*ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा,वर्ष 2022 में गौतम अदाणी दुनिया के सबसे व्यस्ततम कारोबारी रहे*
✒️ *ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा,वर्ष 2022 में गौतम अदाणी दुनिया के सबसे व्यस्ततम कारोबारी रहे*
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में गौतम अदाणी अधिग्रहण के मामले में सबसे व्यस्ततम कारोबारियों में एक रहे। जिन उद्योगपतियों की संपत्ति में वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ उनमें गौतम अदाणी का नाम सबसे ऊपर है। ब्लूमबर्ग 50 की छठी रिपोर्ट जो व्यापार, राजनीति, विज्ञान, तकनीक व मनोरंजन के क्षेत्र में अहम उपलब्धियों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है के अनुसार गौतम अदाणी पहले ही दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं। भारतीय उद्योगपति की संपत्ति में इस वर्ष दुनिया में सबसे ज्यादा बढ़ी है। इस वृद्धि के साथ वे बर्नार्ड अरनॉल्ट और एलन मस्क के बाद दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ये बातें 14 दिसंबर को जारी ब्लूमबर्ग रिपोर्ट में कही गई है।रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कॉलेज ड्रॉपआउट गौतम अदाणी पहली पीढ़ी के कारोबारी हैं। उन्होंने मुंबई में एक हीरा कारोबारी के रूप में शुरुआत की और उनका दखल आज पोर्ट्स, नवीकरणीय ऊर्जा और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में भी है। गौतम अदाणी की संपत्ति में इस वर्ष अब तक 49 बिलियन डॉलर का इजाफा हो गया है, जिसके बल पर वे बिल गेट्स व वॉरेन बफेट जैसी हस्तियों को पछाड़कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। स्विस सीमेंट कंपनी होल्सिम लिमिटेड के भारतीय कारोबार का 10 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण और एनडीटीवी मीडिया ग्रुप का अधिग्रहण इस वर्ष उनके कुछ अहम फैसले रहे। रिपोर्ट के अनुसार अदाणी समूह ने ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में भी 70 बिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है।
*पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रखी जातिगत जनगणना की मांग*
सामजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से राज्य में जातिगत जनगणना की मांग भी रख दी है। अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, “सामाजिक न्याय के लिए जातिवार जनगणना होनी ही चाहिए, ये सिर्फ हमारी ही नहीं सच्चे सामाजिक लोकतंत्र की भी मांग है।”
✒️ *डेयरियों पर कार्यवाही-22100-वसूला जुर्माना*
नगर आयुक्त अमित आसेरी के आदेशानुसार नगर निगम अलीगढ़ द्वारा जमालपुर में अवैध डेयरी संचालकों के खिलाफ अभियान के तहत गंदगी करने पर माननीय कोर्ट एवं सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट 2020 के तहत 11 केस के सापेक्ष 22100 जुर्माना वसूला गया|अभियान में कर्नल निशित सिंघल,पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ राजेश वर्मा,स्वास्थ्य विभाग व प्रवर्तन दल की टीम के साथ स्वच्छता एवं खाद निरीक्षक प्रदीप पाल एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन मौजूद था|संचालको से भविष्य में नालियों में गोबर ना बहाने हेतु अंतिम चेतावनी भी दी गई।
✒️ *तीसरे दिन का खेल समाप्त, भारत की विशाल बढ़त; बांग्लादेश ने बनाए 42 रन*
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया।भारत के पहली पारी में 404 रन के जवाब में बांग्लादेश 150 रन पर ऑल आउट हो गया। कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए। सिराज को तीन विकेट, जबकि उमेश और अक्षर को एक-एक विकेट मिला। भारत को पहली पारी के आधार पर 254 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने 61.4 ओवर में 2 विकेट पर 258 रन पर पारी घोषित कर दी। भारत ने कुल 512 रन की बढ़त बनाई है। वहीं, बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 471 रन की जरूरत है। बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन (17) और नाजमुल हुसैन शांतो (25) रन बनाकर नाबाद हैं।
