*पत्नी ने मारपीट कर रहे रहे पति की चिमटा मारकर की हत्या*
*पत्नी ने मारपीट कर रहे रहे पति की चिमटा मारकर की हत्या*आईपीओ
*मामले की खबर सुनकर कोतवाली पुलिस मोके पर पहुंची*
*शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा*
मृतक के भाई ने लिखाई बहु के खिलाफ रिपोर्ट
*कोंच(जालौन)* कोतवाली मे तहरीर देते हुये विनोद कुमार पुत्र तुलाराम जाटव निवासी ग्राम सिकरी हाल पता मुहल्ला नया पटेल नगर कोंच ने बताया है की घटना दिनांक 3 दिसम्बर समय एक बजे की है ज़ब वह पैलेस से खाना खाकर घर आया तो बहु दीपा पत्नी सुशील ने बताया की सुशील हाथ मे डंडा लेकर मेरी मारपीट करने लगा ओर नशे की हालत मे थे तो दीपा ने अपने बचाव मे किचिन मे रखा चिमटा उठा लिया ओर गुस्से मे मेने सुशील के मार दिया ओर वह जमीन पर गिर गया ओर चिमटा लगने से खून निकलने लगा मकान मालिक के लडके नीरज ने इस घटना की खबर 112 नम्बर डायल कर दी मोके पर पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल भिजवाया जहां डाक्टरो ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया सुशील के भाई विनोद ने दीपा पत्नी के बिरुद्ध कोतवाली मे मुकदमा धारा 304 आई पी सी मे दर्ज कर लिया है ओर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ,डििििि
Leave a Reply