दुकान मालिक पर चोरी करने का आरोप लगाया किरायदार ने
दुकान मालिक पर चोरी करने आरोप लगाया किरायेदार ने
उरई (जालौन)। शहर के मुहल्ला तुलसीनगर निवासी एक दुकान किरायेदार दुकान मालिक पर दुकान से सामान चोरी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उरई एवं एसपी को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग उठाई है।
शहर के मुहल्ला तुलसीनगर निवासी देवांशु गुप्ता पुत्र सुरेशचंद्र गुप्ता ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एवं एसपी को शिकायती पत्र भेजकर बताया है कि राठरोड़ रामजानकी मंदिर के पास रिंकू का खुला हुआ प्लाट किराये हेतु लिया था जिसके एक कमरे का मासिक किराया 2 हजार रुपये तय हुआ था जिसके पांच हजार रुपये एडवांस लिये थे जिसके निर्माण में लगे पैसे का खर्चा किराये से कटना तय हुआ था। पीड़ित ने बताया कि निर्माण करने मे लगभग 50 हजार रुपया खर्च हुआ तथा निर्माण होने के बाद से उन्होंने प्लाट का तोड़कर
कई बार सामान चोरी किया जो लोहे की रिंग निकाल ले गये और दूसरे प्लांट में लगवा दी। पीड़ित देवांशु गुप्ता का आरोप है कि 2 अगस्त की सुबह 10 बजे अपना दुकान से सामान निकाल रहा था तो मालिक ने किराये के नाम पर दस हजार रुपये ले लिए तथा जब दोपहर में मजदूर खाना खाने के लिए तो दुकान मालिक रिंकू ने शराब के नशे में मेरी मोटर, डरम और कुछ लोहे का सामान चोरी करके घर ले गये। पीड़ित का कहना है कि जब सामान वापिस मांगा तो मुझ पर झूठा आरोप लगाने की धमकी देने लगे तथा दुकान मालिक रिंकू राजा ने मेरे साथ मारपीट करने लगे तथा मेरे ऊपर कुल्हाड़ी से हमला करने का प्रयास भी किया। पीड़ित देवांशु गुप्ता ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग उठाई हैैैै,, ,रिपोर्टर अनिल नीखरा उरई
Leave a Reply