सपा की साइकिल पंचर, जनता अब टायर ट्यूब भी खोलने को तैयार
*दिनांक-04-05-2023, दिन:बुद्धवार*
सपा की साइकिल पंचर, जनता अब टायर ट्यूब भी खोलने को तैयार, अखिलेश के घर में केशव मौर्य का हमला◼️*
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए बुधवार को अखिलेश और शिवपाल यादव के गृहनगर इटावा पहुंचे। यहां उन्होंने सपा पर बड़ा हमला बोला। केशव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की साइकिल पहले ही पूरी तरह पंचर हो गई है, अब निकाय चुनाव में जनता उसके टायर ट्यूब भी खोलने के लिए तैयार है।इटावा मेंभाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में केशव ने कहा कि समाजवादी पार्टी समाप्त हो चुकी है। साइकिल पहले से ही पंचर थी अब जनता टायर ट्यूब खोलने के लिये तैयार है। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि इटावा कभी अपराध और गुंडागर्दी का गढ़ माना जाता था। बिना एक परिवार की इच्छा के आप लोकतंत्र में रहते हुए भी आप अपनी इच्छा से अपने मताधिकार का प्रयोग नही कर सकते थे। आज मोदी और योगी की सरकार में किसी की हम्मित नही की वह आपको वोट डालने से रोक सके। आपने डबल इंजन की सरकार बनाई है लेकिन अब ट्रिपल इंजन की जरूरत है।
*◼️यूपी के पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक बने◼️*
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के निदेशकों की एक बैठक लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में हुई। इसमें सर्व सहमति से पहली बार किसी प्रशासनिक अधिकारी को संघ में शामिल किया गया है।उत्तर प्रदेश के पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) डीएस चौहान को डायरेक्टर पैनल में शामिल किया है।लखनऊ में हुई बैठक में यूपीसीए के अध्यक्ष निधिपति सिंघानिया ने ऑनलाइन रहते हुए बैठक की अध्यक्षता की। इसमें राजीव शुक्ला समेत अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। इसमें पूर्व डीजीपी को निदेशक बनाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्व सहमति से पास कर दिया गया,यूपीसीए में वर्तमान में 12 निदेशक कार्यरत हैं। जिसमें अध्यक्ष निधिपति सिंघानिया समेत अभिषेक सिंघानिया, युद्घवीर सिंह, रियासत अली, ताहिर हसन, अशोक चतुर्वेदी, प्रेम मनोहर गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, श्याम बाबू, जावेद अख्तर, विजय गुप्ता और गजेंद्रनाथ तिवारी हैं।
धोनी का यह आखिरी आईपीएल नहीं! चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान◼️*
फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट ऐसा सोच रहे हैं कि माही अगले सीजन से इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, लेकिन धोनी के मन में कुछ और ही है। उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ बुधवार (तीन मई) को खेले जा रहे मैच से पहले बड़ा बयान दिया।चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कहा जा रहा है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाद वह पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट ऐसा सोच रहे हैं कि माही अगले सीजन से इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, लेकिन धोनी के मन में कुछ और ही है। उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ बुधवार (तीन मई) को खेले जा रहे मैच से पहले बड़ा बयान दिया।टॉस के समय न्यूजीलैंड के कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने संन्यास को लेकर पूछा तो धोनी ने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ”आपने फैसला किया है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल है, मैंने नहीं।” धोनी के इस बयान से उनके फैंस काफी खुश हुए हैं। प्रशंसकों में इस बात की उम्मीद जगी है कि चेन्नई के कप्तान अगले सीजन में दिखाई दे सकते हैंज़धोनी ने कहा, ”चाहे मैं जितना भी लंबा खेलूं, लेकिन यह मेरे करियर का आखिरी चरण है। इसका लुत्फ उठाना जरूरी है। दो साल बाद प्रशंसकों को यहां आकर देखने का मौका मिला है। यहां आकर अच्छा लग रहा है। दर्शकों ने हमें बहुत प्यार और स्नेह दिया है।”
