गरीब महिलाये तहसील कार्यालय के चककर लगाने पर मजबूर*
*कोंच तहसील के तरफ से कंबल पाने के लिये भटक रही महिलाये*
*गरीब महिलाये तहसील कार्यालय के चककर लगाने पर मजबूर*
*कोंच(जालौन)* उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां इस सर्दी और शीतलहर से बचाने के लिये गरीब लोगो को कंबल और अलाव जलाने के निर्देश दे रही है लेकिन कोंच में आदेश का पालन नही होता दिख रहा है सोमवार को कई महिलाये इस शीत लहर और गलन भरी सर्दी में तहसील कार्यालय के चककर परेशान होती दिखी ज़ब महिलाओ से पूछा गया तो बताया है की उन्हें कंबल की जरूरत है लेकिन कंबल नही मिल रहे है तहसील की तरफ से इन महिलाओ के आधार कार्ड की फोटो कॉपी और मोबाइल नमबर ले लिये है मगर कंबल नही मिल पाए
Leave a Reply