✒️ *रंजिशन ग्रामीण की हत्या में चार दोषियों को उम्रकैद*
अकराबाद क्षेत्र के गांव नगला मिर्जा में 1999 में जमीनी बैनामे से जुड़ी रंजिश में हुई बुजुर्ग ग्रामीण की हत्या के चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। यह फैसला एडीजे-17 मनोज कुमार सिद्धू की अदालत से सुनाया गया है। अभियोजन अधिवक्ता एडीजीसी सुधांशु अग्रवाल के अनुसार घटना 28 मार्च 1999 की है। गांव नगला मिर्जा में विनोद व उनके पिता खूब सिंह अपने खेत पर थे।तभी नामजद हथियारों सहित हमलावर होकर आए और धमकी देते हुए पिता-पुत्र पर फायरिंग कर दी। पिता की मौके पर मौत हो गई, जबकि विनोद बाल-बाल बच गया। मुकदमे में नाहर सिंह, सुशील, पप्पू, मुकंदी, कल्लू व शीलेंद्र नामजद किए गए। जिनमें से कल्लू, पप्पू, मुकंदी, नाहर सिंह व शीलेंद्र पर चार्जशीट दायर की गई।सत्र परीक्षण के दौरान कल्लू की मौत हो गई। अब न्यायालय में साक्ष्यों व गवाही के आधार पर सगे भाई पप्पू, मुकंदी, गांव के नाहर सिंह व शीलेंद्र को दोषी करार देते हुए उम्रकैद व 17-17 हजार रुपये जुर्माने की सजा से दंडित किया है। साथ में तय किया है कि जुर्माना राशि में से 50 फीसदी राशि पीड़ित पक्ष को दी जाए। अगर जुर्माना जमा नहीं करते हैं तो उनकी संपत्ति से जुर्माने की वसूली की जाए।
दूसरे पक्ष से भी हुए थे तीन जख्मी, मुकदमे में सजा
हत्या की इस घटना के दौरान पीड़ित पक्ष की ओर से भी बचाव में फायरिंग की गई थी, जिसमें हमलावर पक्ष के तीन लोग मुकंदी, पप्पू व कल्लू जख्मी हुए थे। मामले में घटना के तीन दिन बाद यानि 31 मार्च को मुकंदी की ओर से हमले का मुकदमा धर्मपाल, रनवीर, जवाहर, ओमपाल, हरेंद्र, श्यामपाल, रामनरेश पर दर्ज कराया। जिसमें आरोप था कि जमीन के बैनामे से जुड़ी रंजिश में हम पर खेत पर हमला किया गया। इस मुकदमे में पुलिस ने चार्जशीट दायर की। सत्र परीक्षण के दौरान धर्मपाल, रनवीर व जवाहर की मौत हो गई। बाकी ओमपाल, हरेंद्र, श्यामपाल व रामनरेश को न्यायालय ने 5-5 वर्ष कैद व 7-7 हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया है।
✒️ *अलीगढ़ में अटल आवासीय विद्यालय का हुआ 69 प्रतिशत काम, 9 महीने देरी पर लग चुका है 1.48 करोड़ का अर्थदंड*
प्रमुख सचिव कारागार, नागरिक सुरक्षा एवं राजनीतिक पेंशन राजेश कुमार सिंह ने अलीगढ़ के टमकौली में बन रहे अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। अभी तक केवल 69 फीसदी ही काम हुआ है। प्रमुख सचिव ने कार्यदाई संस्था को फटकार लगाई। संस्था ने 15 अप्रैल तक निर्माण कार्य पूरे करने का आश्वासन दिया है।प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह ने अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। अब तक 69 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। एकेडमिक ब्लॉक में सर्वाधिक 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है। बॉयज एवं गर्ल्स हॉस्टल का क्रमशः 64 एवं 68 प्रतिशत कार्य होना पाया गया। प्रधानाचार्य आवास में 75 प्रतिशत एवं आवासीय भवनों में 35 से 10 फीसद ही कार्य हुआ है। प्रमुख सचिव ने कहा कि प्रदेश के सभी मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण पूरी क्षमता के साथ कराया जा रहा है, ताकि आगामी शिक्षा सत्र में विद्यालय का संचालन सम्भव हो सके। उन्होंने कार्यदाई संस्था मनीषा प्रोजेक्ट से कहा कि मार्च माह के अंत तक भवन का निर्माण सुनिश्चित करें। इस पर मनीषा प्रोजेक्ट से इंजीनियर ने 15 अप्रैल तक निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया।
✒️ *बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी के सचिव पद पर निर्विरोध चुने गए सीए गौरव, बाकी पदों पर चुनाव 22 को*
बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी का चुनाव कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में 22 दिसंबर को होगा। 23 दिसंबर को मतगणना भी उसी स्थल पर होगी, उसी दिन शाम तक परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। सचिव पद पर सीए गौरव वार्ष्णेय को निर्विरोध चुना गया है। जिसकी औपचारिक घोषणा 23 दिसंबर को सभी के साथ होगी,सोसाइटी के निर्वाचन अधिकारी भुवनेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि नाम वापसी के बाद वैध प्रत्याशियों के नाम सामने आ गए हैं। अध्यक्ष पद पर सीए अतुल कुमार गुप्ता, नितिन कुमार घुट्टी और नितिन कुमार वार्ष्णेय के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुधीश वार्ष्णेय गुड्डू कांटे वाले और त्रिलोक कुमार के बीच लड़ाई है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विजय प्रकाश नवमान और उमेश कुमार गुप्ता एडवोकेट के बीच सीधा मुकाबला है।सचिव पद पर सीए गौरव वार्ष्णेय निर्विरोध चुने गए हैं। इस पद पर गौरव वार्ष्णेय के अलावा किसी ने पर्चा नहीं भरा था। उनके निर्विरोध चुने जाने की घोषणा 23 दिसंबर को होगी। संयुक्त सचिव के दो पदों पर रेनू रानी, श्याम बाबू गुप्ता ‘गोपाल भैया’, अतुल कुमार राजाजी, डॉ. मधु आंधीवाल, मनीष कुमार के बीच मुकाबला है। कोषाध्यक्ष पद पर सजन कुमार गुप्ता, आकाश दीप एडवोकेट, प्रीति वार्ष्णेय एडवोकेट आमने सामने हैं। सोसाइटी के 14 सदस्य पदों पर 23 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है।
4,500 मतदाता करेंगे मतदान, देश भर मतदाता बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों के चुनाव के लिए 22 दिसंबर को मतदान होगा। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी, जबकि मतगणना 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे से होगी। देशभर में करीब 4,500 से अधिक मतदाता इसके लिए मतदान कर सकते हैं।
✒️ *बारहसैनी कॉलेज सोसायटी के चुनाव अधिकारी और समन्वय समिति के समन्वय बिगडा,चुनाव अधिकारी 21 सदस्यी कमेटी करें घोषित:दिनेश चंद्र वार्ष्णेय*
बारहसैनी कॉलेज सोसायटी का चुनाव विवादों में आ गया है। नाम वापसी के दिन चुनाव अधिकारी कार्यालय पर समाज के लोगों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही जबरन चुनाव को 39 लोगों की सूची जारी करा दी। जबकि समन्वय समिति ने पहले ही 21 सदस्यीय कमेटी घोषित कर चुकी थी। जिसका सभी नामांकन करने वाले लोगों ने बहुमत के आधार पर अपनी सहमति भी व्यक्त की थी। मगर अचानक इस हंगामें के कारण समाज में दो फाड हो गया। समन्वय समिति के संयोजक दिनेश वार्ष्णेय ने कहा कि चुनाव अधिकारी 39 के लिस्ट को निरस्त कर चयनित 21 सदस्यों की सूची जारी करें। अगर ऐसा नहीं किया गया तो समिति कानूनी कार्रवाई को बाध्य होकर चुनाव का बहिष्कार करेगी,संयोजक ने बताया कि सोसायटी का चुनाव सर्वसम्मत व निर्विरोध हो इसके लिए समन्यव समिति बनी थी। चुनाव में दो गुट पीसी गुप्ता व सीए अतुल गुप्ता थे। ऐसे में दोनों गुटों से चार-चार सदस्यों को शामिल कर समन्वय समिति बनी थी। मगर पीसी गुप्ता गुट के समन्य समिति में शामिल सुशील कुमार व अजय नंदन ने घोषित कमेटी पर सहमति न व्यक्त कर विरोध कर दिया,जिसके कारण यह पूरा विवाद हुआ,संयोजक दिनेश चंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि हर दिन साल पर सोसायटी का चुनाव होता है। इसमें करीब 5000 सदस्य है। चार दिसंबर को एक समिति की बैठक हुई, जिसमें मुझे (दिनेश चंद्र वार्ष्णेय) को संयाजक चुनाव गया। चुनाव में दो गुट होेने के कारण दोनों गुटों से चार-चार सदस्य शामिल हुए। इस नौ सदस्यी कमेटी को निर्विरोध 21 सदस्यी कमेटी का चयन करना था। कमेटी में राजीव आंधीवाल, भिखारी दास, नवीन चंद्र, जितेंद्र कुमार, अजय नंदन, सुशील कुमार, राजकुमार, अनिल गुप्ता शामिल है।दिनेश चंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि अध्यक्ष से लेकर सदस्य तक के चुनाव के लिए 10-11 को समाज के लोगों ने नामांकन किया। 67 लोगों ने सात पदों में लिए 82 नामांकन किये। 13 को आपत्तियां लगी और 14 को निस्तारण हुआ। 15 को नाम वापसी थी। 22 को सोसायटी का चुनाव है। नाम वापसी के दिन नामांकन करने वाले लोगों के साथ समन्वय समिति ने बैठक कर 21 सदस्यी कमेटी का गठन कर दिया। जिसपर नामांकन करने वाले 47 लोगों ने लिखित और बाकी ने मौखिक सहमति दी थी। इसके बाद नामांकन करने वाले लोगों ने चुनाव अधिकारी भुवनेश वार्ष्णेय के पास विड्राल जमा कर दिया। 43 का बिड्राल वापस हुआ था। उसके बाद हंगामा होने पर चुनाव अधिकारी ने 21 सदस्यों के स्थान पर 39 की सूची जारी कर दी। 18 सदस्यों के अधिक सूची जारी होने के कारण चुनाव तय हो गया।