घरों में काम कर मां ने दी दो लाख रिश्वत, थमाई फर्जी सेना की वर्दी और आईकार्ड, चार पर मुकदमा◼️*
अलीगढ़ महानगर के बन्नादेवी क्षेत्र के एलमपुर आवासीय कालोनी में रहने वाली विधवा महिला ने बेटे की नौकरी के नाम पर अपने जेवरात गिरवी रख दो लाख रुपये रिश्वत दी। मगर बेटे को फर्जी तरीके से सेना की वर्दी और आईकार्ड थमा दिया। जब यह भेद खुला तो घरों में काम करने वाली महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। अधिकारियों की दर पर ठोकर खाने के बाद अब आकर महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमें दिल्ली के कथित सेना अफसर दंपती सहित चार आरोपी बनाए गए हैं।महिला गायत्री देवी की ओर से यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें आरोप है कि उसके पति हरिओम की मौत के बाद वह घरों में काम कर परिवार का पालन करती है। घर में बेटी खुशबू के अलावा दसवीं पास बेटा शानू है। बेटी की स्कूली सहेली पथरवारी बरौला की ललिता उर्फ लाव्या एक दिन अपने जीजा अजय चौहान निवासी डी ब्लाक सेक्टर-1 रोणिही-7 दिल्ली को सेना में सीओ व अग्निवीर का भरती अधिकारी बताते हुए कहा कि वह शानू की अग्निवीर के तहत सेना में नौकरी लगवा सकती है। इस पर महिला के मन में लालच आ गया और उसने ललिता के बहनोई से बात की। उस तरफ से दो लाख रुपये की रिश्वत के बदले तीन माह में नौकरी का वायदा किया गया।
✒️ *◼️सेंट्रल बैंक घोटाला प्रकरण:व्यापारी बोले करोड़ों का गबन, बैंक नहीं दे रहा साथ◼️*
अलीगढ़ सेंट्रल बैंक घोटाले प्रकरण में व्यापारियों ने प्रेस वार्ता कर बैंक पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। व्यापारियों ने कहा कि उनके करोड़ों बैंक मैनेजर और कथित ब्रोकर द्वारा गबन कर लिए गए। पर बैंक एक भी अधिकारी ने व्यापारियों से वार्ता नहीं की है। बैंक अधिकारी व्यापारी मुकेश लोधी ने बताया कि नौरंगाबाद में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सभी ग्राहकों के साथ हुए धोखाधड़ी की गई है। बैंक के प्रबंधक द्वारा सभी ग्राहकों व व्यापारियों के धनराशि का गबन कर दिया गया। जिसकी वजह से सभी खाताधारकों की जीवन यापन करने की स्थिति अस्त व्यस्त हो गई। सभी व्यापारियों को व्यापार करने में बहुत मुश्किल हो रही है। सभी के व्यापार चौपट हो रहे हैं। जिसका जिम्मेदार सिर्फ बैंक है। बैंक ने अभी तक किसी भी व्यापारी को आश्वासित कर यह नहीं कहा है कि आपका पैसा बैंक में सुरक्षित है। प्रेस वार्ता में मौजूद व्यापारियों ने बताया कि करीब चार से पांच करोड़ रुपये व्यापारियों का गबन किया गया है। चुनाव के बाद व्यापारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रेस वार्ता में दुर्गाप्रसाद, पुण्या शर्मा, सचिन भारद्वाज, अशोक कुमार, मुकेश कुमार शर्मा, सतेंद्र कुमार शर्मा, सुनील शर्मा, विनेश कुमार, सुमित माथुर, ओम प्रकाश, सुभाष चंद्र, अनिल वर्मा, मदन गोपाल, संजय कुमार शर्मा, राजू गुप्ता, गंगा देवी, अर्जुन सिंह, राहुल सिंह, पुनित महाजन, कमल सिंह आदि मौजूद रहे।
शेयर बाजार में आठ दिन की हरियाली पर ब्रेक, सेंसेक्स 161 अंक टूटा, निफ्टी 18100 के नीचे◼️*
घरेलू शेयर बाजार में लगातार आठ दिनों की बढ़त पर बुधवार को ब्रेक लग गया। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 161.41 अंकों की गिरावट के बाद 61,193.30 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 57.80 अंक फिसलकर 18,089.85 अंकों पर क्लोज हुआ। घरेलू शेयर बाजार में लगातार आठ दिनों की बढ़त पर बुधवार को ब्रेक लग गया। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 161.41 अंकों की गिरावट के बाद 61,193.30 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 57.80 अंक फिसलकर 18,089.85 अंकों पर क्लोज हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर 12 प्रतिशत तक जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 4 प्रतिशत से ज्यादा फिसलकर बंद हुए।भाजपा से बागी हुए प्रत्याशी को सपा ने दिया समर्थन◼️*
