स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ*

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ*

Spread the love

*स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ*

*कोंच(जालौन)* सोमवार को नदीगांव की सामाजिक एकता उत्थान नदीगांव के तत्वाधान में किला मैदान में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर मेला ड़ा देवेंद्र भिटोरिया के नेतृत्व में एक दर्जन चिकित्सकों ने लगभग पांच सैकड़ा से अधिक मरीजों की जांच की और उपचार किया गया स्वास्थ्य मेला में मरीजों के रजिस्ट्रेशन, जांच, दवा वितरण के अलग अलग काउंटर पऱ स्वास्थ कर्मी व चिकित्सक उपस्थित रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन सिंह परिहार ब्लॉक प्रमुख ने की आये हुए सभी लोगों का फूल माला ओ से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और वही लोगों ने कवि ड़ा रविंद्र शर्मा जालौन,हर नाथ चौहान,आयज अहमद औरय्या, रिंकू पांचाल खूजा, अंचल शर्मा जालौन,नीलम सिंह परिहार ड़ा प्रतिज्ञा गुप्ता द्वारा हास्य व्यंग, चुटकुलें, कविताओं द्वारा कवियों ने लोगों का मनोरंजन कर खूब हँसाया जिसमें मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह वर्मा केंद्र राज्य मंत्री भारत सरकार, अवध शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष, एम एल सी आरपी रमा निरंजन नदीगांव चेयर मेन भानु प्रकाश वर्मा समाजिक एकता उत्तथान नदीगांव के प्रबंधक समाज सेवी अभिमन्यु सिंह परिहार ड़ा देवेंद्र,भिटोरिया नदीगांव स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक,नेत्र रोग मोहनी गुप्ता फिजिशयन ड़ा अनिल वर्मा बाल रोग विशेषग ड़ा राजेश, ड़ा, राजेंद्र स्वर्णकार, पीडी सोनी,अनुरुद्ध सिंह परिहार हेमंत यादव परमाल ठाकुर,शैलेन्द्र ठाकुर नन्दलाल चौरसिया पवन झां आदि नगर व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे कार्य क्रम का सफल संचालन माता प्रसाद जारोलिया ने किया सभी लोगों का प्रबंधक सामजिक एकता उत्थान नदीगांव प्रबंधक ने कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगो का आभार जताया एवं नये वर्ष की शुभकामनायें दी!सुरक्षा व्यवस्था में नदीगांव थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पटेल, एस आई प्रमोद कुमार यादव, अजमेर सिंह दीवान उदय सिंह यादव व पुलिस बल मौजूद रहा.

न्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *