांग पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने बसपा प्रमुख पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि अपने शासन काल में 24 चीनी मिलें बंद करके औने-पौने दाम पर गन्ने को बेचकर गन्ना किसानों की कमर तोड़ने वाले आज घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती के किसानों को लेकर किए गए ट्वीट पर तीखा वार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों की खड़ी फसल से लेकर उसके भंडारण तक के नुकसान को कम करने के लिए फसल सुरक्षा भंडारण के तहत 192 करोड़ से ज्यादा की धनराशि दी है। यह राशि मायावती सरकार के वर्ष 2007 से लेकर 2012 तक के कार्यकाल में फसल सुरक्षा भंडारण के लिए जारी 123 करोड़ की धनराशि से 56 गुना अधिक है।
✒️ *चावल की कीमतों पर काबू के लिए सरकार का बड़ा फैसला, निर्यात पर लगाई 20% ड्यूटी*
भारत में चावल की कीमतों को कंट्रोल में लाने के लिए केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक सरकार ने चावल के विभिन्न ग्रेड के निर्यात पर 20% शुल्क लगाया है।दरअसल, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे प्रमुख चावल उत्पादक राज्यों में औसत से कम बारिश की वजह से चावल के उत्पादन में दिक्कत आने की आशंका है। हालांकि, इससे पहले केंद्र सरकार ने कहा था कि चावल के निर्यात पर कोई प्रतिबंध लगाने की योजना नहीं है। सरकार की ओर से कहा गया था कि घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त बफर स्टॉक है। बता दें कि चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश है। वित्त वर्ष 2021-22 में भारत ने 21.2 मिलियन टन चावल का निर्यात किया था।हालांकि, इस साल कम बारिश के कारण धान की बुवाई का रकबा 6% घटकर 367.55 लाख हेक्टेयर रह गया है। चालू खरीफ सीजन के 26 अगस्त तक, झारखंड में 10.51 लाख हेक्टेयर, पश्चिम बंगाल (4.62 लाख हेक्टेयर), छत्तीसगढ़ (3.45 लाख हेक्टेयर), उत्तर प्रदेश (2.63 लाख हेक्टेयर), बिहार से धान का कम रकबा बताया गया है।
✒️ *श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह प्रकरण में अदालत ने वादी पर लगाया जुर्माना, चार केसों में हुई सुनवाई*
मथुरा में सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में श्रीकृष्ण जन्मस्थान प्रकरण में चार वाद में सुनवाई हुई। एक वाद में वादी पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया। अन्य में अदालत द्वारा तारीख लगाई गई।लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह के मामले में सिविल जज सीनियर डिवीजन ज्योति सिंह की अदालत में बहस प्रारंभ होनी थी, लेकिन अधिवक्ता अदालत में नहीं आ सके। वादी द्वारा अदालत से समय मांगने पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया। अब अदालत में उनके वाद में 20 सितंबर को सुनवाई होगी। उधर, अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के वाद में सुन्नी वक्फ बोर्ड के हाजिर न होने के कारण सीपीसी की धारा 7/11 पर सुनवाई नहीं हो सकी। वादी दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रतिवादी हाजिर नहीं हुआ, इसलिए सुनवाई नहीं हो सकी है। उनके मामले में अब 7 अक्तूबर को सुनवाई होगी।
✒️ *दो दिनों की गिरावट के बाद थमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 659 अंक चढ़ा, निफ्टी भी तेज*
घरेलू शेयर बाजारों में दो दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला गुरुवार को थम गया। आज यानी गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 659.31 अंक उछलकर बंद हुआ। सेंसेक्स 1.12 फीसदी की मजबूती के साथ 59,688.22 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 174.35 अंक यानी 0.99 फीसदी की बढ़त के साथ 17,798.75 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में मजबूती और बैंक, सूचना प्रौद्योगिकी तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई,इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के बीच रूपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे तेज हुआ। इसके साथ रूपया 79.72 (अस्थाई) पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 79.72 पर खुली। दिन में कारोबार के दौरान इसने 79.65 का ऊपरी और 79.83 का निचला स्तर देखा।