✒️ *पूर्व विधायक जफर आलम की हार्ट सर्जरी हुई सफल*
अलीगढ में पूर्व विधायक और लिंक लॉक के मालिक जफर आलम की दिल्ली में हार्ट की सर्जरी सफलतापूर्वक हुई। अभी उन्हें आईसीयू में रखा गया है और ठीक है। शहर के गणमान्य लोगों व् समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका फोन के माध्यम से हाल-चाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं की।अलीगढ़ शहर में लोग प्रार्थना कर रहे है कि जल्द स्वस्थ होकर घर वापस आयें।
✒️ *गांव रतनपुर के सामने महिला को कार ने मारी टक्कर महिला की मौके पर मौत*
गांव उत्तमपुर की रहने वाली महिला विजेंद्र देवी पत्नी सतीश अपनी लड़की इंद्रबती के यहां कई वर्षों से गांव रतनपुर में ही रह रही थी वही आज शुक्रवार की दोपहर 1:00 बजे के करीब महिला सड़क क्रॉस करते समय कार रतनपुर के सामने विजेंद्र देवी को कार ने टक्कर मार दी जिसमें विजेंद्र देवी की मौके पर ही मौत हो गई घटना दे कि स्थानीय राहगीर घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक और कार को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर अलीगढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
✒️ *पाली मुकीमपुर क्षेत्र में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी एक की मौत एक घायल*
थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र हरदोई गणेशपुर निवासी 78 वर्षीय कारे सिंह ट्रैक्टर ट्रॉली पर रहकर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था रोजाना की तरह अलीगढ़ ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर अन्य साथियों के साथ आया और ईंट खलाकर अपने गांव वापस जा रहा था जैसे ही वह तौछी पर पहुंचे ही थे कि तभी ट्रैक्टर ट्रॉली के आगे अचानक बाइक सवार आ गया जिसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक संतुलन खो बैठा, ट्रैक्टर अचानक खाई में पलट गया तभी नीचे देवेंद्र और मृतक कारे सिंह दब गए, जिसमें दोनों लोग घायल हो गए , जिन्हें साथी और पुलिस मेडिकल लेकर आई जहां कारे सिंह को मृत घोषित कर दिया, देवेंद्र का इलाज चल रहा है, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया, मृतक अपने पीछे दो बेटे एक बेटी अन्य परिवारीजनों को रोते बिलखते छोड़कर चला गया।
✒️ *गांधीपार्क क्षेत्र में दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में एक बाइक सवार गंभीर घायल*
थाना गांधी पार्क क्षेत्र नगला माली निवासी गगन शर्मा पुत्र त्रिभुवन शर्मा किसी काम से इगलास गया था वहां से गुरुवार की अपरांत 1:30 बजे अपने घर वापस आ रहा था, इसी दौरान गगन रास्ते में मथुरा रोड पर थाना मडराक के गांव खेड़िया पर बाइक खड़ी करके फोन पर बात कर रहा था तभी अचानक एक बाइक पर सवार तीन लोग आए और उन्होंने उसकी खड़ी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें गगन शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना देख स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और आनन-फानन में घायल को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल के लिए भिजवाया। जबकि दूसरी बाइक सवार सोमबीर पुत्र राजकुमार निवासी सराय गढी सासनी गेट सौरभ पुत्र कंछी लाल सराय गढ़ी सासनी गेट नीरज पुत्र ताराचंद निवासी सराय पीतांबर मामूली रूप से चोटिल हो गए। चौकी प्रभारी ने बताया कि तीन युवक शराब के नशे में थे जो बाइक चला रहे थे खडी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को अस्पताल भिजवा दिया गया है उसका उपचार जारी है।
