विजय सिंह झोरड़ की आत्महत्या से जुड़ा मामला,
श्रीगंगानगर (घड़साना) रिपोर्टर जितेंद्र सोनी तहसील संवाददाता
विजय सिंह झोरड़ की आत्महत्या से जुड़ा मामला,
बार संघ अनूपगढ़,घड़साना ओर सर्व समाज ने थाने के आगे किया प्रदर्शन,
दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मृतक की पत्नी की तरफ से धारा 306 में किया,मामला दर्ज,
मृतक के परिजनों व सर्व समाज के लोगों ने की घोषणा,
जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक मर्तक विजय झोरड़ का नहीं होगा संस्कार,
प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी, एक करोड रुपए मुवावजा व दोषी,
पुलिसकर्मियों निलंबित कर गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन,
ज्ञापन के बाद प्रदर्शनकारी उतरे सड़कों पर,
अनिश्चितकालीन तक करवाया जा रहा है बाजार बन्द,
SDM अभिलाषा पूनिया,ASP बनवारी मीणा,सीओ जयदेव सियाग,
सहित आधा दर्जन थानाधिकारी घड़साना थाने में डेरा डाले हुए है,
Leave a Reply