*उत्तर प्रदेश के बारे में बदली है लोगों की धारणा, इसे बनाना है देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था*
उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब यूपी के बारे में लोगों की धारणा बदली है। प्रदेश देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बन गया है। इसे अब प्रथम स्थान पर लाना है। यूपी की आबादी 25 करोड़ है। हमारे पास सबसे ज्यादा योग्य युवा हैं,युवाओं को तकनीक में सक्षम बनाने के लिए टेबलेट व स्मार्टफोन दिए है। पहले युवाओं को कोचिंग के लिए बाहर जाना पड़ता था। उनके लिए सरकार ने अभ्युदय कोचिंग शुरू कराई है। जिसमें निश्शुल्क कोचिंग दी जा रही है। युवा टेबलेट के माध्यम से ऑनलाइन अभ्युदय कोचिंग भी कर सकेंगे। उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जोड़ने का मौका मिलेगा,मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के समय युवाओं को सुरक्षित तरीके से वापस लाए। प्रवासियों को सुरक्षित वापस पहुंचाया। रोजगार की व्यवस्था की। हमने प्रतिष्ठित संस्थाओं से एमओयू किया है, ताकि तकनीकी सक्षमता का लाभ समाज व युवाओं को मिल सके। प्रधानमंत्री ने पंच प्रण दिलाया है। उसे पूरा करना है। हम सब ईमानदारी से कार्य करें। सकारात्मक ऊर्जा से कार्य करेंगे तो सफलता मिलेगी। 2017 से पहले प्रदेश में लड़कियां स्कूल नहीं जा पाती थी। यहां विकास की सोच खत्म हो गई थी, लेकिन अब देश मे शीर्ष तीन प्रदेश में निवेश के लिए उत्तर प्रदेश का चयन होता है।
*स्ट्र्रें्ट्र्र्रें्ट्र्रें्ट्र्र्रें्
*अभी भी खुद को मुख्यमंत्री समझ रहे अखिलेश यादव, नितिन अग्रवाल ने कांग्रेस को लेकर की ‘भविष्यवाणी*
यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने 2024 में कांग्रेस को लेकर भी ‘भविष्यवाणी’ कर डाली। नितिन अग्रवाल ने कहा, यूपी में पिछले चार चुनाव हारने के बावजूद अखिलेश यादव अभी भी खुद को मुख्यमंत्री समझ रहे हैं।रायबरेली आए अग्रवाल ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस के आखिरी गढ़ रायबरेली में भी कांग्रेस का पंजा परास्त होगा और इसकी जगह कमल खिलेगा। यहां आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में पिछले 20 साल में गुजरात और अब पूरे देश में शानदार बदलाव आया है।उन्होंने इस दौरान सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अखिलेश यादव को अहंकारी बताते हुए कहा कि उनके घमंड की सजा जनता ने उन्हें पिछले चार चुनावों में करारी शिकस्त के रूप में दी है। उन्होंने अखिलेश यादव को चुनाव जीतने के सपने से बाहर आने का सुझाव भी दिया। अग्रवाल कांग्रेस पर भी प्रहार किया। नितिन अग्रवाल ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि जैसे पिछले चुनाव में अमेठी कांग्रेस के हाथों से निकल गया, वैसे ही कांग्रेस का आखिरी गढ़ रायबरेली भी 2024 के चुनाव में उसके ‘पंजे’ से निकल जाएगा और यहां भी कमल खिलेगा
*प्री मेच्योर बेबी, जन्मजात शिशुओं की*
*सभी जटिलताओं एवं विकृतियों का*
*उत्तर प्रदेश में किन्नरों की समस्याएं दूर करने को अब हर जिले में डीएम की अध्यक्षता में ट्रांसजेंडर सेल, तैनात रहेगी पुलिस टीम*
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किन्नर समाज को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए काम शुरू कर दिया है। सरकार किन्नरों की समस्याएं दूर करने के लिए अब हर जिले में डीएम की अध्यक्षता में एक ट्रांसजेंडर सेल बनाने जा रही है। इसमें एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर व दो सिपाही रहेंगे,पहले यह ट्रांसजेंडर सेल जिलों में थाना स्तर पर बनाया जाना था, किंतु केंद्र सरकार से आए नए दिशा-निर्देशों के तहत अब केवल एक जिले में एक सेल बनाया जाएगा। इससे ट्रांसजेंडर पुलिस के पास जाने पर संकोच नहीं पड़ेगा क्योंकि यहां पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जा रही है। कोशिश रहेगी कि यहां पर किन्नरों की शिकायतों का 24 घंटे के अंदर निस्तारण किया जाए।उत्तर प्रदेश सरकार किन्नरों को कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने की कोशिश में जुटी है। इसके लिए सरकार समाज कल्याण मंत्री की अध्यक्षता में किन्नर कल्याण बोर्ड की स्थापना कर चुकी है। अब सरकार प्रत्येक जिले में ट्रांसजेंडर सेल की स्थापना करने जा रही है। इसमें किन्नर अपनी समस्याएं दर्ज करा सकेंगे।
