नदीगांव पुलिस ने तीन वारंटीयो को गिरफ्तार कर भेजा जेल*
रिपोर्टर अनिल नीखरा जालौन कुठोंद
*नदीगांव पुलिस ने तीन वारंटीयो को गिरफ्तार कर भेजा जेल*
*कोंच(जालौन)* नदीगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पटेल ने कई दिनो से वांछित चल रहे तीन वारंटीयों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है मुकदमा धारा 323/504/506 संबंधित वारंटी महेंद्र, रामसेवक और मुन्नी लाल पुत्रगण चिंतामन निवासी ग्राम झीलरा थाना नदीगांव को गिरफ्तार कर जेल भेजा
*कोंच(जालौन)* सर्किल के थाना कैलिया में तहरीर देते हुये रणधीर सिंह पुत्र स्व रघुवीर सिंह निवासी ग्राम कमतरी थाना कैलिया ने बताया है की घटना बीते दिनों की है में घर पर था तभी ओमकार पुत्र स्व रघुवीर निवासी ग्राम कमतरी व उनके साथ तीन अन्य साथियो ने मेरे साथ मारपीट कर गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी दी और भाग गये इस पर थाना कैलिया पुलिस ने मुकदमा धारा 323 504 और 506 आईं पी सी में दर्ज कर लिया है
न्के
Leave a Reply