✒️ *अलीगढ़ कोर्ट ने युवती से छेड़खानी व गोली मारने के दोषी को सुनाई सात साल की कैद*
युवती से सरेराह छेड़खानी और विरोध पर गोली मारने के आरोपी को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सात साल की कैद और 14 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया है। मिशन शक्ति अभियान के तहत एडीजे-12 सिद्धार्थ सिंह की अदालत से दादों थाने में 2013 में दर्ज मुकदमे में यह फैसला सुनाया गया है,अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता एडीजीसी प्रमेंद्र जैन ने बताया कि 2 मार्च 2013 को दर्ज कराए मुकदमे में दादों के व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी परिवार के सदस्य संग चक्की पर पिसाई के लिए अनाज डालकर लौट रही थी। वहां बंटी नाम का लड़का पहुंचा और उसे अपने दरवाजे पर खींच लिया और छेड़खानी की। शोर व विरोध पर आरोपी ने बेटी को गोली मार दी, जिसमें वह जख्मी हो गई। पुलिस ने मामले में चार्जशीट दाखिल की। कोर्ट ने आरोपी को दोषी पाते हुए 7 वर्ष की कैद व 14 हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया है।
✒️ *मथुरा में तैनात इंस्पेक्टर का गिरफ्तारी का कोर्ट ने दिया आदेश*
मथुरा में तैनात इंस्पेक्टर अजय कौशल की गिरफ्तारी का आदेश जारी हुआ है। धोखाधड़ी के मुकदमे में गवाही के लिए न आने पर एडीजे-9 सुनील सिंह की अदालत से यह आदेश जारी हुआ है। इसमें स्पष्ट लिखा गया है कि अगर 20 सितंबर को इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर पेश नहीं किया गया तो गवाही का मौका समाप्त कर दिया जाएगा।इसके जिम्मेदारी एसएसपी मथुरा होंगे,अभियोजन अधिवक्ता एडीजीसी जेपी राजपूत ने बताया कि थाना देहली गेट के वर्ष 2011 के मुकदमे में इंस्पेक्टर अजय कौशल की गवाही होनी है। कई बार तलबी आदेश के बावजूद पेशी पर न आने के चलते इंस्पेक्टर को टीम गठित कर गिरफ्तार कराकर कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया है। इस मुकदमे में बतौर विवेचक रहे अजय कौशल यहां एसओ तैनात रहे थे।
✒️ *अलीगढ़ नगर निगम ने सिविल लाइन क्षेत्र में ध्वस्त की 10 दुकानें, दो को दिया अल्टीमेटम*
अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के अर्न्तगत जंक्शन इंप्रूवमेंट व स्मार्ट रोड बनाए जाने के लिए नगर निगम ने 10 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। वहीं दो दुकानों को 72 घंटे में खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है।नगर निगम के मुताबिक नगरीय सीमा में जंक्शन इंप्रूवमेंट व स्मार्ट रोड बनाए जाने की कवायद जारी है। इसके क्रम में स्टेट बैंक से लाल डिग्गी सर्किल व घन्टाघर से शमशाद मार्किट चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण और पार्किंग व्यवस्था को प्रभावी बनाया जाना है। गुरुवार को नगरायुक्त गौरांग राठी के निर्देश पर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह, संपत्ति लिपिक विजय गुप्ता के नेतृत्व वाली टीम ने कार्यवाई करते हुए कलेक्ट्रेट के निकट बनी चार दुकाने, तस्वीर महल स्थित पोस्ट ऑफिस के सामने चार दुकानें एवं घंटाघर के बराबर बनी दो दुकानें ध्वस्त कर दी। टीम ने घंटाघर पर बनी एक दुकान और स्टेट बैंक के सामने बनी दुकानें को 72 घंटे में खाली करने का अल्टीमेटम दिया है।
✒️ *अलीगढ़ देहलीगेट क्षेत्र में 11 साल की बच्ची से लूट,अपहरण का हुआ प्रयास*
