सात सितम्बर को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर *परीक्षण के बाद निशुल्क चश्मा दिया जायेगा
*सात सितम्बर को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
*परीक्षण के बाद निशुल्क चश्मा दिया जायेगा*
*कोंच(जालौन)* पुष्पा देवी चेरिटेबल चिकित्सालय व अंधता निवारण समिति द्वारा संचालित विमल नेत्र परीक्षण केंद्र के डाक्टर कुलदीप ने एक जानकारी में बताया है की दिनांक 7 सितम्बर दिन बुधवार को समय दस बजे सुबह से दोपहर दो बजे तक विमल नेत्र परीक्षण केंद्र एवं चश्मा घर पर विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जा रहा है इस शिविर में आँखों की जाँच के नेत्र चिकित्सकों द्वारा की जाएगी इसके बाद लोगो कों निशुल्क चश्मा प्रदान किया जायेगा उन्होंने आने वाले मरीज कों अपने साथ में आधार कार्ड की फोटो कॉपी दो फोटो व मोबाइल नंबर लाना होगा उन्होने लोगो से शिविर का लाभ लेने की अपील कीन्यूू न्यून्यूर्मा्
Leave a Reply