*टैक्स पर जुर्माना माफी की योजना एक महीने बढ़ाई गई*
एक अप्रैल 2020 या उसके पहले पंजीकृत व्यवसायिक वाहनों के बकाया टैक्स पर लगे जुर्माने को माफ करने की योजना एक महीने के लिए बढ़ा दी गई है। यह समय सीमा 26 अगस्त को ही समाप्त हो रही थी।शासन ने 27 जून 2022 को आदेश जारी कर दो महीने के लिए एकमुश्त शास्ति समाधान योजना 2022 लागू की थी। इसकी समय सीमा 26 अगस्त 2022 को समाप्त हो रही थी। शासन ने शुक्रवार को नया आदेश जारी कर इसे एक और माह के लिए बढ़ा दिया। इससे वाहन स्वामी द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि एक माह बढ़ गई है। इस आदेश के बाद यह योजना अब लागू होने की तिथि (27 जून 2022) से तीन माह के लिए प्रभावी हो गई है। इसके तहत बकाया टैक्स पर जुर्माना पूरी तरह माफ किए जाने का प्रावधान है।योजना के तहत प्राप्त बकाया के संबंध में क्षेत्रीय कार्यालयों से जुटाई गई जानकारी के अनुसार अभी भी अपेक्षा के अनुसार धनराशि जमा नहीं कराई गई है, जिससे योजना का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है। परिवहन आयुक्त ने सभी आरटीओ एवं परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त को योजना की गंभीरता से समीक्षा करने का निर्देश दिया है, जिससे योजना के तहत कम आवेदन प्राप्त होने के कारणों का विश्लेषण किया जा सके। इस योजना के तहत लगभग 900 करोड़ रुपये टैक्स माफ किया जाना है।
*अलीगढ़ कोर्ट ने 13 साल के बच्चे के अपहरण में मामा को सात साल की सुनाई कैद की सजा, नाना बरी*
अलीगढ़ पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव हरदोई से 2014 में 13 साल के भांजे का अपहरणकर्ता मामा को कोर्ट ने सात साल की कैद और 20 हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया है। वहीं, इसी मुकदमे में आरोपी बच्चे के नाना को कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव और स्वयं बालक की गवाही के आधार पर बरी कर दिया है। दोषी मामा बदायूं जिले का रहने वाला है। उसे कोर्ट से जेल भेज दिया गया। एडीजे-13 विकास श्रीवास्तव की कोर्ट से यह फैसला सुनाया गया,अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता एडीजीसी सुधाकर कुलश्रेष्ठ ने बताया कि दो फरवरी 2014 को अनिल कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनका 13 वर्षीय बेटा पवन दोपहर में घर से कहीं गया था। इसके बाद नहीं लौटा। गांव के ही चार लोगों पर रंजिशन बच्चे के अपहरण का संदेह जताते हुए मुकदमे में नामजद कराया था। पुलिस विवेचना के दौरान बालक दो अप्रैल 2014 को बरामद हुआ। बच्चे ने पूछताछ में बताया था कि मामा विजयपाल व नाना चंद्रपाल निवासी नगला तोफी सहसवान, जिला बदायूं उसे लेकर गया था। पुलिस ने विवेचना के दौरान पाया कि छह लाख रुपये के लिए बच्चे का अपहरण मामा ने किया था। पुलिस ने इस मामले में मामा विजयपाल व नाना के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट में ट्रायल के दौरान बच्चे ने गवाही दी कि मामा विजयपाल उसे लेकर गया था। नाना उस समय साथ नहीं था। बच्चे की गवाही को आधार मानते हुए व नाना के खिलाफ कोई सबूत न मिलने पर कोर्ट ने नाना को बरी कर मामा विजयपाल को सात वर्ष कैद व 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
*अलीगढ़ कोर्ट ने मारपीट में आठ को चार-चार साल की सुनाई कैद की सजा*
