दैनिक भास्कर वाइब्स संवादाता अनिल नीखरा जालौन up 6393458257,9794853370
✒️ *केंद्र की मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, PM SHRI योजना को मिली मंजूरी, 14500 स्कूलों का होगा कायाकल्प*
केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को अहम फैसले लिए हैं। कैबिनेट ने प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत 14500 स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों के बारे में जानकारी दी है।बता दें कि शिक्षा दिवस के मौके पर नरेन्द्र मोदी ने पीएम श्री योजना का एलान किया था। इस योजना के तहत 14,500 स्कूलों को अपग्रेड और विकसित करने का एलान किया गया है। पीएम ने कहा था कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पूरी भावना को समाहित करते हुए पीएम-श्री स्कूल मॉडल स्कूल बनेंगे। इसमें केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों को शामिल किया जाएगा। पीएम ने कहा था कि पीएम-श्री स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षाओं, खेल और आधुनिक बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दिया जाएगाइंस्टीट्केे्क्केे््केे्क््क
*केशव मौर्या को अखिलेश यादव का ऑफर- 100 बीजेपी विधायक तोड़कर लाओ, मुख्यमंत्री बन जाओ*
प्रदेश की योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हमेशा निशाने पर लेने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अब मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया है,अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी के 100 विधायक तोड़कर लाने पर मुख्यमंत्री बनाने का लालच दिया है। अखिलेश यादव ने एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में कहा कि अगर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिहार में हाल में हुए राजनीतिक घटनाक्रम से सबक लेते हुए अपने साथ 100 विधायक लेकर सपा में शामिल हो जाएं तो उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे।अखिलेश के ऑफर पर भाजपा की तरफ से पलटवार भी शुरू हो गया है। सबसे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने ही हमला किया है। केशव ने कहा कि अखिलेश यादव मुझसे घृणा करते हैं। विधानसभा में अखिलेश का प्यार मेरे प्रति सबने देखा है। अखिलेश यादव खुद डूबने वाले हैं वो मुझे क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी अखिलेश पर पलटवार किया और कहा कि मौर्य किसी स्वार्थ में पड़ने वाले नेता नहीं हैं। अखिलेश यादव अपने गठबंधन और परिवार की चिंता करें, क्योंकि सपा गठबंधन के विधायक भाजपा के संपर्क में हैं।
✒️ *भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बोले, अपने गठबंधन की चिंता करें अखिलेश, उनके कई विधायक हमारे संपर्क में*
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की नहीं अपने गठबंधन की चिंता करें। उनके कई विधायक हमारे संपर्क में हैं।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य संगठन के प्रमाणित और भाजपा की विचारधारा के लिए समर्पित कार्यकर्ता हैं। वह सदैव हमारे साथ रहेंगे और किसी स्वार्थ में पड़ने वाले नेता नहीं है। अखिलेश यादव अपनी पार्टी व गठबंधन की चिंता करें।बता दें कि सपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को लेकर अक्सर बयान देते रहते हैं और भाजपा पर पिछड़ों के साथ अन्याय का आरोप लगाते हैं जिस पर भाजपा अध्यक्ष ने पलटवार किया है।अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा था कि भाजपा सरकार पिछड़ों, दलितों, वंचितों और अल्पसंख्यकों को धोखा दे रही है। भाजपा जातीय जनगणना की मांग पर चुप्पी साधे है। जातीय जनगणना होने से समाज के प्रत्येक वर्ग का विकास में प्रतिनिधित्व तय हो जाता। सबकी भागीदार निश्चित हो जाती। इसी तरह समाजवादी सरकार ने 17 जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की दिशा में जो कदम उठाए थे उन्हें भाजपा सरकार ने विफल कर पिछड़ों और दलितों के साथ अन्याय किया है।
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूखे से प्रभावित किसानों को दी राहत, ट्यूबवेल के बिल की वसूली रहेगी स्थगित*
