सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ*
*सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ*रिपोर्टर अनिल नीखरा उरई
*शिकायतो का निस्तारण निष्पक्षता के साथ हो- एस डी एम*
*कोंच(जालौन)* आज शनिवार को तहसील सभागार मे एसडीएम कृष्णकुमार सिंह की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर इकतालीस फरियादियों ने अपने अलग अलग शिकायती पत्र निस्तारण के लिए दिए इस अवसर पर एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह ने कहा की जो भी शिकायती पत्र आये है उन सभी का पूर्ण पारदर्शिता के साथ निराकरण किया जाये उन्होंने कहा की फरियादि बार बार न आये इस सम्पूर्ण समाधान दिबस पर तहसीलदार प्रेम नारायण प्रजापति सीओ शैलेन्द्र कुमार बाजपेयी कोतवाली बलिराज शाही सप्लाई इंस्पेक्टर याक़ूब हसन ई ओ पवन किशोर मौर्य एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य बीडीओ गोरब कुमार अवर अभियंता रामवीर सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे मोके पर चार प्रार्थना पत्रों का निराकरण किया गया
Leave a Reply