अलीगढ़ हरदुआगंज के गांव मीरपुर में 31 अगस्त 2011 को हुई घर में घुसकर मारपीट की घटना में एसीजेएम द्वितीय नरेश कुमार दिवाकर की अदालत से आठ आरोपियों को दोषी पाते हुए चार-चार साल की कैद और 2-2 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया है।सहायक अभियोजन अधिकारी रविकांत ने बताया कि 31 अगस्त 2011 को गांव मीरपुर हरदुआगंज की लक्ष्मी देवी के घर में घुसकर सूरजपाल, प्रमोद, करन, पतरिया, छोटी, विजय, रामवती, राजू को मारपीट करने का आरोपी बनाया गया था। न्यायालय में दायर परिवाद में साक्ष्यों और गवाही के आधार पर कोर्ट ने सभी आठ आरोपियों को 4-4 वर्ष व 2-2 हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया है।
*आईजीआरएस का पोर्टल नहीं खोल पाए प्रदूषण अधिकारी*
अलीगढ़ डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने जिला उद्योग बंधु की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योगों की समस्याएं किसी स्तर पर लंबित नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री इसकी स्वयं समीक्षा करते हैं। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुए क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी जेपी सिंह को जन शिकायतों का समय से निस्तारण न करने एवं गलत जानकारी देने पर कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने मौके पर ही आईजीआरएस पोर्टल खोलकर दिखाने को कहा तो वह नहीं खोल पाए। इस पर डीएम ने तल्ख तेवर दिखाते हुए सौंपे गये दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करने की कड़ी चेतावनी दी।आईजीआरएस लिपिक को बुलाकर पोर्टल संचालन के बारे में प्रशिक्षित भी कराया। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं का समाधान समय से करना सुनिश्चित करें, लापरवाही करने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा में पाया गया है कि 13 मामले समयावधि के बाद भी लंबित हैं, जिसमें सर्वाधिक 8 मामले आवास विभाग के हैं। छेरत इंडस्ट्रियल एरिया में सड़क निर्माण एवं मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी के जेई को निर्देश दिये कि 4 दिन में कार्य को पूर्ण कराएं। आवासीय कॉलोनी में लटकते तारों एवं दिन प्रतिदिन आ रही ट्रांसफर में फॉल्ट की समस्या का समाधान करने का आदेश विद्युत विभाग को दिया गया।
*अलीगढ़ में साइबर ठगों का बोलबाला,एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए चालीस हजार रुपए*
अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर खाते से चालीस हजार रुपए उड़ा दिए। साइबर क्राइम में लगे शातिरों द्वारा भोले भाले ग्रामीणों के साथ एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकालने का सिलसिला लगातार जारी है।अलीगढ़ में यह पहली बार नहीं हुआ है इससे पूर्व भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। लेकिन पुलिस किसी भी घटना का आज तक खुलासा नहीं कर सकी है।ताजा मामला गांव खनबार निवासी मनोज कुमार पुत्र नेमसिंह बेटे की तबीयत खराब होने पर उसे दवा दिलवाने अकराबाद लेकर आये थे,मनोज कुमार ने बताया कि पैसों की जरुरत होने पर वह कस्बा की केनरा बैंक की एटीएम मशीन से रुपए निकालने आए। इसी बीच दो युवकों ने उन्हें अपनी बातों में उलझा कर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया।शक होने पर जब उन्होंने एटीएम कार्ड चैक करने के लिए कहा तो दोनों मौके से भाग खड़े हुये। वह चोर चोर की आवाज लगाते हुये पीछे पीछे भागा। लेकिन दोनों पहले से रोडबेज बस स्टेशन के पास खड़ी कार में बैठकर फरार हो गये। वह कार के पीछे चिल्लाते हुये काफी दूर तक भागा।
*अलीगढ़ जेएन मेडिकल कालेज में बच्चे की मौत,उपचार में लापरवाही का आरोप*