उत्तर प्रदेश के कई जिले ठीक से बारिश न होने के चलते सूखे से प्रभावित हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूखे से प्रभावित किसानों को बड़ी राहत दी है। सीएम योगी ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में सूखे के स्थिति के सर्वेक्षण के लिए आदेश दिए हैं,मुख्यमंत्री ने 75 जिलों के लिए 75 टीमें गठित कर सूखे से प्रभावित इलाकों में सर्वेक्षण कर रिपोर्ट बनाने के आदेश दिए हैं।मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने के लिए सात दिनों का समय दिया है।सभी जिलाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर सूखे से प्रभावित क्षेत्रों का मौका मुआयना कर रिपोर्ट तैयार करनी है।सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर और देरी होने पर जिलाधिकारी ही जवाबदेह होंगे।उत्तर प्रदेश के 62 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है। सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सूखे से प्रभावित जिलों में लगान स्थगित रहेंगे।सूखे से प्रभावित जिलों में किसानों को राहत देते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि इन क्षेत्रों में ट्यूबवेल के बिलों की वसूली भी स्थगित रहेगी। इसी के साथ अगर किसी किसान ने बिला का भुगतान नहीं किया है तो ट्यूबवेल कनेक्शन भी नहीं काटे जाएंगे।सूखे से प्रभावित जिलों में किसानों को सरकार की ओर से दलहन तिलहन और सब्जी के बीज उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं सिंचाई विभाग सिंचाई के लिए नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा और बिजली विभाग को ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए है। ताकि प्रभावित किसानों को राहत मिल सके।
✒️ *भारत जोड़ो यात्रा,कठिन राह पर निकले राहुल, अगले 150 दिनों तक कंटेनर में सोएंगे, टेंट में बैठकर खाएंगे खाना*
तमिलनाडु की कन्याकुमारी से आज ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सफर मुश्किल भरा रहने वाला है। इस दौरान राहुल 12 राज्यों से गुजरकर 3,570 किलोमीटर लंबी दूरी तय करने वाले हैं। यह यात्रा पांच महीनों तक चलेगी। कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी आर्थिक विषमताओं, सामाजिक ध्रुवीकरण, राजनीतिक केंद्रीकरण की समस्याओं और विचारधाराओं की लड़ाई के रूप में यह रैली कर रहे हैं। पदयात्रा दो बैचों में चलेगी, एक सुबह 7-10:30 बजे से और दूसरी दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक। जहां सुबह के सत्र में कम संख्या में प्रतिभागी शामिल होंगे, वहीं शाम के सत्र में सामूहिक लामबंदी होगी। औसतन रोजाना लगभग 22-23 किमी चलने की योजना है। राहुल गांधी अगले 150 दिनों तक कंटेनर में सोने वाले हैं। कुछ कंटेनरों में स्लीपिंग बेड, शौचालय और एयर-कंडीशनर भी लगाए गए हैं। यात्रा के दौरान कई क्षेत्रों में तापमान और वातावरण में अंतर होगा। स्थान परिवर्तन के साथ भीषण गर्मी और उमस को देखते हुए व्यवस्था की गई है। लगभग 60 ऐसे कंटेनर तैयार किए गए हैं जहां एक गांव स्थापित किया गया है। रात्रि विश्राम के लिए कंटेनर को गांव के आकार में प्रतिदिन नई जगह पर खड़ा किया जाएगा। राहुल गांधी के साथ रहने वाले पूर्णकालिक यात्री एक साथ भोजन करेंगे। सूत्रों ने आगे कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा यात्रा को आम लोगों से जुड़ने का जरिया मानते हैं। इसलिए वह इस पूरी यात्रा को चकाचौंध और ग्लैमर से दूर एक सरल तरीके से पूरा करना चाहते हैं। राहुल गांधी इसे एक यात्रा कहते हैं लेकिन राजनीतिक विश्लेषक इसे 2024 की तैयारी मानते हैं।
*भाजपा का कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा’ पर तंज, पार्टी टूट रही और राहुल गांधी निकले हैं देश जोड़ने*