✒️ *चंडौस क्षेत्र में बीमारी के चलते वृद्ध की मौत बेटे ने लगाया जहर देने का आरोप*
थाना चंडौस क्षेत्र के गांव जहराना निवासी 82 वर्षीय हरपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय कमानी सिंह की बीमारी के चलते गुरुवार को मौत हो गई, वृद्ध की मौत हो जाने पर परिवार में मातम छा गया परिवार के लोग अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे इसी दौरान मृतक के छोटे बेटे बृजेश ने 100 नंबर पर सूचना दे दी कि मेरे भाइयों ने मेरे पिता को जहर दे दिया जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बड़े बेटे ने बताया कि कई दिन से बीमार चल रहे थे कल शौंच कर रहे थे कि अचानक गिर गए और मौत हो गई, मेरे भाई ने 100 नंबर पर सूचना दे दी जहर देने की।
✒️ *नशे में धुत अवांछनीय तत्व ने मंदिर में की तोड़फोड़ क्षेत्रीय लोगों ने बंधक बनाकर पीटा, पुलिस ने भेजा जेल*
थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मोहल्ला रघुवीरपुरी में गुरुवार रात्रि एक मंदिर में घुसकर नशे में धुत अवांछनीय शराबी ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे क्षेत्रीय लोगों की उस पर नजर पड़ गई और क्षेत्रीय लोगों ने बंधक बनाकर उसे पीटकर सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस मंदिर में तोड़फोड़ की घटना से इंकार कर रही है। आरोपी द्वारा मंदिर मैं से रुपए उठाने पर उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं आरोपी को शुक्रवार दोपहर जेल भेज दिया गया। रघुवीर पुरी स्थित एक मंदिर में गुरुवार रात्रि 9:00 बजे तोड़फोड़ की आवाज आने पर आसपास के क्षेत्रीय लोगों ने मंदिर में जाकर देखा सो मंदिर के अंदर नशे में धुत अवांछनीय शराबी युवक तोड़फोड़ कर रहा था। मंदिर मैं तोड़फोड़ की घटना से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश पनप गया। आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों ने आरोपी शराबी को दबोच कर बंधक बनाकर पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान सूचना पर थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई पूछताछ में आरोपी ने मंदिर से रुपए उठाने की बात स्वीकार की है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया मंदिर तोड़फोड़ की कोई घटना नहीं हुई है। पूछताछ में आरोपी ने मंदिर से रुपए उठाने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
✒️ *क्वार्सी क्षेत्र में चोरों ने टावर की केबल और ई रिक्शा की बैटरी की चोरी पीड़ितों ने थाने में दी तहरीर*
थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत धौरामाफी में चोरों ने एक रिलायंस जिओ टावर की केवल काटकर व पास में खड़ा ई रिक्शा की बैटरी निकालकर चोर फरार हो गए इधर सर्दी से बढ़ते स्कोप से चोरी के फैक्ट इन फैक्ट सामने आने लगे चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं टावर टेक्नीशियन अधिकारी जाहिद पुत्र अब्दुल सलाम ने जानकारी देते हुए बताया एक टावर रिलायंस जिओ अलीनगर रोड धौरा माफी पर लगा हुआ है 2 दिसंबर को रात 3:00 बजे चोरों ने टावर की 15 मीटर केवल काटकर पास में खड़े ई-रिक्शा की दोनों बैटरी चोरी कर वारदात को अंजाम दिया इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई ई-रिक्शा स्वामी की पत्नी ने चोरों को पहचान लिया, ई रिक्शा स्वामी इंद्रजीत पुत्र गजराज सिंह की पत्नी ने जानकारी देते हुए बताया पूर्व में टावर पर कार्य करने आए युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है जाहिद की ओर से थाने मैं नामजद चोरों के खिलाफ तहरीर दी है, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। टावर पर कार्यरत जाहिद को पुलिस ने भरोसा दिया है कि जल्द ही चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
✒️ *रोरावर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर गिर कर वैद्य गंभीर घायल*