अलीगढ़ में नगर निकाय चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर बागी हुए दीपक शर्मा उर्फअनु आजाद ने अपनी पत्नी ज्योति शर्मा को खैर नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतारा है. वही अब उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. दीपक शर्मा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पद पर थे. जिससे उन्होंने इस्तीफा दे दिया और बुधवार को सपा, रालोद, असपा ने निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति शर्मा को समर्थन दे दिया है. दीपक शर्मा पिछले 32 सालों से भाजपा के लिए सेवा भाव से काम कर रहे थे. पिछले नगरपालिका चुनाव में भाजपा ने टिकट भी दिया था, लेकिन दीपक शर्मा नगर पालिका चुनाव में हार गए थे. वही, इस बार भाजपा ने पुरुषोत्तम गर्ग को खैर नगर पालिका से प्रत्याशी के रूप में उतारा, जिसके बाद दीपक शर्मा ने बगावत कर दी और पत्नी को नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के रुप में खड़ा कर दिया है.बुधवार को खैर स्थित दीपक शर्मा के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मौजूद थे. इस दौरान समाजवादी पार्टी की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनकर ने बताया कि दीपक शर्मा ने भाजपा से त्यागपत्र दे दिया है. उन्हें भाजपा में सम्मान नहीं दिया गया. लक्ष्मी धनगर ने बताया कि समाजवादी पार्टी गठबंधन ने दीपक शर्मा की पत्नी ज्योति शर्मा को समर्थन दिया है. वही राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष कालीचरण ने बताया कि गठबंधन की तरफ से नगरपालिका खैर चुनाव के लिए समर्थन दिया है. इस दौरान समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और आजाद समाज पार्टी ने ज्योति शर्मा को समर्थन पत्र दिया. ज्योति शर्मा का चुनाव चिन्ह गदा है. इस दौरान ज्योति शर्मा ने कहा समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और आजाद समाज पार्टी के समर्थन के लिए आभारी रहूंगी,
क्या अगले बुधवार को घोषित होंगे सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे?◼️*
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर सीबीएसई रिजल्ट 2023 डेट को लेकर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया है। हालांकि नतीज तैयार कर लिए जाने और अब परिणाम घोषित किए जाने की तैयारियां अंतिम चरण में होने के अपडेट दिए जा रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड से सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की परीक्षाओं सम्मिलित हुए 38 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द ही समाप्त हो सकता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा जल्द ही की जानी है। बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर सीबीएसई रिजल्ट 2023 डेट को लेकर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया है, लेकिन बोर्ड के अधिकारियों से मिली जानकारी के साथ प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा कि परिणाम 10 मई (अगले बुधवार) को ही जारी किए जाएंगे, ऐसा निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है।सीबीएसई बोर्ड द्वारा इस साल की आयोजित कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे तैयार किए जा चुके हैं और अब परिणाम घोषित किए जाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड द्वारा जल्द ही परीक्षा परिणाम की तारीख व समय की जानकारी के लिए अपडेट जारी किया जा सकता है। परीक्षार्थी ऐसे में सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
मतपत्र से मतदान तीन मई से◼️*