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी पहले अपना घर, पार्टी को एकजुट कर लेते, तब भारत को जोड़ने की बात करते तो बेहतर होता। कांग्रेस के अपने पुराने समर्पित लोग, समर्पित नेता कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं और राहुल जी चले हैं देश जोड़ने। बता दें कि कांग्रेस पार्टी आज को कन्याकुमारी से 3570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है, इसकी अगुवाई राहुल गांधी कर रहे हैं। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘कांग्रेस की इस समय जो स्थिति है, वो किसी से छिपी नहीं है। ये पूरा घमासान ‘किसकी’ वजह से हो रहा है, ये भी कोई राज नहीं है। ऐसे में जो अपने को अपनी पार्टी से भी नहीं जोड़ सके, वो भारत जोड़ने की यात्रा पर निकले हैं। ये देखकर बड़ी हैरानी हो रही है। राहुल गांधी आप पहले अपना घर, पार्टी जोड़ लेते तब देश जोड़ने की बात करते। ये सिर्फ इनका छलावा है और दिखावा है
*घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षाओं के नतीजे*
सीबीएसई बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई कंपार्टमेंट परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा सीबीएसई कक्षा 12 कंपार्टमेंट रिजल्ट 2022 की घोषणा आज, 7 सितंबर 2022 की गई। इसके साथ ही सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट कंपार्टमेंट एग्जामिनेशन (कक्षा 12) रिजल्ट को चेक करने के लिए लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है। ऐसे में जो छात्र-छात्राएं 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम और विषयवार प्राप्तांक पोर्टल पर एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं। परीक्षार्थियों को अपना सीबीएसई बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिए गए ‘2022 रिजल्ट’ के सेक्शन में एक्टिव किए गए सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर, अपने स्कूल का नंबर और अपने एडमिट कार्ड का नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इस प्रकार मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करके परीक्षार्थी अपना परिणाम और विषयवार प्राप्तांक स्क्रीन पर देख सकेंगे। साथ ही, दिए गए लिंक से इसकी सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड व प्रिंट कर सकेंगे।
*मौलानाओं के फतवे के बाद नहीं डरी रूबी आसिफ खान, नरोरा घाट जाकर किया गणेश विसर्जन*
अलीगढ़ में गणेश प्रतिमा घर पर स्थापित करने के बाद मौलानाओं के निशाने पर आई भाजपा नेता रूबी आसिफ खान गणेश प्रतिमा का विधि विधान से विसर्जन करने नरोरा गंगा घाट पहुंची और वहां जाकर गणेश प्रतिमा का दंपती ने गणेश विसर्जन किया। रूबी आसिफ खान के साथ उनकी दो मुस्लिम महिला पड़ोसी भी मौजूद थीं। सुबह रूबी ने सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की और उसके बाद मूर्ति को सिर पर रखकर अपने मुस्लिम क्षेत्र में यात्रा निकाली। इसके बाद प्रतिमा लेकर नरौरा के लिए रवाना हो गई। वहां जाकर विधि विधान से विसर्जन किया।रूबी ने बताया कि आज भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को सात दिन बाद विधि विधान के साथ नरौरा घाट पहुंच कर विसर्जन किया है। गौरतलब है कि रूबी आसिफ खान ने भगवान श्री गणेश की मूर्ति 31 तारीख को घर में स्थापित की थी। रूबी का कहना है कि तभी से उनको मुस्लिम कट्टरपंथियों की तरफ से बयानों के माध्यम से फतवे जारी होने लगे।कट्टरपंथियों ने तरह-तरह के बयान जारी कर कहा था कि यह हिन्दू बन चुकी है। यह मुस्लिम हो ही नहीं सकती। इसने अपने यहां मूर्ति रख ली। इसको इस्लाम से खारिज करो। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकियां तक मिलने लगी। परिवार को जिंदा जला कर मारने के लिए तक बोल दिया गया। इस तरह की धमकियां आने लगी। बाहर निकलती हूं तो उल्टे सीधे कमेंट किए जाते हैं कि हिंदू जा रही है। लेकिन मुझे फतवा और मौलानाओं से कोई डर नहीं है। मैंने जिस तरीके से धूमधाम से गणेश प्रतिमा स्थापित की थी और उसी तरह धूमधाम से सुबह घर से विसर्जन के लिए निकली और बुलंदशहर के नरौरा गंगा घाट पर पहुंच कर विधि विधान से विसर्जन किया है।
✒️ *गौतम अदाणी ने संपत्ति के मामले में जेफ बेजोस को पछाड़ा, फिर तीसरे नंबर पर पहुंचे*
फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट के अनुसार भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी ने अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पछाड़ दिया है। बीते दिनों लिस्ट में एक पायदान नीचे खिसकने वाले अदाणी ने एक बार फिर लंबी छलांग लगाई है। इस बार जेफ बेजोस को पछाड़ते हुए वे एक बार फिर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार गौतम अदाणी की कंपनियों के शेयरों की कीमतों में बढ़ोतरी से उनका नेटवर्थ तेजी से बढ़ा है। बुधवार को उनकी कुल नेटवर्थ 148.8 अरब डॉलर हो गई है। इस संपत्ति के साथ एक बार फिर वे दुनिया के तीसरे नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।
✒️ *आर्यव्रत बैंक के अलीगढ़ जिला के बैंक मित्रों का त्रैमासिक सम्मेलन वीरमति सॉफ्टवेयर द्वारा आयोजित किया गया*
अलीगढ़ जिला के सभी बैंक मित्रो का त्रैमासिक सम्मेलन 07 सितम्बर 2022 को वीरमती कार्यालय स्वर्ण जयंती नगर रामघाट रोड अलीगढ़ पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वीरमति सॉफ्टवेयर कम्पनी ने कराया सम्मेलन के मुख्य अतिथि बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आरपी सिंह अलीगढ़ रहे । समारोह का उद्घाटन बी के पाठक प्रबंधक ने किया।संचालन प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष श्रीवास्तव ने किया समारोह में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजना किसान क्रेडिट योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी । एवं क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक मित्रों को सम्मानित किया गया समारोह को सफल बनाने में सभी जिला समन्वयक अधिकारी अलीगढ़ सुनील सिंह अंकित शर्मा सोमेश कुमार देव ऋषि बघेल यतेंद्र कुमार जितेंद्र सिंह कनक सक्सेना आदि ने किया।
✒️ *उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव बोले, पहले दो उपयोगिता प्रमाण पत्र, फिर मिलेगी आरएमपीएस विवि के लिए अगली किश्त*
अलीगढ़ आये प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुधीर महादेव बोबड़े ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। कार्यदाई संस्था को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।आवंटित धनराशि का शीघ्र अति शीघ्र उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को भेजा जाए ताकि अगली किस्त का आवंटन संभव हो सके।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं की शिक्षा एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति अत्यंत ही गंभीर है। निर्माण कार्यों के साथ-साथ मंडल के अन्य विश्वविद्यालयों के बारे में भी क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी रेखा तिवारी से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के सुस्त निर्माण की गूंज शासन तक पहुंच गई है। शासनने भौतिक सत्यापन के लिए टीम गठित की है। उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डा. सुधीर एम बोबडे के नेतृत्व में टीम पहुंच गई।
✒️ *अलीगढ़ हरदुआगंज तापीय परियोजना में तापमान डिस्टर्ब होने से बंद हुए 110 मेगावाट की सात नंबर यूनिट, गिरा बिजली उत्पादन*
अलीगढ़ हरदुआगंज तापीय परियोजना की 110 मेगावाट की सात नंबर यूनिट के बायलर का तापमान डिस्टर्ब होने के चलते बुधवार की सुबह बंद हो गई। जिसके चलते परियोजना का बिजली का उत्पादन भी गिर गया, थर्मल प्रोजेक्ट में चार यूनिटों में से दो यूनिटों से बिजली का उत्पादन हो रहा है। जानकारी मिलने पर तकनीशियनों की टीम युद्व स्तर से सात नंबर यूनिट कर मरम्मत करने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है देर रात तक लाइट अप हो जाएगी।परियोजना की सबसे बड़ी 660 मेगावाट की दस नंबर यूनिट एक माह के लिए शटडाउन फॉर ओवरहालिंग पर है।यह यूनिट भी दो माह से लगातार लीकेजिंग की समस्या से जूझ रही है। जिसके चलते प्रबंधन को ओवरहालिंग का फैसला लेना पड़ा ।फिलहाल परियोजना में क्रमशः 250 मेगावाट की आठ नंबर यूनिट से 128 मेगावाट, 250 मेगावाट की नौ नंबर यूनिट से 136 मेगावाट उत्पादन हो रहा है। कुल 1270 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता रखने वाली तापीय परियोजना से 264 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।
ट्म्ना्न्ना््ना्न्ना्न् प्ज््ज्ज्््ज््ज्ज््ज््ज्ज्््ज््ज्ज्ज््ज्ज्््ज््ज्ज््ज््ज्ज्््ज््ज््ज््ज्
Leave a Reply