सदियों से चले आ रहे गलत कानून इस वजह से सारी दुनिया में गरीब को गुलाम बनाने का कानून बनाया जाता है और मालदार लोग अपने हक में कानून बनाते हैं और यह भी कहते हैं की गरीब आदमी की किस्मत में गरीबी इसलिए है कि वह ईश्वर या खुदा का गुनहगार बंदा है इसलिए उसकी यही सजा मिल रही है क्या हम सब ने दुनिया में जन्म लिया और खुदा और ईश्वर ने प्राकृतिक संसाधनों में फेरबदल किया जिससे गरीब को कम मिलता हो और अमीर को ज्यादा मिलता हो ऐसा कुछ नहीं बल्कि अमीर लोग यह चाहते हैं कि प्राकृतिक के खजाने पर पूरा अधिकार अमीरों को होना जरूरी है क्योंकि गरीब आदमी जाहिल और गवार समझा जाता है और उस पर सरकार व प्रशासन द्वारा दबाव बनाया जाता है और उसकी मानसिकता को चकनाचूर किया जाता है और उससे कहां जाता है कि तुम हमारे हक में बोलो अपने फायदे के लिए अगर तुमने जवान खोलें तो मैं तुमको फांसी या जेल में डाल दूंगा जहां पर सारी जिंदगी तुम्हें जीने पर मजबूर कर दूंगा और तुम्हारे हाथ का खजाना भी अपने कब्जे में कर लूंगा
Leave a Reply