सुरई चौकी संतराम कुशवाहा ने दो वारंटी पकड़े
*सुरई चौकी प्रभारी संतराम कुशवाहा ने दो वारंटी पकड़े*
*कोंच(जालौन)* कोतवाली की सुरई चौकी के तेजतर्रार प्रभारी संतराम कुशवाहा ने शनिवार को मय हमराही कांस्टेबल अमित कुमार के साथ वारंटी अभियुक्त रघुलाल पुत्र लालाराम निवासी मालवीय नगर ओर बलराम अहिरवार पुत्र तुलई निवासी भगत सिंह नगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया दोनो वारण्टी समय से न्यायालय मे हाजिर नही हो रहे थे जिसका न्यायालय द्वारा वारंट जारी हुआ था
Leave a Reply