नगर पालिका के चुनाव को लेकर युवा मोर्चा की बैठक हुई*
*नगर पालिका के चुनाव को लेकर युवा मोर्चा की बैठक हुई*
*स्थानीय चुनाव मे अच्छे युवा को चुनाव लड़ाएगी- लकी त्रिपाठी
*आज पार्टी मे युवा बड़ी संख्या मे जुड़ रहे है-
कोंच(जालौन)*
आज शनिवार को नगर के मुहल्ला पटेल नगर में स्थित श्री द्वारकाधीश मंदिर में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के सम्बन्ध में भाजपा युवा मोर्चा की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई इस बैठक में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमिय त्रिपाठी लकी मुख्य अतिथि के रूप मे विराजमान रहे औऱ विशिष्ठ अतिथि के रूप मे जिला मंत्री प्रिंस निरंजन जिला कार्यसमिति सदस्य ऋषि अग्रवाल भी मौजूद रहे इस बैठक मे बोलते हुये मुख्य लकी त्रिपाठी ने कहा की स्थानीय निकाय के चुनाव मे पार्टी के अच्छे औऱ लग़न शील युबाओ को मैदान मे उतारने का कार्य करेगी उन्होंने कहा की प्रदेश मे योगी जी की सरकार ने विकास की गंगा बहाने का काम किया है आज प्रदेश मे जो सम्मान इस भाजपा की सरकार मे युवाओं को मिल रहा है वह पहले कभी नहीं मिला जिला कार्य समिति के सदस्य ऋषि अग्रवाल ने कहा की स्थानीय निकाय चुनाव मे युवा अभी से लग जाये औऱ चुनाव मे पार्टी का परचम फहराये उन्होंमें कहा की कोंच के युवा पार्टी मे जुड़कर चुनाव मे मतदाता सूची को दुरस्त कराये औऱ जो लोग वोटर बनने से रह गये हो उनके फ़ार्म भरवाकर संबंधित बी एल ओ को देदे जिससे उनका नाम भी मतदाता सूची मे सम्मलित हो सके इस बैठक मे नगर अध्यक्ष कोंच दीपक गर्ग बेटू, नगर उपाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल,सौरभ पुरवार छोटू,नगर महामंत्री अजय कुशवाहा,नगर मंत्री अंचल गुप्ता दीपक़ विकास दुवे दीपेंद्र अग्रवाल,वैभव अग्रवाल,अंकित राणा जी,मुकेश राठौर रामजी अग्रवाल,हनी अग्रवाल,अर्पित अग्रवाल कुलदीप कुशवाहा नमन हिंगवासिया,शीलू कुठौलिया,स्पर्श अग्रवाल,सुरेंद्र कुशवाहा आकाश दुवे कुदारी एवं नगर के समस्त पदाधि कारीगण एवं कार्य कर्ता उपस्थिति रहे
Leave a Reply