दैनिक भास्कर वाइब जालौन
*दिनांक-21-04-2023, दिन:शुक्रवार*
✒️ *बिजली चोरी रोकने के लिए बड़ा कदम, बिना कनेक्शन उपयोग कर रहे परिवारों को दिया जाएगा कनेक्शन*
योगी सरकार प्रदेश के हर घर, हर परिवार को बिजली कनेक्शन का तोहफा देने जा रही है। प्रदेश में अब एक भी घर अंधेरे में नहीं रहेगा। इसके साथ ही बिजली चोरी पर भी लगाम लगाई जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि. के अंतर्गत पांचों वितरण निगमों में कुल 3.27 करोड़ विद्युत उपभोक्ता हैं। इनमें से घरेलू प्रयोग हेतु कुल संयोजनों की संख्या 2.88 करोड़ है।उत्तर प्रदेश की जनसंख्या को देखते हुए यह स्पष्ट है कि कुल घरेलू विद्युत संयोजनों की संख्या कुल परिवारों की संख्या के सापेक्ष कम है।इसीलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है। ऐसे समस्त परिवार जो कि वर्तमान में विद्युत का प्रयोग कर रहे हैं, परन्तु उनके द्वारा संयोजन नहीं लिया गया है,उनको नियमानुसार संयोजन निर्गत किया जाएगा। इससे बिजली चोरी पर भी
*दिल्ली में चांद का हुआ दीदार, कल मनाई जाएगी ईद*
ईद-उल-फ़ितर कल (शनिवार) यानी 22 अप्रैल को मनाई जाएगी। पूर्वी दिल्ली में ईद का चांद नजर आ गया। इस त्योहार को मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है। इस दौरान लोग अपने मेहमानों को मीठे व्यंजन ज्यादा खिलाते हैं। ईद-उल-फ़ितर सेवइंया और फिरनी के अलावा और भी पकवान बनाए जाते हैं। दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में ईद की पूर्व संध्या पर बहुत भीड़ दिखी। जामा मस्जिद में नमाजी बड़ी मात्रा दिखाई दिए। मुस्लिम समुदाय के लोगों का आज आखिरी रोजा रहा, जुमे के दिन अपनी आखिरी इफ्तार भी की। रमजान का महीना 24 मार्च से शुरू हुआ था।
*कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने इन राज्यों को चेताया, कड़ी निगरानी रखने का दिया निर्देश*
देश में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र सहित आठ राज्यों से कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है। केंद्र ने इन राज्यों को कोरोना संक्रमण के किसी भी उभरते प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई को लेकर तैयार रहने को कहा है।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को कहा कि देश में अभी भी कोविड-19 खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली को किसी भी स्तर पर ढिलाई के खिलाफ सतर्क रहने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सतर्कता, कोरोना महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभा सकती है।
*पूर्व ऊर्जा मंत्री के बेटे-भाई सहित पांच के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी*
पूर्व ऊर्जामंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे व भाई सहित पांच लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले के मामले में जनपद के एससीएसटी एक्ट कोर्ट से शुक्रवार को गैर जमानती वारंट जारी हो गये हैं। विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान रामवीर उपाध्याय सादाबाद विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी थे और देवेन्द्र अग्रवाल सपा के प्रत्याशी थे। उस समय चुनाव प्रचार के दौरान बसपा कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी। जबकि सपा कार्यकर्ता रिंकू ठाकुर गोली लगने से घायल हुआ था। बताते हैं कि उस वक्त रिंकू अपने दोस्त वीरेन्द्र दिवाकर के साथ मानिकपुर में प्रचार कर रहा था। इस मामले में घायल रिंकू के पिता ने नामजद तहरीर दी थी। कोर्ट के आदेश पर पूर्वजिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के पुत्र चिराग उपाध्याय के अलावा चिन्टू गौतम और शशिकान्त शर्मा के खिलाफ सहपऊ कोतवाली में मुकदमा दर्जहुआ था, लेकिन पुलिस नेइस मामले में एफआर लगा दी। मगर कोर्ट ने फाइनल रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने पांच लोगों को आरोपी मानते हुए तलब कर लिया। रामवीर उपाध्याय परिवार के लोग हाईकोर्ट पहुंचे और उन्मोचित के लिये प्रार्थना पत्र दिया था। जिसे कोर्ट नेखारिज कर दिया।हाईकोर्ट से कोई राहत न मिलनेके बाद भी कोई भी कोर्ट मेंहाजिर नहीं हुआ। इसे लेकर जनपद के एससीएसटी एक्ट कोर्ट ने इन सभी पांचों लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिये हैं।
*अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पिता को खाने में दिया जहर, फिर बाथरूम में ले जाकर बेटे ने चाकू से गोदकर की हत्या, यह है मामला*
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग में शुक्रवार तड़के एक बेटे ने अपने पिता को चाकू से गोदकर मार डाला। इस बीच बेटे ने स्टेशन पर जीआरपी थाने पहुंचकर बताया कि उसके पिता के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। जिस पर जीआरपी मौके पर पहुंची तो बाथरूम में रक्तरंजित शव पड़ा मिला। पास में ही शराब की खाली बोतल पड़ी मिली। पुलिस ने बेटे से कड़ी पूछताछ की तो उसने हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। रेलवे स्टेशन पर हत्या की खबर पर एसपी जीआरपी मोहम्मद मुस्ताक आदि रेलवे स्टेशन मौके पर पहुंच गए। आरोपी बेटे से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटे हुए हैं। एटा जनपद के रहने वाले 55 वर्षीय महेंद्र पाल सिंह बेटे अनुराग उर्फ जॉनी के साथ पानीपत (हरियाणा) में मेहनत मजदूरी करते थे। दोनों पिता-पुत्र पानीपत से अलीगढ़ स्टेशन पहुंचे। जहां पहले दोनों ने मिलकर शराब पी। इसी बीच पिता पुत्र के बीच किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हो गई । गुस्से में बेटे ने पहले पिता को किसी खाने की चीज में जहर दे दिया। इसके बाद बाथरूम में ले जाकर चाकू से गोदकर हत्या कर डाली। हत्या करने के बाद बेटा अनुराग करीब दो बजे स्टेशन पर जीआरपी थाने पहुंचा। बताया कि उसके पिता के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। जीआरपी मौके पर पहुंची तो बाथरूम में पिता महेंद्र पाल सिंह का शव रक्तरंजित पड़ा हुआ था। पास में ही हरियाणा ब्रांड की एक शराब की खाली बोतल भी मिली,पुलिस ने अनुराग से कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। रेलवे स्टेशन पर हत्या की घटना के बाद अफसरों में खलबली मच गई। रेलवे के स्थानीय अफसरों के अलावा एसपी आगरा जीआरपी मोहम्मद मुस्ताक अलीगढ़ स्टेशन पर आ गए। उन्होंने घटना की जानकारी ली आरोपी बेटे से पूछताछ की। उधर सूचना पर एटा से पर जाएगी अलीगढ़ आ गए हैं। जीआरपी द्वारा पोस्टमार्टम आदि की औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है।
*अतरौली कोतवाली के गांव अहमदपुरा में मां को खींच ले जा रहा था मगरमच्छ, बेटी ने दरांती से मगमच्छ की आंख पर किए कई वार*
अलीगढ़ में अतरौली कोतवाली के गांव अहमदपुरा में एक बेटी ने बहादुरी दिखाते हुए अपनी मां को मगरमच्छ के चंगुल से मुक्त करा लिया। मगरमच्छ के दांतों से महिला के हाथ जख्मी हो गए। महिला का उपचार कराया जा रहा है। बेटी की बहादुरी पर ग्रामीण बेहद खुश हैं, उन्होंने बेटी को सम्मानित किया। गांव अहमदपुरा निवासी 45 वर्षीय सत्यवती देवी पत्नी शोभाराम मजदूरी करती हैं। काली नदी के निकट उनके खेत हैं। शुक्रवार को मां अपनी 15 साल की बेटी गुड़िया के साथ खेत पर काम करने गईं थीं। वह अपने मवेशियों के लिए दरांती से काली नदी के किनारे हरी घास को काट रहीं थीं। तभी नदी से निकलकर मगरमच्छ उनके पास आ गया और उनके हाथ को अपने मुंह में भर लिया। मगरमच्छ महिला को पानी के अंदर खींचकर ले जाने लगा। तभी सत्यवती ने बेटी गुड़िया को आवाज लगाई। गुड़िया के हाथ में भी दरांती लगी थी। गुड़िया ने हिम्मत दिखाते हुए दरांती से मगमच्छ की आंख पर कई वार किए। बेटी को मगरमच्छ से लड़ते देख सत्यवती में भी हिम्मत आ गई। उन्होंने भी दूसरे हाथ में लगी दरांती मगरमच्छ की मुुंह में जोर से डाल दी, जिससे महिला मगरमच्छ के दांतों से छूट गई।