अलीगढ़ देहलीगेट क्षेत्र के मोहल्ला कनवरीगंज में कल रात शातिर युवक ने बच्ची के कान से सोने की बाली लूट ली। अपहरण का प्रयास किया। पुलिस शातिर की तलाश में जुट गई।मोहल्ला कनवरीगंज निवासी शरद शर्मा रेलवे रोड पर कपड़े की दुकान करते हैं। बुधवार की रात करीब 11 बजे उनकी 11 वर्षीय बेटी तोशिका घर से मोहल्ले में ही दुकान पर सामान लेने गई थी। लौटते समय रास्ते में एक शातिर युवक मिल गया। आरोपी ने पहले तोशिका से कहा बेटी आपके पापा कहा है उन्हें शादी का कार्ड देना है। यह सुन तोशिका आरोपी को अपने साथ घर लेकर जाने लगी। घर के पास गली में पहुंचते ही शातिर ने तोशिका को अपनी बातों में बरगला कर कार से सोने की बाली उतार ली। इसके बाद हाथ पकड़ कर अपने साथ लेकर जाने लगा। आरोपी की हरकत देख तोशिका माजरा समझ गई और शोर मचा दिया। शोर मचाने पर शातिर युवक मौके से फरार हो गया। कुछ ही देर में परिजन भी आ गए। सूचना मिलते ही पीआरवी मौके पर पहुंच गई। पुलिस कर्मियों ने घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी खंगाले तो आरोपी की तस्वीर कैद हो गई। फुटेज के आधार पर शातिर युवक की तलाश में जुट गई है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
*बन्नादेवी क्षेत्र में ड्यूटी देने आ रहे होमगार्ड को बाइक सवार ने रौंदा घायल*
थाना गोंडा क्षेत्र के नुनेरा गांव निवासी होमगार्ड महीपाल सिंह पुत्र चैतन सिंह रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह ड्यूटी देने के लिए आ रहा था जैसे ही वह बन्नादेवी थाने के पास पहुंचा ही था कि तभी बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना घटित होते ही साथी राजकुमार होमगार्ड 108 एंबुलेंस की मदद से घायल होमगार्ड को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आया, जहां घायल का उपचार जारी है।
*रोरावर क्षेत्र में जुए की हार जीत को लेकर घर में घुसकर की मारपीट पिता-पुत्र सहित तीन घायल*
थाना रोरावर क्षेत्र के गांव नोगवाँ अर्जुनपुर निवासी मुन्ने खां पुत्र बदलू खान ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरा बेटा नाजिम बुधवार की शाम मोहल्ले में जुए के पास खड़ा हो गया जहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया मारपीट हो गई मौके पर लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया गुरुवार की सुबह नाजिम एवं छोटा भाई आदिल पिता मुन्ना खान घर में बैठकर खाना पीना खा रहे थे तभी दूसरा पक्ष एक दर्जन लोगों को लेकर घर में घुस आया लाठी-डंडे लेकर आते आते हम तीनों बाप बेटों पर लाठियां बरसा दी जिससे हम तीनों पूरी तरह खून से लथपथ हो गए हमारे द्वारा शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायल हुए तीनों पुत्रों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर आए यहां से डॉक्टर ने दोनों भाइयों की हालत को देखते हुए मेडिकल रेफर कर दिया मुन्ने खां ने बताया हमलावरों के खिलाफ तहरीर दे दी है पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
*अलीगढ़ भाजपा महानगर अध्यक्ष से लूटा मोबाइल बिहार के चालक से हुआ बरामद*
अलीगढ़ भाजपा नेता से लूटा हुआ मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया। लुटेरे ने मोबाइल को ढाई हजार रुपए में ट्रक परिचालक को बेच दिया था। पुलिस ने खरीदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं,फरार लुटेरे की तलाश में दबिश दी जा रही हैं। एक लुटेरे को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।बता दें कि कनवरीगंज में भाजपा के महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत बीते 14 अगस्त की रात घर के बाहर टहल रहे थे। तभी देहलीगेट की ओर से दो बाइक सवार आ धमके। लुटेरे जेब में रखे मोबाइल को लूटकर फरार हो गए थे। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस सबंध में पांच दिन पहले पुलिस ने आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,मगर मोबाइल नहीं बरामद हो सका। कल रात पुलिस ने आरोपी ट्रक परिचालक ओमप्रकाश निवासी गांव बैराइच जिला मोती नगर विहार को जंगलगढ़ी तिराहे के पास से पकड़ लिया। लूटा गया मोबाइल बरामद हो गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे रुपए के अभाव बताकर आरोपी तारिक ने 25 सौ रुपए में मोबाइल बेचा था। वह मडराक तक ट्रक में साथ बैठकर गया था। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिसोदिया ने बताया कि फरार आरोपी तारिक की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
