योगी के छह साल: एनकाउंटर 184, असद था 183वां नंबर; अनिल दुजाना 184वां.
*
*दिनांक-04-05-2023, दिन: गुरुवार*
योगी के छह साल: एनकाउंटर 184, असद था 183वां नंबर; अनिल दुजाना 184वां...लिस्ट में अभी बाकी हैं ये नाम
पश्चिमी यूपी के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को मुठभेड़ में मार गिराया। यूपी एसटीएफ की टीम ने इस कार्रवाई को मेरठ में अंजाम दिया। बीते छह वर्षों के दौरान प्रदेश पुलिस 184 बदमाशों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। इसमें पांच लाख रुपये के चार इनामी दस्यु उदयभान, विकास दुबे, असद और गुलाम के बाद अब गैंगस्टर अनिल दुजाना का भी नाम शामिल हो गया है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद पश्चिम से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक माफिया और अपराधियों का सफाया जारी है।अक्टूबर 2021 में एसटीएफ ने छह लाख के इनामी डकैत उदयभान यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था। बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को एसटीएफ ने ढेर किया था। उसकी गिरफ्तारी पर पांच लाख रुपये का इनाम था। वहीं दो दिन पहले बिजनौर पुलिस ने ढाई लाख के इनामी आदित्य राणा को ढेर किया है।पिछले साल वाराणसी पुलिस ने दो लाख के इनामी मनीष सिंह को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। हालांकि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान 13 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए और 1424 घायल हुए। बीते छह वर्षों में पुलिस ने ढाई लाख के पांच, दो लाख के दो, डेढ़ लाख के छह और एक लाख के 27 अपराधियों को मार गिराया है।
सपा का नाम विध्वंसात्मक पार्टी होना चाहिए, विपक्ष पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री योगी◼️*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को गोरखपुर में मतदान किया। ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ नारे को चरितार्थ करने के बाद उन्होंने दूसरेचरण के लिए चार जगहों सिद्धार्थनगर, बस्ती, सुल्तानपुर व अयोध्या में लोगों से विकास के लिए अपील की। यहां उन्होंने भाजपा के विकास की चर्चाकी तो विपक्षी दलों को भी घेरा। अयोध्या में सीएम ने सपा के कारनामों को गिनाया और कहा कि सपा का नाम तो विध्वंसात्मक पार्टी होना चाहिए। रामनगरी अयोध्या मेंमुख्यमंत्री के निशानेपर समाजवादी पार्टी पर रही। उन्होंने कहा कि सपा ने अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट में रोड़ा अटकानेका काम किया। सपा का नाम ही विध्वंसात्मक पार्टी होनी चाहिए। यह न कभी अच्छा कर सकते, न सोच सकते। इनकी सोच आतंकियों, अपराधियों, विकास मेंरोड़ा अटकानेव अराजकता फैलानेवालों के साथ होती है। यह विकास के पग-पग पर रोड़ा अटकाएंगे । उनका काम हैरोड़ा अटकाना, हमारा काम है बैरियर हटाकर विकास के कार्य को प्रशस्त कर लेना। सीएम नेआश्वस्त किया कि इस वर्ष के अंत तक यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन जाएगा। सीएम ने कहा कि पिछली सरकार के लोग भी चुनाव लड़ने आए हैं, पूछिए कि 2012 मेंजब सपा की सरकार बनी थी तो उन्होंने पहला फैसला रामजन्म भूमि पर हमला करने वाले आतंकवादियों से मुकदमा वापस लेनेका कुत्सि त प्रयास किया था पर उच्च न्यायालय ने सपा की इस मंशा को पूरा नहीं होने दिया। योगी ने कहा कि अयोध्या की सड़कें चौड़ी हो रही हैं, अभी तो कष्ट हो रहा होगा लेकिन वर्ष के अंत तक जब काम हो जाएगा तो इसके आगे देश-दुनिया की सड़कें फेल होंगी। यहां 60 वॉर्डों में 60 कमल के फूल जीतकर आएं।पांच साल के बच्चे समेत दो कोरोना संक्रमित
अलीगढ़ मेंएक सप्ताह बाद फिर से कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। गुरुवार को एक पांच साल के बच्चे समेत दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। पांच साल का बच्चा एसआईजी नगर और दूसरा व्यक्ति जवां का रहने वाला है। इस नई लहर मेंअब तक कुल 39 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।