थाना रोरावर क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर निवासी राजवीर सिंह पुत्र शेर सिंह भेड़ बकरियां पालकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है राजवीर रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह भेड़ बकरियां लेकर चराने के लिए गया इसी दौरान भेड़ बकरियां रेलवे ट्रैक पर चड़ गई। राजवीर भेड़ बकरियों को रेलवे ट्रैक से नीचे उतारा था इसी दौरान वह बुरी तरह रेलवे ट्रैक पर गिर गया और उसके सर में कंकड़ी घुस गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना वहां होकर गुजर रहे ग्रामीण ने परिजनों को दे दी। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल वृद्ध को आनन-फानन में एंबुलेंस द्वारा जिला मलखान सिंह अस्पताल लेकर आए। जहां से उनकी हालत को देखते हुए मेडिकल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी घायल के बेटे भूपेंद्र ने दी।
✒️ *कुश्ती के प्रचार प्रसार के लिए दंगलों का आयोजन जरूरी:राजेन्द्र प्रसाद*
कुश्ती के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर खेलगुरु बृजरत्न अशोक शेखर पहलवान अध्य्क्ष जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा व संचालक अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र मथुरा तथा जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के जिला महासचिव राष्ट्रीय पहलावन शेखर अशोक का सम्मान किया।राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि कुश्ती के प्रचार प्रसार के लिए दंगलों का आयोजन जरूरी हैं।इस दौरान दीनदयाल धाम के निदेशक व राष्ट्रीय वरिष्ठ प्रचारक आरएसएस राजेन्द्र प्रसाद युवा समाजसेवी विनोद राणा मौजूद रहे।
✒️ *आंगनबाड़ी केंद्रों पर 17 से 19 दिसंबर तक होगा पोषाहार का वितरण*
बाल विकास परियोजना अधिकारी इगलास विष्णु कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में परियोजना इगलास के आंगनवाड़ी केंद्रों पर 17 से 19 दिसम्बर पोषाहार का वितरण किया जाएगा। आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत समस्त लाभार्थी इंगित दिवस में आंगनवाड़ी केंद्रों पर आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर पोषाहार प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने परियोजना इगलास की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह पोषाहार वितरण कराने के साथ-साथ पोषण ट्रैकर एप पर लाभार्थियों का शत प्रतिशत ऑनलाइन फीडिंग पूर्ण रूप से कराना सुनिश्चित करें।
✒️ *दशमोत्तर छात्रवृत्ति के तहत अब 26 दिसम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन*
उप निदेशक, समाज कल्याण आनन्द कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये प्रदेश के अन्दर एवं वाहय प्रदेश में अध्ययनरत प्रदेश के मूल निवासी छात्रों के लिये दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं सहित) के लिये दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समय-सारिणी के अनुसार मास्टर डाटा से लेकर आवेदन पत्र तक की समय कार्यवाही पूर्ण कराने एवं जनपद स्तर पर डाटा सत्यापित किये जाने के सम्बन्ध में संशोधित समय-सारिणी निर्गत की गयी है। श्री सिंह ने बताया कि संशोधित समय-सारिणी के अनुसार संथान द्वारा मास्टर डाटा पूर्ण करने की तिथि 19 दिसम्बर 2022, छात्रों द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 26 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गयी है।
✒️ *तहसील कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*
खैर तहसील कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर पांच सूत्रीय ज्ञापन खैर एसडीएम को सौंपा भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया है कि गांव में जो जर्जर बिजली की लाइन है उसे चेंज किया जाए किसानों की फसल नष्ट हुई है उसका जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए वही आवारा गोवंश को गौशाला में भिजवाया जाए विभिन्न समस्याओं को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के विभिन्न कार्यकर्ता मौजूद रहे
Leave a Reply