*बीसीसीआई ने किया प्लेऑफ और फाइनल के शेड्यूल का ऐलान, इस जगह खेला जाएगा आखिरी मुकाबला*
आईपीएल 2023 में अब तक कुल 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं। हर दिन फैंस को आईपीएल में रोमांचक मुकाबलें देखने को मिल रहे है। इसी बीच बीसीसीआई ने 21 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ और फाइनल के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। बता दें कि 23 मई से लेकर 28 मई 2023 तक इस सीजन के प्लेऑफ और फाइनल मैच खेले जाएंगे, जिसके वेन्यू की बीसीसीआई ने हाल ही में घोषणा की। दरअसल, आईपीएल के 16वें सीजन को लेकर बीसीसीआई ने प्लेऑफ और फाइनल मैच के वेन्यू का ऐलान किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार यानी 21 अप्रैल को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के प्लेऑफ और फाइनल के कार्यक्रम की घोषणा की।प्लेऑफ और फाइनल 23 मई से 28 मई 2023 तक चेन्नई और अहमदाबाद में खेला जाएगा। क्वालीफायर 1 23 मई को चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और उसके बाद 24 मई को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्रमशः 26 और 28 मई को क्वालीफायर 2 और टाटा आईपीएल फाइनल की मेजबानी करेगा।
*अलीगढ़ में विजयगढ़ थाना क्षेत्र में दिन में ली शादी की पार्टी, रात में चलाई दोस्त पर गोली, आरोपी गिरफ्तार*
अलीगढ़ में विजयगढ़ थाना क्षेत्र के बरी मंदिर वाला नगला में बुधवार की शाम को मामूली बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। नशे की हालत में एक युवक रात्रि 11 बजे दोस्त के घर पहुंच गया और दोस्त पर फायर झोंक दिया। युवक बाल-बाल बच गया। फायर की आवाज सुनकर रात्रि को आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी फरार हो गया। बृहस्पतिवार को हमले के शिकार युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।गांव नगला बरी निवासी राजेंद्र पुत्र रघुवीर ने बताया उनके बेटे रामकुमार की शादी पांच माह पूर्व हुई थी। बेटे से नगला पोखरा निवासी पुष्पेंद्र उर्फ भोला पुत्र विनोद कुमार लगातार शादी की पार्टी मांग रहा था। शाम को शादी की पार्टी के लिए दोनों विजयगढ़ आए। पार्टी के दौरान दोनों दोस्तों में झगड़ा हो गया। रात्रि करीब नौ बजे दोनों गांव पहुंचे तो वहां भी दोनों में कहासुनी हो गई। ग्रामीणों ने झगड़ा शांत करा दिया। दोनों दोस्त अपने-अपने घर चले गए। राजेंद्र ने बताया कि रात्रि 11 बजे पुष्पेंद्र उर्फ भोला तमंचा लेकर उनके दरवाजे पर आया और पूछा कि रामकुमार कहां है। उसकी आवाज सुनकर कमरे में सोया रामकुमार बाहर निकल आया। उसे देखकर पुष्पेंद्र उर्फ भोला ने उस पर फायर झोंक दिया। वह झुककर बाल-बाल बच गया,पुष्पेंद्र ने दूसरा फायर करने की कोशिश की, लेकिन तब तक वहां भीड़ जमा हो गई। मौका पाकर आरोपी वहां से भाग निकला। सुबह राजेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने पुष्पेंद्र उर्फ भोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बृहस्पतिवार की रात को पुलिस आरोपी को पकड़ लाई
*क्वार्सी क्षेत्र में बाइक सवार दो दोस्तों को कार ने रौदा एक की मौत एक घायल*
थाना क्वारसी क्षेत्र राजा नगर कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय अली हसन पुत्र मुनीर खाॅ अपने ही मोहल्ले के असलम की फुटवियर दुकान पर ऊपरकोट गया था गुरुवार की रात्रि 10 बजे असलम अपनी दुकान बंद करके दोनों बाइक से अपने घर राजा नगर जा रहे थे जैसे ही वह दीवानी के गेट पर पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रही कार बाइक को टक्कर मारते हुए मौके से भाग गई घटना घटित होते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गई सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायल दोनों को मेडिकल ले गई जहां अली हसन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मृतक अपने पीछे पांच बेटी एक बेटा पत्नी मुन्नी बेगम अन्य परिजनों को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया पुलिस घटनास्थल से सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