परियोजना निदेशक भाल चंद त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मंगलवार को मतदान कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कार्मिकों को बताया कि पोस्टल बैलेट से मतदान कराना बेहद संवेदनशील है। ऐसे में इसे गंभीरता से लेते हुए आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सारी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित कर ली जाएं। पूर्ण निष्पक्षता से मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए। निर्वाचन प्रक्रिया में एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट एवं जिला उद्यान अधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार ने बताया कि कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में तीन मई से 18 नगर निकायों के पोस्टल बैलेट का मतदान कराया जाएगा। उन्होंने बताया के पोस्टल बैलेट से सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिए नगर निगम क्षेत्र के लिए तीन एवं नगर पालिका व नगर पंचायतों के लिए एक-एक टेबिल लगाई जाएगी। उन्होंने निर्वाचन ड्यूटी में लगे समस्त कार्मिकों से अपील की है कि वह पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए अपना ड्यूटी कार्ड, प्रारूप क एवं फोटो पहचान पत्र अवश्य साथ लाएं।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शमा रेजीडेंसी के पास लिफ्ट लेनेके बहाने बुजुर्ग से लूटे 20 हजार रुपए◼️*
अलीगढ़ सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शमा रेजीडेंसी के पास लिफ्ट के बहाने बुजुर्ग से शातिरों ने 20 हजार रुपए लूट लिए। विरोध करने पर लुटेरे धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस बताए गए हुलिया के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुट गई है। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वाकये के अनुसार शमा रेजीडेंसी निवासी मो. जुबैर दो दिन पहले स्कूटी से निजामी पुलिया के पास सब्जी लेने गए थे। वापस लौटते समय अपार्टमेंट के पास पहंुचतेही बाइक सवार दो युवक मिल गए। शातिरों ने लिफ्ट लेने के बहाने जुबैर को रोक लिया। वह कुछ समझ पाते तब तक एक युवक गले से लिपट गया। दूसरे ने जेब में रखे 20 हजार रुपए निकाल लिए। शोर मचाने पर शातिर लुटेरे धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि वृद्ध से लूट का मामला सामने आया था। मुकदमा दर्जकर लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
चेन पुलिंग करने पर 164 लोगों पर कार्रवाई◼️*
अलीगढ़ बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वालों और अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध प्रयागराज मण्डल में नियमित रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अप्रैल माह में 491 लोंगो पर कार्रवाई कर 38435 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है। प्रयागराज मंडल में चलायेजा रहेअभियान के तहत अप्रैल में बिना उचित कारण चेन खीचने वाले कुल 164 लोंगो को पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसमें अलीगढ़ जंक्शन पर 20, प्रयागराज जंक्शन पर 25 और कानपुर स्टेशन पर 14 लोंगो को बिना उचित कारण चेन खीचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। वहीं अवैध वेंडरों तथा ओवरचार्जिंग की घटनाओं की रोकथाम के तहत कुल 327 अवैध वेंडरों के खिलाफ प्रकरण पंजीकृत किए गए। जिनसे 36735 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अलीगढ़ जंक्शन स्टेशन पर 25 ,प्रयागराज स्टेशन पर 76 और कानपुर स्टेशन पर 60 अनधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया।
सहायक उपकरण के लिए दिव्यागजन करें आवेदन◼️*
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पारिशा मिश्रा ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि सहायक उपकरण जैसे-ट्राईइसाइकिल, व्हीलचेअर, बैशाखी, कान की मशीन, वॉकर, वॉकिंग स्टिक (छडी), दृष्टिबाधितों के लिए स्मार्ट केन (छडी), ब्रेल किट, मानसिक मन्दित बच्चों के लिए एम0आर0 किट एवं हाथ या पैर कटे होने की दशा में कृत्रिम हाथ व पैर प्राप्त करने के लिए विभागीय वेबसाइड divyangjanup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