*टप्पल के जट्टारी में चाकू मारकर बिरयानी बेचने वाले को किया घायल*
टप्पल के यमुना एक्सप्रेस वे के निकट बिरयानी बेचने वाले को चाकू मारकर घायल कर दिया। ओमवती पत्नी चतर सिंह निवासी मौहल्ला पल्लेदारपाड़ा टप्पल थाना टप्पल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र मे बताया कि उसका पुत्र टप्पल इंटरचेंज के निकट ढ़केल लगाकर विरयानी बेचता है। शाम करीब चार बजे टप्पल इंटरचेंज नोएडा कट के पास परचून की दुकान पर काम करने वाले बिहारी युवक ने दुकान स्वामी के कहने पर उसके पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के प्रहार से बेटे का एक हाथ बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं परचून दुकान स्वामी घटना के बाद से पीड़िता से लड़ने को उतारू है। पीड़िता द्वारा घटना के सम्बन्ध मे टप्पल थाना मे तहरीर दे दी गयी है।
*अलीगढ़ के खैर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से किशोरी के अपहरण में मुख्य आरोपित भेजा जेल*
अलीगढ़ के खैर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से अपहृत किशोरी को लगभग चार माह बाद दो सितम्बर को पुलिस ने शिकारपुर से बरामद कर लिया था। पुलिस ने मेडिकल कराने के पश्चात किशोरी के बयान के आधार पर मुकदमे को अपहरण के साथ दुष्कर्म व पोस्को एक्ट, एससीएसटी एक्ट में तरमीम किया गया है।मुख्य आरोपित कुलदीप पुत्र ज्ञानेश निवासी गांव ढल्ला थाना शिकारपुर, बुलंदशहर को कस्बा के सोमना रोड तिराहा से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में किशोरी के पिता ने 24 मई को अपहरण का मुकदमा दो नामजद एक अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमे में नामजद शाहरुख खान व दिलशाद निवासी गांव कसीसों को पहले ही जेल भेज चुकी है।
✒️ *भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक मोबाइल नम्बर से किये जा सकते हैं अधिकतम 06 आवेदन*
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी वेदपाल सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एनवीएसपी पोर्टल एवं वोटर हैल्पलाइन एप्लीकेशन में में प्रति मोबाईल नम्बर के माध्यम से नये पंजीकरण फार्म (फार्म-6) में आवेदन जमा करने की अधिकतम संख्या निर्धारित कर दी गयी है। श्री सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब सभी स्वयं सेवा चौनलों (जैसे वीएचए, एनवीएसपी वोटर पोर्टल) पर एक मोबाईल नम्बर से बनाए गए लॉगइन के माध्यम से नये पंजीकरण फार्म (फार्म-6) के लिए अधिकतम 06 आवेदन करने पर अनुमोदन प्रदान किया गया है।
✒️ *भाकियू भानु ने किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री से मिलने की करी मांग*
भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और मुख्यमंत्री के अलीगढ़ आगमन पर किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय देने की मांग की।डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि अलीगढ़ का गन्ना किसान मण्डल की एकमात्र चीनी मिल के नवीनीकरण की मांग कर रहा है। लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर चीनी मिल के नवीनीकरण से किसानों के लिए फायदे एवं किसानों की अन्य समस्याओं से अवगत कराएंगे।जिलाधिकारी ने कहा कि मांग पत्र को लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय भिजवा दिया जाएगा जिससे प्रतिनिधि मंडल को समय आवंटित किया जा सके। ज्ञापन देने वालो में बँटी जादौन,राकेश ठाकुर,विवेक प्रताप सिंह,कुसुम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