*खैर क्षेत्र में ग्रह कलेश के चलते नव विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*
जनपद आगरा थाना खदौली क्षेत्रं सेमरा गांव निवासी मुकेश कुमार ने अपनी बेटी 22 वर्षीय शालू की शादी 3 वर्ष पूर्व खैर क्षेत्र के गांव रतनपुर गौमद निवासी गुंजन सिंह से अपनी सामर्थ्य अनुसार शादी की थी किसी बात को लेकर पति-पत्नी में गुरुवार को विवाद हो गया जिसके चलते महिला कमरे में चली गई और पंखे पर साड़ी बांधकर गले में लटक गई जिस की मौके पर मौत हो गई मौत की सूचना मायके पक्ष को दे दी जानकारी मिलते ही मायका पक्ष बेटी की ससुराल पहुंच गया सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची 90 भाषा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया घटना की जानकारी मृतका के मामा ओंमकार निवासी शिकोहाबाद ने दी बताया कि मेरी भांजी शालू कि पति से झगड़ा हो गया मारपीट हो गई उसके बाद मेरी भांजी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है मृतिका अपने पीछे एक मासूम बच्चे को रोते बिलखते हुए छोड़ कर चली गई।
*लोधा क्षेत्र में बाइक सवार चाची भतीजे को ट्रक ने रौदा महिला की मौत*
थाना लोधा क्षेत्र के गांव केशोपुर जौफरी निवासी 45 वर्षीय उषा देवी पत्नी महिपाल सिंह गुरुवार को किसी काम से चंदौस गई थी अपने जेठ के बेटे रितिक पुत्र केशव देव के साथ जैसे ही वह थाने से कुछ ही दूरी पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घटना घटित होते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची उपचार के लिए एंबुलेंस द्वारा अस्पताल लेकर आ रही थी कि रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लटका अपने पीछे दो बेटा एक बेटी अन्य परिजनों को रोते हुए छोड़ कर चली गई घटना की जानकारी मटका के जैठ बेटे अमित ने दी।
*दादों क्षेत्र में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या हत्या का आरोप*
थाना दादो क्षेत्र के नाह निवासी धीरज सिंह ने अपनी 23 वर्षीय बेटी आशु की शादी 7 दिसंबर 2022 को दान दहेज अपनी सामर्थ्य अनुसार शादी की थी छर्रा शिवपुरी गली नंबर 4 निवासी राहुल साथ की थी लेकिन ससुराली जन दहेज से नाखुश थे और महिला के साथ मारपीट करते चले आ रहे थे मांग पूरी ना होने पर बुधवार की रात्रि महिला के साथ मारपीट कर दी जिससे नवविवाहिता ने पंखे पर साड़ी बांधकर गले में लटक गई जिस की मौके पर मौत हो गई मौत की सूचना मायके पक्ष को दे दी जानकारी मिलते ही मां के पद बेटी की ससुराल पहुंच गया सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची 90 विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतका के पिता धीरज सिंह ने बताया कि दहेज में 500000 की मांग करते चले आ रहे थे मांग पूरी ना होने पर मेरी बेटी के साथ मारपीट की और फांसी के फंदे पर लटका दिया पिता की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है थाना प्रभारी ने बताया कि दहेज का मुकदमा दर्ज हो गया है पिता की तहरीर के आधार पर पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी फ़िलहाल ससुराली जन तभी घर से फरार हो गए हैं मृतका अपने पीछे फांसी लगाकर ढाई वर्षीय मासूम बच्चे को रोते बिलखते हुए छोड़ कर चली गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
*गभाना क्षेत्र में बाइक व मोपेड की भिडंत, दंपती समेत चार घायल*