कुछ दिनों के राहत के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीज मिलने लगेहैं। अभी कोरोना संक्रमित मरीज दिल्ली में उपचार के दौरान संक्रमित पाए गए थे। लेकिन पहली बार मेडिकल कॉलेज से कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। बुधवार को एक व्यक्ति जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए गया था। जहां उसकी कोरोना संक्रमण की जांच हुई, जिसके बाद वह कोरोना संक्रमित पाया गया। वहीं एक पांच साल का बच्चा भी संक्रमित पाया गया है। दोनों ही मरीजों को होम आइसोलेशन मेंरखा गया है। कोविड की इस नई लहर मेंअब तक 39 लोगों को संक्रमित हो चुके हैं। जबकि कोविड की पहली लहर सेलेकर अब 26140 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि करीब एक सप्ताह बाद फिर से संक्रमित मरीज पाए गए हैं। लोगों सेअपील हैकि लक्षण दिखनेपर कोरोना संक्रमण की जांच अवश्य कराएं।एं साथ ही भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें और मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
यूपी निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न, 44 हजार से अधिक उम्मीदवारों का भाग्य EVM में कैद*
नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चला। पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में 10 नगर निगमों, 104 नगर पालिका परिषदों और 276 नगर पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान हो चुका है।नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया है। शाम छह बजे तक लगभग सभी बूथों पर मतदान समाप्त हो गया। पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में 10 नगर निगमों, 104 नगर पालिका परिषदों और 276 नगर पंचायतों के चुनाव होंगे। 7593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला देर शाम ईवीएम में कैद हो गया। ईवीएम को स्ट्रांग रूम पहुंचाया जा रहा है। अब दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को हाेना है, इसके बाद दोनों चरणों के मतदान की काउंटिंग 13 मई को होगी।
अलीगढ़ तक रहा अनिल दुजाना का दखल, फौजी की हत्या की ली थी सुपारी,साथी अमित कसाना रहा जेल में
मेरठ में मारे गए कुख्यात अनिल दुजाना का अलीगढ़ तक दखल रहा। अनिल दुजाना का दायां हाथ कहा जाने वाला व नरेंद्र भाटी का भांजा अमित कसाना डेढ़ वर्ष तक अलीगढ़ जेल में ही रहा। इस दौरान खैर में एक युवक की हत्या कर शव कार सहित जलाने में कसाना का नाम आया था। इसके अलावा, गभाना में एक पूर्व फौजी की हत्या की सुपारी लेकर उसे मारने आए तीन शूटर पकड़े गए थे, जो अनिल दुजाना गैंग के थे।मेरठ में यूपी एसटीएफ ने अनिल दुजाना को बृहस्पतिवार दोपहर मार गिराया है। सोशल मीडिया पर यह खबर प्रसारित होते ही जिले में अनिल दुजाना गैंग से जुड़े किस्सों की चर्चा शुरू हो गई। हालांकि, सीधे तौर पर अनिल के खिलाफ कभी कोई अपराध अलीगढ़ जिले में दर्ज नहीं हुआ, मगर उसके गैंग के सदस्यों का नाम यहां से जुड़ा रहा है। गभाना क्षेत्र के पूर्व फौजी महेंद्र सिंह को भी मारना था। मगर वे इस हमले में बाल-बाल बच गए।उस समय गभाना पुलिस ने सोचा तक नहीं था कि किसी ऐसे गैंग ने महेंद्र फौजी पर हमला किया है। मगर एसटीएफ के एसएसपी ने पूछताछ के आधार पर बयान जारी किया था, सुपारी लेकर उन्हें दुजाना ने ही भेजा था। इन शूटरों ने तीन दिन तक रेकी की और अलीगढ़ से ही यामाहा बाइक चोरी की। यह हत्या रंजिशन दी गई सुपारी में होनी थी। इससे पहले करीब डेढ़ वर्ष तक सुंदर भाटी पर हमला करने वाला अमित कसाना अलीगढ़ जेल रहा था। चूंकि, अमित कसाना भी अनिल दुजाना का दायां हाथ कहा जाता है। उसके यहां जेल में रहने के दौरान खैर में एक युवक की हत्या हुई और उसका शव कार सहित जलाया गया था। उस वारदात को कराने में अमित कसाना का नाम आया था।
बसपा प्रत्याशी का प्रचार वाहन किया सीज
नगर पंचायत बेसवां से अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी चाहत अली के प्रचार वाहन को आचार संहिता के उल्लंघन में पकड़ने के साथ ही सीज कर दिया है। कोतवाल प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि बसपा प्रत्याशी के पोस्टर बैनर लगाकर छोटा हाथी वाहन प्रचार करते घूम रहा था। चालक से प्रचार वाहन चलाने की अनुमति मांगी तो वह दिखा नहीं सका। गाड़ी को कब्जे में लेने के साथ ही सीज कर दिया गया है। वहीं, चालक सुरेंद्र सिंह को हिरासत में लिया गया है। आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
एएमयू में गर्मियों की छुट्टियां घोषित, 29 मई से रहेगा अवकाश