अलीगढ़ जेएन मेडिकल कालेज में बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई। दस्त व उल्टी की शिकायत पर परिजनों ने उसे भर्ती कराया था। परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। शुक्रवार को पीड़ित परिजनों ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।गांधीपार्क थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद निवासी गुडिया केचार माह के बेटे माहिर को दस्त उल्टी की शिकायत हो गई थी। परिजनों ने 13 अगस्त की रात को मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। आरोप है कि 16 अगस्त को माहिर स्वस्थ्य हो गया। इसी बीच एक डाक्टर जांच कराने की कहकर माहिर को वार्ड से इमरजेंसी ले गए। वहां डाक्टरों ने इंजेक्शन लगा दिया। कुछ ही देर में तबितय बिगड़ गई। गंभीर हालात में डाक्टरों ने आईसीयू में भर्ती करा दिया। 18 अगस्त को डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही से माहिर की मौत हुई है। इस संबंध में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने परिजनों ने को जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
*अकराबाद क्षेत्र में छत के पाइप से पानी गिरने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट*
थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव चांदपुर मिर्जा निवासी इंद्रपाल पुत्र मुलायम सिंह आरोप लगाया है सुबह वह खेत पर गया हुआ था, उसकी पत्नी इंद्रावती गोबर डालकर गली में निकल कर आ रही थी तभी गांव के ही बाबू खान की छत से पानी का पाइप इंद्रावती के ऊपर गिरा तो वह भी गई जिसका उसने विरोध किया तो बाबू खान के परिजनों ने उनके साथ जमकर मारपीट कर दी। मारपीट में इंद्रवती घायल हो गई। घटना होते ही आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंची जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित महिला के पति ने गांव के ही 8 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
*थाना रोरावर क्षेत्र में साडू ने साडू को गर्दन पर ब्लेड मारकर किया घायल*
थाना कोतवाली क्षेत्र के नगला आशिक अली चमन विहार कॉलोनी निवासी राजू पुत्र अफजाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी पत्नी के मेरे साढू के 3 वर्ष से अवैध संबंध है जिसके चलते में विरोध करता था शुक्रवार की दोपहर मेरे साढू ने मुझे रोरावर क्षेत्र में बुला लिया और मेरे साथ बदतमीजी करते हुए मेरी गर्दन पर ब्लेड मार कर मुझे घायल कर दिया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल लेकर आई जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना दे दी घायल के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। पुलिस तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कर रही है।
*देहली गेट इलाके की एक नाबालिग ट्यूशन को गई,रास्ते से नाबालिग लापता*
अलीगढ़ थाना देहली गेट इलाके की एक नाबालिग ट्यूशन के रास्ते से लापता हो गई। परिवार वालों ने इलाके के एक युवक पर बेटी को ले जाने का शक जताते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है,लापता हुई छात्रा के भाई ने बताया कि 15 अगस्त को बहन शाम चार बजे करीब ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी। मगर, घर वापस नहीं लौटी। ट्यूशन टीचर के घर पहुंचे तो वहां पर पता कि बहन ट्यूशन को आई ही नहीं है। फोन करने पर उसका नंबर बंद आ रहा है। मोहल्ले के लोगों से जानकारी मिली कि उमर फारुख पुत्र इकबाल निवासी धौर्रा पार्क बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गया है।इस संबंध में फारुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
*राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं*
हॉकी के जादूगर स्व मेजर ध्यानचन्द्र के जन्म दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा 29 अगस्त 2022 राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रातः 08ः00 बजे से 14 वर्षीय बालक वर्ग की जनपदीय हॉकी प्रतियोगिता के के साथ ही प्राचीन समय के प्रचलित स्कूली खेल पिठ्ठू, गिल्ली-डण्डा, बोरी रेस, लेमन रेस, एथलेटिक्स, (100 मीटर व 200 मीटर) की प्रतियोगितायें महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जायेंगी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रानी प्रकाश ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क है। प्रवेश के लिये प्रत्येक टीम के नाम के साथ खिलाड़ियों द्वारा आधार कार्ड एवं जन्मप्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। प्रतियोगिता के प्रत्येक विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को निदेशालय से निर्धारित आकर्षक पुरस्कार दिये जायेगें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता से सम्बन्धित अधिक जानकारी कार्यालय एवं बैडमिन्टन प्रशिक्षक विकास चौहान से व्यक्तिगत रूप से अथवा उनके दूरभाष नम्बर 8791997478 पर की जा सकती है।
*हरदुआगंज क्षेत्र में महिला के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म आरोप*
थाना हरदुआगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि गुरुवार की शाम वह अपने घर पर खाना बना रही थी और घर पर अकेली थी, उसी दौरान गांव के ही दो लोग आ गए और महिला को बुरी नियत से दबोच लिया और दोनों युवक महिला को कमरे के अंदर ले गए और उसके साथ बलात्कार किया, महिला द्वारा विरोध करने पर उसे जाति सूचक शब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। महिला द्वारा शोर मचाने पर गांव के लोग एकत्रित हो गए। इसी दौरान पीड़ित महिला का पति भी आ गया और उसे लेकर चौकी पहुंचा जहां पीड़ित की तहरीर ले ली लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई पीड़िता अपने पति को लेकर शुक्रवार की सुबह एसएसपी कार्यालय पहुंची और अपने साथ हुई घटना की लिखित शिकायत दी। एसएसपी ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
*हरदुआगंज क्षेत्र में चोरी के शक में नाबालिक को पुलिस ने उठाया की मारपीट आरोप*
थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव कलाई के देवेंद्र शर्मा का आरोप है कि मोहल्ले के समुदाय विशेष के युवक के घर से एक हफ्ते पहले पायल चोरी हो गई थी। जिसके शक में बृहस्पतिवार सुबह पुलिस उनके नाबालिग बेटे को एक पुलिसकर्मी के घर पर बहाने से बुलाकर ले गए और पूछताछ के दौरान बेटे के साथ मारपीट की। चीख पुकार सुनकर बेटे के साथियों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन पुलिसकर्मी के घर पहुंचे, लेकिन उसने बेटे को नहीं छोड़ा। 112 पर सूचना देने के बाद पहुंची पुलिस ने बेटे को बंधन मुक्त कराया। पीड़ित युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है, थाना अध्यक्ष बृजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है इसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
*अलीगढ़ में महिला से देवर ने की छेड़खानी, पति ने दिया तीन तलाक*
अलीगढ़ रोरावर क्षेत्र की एक महिला संग उसके देवर ने छेड़खानी कर दी। महिला द्वारा विरोध किए जाने पर पति ने तीन तलाक दे दिया। इस प्रकरण में महिला ने थाना रोरावर में पति सहित देवर, सास और ससुर पर मुकदमा दर्ज कराया है।रोरावर क्षेत्र की महिला ने बताया कि उसका निकाह आठ माह पूर्व हमदर्द नगर, सिविल लाइंस के युवक के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिन तो सब कुछ ठीक रहा। उसके बाद ससुराल पक्ष के व्यवहार में बदलाव आ गया और दानिश ने मारपीट करना शुरू कर दिया। पति का सहयोग सास, ससुर ने भी किया। देवर बुरी नियत रखता था और पति रोजाना छोटी-छोटी बातों पर मारपीट गली गलौच करता था और तलाक की धमकी देता था। 15 अगस्त को रात देवर कमरे में आया और अश्लील बातें करने लगा। इसके साथ ही उसने कपड़े फाड़ते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। चीखपुकार पर सास, ससुर आ गए। उन्होंने भी देवर का पक्ष लेते हुए मुंह बंद रखने की धमकी दी। पूरी घटना पति को बताई तो उसने मारा-पीटा और घर से निकालते हुए तीन तलाक देकर छोड़ दिया। इस संबंध में थाना रोरावर पुलिस को तहरीर दी है। रोरावर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार धामा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