थाना गभाना व कस्बा में टेलीफोन एक्सचेंज के सामने जीटी रोड पर बाइक व मोपेड में आमने- सामने भिडंत हो गई। हादसे में दंपती समेत चार लोग घायल हो गए। बुलंदशहर के थाना अरनिया के गांव खुटेना निवासी सुरेंद्र कुमार गुरुवार दोपहर में पत्नी मधु के साथ मोपेड से गभाना से दवा लेकर गांव लौट रहे थे। तभी कस्बा में टेलीफोन एक्सचेंज के सामने जीटी रोड पर सामने से आ रही बाइक की उनकी मोपेड से जोरदार भिडंत हो गई। हादसे में मोपेड सवार दंपती के अलावा बाइक सवार काशी मुक्ति निवासी कटरा व प्रदीप निवासी गभाना घायल हो गए। जबकि बाइक व मोपेड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को कस्बा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर काशी मुक्ति की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया।
*गंगीरी क्षेत्र में ग्रह कलेश के चलते युवक ने आम के बाग में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या*
थाना गंगीरी के गांव नगला हिमाचल निवासी 21 वर्षीय जयप्रकाश उर्फ भूरा पुत्र रामनिवास ने जमीन बेचने को लेकर चार दिन से चली आ रही घरेलू कलह के चलते बुधवार की देर शाम गांव हुसेपुर स्थित ईंट भटठे के पास आम के बाग में पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। एक युवक का शव आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला। ग्रामीणों का मानना है कि युवक ने जमीन को लेकर चल रही घरेलू कलह के कारण आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ में थाना गंगीरी के गांव नगला हिमाचल निवासी 21 वर्षीय जयप्रकाश उर्फ भूरा पुत्र रामनिवास ने जमीन बेचने को लेकर चार दिन से चली आ रही घरेलू कलह के चलते बुधवार की देर शाम गांव हुसेपुर स्थित ईंट भटठे के पास आम के बाग में पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस जब शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने लगी, तो परिवार वालों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुऐ कई घंटे तक शव को नहीं उठाने दिया। पुलिस ने समझाबुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। जानकारी के अनुसार मृतक जयप्रकाश उर्फ भूरा ने अपने पिता पर पांच माह पहले दबाब बना कर गांव के ही एक युवक के नाम दो बीघा जमीन का बैनामा करा दिया था।जिसके कुछ रूपये बाकी रह गये थे। खरीदार ने बाकी रूपये नहीं दिये और जमीन को चार दिन पहले जोत लिया। इसी को लेकर दोनों पिता-पुत्र में क्लेश होने लगी। जिसके चलते युवक ने गंगीरी चौराहे से घर लौटते समय आम के बाग में एक पेड़ पर रस्सी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
*रिलायंस के नतीजों से पहले सपाट ढंग से बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में दिखी सुस्ती*
रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों के पहले आज घरेलू शेयर बाजार में सपाट क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स 22.71 (0.04%) अंकों की बढ़त के साथ 59,655.06 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स महज 0.40 अंक टूआ और 17,624.05 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं रुपया सात पैसे की कमजोरी के साथ 82.10 रुपये (अस्थायी) पर बंद हुआ
*अध्यक्ष पद के लिए भगवान व रामेश्वर ने किया नामांकन*
नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन के क्रम में शुक्रवार को इगलास नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ। वहीं सदस्य पद के लिए 15 नामांकन हुए। वहीं नगर पंचायत बेसवां से अध्यक्ष पद के लिए दो एवं सदस्य पद के लिए चार नामांकन हुए। सदस्य पद के लिए वार्ड सात से रमेश पुत्र लांगुरी, वार्ड चार से आलोक कर्दम पुत्र चंद्रपाल कर्दम व बनवारी लाल चौहान पुत्र शिव चरण, वार्ड छह से राहुल पुत्र रामवीर सिंह, वार्ड एक से रेखा देवी पत्नी मनोज कुमार व सुभद्रा देवी पत्नी चरण सिंह, वार्ड आठ से रविराज पुत्र चरण सिंह, वार्ड 10 से रमेश चौधरी पुत्र केशव सिंह व राजकुमारी पत्नी रमेश चौधरी, वार्ड 13 जितेंद्र कुमार पुत्र शंकर लाल, वार्ड तीन से पुष्पा देवी पत्नी बाबूलाल, वार्ड दो से रानी देवी पत्नी राम बाबू सिंह, वार्ड 14 से सुरेश कुमार अग्रवाल पुत्र रुप किशोर, वार्ड चार से अमित कुमार पुत्र रोशन सिंह व रोशन लाल पुत्र किशन लाल ने नामांकन किया। वहीं बेसवां नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भगवान सिंह कुशवाहा पुत्र रामस्वरूप, रामेश्वर दयाल पुत्र यादराम ने नामांकन किया। वहीं सदस्य पद के लिए वार्ड चार से मंजू देवी पत्नी इंद्रजीत, वार्ड नौ से पुष्पा देवी पत्नी राकेश, वार्ड छह से निर्मल सिंह पुत्र शंकर लाल व कृष्ण कुमार शर्मा पुत्र नेतराम शर्मा ने नामांकन किया।