सुश्री मिश्रा ने आवेदकों की पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक को पिछले तीन वर्षों में किसी उपकरण का लाभ नहीं मिला होना चाहिए। आवेदक की दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो। आवेदक के पास गरीबी रेखा का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए (ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 46080 रूपये एवं शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय 56460 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए), आवेदनकर्ता का स्वयं का आधार कार्ड होना चाहिए। दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाली नवीनतम फोटो होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि लाभार्थी अपना आवेदन ऑनलाइन करने के बाद समस्त प्रमाण पत्र संलग्न कर हार्डकापी कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, कमरा नम्बर-08, विकास भवन, में जमा कराना सुनिश्चित करें।
✒️ *◼️एमएसएमई राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए dashboard.msme.gov.in/na पर 10 मई तक करें आवेदन◼️*
संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2023 के लिए 2022-23 से 2025-26 की अवधि के लिए डीसी (एमएसएमई) भारत सरकार, के कार्यालय से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों के चयन के लिए योजना के अन्तर्गत मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र के 12 पुरस्कार, सेवा क्षेत्र के 9 पुरस्कार एवं उद्यमों की विशेष श्रेणी के 14 पुरस्कारों के लिए एमएसएमई राष्ट्रीय पुरस्कार की वेबसाइट dashboard.msme.gov.in/na पर 10 मई तक आवेदन किया जा सकता है। ऐसे में अतः इच्छुक व्यक्ति उक्त वेबसाइट पर ससमय आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही विस्तृत जानकरी के लिए वेबसाइट पर गाईडलान से जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।मण्डलायुक्त ने की स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की मण्डलीय समीक्षा◼️*
मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रम आयुष्मान भारत, संचारी रोग नियंत्रण, कोविड 19, नियमित टीकाकरण समेत अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से मण्डलीय समीक्षा की गई। परिवार-वार कार्ड बनाने की प्रगति में जनपद अलीगढ़ 43, एटा 49, कासगंज 32 एवं हाथरस 14वें स्थान पर है। जनपद अलीगढ़ द्वारा गत माह में अच्छे प्रयास किये गये है। परन्तु जनपद कासगंज की रैंिकंग में गिरावट आ रही है। निर्देश गये गये कि मण्डल के सभी जनपद राज्य की औसत उपलब्धि से अधिक प्रगति करना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी आशा, संगिनी, सी0एच0ओ0, आयुष्मान मित्र व ग्राम पंचायत सहायकों की आई0डी0 क्रियाशील करवाकर आई0डी0 वार कार्ड की प्रगति की निरन्तर समीक्षा की जाये। सभी ग्राम पंचायत सहायकों के पास बॉयोमैट्रिक्स डिवाइस उपलब्ध होना चाहिये। जनपद हाथरस में कार्ड रिजेक्शन का प्रतिशत अधिक पाया गया। सभी जनपद को निर्देश दिये गये कि कार्ड रिजेक्शन के कारणों की समीक्षा कर सुधारात्मक कार्यवाही करे। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त सर्वेश चन्द्र यादव, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, मण्डलीय सविलांस अधिकारी, मण्डलीय एम0 एण्ड ई ऑफिसर, मण्डलीय लेखा प्रबन्धक, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, डी0पी0सी0 (आयुष्मान), डी0पी0एम0 (एन0एच0एम0) एवं यूनिसेफ व डब्ल्यू0एच0ओ0 के मण्डलीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
अपर जिलाधिकारी नगर के न्यायालय से अस्थाई और स्थाई पतों में भिन्नता होने पर 45 शस्त्र लाइसेंस◼️*
अलीगढ़ अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट के न्यायालय से अस्थाई और स्थाई पतों में भिन्नता होने पर 45 शस्त्र लाइसेंस किए गए निरस्त, शस्त्र धारको ने स्थानांतरण होने व स्थाई निवास छोड़ने के बाद संबंधित थानों में नहीं दी सही जानकारी।जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया किसी भी शस्त्र धारक अनुज्ञापी की यह जिम्मेदारी होती है कि जिस थाना क्षेत्र से उसका लाइसेंस बनता है तो वह अपना अस्थाई और स्थाई पता अंकित कराता है अगर उसका कहीं स्थानांतरण हो जाता है या वह अपने उस निवास स्थान को छोड़कर किसी अन्य स्थान पर निवास करता है तो जहां से उसका लाइसेंस जारी हुआ है उस क्षेत्र के थाने व जहां वर्तमान में निवास कर रहा है वहां पर भी स्थाई अस्थाई निवास की जानकारी और प्रमाण पत्र देना चाहिए। कुल 45 ऐसे शस्त्र धारकों द्वारा स्थाई और अस्थाई पदों में दी गई जानकारियों में खामियां मिली है इन खामियों के आधार पर 45 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्मिक हुए प्रशिक्षित◼️*