*शहर में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा पदाधिकारियों का एक दल पुलिस अधीक्षक नगर से मिला*
शहर में बढ़ते अपराध और निरंकुश होते अपराधियों की शिकायत को लेकर आज भाजपा पदाधिकारियों का एक दल महानगर के महामंत्री वैभव गौतम की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक नगर से मिला। जहां महानगर महामंत्री ने शहर में हो रहे मोबाइल फाेन,स्कूटर,ट्रक और महिलाओं के कुंडल व्यापारियों का माल चाेरी आदि समस्याओं से पुलिस अधीक्षक जी को अवगत कराया।कुछ बड़ी एवं जघन्य घटनाएं ऐसी भी थी जिनसे अधीक्षक महोदय अवगत भी नहीं थे जिनको उन्होंने तत्काल लिखित करते हुए कार्यवाही का आश्वाशन हमारे महानगर महामंत्री को दिया।महामंत्री वैभव गौतम ने अपराध एवँ अपराधी से सख्ती आजमाते हुए राेकने के लिए अधीक्षक महोदय को शहर की कानून व्यवस्था जल्द से जल्द बेहतर करने और पीड़ितों को त्वरित कार्यवाही कर न्याय दिलाने की बात कही ।पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने वालों में महानगर मंत्री संजू बजाज,महानगर मीडिया प्रभारी हिमाँशु शर्मा , मंडल अध्यक्ष क्रमश: संजय शर्मा ,सुभाष सुभानु ,देवेंद्र सैनी,मुकेश मदन अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष इमरान अलीम सैफी,मंडल महामंत्री नितिन सुपारी,शिव कुमार शर्मा, मुकेश गौतम, एससी मोर्चा मीडिया प्रभारी महानगर ललित माहौर,एससी मोर्चा रघुवीर पुरी मंडल अध्यक्ष राज कुमार राजा एवं गणमान्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
*गंज उजरा के ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया तो किसानों की धान की खेती बर्बाद हो जाएगी: राकेश कुमार*
गडराना बिजली घर के अंतर्गत गंज उजरा में 3 दिन से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है इस ट्रांसफार्मर की वजह से किसानों की धान की फसल को काफी नुकसान हो रहा है किसानों ने ट्रांसफार्मर स्थान पर प्रदर्शन किया।भाजपा किसान मोर्चा के मडराक मंडल के महामंत्री तेजेंद्र प्रताप सिंह नए ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी भाजपा किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष ठाकुर राकेश कुमार सिंह को दी। राकेश कुमार सिंह ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अभियंता 6 को इस समस्या से फोन पर अवगत कराया तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने के लिए कहां गया किसानों ने बताया है कि 3 दिन से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है धान की खड़ी फसल को नुकसान हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार का सख्त आदेश है ट्रांसफार्मर को तत्काल एक दिन में ही बदला जाए लेकिन यहां पर सरकार के आदेश का उल्लंघन हुआ है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
*सितंबर में पार्षदों के संग अधिकारी जाएंगे मैसूर सिटी*
नगर निगम अलीगढ़ द्वारा पार्षदों को स्वच्छ भारत मिशन व अन्य कार्यों की जानकारी हेतु प्रस्तावित टूर पर आखिर मुहर लग गई। पिछले 5 वर्षों से टूर के के लिए कशमकश चल रही थी इस वर्ष दिसंबर में पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।उपसभापति डॉ मुकेश शर्मा ने बताया कि देश के प्रतिष्ठित मैसूर सिटी कॉरपोरेशन की कार्यप्रणाली व उनके द्वारा स्वच्छ भारत मिशन व अन्य कार्यों में किए जा रहे अभिनव प्रयोग आदि के अध्ययन हेतु पार्षदों एवं अधिकारियों को अलीगढ़ से मैसूर एक्सपोजर/ स्टडी विजिट हेतु 70 पार्षद एवं अधिकारी प्रस्तावित हुए जिसका ई टेंडर के माध्यम से मैसर्स अमित ट्रैवल्स वाराणसी द्वारा सितंबर द्वितीय सप्ताह के बाद सुनिश्चित हुआ है।उन्होंने कहा बोर्ड गठन को हर वर्ष इस प्रकार की योजना बनानी चाहिए।कुछ कारणों से 5 वर्षों के उपरांत पहली ही विजिट स्वीकृत हो
Leave a Reply