*निकाय चुनाव को लेकर जोर आजमाइश में,किन्नर ने भरा पर्चा*
जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में लगातार निकाय चुनाव को लेकर पार्टियां दम भर रही हैं तो वहीं पर अलीगढ़ के खैर नगर पंचायत में अपनी-अपनी पार्टियों से उम्मीदवारों ने नगर निकाय के पर्चे दाखिल की है तो वहीं पर अपने जोर आजमाने के लिए तथा समाज में अपना नाम रोशन करने के लिए जोकि समाज मैं अपना वर्चस्व दिखाने के लिए आज खैर तहसील में पहुंचकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नीलम किन्नर ने तथा अपने प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी अतुल गोयल से गले मिलकर तथा अतुल गोयल को आशीर्वाद भी नीलम किन्नर ने दिया तथा नीलम किन्नर ने बताया कि मैं समाज में जो नगर पंचायत में पैसा आता है उसे लेकर एक खैर की नगर पंचायत में जीतने के बाद खैर की गरीब वह अमीर जनता तथा बेसहारों के लिए काम करूंगी।*जगदीश लवानिया की पुण्यतिथि पर होगा कवि सम्मेलन*
क्षेत्र के गांव छैंछऊ के मूल निवासी व हाथरस में ब्रज क्षेत्र के प्रख्यात ब्रजभाषा के वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार स्व. डा. जगदीश लवानिया की द्वितीय पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन उनके पैतृक गांव में होगा। इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। शुक्रवार को कस्बा में प्रेस वार्ता के दौरान डा. लवानिया की पुत्रवधु व ज्ञान कला संजीवनी समिति की सचिव डा. प्रीती लवानिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर से भंडारा व सांय सात बजे से कवि सम्मेलन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार सहयोगी व विशिष्ठ अतिथि हाथरस की जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय होंगी। उन्होंने बताया कि पैतृक गांव में कार्यक्रम कराने का उद्देश्य युवाओं को ब्रज भाषा व कविता से जोड़ना है। कार्यक्रम से युवा प्रेरणा लेकर नाम रोशन करें। कवि सम्मेलन में डा. विष्णु शर्मा, दिनेश रघुवंशी, डा. सरिता शर्मा, मनवीर मधुर, सुनहरी लाल तुरंत आदि प्रसिद्ध कवियों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर कानपुर के आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया, ललित लवानिया, शाश्वत लवानिया आदि थे।
*डीएस कॉलेज प्रकरण:फूलमाला और मिठाई रखी रह गई, प्रो. राजकुमार को नहीं मिला प्राचार्य का चार्ज*
अलीगढ़ डीएस कॉलेज में आरएमपीयू के कुलपति प्रो. चंद्रशेखर से बहाली का आदेश लेकर प्राचार्य पद का चार्ज लेने प्रो. राजकुमार वर्मा पहुंचे थे, लेकिन उन्हें चार्ज नहीं मिल पाया। उनके समर्थक फूल-माला और मिठाई लेकर पहुंचे थे, जो वापस ले गए।कॉलेज की प्रबंध समिति ने पिछले महीने प्रो. वर्मा को वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया था। उसके बाद कुलपति ने उन्हें बहाल कर दिया। फिर प्रबंध समिति कुलपति के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट चली गई। इधर, प्रबंध समिति के प्रो. मुकेश कुमार को प्राचार्य बना दिया। कुलपति ने प्रबंध समिति को अवैध घोषित करके डीएम को दो बार प्रशासक बना चुके हैं। एक बार हाई कोर्ट के आदेश पर प्रशासक को कुलपति को हटाना पड़ा। दूसरी बार प्रशासक का आदेश वापस लेना पड़ा।बृहस्पतिवार को दोपहर करीब 1:30 बजे प्रो. वर्मा चार्ज लेने पहुंचे थे, लेकिन कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज ने चार्ज सौंपने का कुलपति का आदेश उनसे मांगा, जो वह दिखा नहीं पाए। डॉ. मुकेश भारद्वाज ने बताया कि प्रबंध समिति के सचिव राजीव अग्रवाल अभी शहर से बाहर हैं, जब वह आएंगे और जैसा कहेंगे, उनके आदेश का पालन करेंगे। राजीव अग्रवाल ने कहा कि लगातार कुलपति हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। प्रो. वर्मा ने कहा कि अब वह प्रशासनिक अधिकारियों की मदद लेंगे। उन्होंने कुछ सेवानिवृत्त शिक्षकों के कॉलेज परिसर में होने पर आपत्ति जताई।
