*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन*
*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन*
*कोंच(जालौन)* नगर के सूरज ज्ञान महा विद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का समापन का आज समापन हो गया इस शिविर में उरई जिले से आये 82 प्रशिक्षार्थियो ने सहभाग किया इस समापन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वर्ग कार्यवाह प्रशांत बुधौलिया जिला बौद्धिक प्रमुख रहे उन्होंने कहा कि संघ का स्वयंसेवक समाज में परिवर्तन लाता है, संघ पिछले 97 बर्षों से शाखा के माध्यम से हिंदू धर्म हिंदू संस्कृति वा हिंदू समाज के संरक्षण का कार्य कर रहा है और यह कार्य संघ अपनी अभिनव कार्यपद्धती की वजह से कर रहा है डॉ हेडगे वार जी द्वारा प्रदत्त संघ जैसी अभिनव कार्यपद्धती कोई भी संगठन अभी तक विकसित नहीं कर पाया और यदि कोई भविष्य में विकसित करेगा भी तो वह संगठन देश के प्रति समर्पित हो जाएगा उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि रावण ने युद्ध के समय कुंभकरण को याद किया तब कुंभकरण ने कहा कि आप राम का रूप रखकर सीता के पास क्यों नहीं जाते तो रावण ने कहा कि मैंने राम का रूप रखा परंतु राम का रूप रखने मात्र से मेरी पर स्त्री के प्रति मन की अभिलाषा खत्म हो गई ऐसे ही देश के प्रति चिंतन किसी भी संगठन को राष्ट्रवादी वना देता है मंच पर उपस्थित संघ के जिला संघचालक रामकृष्ण निरंजन ने सभी स्वयंसेवकों को शाखा लगाने वा आगामी शताब्दी वर्ष 2025 की तैयारी के लिए अभी से प्रयत्न करने का आग्रह किया जिला प्रचारक शिवम जी ने कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव जाग्रत करना संघ का कार्य है समापन सत्र में सहजिला बौद्धिक प्रमुख सागर बोहरे शास्त्री ने सभी का परिचय कराया सर्व व्यवस्था प्रमुख विपिन जी ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में सह सर्वव्यवस्था प्रमुख अरुण मिश्रा, मुख्य शिक्षक रमाकांत अजनारी, जिला शारीरिक प्रमुख आशीष कपासी प्रचारक माधव ,उरई प्रचारक ऋषि ,कालपी प्रचारक नंदू जी जालौन प्रचारक राज, रूपक ,गौरीश ,अवध यादव सुमित, सुनील श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा प्रबंधक अंकुर यादव ,मयंक मोहन गुप्ता संजीव गर्ग सचिन सुजेले ,अनुज गहलौत ,रामसिंह रेंढर ,गौरव ,पवन झा ,नरसिंह गहरवार, सुदर्शनमहंत, सर्वा चरण बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहैकोंो
Leave a Reply