जलभराव से किसानों के सामने बुबाई की समस्या बरकरार

जलभराव से किसानों के सामने बुबाई की समस्या बरकरार

Spread the love

-हजारों बीघा जलमग्न भूमि की समस्या को निपटाने के लिए हुआ सर्वे
-जलभराव से किसानों के सामने बुबाई की समस्या बरकरारअनिल नीखरा

-(उरई जालौन)कालपी जालौन रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण इकाई की कार्यदाई संस्था के दोषपूर्ण निर्माण से पानी का निकास न रोक देने से हजारों बीघा कृषि योग्य जमीन जलमग्न हो गई है।
जलभराव की समस्या को निपटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इंजीनियरों की टीम के द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर के कार्य योजना तैयार की जा रही हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार जोल्हूपुर रेलवे क्रॉसिंग में यातायात के लिए पिछले 5 -6 वर्षोंं से ओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य चल रहा है। रविंद्र सिंह,पप्पू, सुरेन्द्र सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि निर्माणाधीन ओवरब्रिज के समीप जल निकास के लिए पुलिया बनी हुई थी। कार्यदाई संस्था के द्वारा दीवार बना देने से पानी का निकलना बंद हो गया है। पिछले दिनों हुई भीषण बाढ़ के कारण जोल्हुपुर मौजे की हजारों बीघा जमीन बरसाती पानी से लबालब भर गई है। जल निकासी न होने से अभी तक खेत पानी से भरे हुए हैं। इस दिशा में ज्वांइट मजिस्ट्रेट एसडीएम अभिषेक कुमार आईएएस ने मामले को संज्ञान में लेकर जिला प्रशासन तक पहुंचाया। तहसीलदार सुशील कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी चांदनी सिंह के निर्देश के अनुसार कालपी के पूर्व उपजिलाधिकारी रामकुमार के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग खंड तीन के अधिशासी अभियन्ता, वेतवा नहर द्विवतीय के अधिशासी अभियंता, राज्य सेतु निगम के अधिशासी अभियंता तथा इंजीनियरों की टीम ने जोल्हूपुर मौजे की जलभराव वाली कृषि योग्य भूमि का घूम घूम कर निरीक्षण किया। इंजीनियरों के दल ने जल निकासी के साधन तलाशे। तथा सर्वे करके कार्य योजना तैयार की है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *