सागर पुलिस चौकी के नए प्रभारी ने कार्य भार आलोक पाल ने सभाला

*सागर चौकी के नए प्रभारी आलोक पाल ने कार्यभार ग्रहण किया*
*पीड़ित लोगो की मदद के लिए सदैव तैयार-आलोक पाल*
*कोंच(जालौन)* कोतवाली की सबसे महत्वपूर्ण सागर पुलिस चौकी मे नए प्रभारी के रूप मे युवा तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर आलोक पाल ने चौकी आकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया एक मुलाक़ात मे नए प्रभारी आलोक पाल ने बताया है की वह वर्ष 2015 बेच के सब इंस्पेक्टर है और वह कानपुर नगर के मूल निवासी है इससे पहले वह कालपी कदोरा एट थानो मे तैनात रहकर जनता की सेवा कर चुके है उन्होंने बताया है कि उनके चौकी क्षेत्र मे किसी भी प्रकार के कोई अवैध कार्य नहीं हो पाएंगे और अगर कोई व्यक्ति कर रहा है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे उन्होंने कहा की वह शासन की मंशा के अनुसार हर पीड़ित की मदद करेंगे और चोर बदमाश अपराधी को किसी क़ीमत पर नहीं छोड़ते है और ना ही वह किसी के दवाब मे कार्य करते है जुआ व सट्टा खेलने व खिलाने वाले लोगो पर वह सख्त कार्यवाही करेंगे उन्होंने कहा की जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए उनके दरबाजे दिन रात खुले है परेशान लोग उनसे कभी भी मिल सकते ,रिपोर्टर अनिल ,नारायण
Leave a Reply