*सड़क पर अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों में हुआ झगड़ा*
अलीगढ़ के अलीगढ़ पलवल नेशनल हाईवे पर खैर थाना क्षेत्र के गांव कांटे पर दो दुकानदारों में आपस में कहासुनी हो गई कहासुनी के बाद दुकानदारों में हाथापाई भी हुई किसके कारण एक दुकानदार के काफी चोट आई जिसकी सूचना खैर कोतवाली को दी गईअलीगढ़ की खैर कोतवाली मैं पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए तथा घायल दुकानदार को खैर सीएससी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया यहां पर घायल दुकानदार का उपचार जारी है !दरअसल पूरा मामला आपको बताते चलें कि अलीगढ़ पलवल रोड पर जोकि खैर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कांटा के रूप में जाना जाता है यहां पर ठेले वाले दुकानदार अपनी दुकानों को आगे पीछे लगा देते हैं जिसके कारण लोग हादसे के शिकार भी होते हैं तथा एक बार हादसा जब हुआ तो खैर कोतवाली क्षेत्र के स्पेक्टर द्वारा यहां पर कार्रवाई की गई कार्यवाही के अनुसार जो रोड पर दुकान लगा रहे दुकानदारों को पीछे दुकान लगाने के लिए कहा गया था जिस से लेकर वहां पर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान पीछे कर ली थी लेकिन कुछ दुकान दारो
ने अपनी दुकान पीछे कर ली तो वहीं पर पीड़ित फिरोज बलीपुर निवासी ने बताया कि वहां पर अर्रा ना के ठेले लगाने वाले दुकानदारों ने अपनी दुकान आगे कर ली थी क्योंकि वह वहां पर अपनी दबंगई दिखाते रहते हैं जिससे मेरे भाई से कहासुनी हो गई और मेरे भाई से हाथापाई के कारण गंभीर चोटें आई तथा पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत करते हुए हमको खैर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
- *टप्पल क्षेत्र की बेटी का देश की उत्कृष्ट संस्थान मे पीएचडी एकीकृत के लिए चयन*
टप्पल थाना क्षेत्र के गांव हरजीगढ़ी उर्फ गढ़ी सूरजमल की बेटी का देश के उत्कृष्ट संस्थान मे पीएचडी एकीकृत मे चयन होने पर परिवारिजनों मे खुशी.बता दें कि रितु अत्री पुत्री डॉ० रवेन्द्र अत्री निवासी हरजीगढ़ी उर्फ गढ़ी सूरजमल थाना टप्पल ने देश के उत्कृष्ट संस्थान टीआईएफआर बंगलौर मे पूरे भारत से चयनित 20 छात्रों मे अपना स्थान बनाया हैं।टीआईएफआर बंगलौर, टीआईएफआर सेंटर फॉर एप्लाइड मैथमेटिक्स टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च के स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स का हिस्सा है जिसमे लिखित परीक्षा, साक्षात्कार के बाद अंतिम मेरिट मे 20 छात्रों मे अपना नौवा स्थान प्राप्त कर रितु अत्री ने अलीगढ जनपद व टप्पल क्षेत्र का नाम रोशन किया। उक्त संस्थान मे चयन होने पर रितु की पीएचडी एकीकृत का पूरा खर्चा संस्थान द्वारा वहन किया जायेगा व एकीकृत पीएचडी होने तक हर माह सस्थान की तरफ से एक निश्चित छात्रवृती भी छात्रा को मिलेगी.एकीकृत पीएचडी मे चयन होने पर रितु के परिवारिजनों मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी व उसके परिवारिजनों एवं मित्रो द्वारा रितु को मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की।बता दें कि रितु अत्री ने अपनी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा कस्बा जट्टारी स्थित सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय से उत्तीर्ण की व वर्तमान मे बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से स्नातक (बीएससी) अंतिम वर्ष मे अध्ययनरत हैं व इसी के साथ रितु का चयन पीएचडी एकीकृत मे हो गया। रितु के पिता एक प्राइवेट चिकित्सक व माताजी एक ग्रहणी हैं एवं एक छोटा भाई शिवम अत्री एसएससी की तैयारी कर रहा हैं। रितु अत्री ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनो को दिया हैं।
