रणधीरपुर के ग्रामीणों ने गौशाला बनवाने की मांग की बी,डी,ओ कुठोंद से,
रिपोर्ट, बीर सिंह चौहान नवासी
रणधीरपुर के ग्रामीणों ने गौशाला बनवाने की मांग की बी,डी,ओ कुठोंद से,
कुठोंद जालौन, विकासखंड कुठोंद की ग्राम पंचायत रंधीरपुर के ग्रामीणों ने विकास खंड अधिकारी प्रतिभा शाल्या से मांग की है कि रणधीर पुर एवं जुगराजपुर में अन्ना गोवंशो के होने से किसानों की फसल को भारी नुकसान हो रहा है रात दिन किसान जाग कर अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं लेकिन फिर भी सैकड़ों की तादाद में गोवंश होने से फसल चौपट हो रही है जबकि इस संबंध में ग्राम प्रधान कुवरसिंह पाल एवं ग्राम विकास अधिकारी जय सिंह यादव से बात की तो उनका कहना है कि हमारे पास न तो भूसा न चारा न पीने के पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं है जब ब्लॉक से रुपयों की व्यवस्था बन जाएगी तब हम गौशाला की व्यवस्था कर देंगे तब तक हम अस्थाई गौशाला तक नहीं बनवा सकते क्योंकि हमारे पास कोई बजट नहीं है जबकि किसानों की बीसो बीघा फसल चौपट हो चुकी है अगर फसल ना हुई तो किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे
Leave a Reply