एएमयू के सभी स्कूलों में 29 मई से 13 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा करदी गई है। जबकि मेडिसिन और यूनानी मेडिसिन संकायों में ग्रीष्मकालीन अवकाश दो चरणों 25 मई से 26 जून तक ( स्लॉट- 1) और 28 जून से 30 जुलाई तक (स्लॉट- 2) होगा।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सहित इससे संबंधित संस्थानों व सभी स्कूलों तथा मलप्पुरम, मुर्शिदाबाद और किशनगंज केंद्रों में 29 मई से 13 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा करदी गई है।जबकि मेडिसिन और यूनानी मेडिसिन संकायों में ग्रीष्मकालीन अवकाश दो चरणों 25 मई से 26 जून तक ( स्लॉट- 1) और 28 जून से 30 जुलाई तक (स्लॉट- 2) होगा। विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार, 27 जून चिकित्सा और यूनानी चिकित्सा संकायों में संयुक्त कार्य दिवस होगा।
कमर टूटने पर मेनका गांधी ने रेलवे से मांगे एक करोड़ रुपये या पक्की सड़क, फिसल कर गिरीं सांसद
सुल्तानपुर शहर में फिसलकर गिरने के बाद भाजपा सांसद मेनका गांधी ने रेलवे के डीआरएम से एक करोड़ का बिल भेजने अथवा मौके पर पक्की सड़क बनाने की मांग की है। सांसद के अनुसार रेलवे ने पक्की सड़क एक माह में तैयार करने का वादा किया है।जिला मुख्यालय के घासीगंज वार्ड में खराब सड़क व कीचड़ के बीच चुनाव प्रचार करने जा रही सांसद मेनका गांधी सोमवार की शाम फिसल कर गिर गई थी। वहीं दूसरे दिन भाजपा की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया था कि सांसद जिस सड़क पर फिसल कर गिरी थी वह रेलवे की जमीन है। जिस पर बिना रेलवे की अनुमति के सड़क नहीं बनाई जा सकती है। ऐसे में सांसद ने रेलवे के डीआरएम को फोन कर गिरने की वजह से कमर टूटने व उसके इलाज के लिए एक करोड़ रुपये के खर्च का हवाला दे दिया। उन्होंने विकल्प दिया है कि एक करोड़ के बजाए रेलवे मौके पर आम जनता के लिए पक्की सड़क बनवा सकता है। सांसद के अनुसार सड़क बनाने का वादा रेलवे अधिकारी ने किया है।
शहर के पॉच खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग*
उ.प्र. रोलर खेल संघ के जनपद अलीगढ़ के स्पीड स्केटिंग कॉर्डिनेटर नीरज तिवारी ने बताया कि 26 अप्रैल से 2 मई, 2023 के बीच मोहाली में आयोजित हुई प्रथम नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप 2023 में इनलाइन स्पीड श्रेणी में शहर के तीन तथा क्वार्ड स्पीड श्रेणी में दो बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में आकृति गुप्ता, गौरव शर्मा, लिपर्स, आदित्य भारद्वाज, सात्विक सिंह आदि शामिल थे। इस अवसर पर कोर्डिनेटर नीरज तिवारी ने टीम मैनेजर स्वाति गुप्ता सहित खिलाड़ियों का अलीगढ़ लौटने पर स्वागत किया। इस मौके पर शशांक चौरसिया, जितेन्द्र शर्मा, अंकन शर्मा, रतन शर्मा व अभिषेक, आदि ने हार्दिक बधाई दी।
छत पर बैठा था मोर, कुत्तों ने पीछे से किया हमला, राष्ट्रीय पक्षी की मौत
अलीगढ़ में कुत्तों के आदमी और बच्चों पर हमले के बाद अब पक्षी पर भी हमले शुरू हो गए हैं। छत पर बैठे राष्ट्रीय पक्षी मोर पर कुत्तों ने हमला किया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। मोर को अस्पताल ले जाया गया, पर वहां मोर को मृत घोषित कर दिया गया।अलीगढ़ में इगलास क्षेत्र के गहलऊ स्थित गांव नगला जुझार में गुरुवार की दोपहर एक मोर छत पर बैठा हुआ था। तभी पीछे से आए दो कुत्तों ने मोर पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने मोर को बचाने की कोशिश की, तब तक कुत्तों ने उसे गंभीर घायल कर दिया। मोर वहीं पर बेसुध होकर गिर गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दी। मौके पर पहुंची पीआरवी गोंडा सरकारी अस्पताल ले गई, जहां मोर मृत घोषित कर दिया गया। राष्ट्रीय पक्षी होने के कारण थाने से भी एसएसआई मोहम्मद नदीम के नेतृत्व में टीम और प्रभारी निरीक्षक विजय कांत शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार मोर का सम्मान पूर्वक पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग की टीम ने मोर को दफना दिया।
साहस, दीपशिखा व श्वेता बने विजेता*
मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा ‘एक्सटेंपोर’ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की वाकपटुता को बढ़ाने एवं उनकी झिझक को समाप्त करना था। प्रथम चरण में 75 विद्यार्थियों को समसामयिक विषयों पर बोलने का अवसर दिया गया। अंतिम चरण में 25 प्रतिभागियों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करते हुए अपने विषयों पर अपने भावों की अभिव्यक्ति व्यक्त की। निर्णायक मंडल में प्रो. आरके शर्मा, डा. रश्मि सक्सेना व डा. हिरा फातिमा रही। जिसमें साहस श्रीवास्तव, दीपशिखा शर्मा व श्वेता सिंह विजेता रही। आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. सोनी सिंह, लव मित्तल व कार्यक्रम समन्वयक सिद्धार्थ जैन के निर्देशन में किया गया। स्वयं सेवकों में ऋषभ, हेमंत, रोहित, आरती, भव्या, शगुन, साधना, अनन्य, सजल प्रमुख रहे।
पनेठी के निकट सड़क हादसे में युवक की मौत
अकराबाद कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवेपर पनेठी के निकट सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। थाना हरदुआगंज के गांव नगरिया भूड़ निवासी सतेंद्र पाल सिंह के चार बेटों सबसे छोटा जगदीश सिंह अविवाहित बुधवार की रात अपने चचेरे भाई देवेंद्र के साथ अलीगढ़ में किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। पनेठी के निकट अधौन मोड़ के पास अलीगढ़ जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने जगदीश सिंह को अपनी चपेट में लेलिया। हादसे में 31 वर्षीय जगदीश सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना होते ही आसपास के लोग मौके पर आ गये। सूचना पर पनेठी चौकी इंचार्ज अंशुल शर्मा भी पहुंच गये। मौजूद लोगों से घटना की जानकारी लेकर जगदीश सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेजा। जगदीश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
पोस्टर प्रतियोगिता में अंजलि व गुंजन ने मारी बाजी
मंगलायतन विश्वविद्यालय की छात्राओं ने जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यशाला के तहत पृथ्वी दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में पुरस्कार जीते हैं। कार्यशाला का आयोजन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के प्रो. इरफान अली मेंडल द्वारा किया गया था। मुख्य वक्ता डा. कलाचंद सैन थे। जिसका विषय ‘‘पृथ्वी में निवेश’’ था। सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डा. हरित प्रियदर्शी ने बताया कि कार्यशाला में 60 विद्यार्थी पंजीकृत थे। मंवि के माधव पराशर, मुकुल सिंह, हृशांक, मोहम्मद तारिक, अमन वर्मा, अबुज़र हुसैन, सताक्षी मिश्रा, प्राची, राघवेंद्र ने डा. प्रियदर्शी के नेतृत्व में सक्रिय रूप से भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा 18 पोस्टर जमा किए गए थे। जिसमें बीएससी की अंजलि चौधरी ने प्रथम, बीएफए की गुंजन यादव तीसरे स्थान पर रही।
बौद्धिक संपदा विषय पर हुई कार्यशाला
मंगलायतन विश्वविद्यालय के विधिक अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान और नवाचार परिषद के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसका शीर्षक ‘‘बौद्धिक संपदा अधिकार: रचनात्मक विचार और नवाचार’’ था। मुख्य अतिथि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विधि विभाग के प्रो. अली नवाज जैदी ने बौद्धिक संपदा अधिकार के प्रकारों पर प्रकाश डाला। डीन रिसर्च प्रो. रविकांत ने पेटेंट कैसे कराया जाए तथा पेटेंट की समय अवधि क्या होती है इस पर प्रकाश डाला। डिप्टी डायरेक्टर इनोवेशन सेंटर राजेश पंचासरा ने इनोवेशन पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला के आयोजन पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव बिग्रे. समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. अब्दुल वदूद, समन्वयक डा. हैदर अली, सह समन्वयक डा. विकास शर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। वहीं जितेंद्र यादव, डा. ममता रानी, डा. तलत अंजुम, अली अख्तर, डा. हरित प्रियदर्शी का सहयोग रहा।
दवा लेने आई महिला लापता
हाथरस की कोतवाली सासनी के गांव बसगोई निवासी राजेेंद्र सिंह का कहना है कि 10 वर्ष पूर्व बेटी अन्नू की शादी फतेपुर थाना अनूपशहर जिला बुलंदशहर निवासी शिवम के साथ की थी। उसके दो बेटियां तीन वर्ष व पांच वर्ष की हैं। बीमार होने पर दवा लेने कांका चौराहे पर आई थी। डाक्टर से दवा दिलाने के बाद उसको टैंपो में बिठाकर 27 अप्रैल 2023 को भेज दिया था। जब वह घर पहुंचा तो पता चला कि बेटी घर नहीं लौटी है। कोतवाल का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।
Leave a Reply