*सिविल सर्विस अधिकारी देना है संस्था का उद्देश्य:दुर्गेश नंदन*
देश भर में 21 अप्रैल को राष्ट्रीय सिविल सर्विस दिवस मनाया गया।दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां कई अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। वहीं, कहा कि आजादी के अमृत काल में पूरा विश्व भारत का लोहा मान रहा है,आगामी 25 वर्षों में देश में विराट और विशाल लक्ष्यों को पाने के लिए ब्यूरो क्रेसी और मजबूत होकर अपना अहम योगदान देगी.ऐसी ही भावना के दृष्टिगत कल्पवृक्ष आईएएस संस्थान के द्वारा युवाओं में राष्ट्र चिंतन से राष्ट्र निर्माण की अलख जगाने का कार्य करने वाले आईएएस मेंटर दुर्गेश नंदन का कहना है कि उनका उद्देश्य राष्ट्र सेवा के लिए उत्कृष्ट सिविल सेवा अधिकारियों को देना है।अलीगढ़ में प्रमुख सामाजिक संस्था मानव उपकार के चेयरमैन पंकज धीरज के मित्र दुर्गेश नंदन का अलीगढ़ से खास लगाव है। शीघ्र ही वो इस संस्थान का एक उपक्रम यहां खोलेंगे।दिल्ली के संस्थान ने दीपांकर चौधरी (एआईआर 42), श्रुति (ए आई आर 1),हिमांशु गुप्ता (ए आई आर 27) आदि अधिकारी देश सेवा को समर्पित किए हैं। इस संस्थान की टीम में संस्थापक दुर्गेश, नीरज नचिकेता,समर रंजन, डॉ सचिन कदम,हिमांशु,सुमंत,विकास, जेएस गुप्ता आदि सरीखे बेस्ट आईएएस गुरुजन विद्यार्थियों को संबंधित हर विषय का विस्तृत ज्ञान प्रदान कर रहे हैं।
*पोस्टर प्रतियोगिता में दीक्षा, श्वेता, शुभम, गुंजन ने मारी बाजी*
शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार की भूमिका अहम होती है। इसी भाव के साथ शुक्रवार को मंगलायतन विश्वविद्यालय में विश्व रचनात्मक एवं नवाचार दिवस मनाया गया। आयोजन इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल द्वारा किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा मानव स्वास्थ्य के लिए कंप्यूटर शिक्षा विषय पर पोस्टर प्रस्तुति दी गई। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक पोस्टर प्रस्तुत किए। निर्णायक की भूमिका में प्रो. रविकांत, डा. पूनम रानी, डा. रश्मि सक्सैना रहे। प्रतियोगिता में दीक्षा शर्मा प्रथम, श्वेता द्वितीय एवं शुभम व गुंजन तृतीय स्थान पर रहे। विजेता व प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा सहित अन्य प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। संयोजक डा. राजेश उपाध्याय, समन्वयक डा. सोनी सिंह व सह-समन्वयक लव मित्तल रहे। संचालन प्रो. सिद्धार्थ जैन ने किया। इस अवसर पर डा. दीपशिखा, रवि, शालू, कविता आदि थे।
*शिविर में परामर्श के साथ दी निश्शुल्क दवाएं*
मंगलायतन आयुर्वेदा हास्पीटल द्वारा ग्रामीणों को जागरुक करने एवं बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गांव साथिनी में किया गया। शिविर में 72 ग्रामीणों को निश्शुल्क परामर्स के साथ दवाएं भी दी गई। टीम ने पेट दर्द, पैरों व जोड़ों का दर्द, सर्दी जुकाम, बुखार, त्वचा संबंधी रोग का उपचार किया। ब्लड प्रेशर आदि की जांच भी की गई। डा. श्याम आरजे ने बताया कि बीमारियों से बचने के लिए सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चला। कार्यक्रम के आयोजन पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव बिग्रे. समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर डा. दीपू, डा. देश दीपक वर्मा, डा. फैज खान, एओ ललित कुमार, भावना, फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार, बृजकिशोर, मुकेश कुमार आदि थे।
Leave a Reply