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मतदान कर्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। दूसरे चरण में 6 मई तक 5606 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण एवं पोस्टल बैलेट से हो रहे मतदान का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थी मतदान कार्मिकों को सचेत किया कि आप जिस प्रकार से भी जैसे ईवीएम या मतपत्र के माध्यम जिससे भी हो मतदान कराएं उस प्रक्रिया को भली भांति समझ लें। ईवीएम में जहां तकनीकी पक्ष बहुत मजबूत होना चाहिए वहीं मतपत्र के मामले में आपका पूर्व में सकुशल सम्पन्न कराए गए मतदानों का अनुभव आपको सफल बनाएगा। ऐसे में जिस कार्मिक को जिस प्रकार से भी मतदान कराना है उसके सभी पक्षों की प्रशिक्षण में बारीकी से जानकारी प्राप्त कर लें ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर मो0 शाहबुद््दीन की अगुवाई में अन्य ट्रेनर्स द्वारा एलईडी की मदद से पीपीटी पर सिलसिलेवार समझाते हुए बारीकी से प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान ट्रेनर्स ने आधुनिक हेड फोन, माइक का प्रयोग किया जिससे कार्मिकों ने सहजतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए मतदान कार्मिकों से कहा कि इस प्रशिक्षण में आप सभी मतपेटी को खोलना, बंद करना व सील करने की प्रक्रिया को विधिवत सीख लें, जिससे मतदान दिवस में कोई समस्या न आए। संपूर्ण प्रशिक्षण में ईवीएम मशीन के संचालन एवं सील करने के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। मतगणना एवं मतदान प्रशिक्षण को सफल बनाए जाने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीनू राणा, एसडीएम कोल रविशंकर, पीडी भालचंद्र त्रिपाठी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार, जिला उद्यान अधिकारी डा0 धीरेंद्र कुमार, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, तहसीलदार कोल, मास्टर ट्रेनर शाहबुद्दीन, डीके राजपूत समेत भारी संख्या में राजस्व कर्मी भी तैनात किए गए हैं।
एसडीएम ने किया स्ट्रांग रुम व बूथों का निरीक्षण◼️*
इगलास। निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए एसडीएम महिमा सिंह व तहसीलदार डा. गजेंद्र सिंह ने नगर के बूथों का निरीक्षण किया। वहीं, शिवदान सिंह कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रुम की व्यवस्था देखी। इस दौरान अधीनस्थों को बूथों पर लाइट, शौचालय, पानी की व्यवस्था कराए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव में 11 मई को द्वितीय चरण के लिए मतदान होगा। इसके लिए 19 बूथ बनाए गए हैं। यहां मतदाता वोट डाल सकेंगे। वहीं नगर पंचायत इगलास व बेसवां की मत पेटिकाओं को जमा करने के लिए शिवदान सिंह कालेज में स्ट्रांग रुम बनाया गया है। यहीं 13 मई को मतगणना होगी।
*सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता शिविर संपन्न◼️*
इगलास। कस्बा के राधा इंटरनेशनल एकेडमी में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम जागरूकता शिविर का आयोजन कुलदीप लवानिया फाउंडेशन के सौजन्य से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी शहजाद अहमद ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों की जानकारी दी। बताया कि हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग, यातायात के आदेशात्मक चेतावनी व सूचनात्मक संकेतों का पालन कर हम सड़क यातायात दुघर्टनाओं से बच सकते हैं। कुलदीप लवानिया ने सड़क दुघर्टनाओं में हो रही लाखों मौतों पर चिंता जताई। प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा ने यातायात नियम अपनाने व परिवार व मित्रों से साझा करने की अपील की। इस अवसर पर डायरेक्टर दीपक मुकुट मणि, सुप्रिया राजे, विवेक चौधरी, कुलदीप उपाध्याय, शालू उपाध्याय, डीके शर्मा
Leave a Reply