✒️ *युवक से बदमाशों ने छीने 50 हजार व मोबाइल*
इगलास। कोतवाली की हस्तपुर चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये व मोबाइल छीनकर दो अज्ञात बदमाश भाग गए। घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है,जानकारी के अनुसार थाना गौंड़ा के गांव वारौली भीकम निवासी राजेश कुमार पुत्र मदनलाल अपने गांव से बाइक पर किसी काम से चंद्रफरी आ रहे थे। चंद्रफरी पहुंचने से पहले ही दो बदमाशोंं ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया और झपट्टा मारकर बदमाश थैले में रखे 50 हजार रुपये और एक मोबाइल छीनकर भाग गए। घटना के संबंध में छह सितंबर को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में जांच की जा रही है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
✒️ *शराब के साथ तीन पकड़े*
इगलास। बेसवां चौकी प्रभारी विनीत कुमार ने कस्बा बेसवां में चैकिंग के दौरान कलींजरी निवासी प्रमोद पुत्र चोखेलाल से 22 पौवा शराब पकड़ी है। एसआइ दिनेश चंद्र ने कस्बा में कलींजरी निवासी लक्ष्मण पुत्र कन्नीराम से 18 पौवा देशी शराब तथा एसआइ राजीव कुमार ने मुरसान रोड स्थित ग्राम गंगागढ़ी के समीप मई निवासी विष्णु उर्फ रोहित पुत्र सुखवीर सिंह को 20 पौवा शराब के साथ पकड़ा था। तीनों आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कराए हैं।
✒️ *विश्व साक्षरता दिवस पर दिलाई शपथ*
इगलास। विश्व साक्षरता दिवस पर परोपकार सामाजिक सेवा संस्था द्वारा विजय विद्यालय इंटर कालेज एवं शांति निकेतन स्कूल के विद्यार्थियों को ‘साक्षरता’ के प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई।अध्यक्ष जतन चौधरी ने कहा कि साक्षर व्यक्ति ही अपने भविष्य को संवारने और समाज को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर सकता है। शिक्षा और ज्ञान बेहतर जीवन जीने के लिए जरूरी माध्यम है। निरक्षरता किसी भी देश की तरक्की में सबसे बड़ी बाधा है। प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने कहा कि यदि हमें सभी नागरिकों को सशक्त करना है और देश का तेजी से विकास करना है तो देश को पूरी तरह से साक्षर करना होगा। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से देश में करीब 75 फीसद पुरुष और 53 फीसद महिलाएं ही साक्षर हैं। इस मौके पर प्रमोद कुमार, काजल वार्ष्णेय, संजना शर्मा, माधुरी, रचना, वंदना, मधु, खुशी, शिवानी, रश्मि, लक्ष्मी, रेनु, मौना, शिखा, अंजली, खुशबू, बबली, रितु, गौरी, पंकज, हरीश, असलम, विष्णु, सुनील, भूपेंद्र, अमन, विशाल, ललित, शिवा, प्रवीण, जयमंगल, अनुज, गोपाल आदि थे।
✒️ *गैंगस्टर को भेजा जेल*
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी संजय उर्फ दीवान पुत्र वीरपाल सिंह को एसआइ दिनेश चंद्र ने कस्बा में रोडवेज बस स्टेंड से गिरफ्तार किया था। संजय के खिलाफ कोतवाली में चोरी व धोखाधड़ी सहित गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत है। इसका गिरोह समाज विरोधी क्रिया कलाप में शामिल रहता है। इनके खिलाफ कोई व्यक्ति डर के कारण गवाही देने को भी तैयार नहीं होता। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।
✒️ *महिला को घर में घुसकर पीटा*
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी वीरेंद्र सक्सैना का कहना है कि गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे उसकी पत्नी प्रेमलता घर पर अकेली थी। इस दौरान गांव के कुछ लोग हमलावर होते हुए घर में घुसआए और पत्नी के साथ मारपीट की। महिला के गंभीर चोटे आई हैं। पीड़ित ने चार नामजद सहित तीन-चार अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
Leave a Reply