किसानो के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे कर्मचारी*
*सरकारी बीज गोदाम पर किसानो को किया जा रहा परेशान*
*किसानो के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे कर्मचारी*
कोंच(जालौन)* योगी सरकार किसानों को बीज मुफ्त मे उपलब्ध करा रही है लेकिन कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा बीज ना देने से कृषि भंडार पर किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई किसानों ने कृषि विभाग के कर्मचारियों पर पक्षपात के आरोप लगाए किसान नंदकिशोर ने कहा कि 3 दिन से हम लगातार आ रहे हैं हमें खेती में बोने के लिए मसूर के बीज की जरूरत थी लेकिन बताया गया की मसूर का बीज खत्म हो गया लाही ले जाओ अल्केश वर्मा किसान बताते हैं कि कई दिनों से हम कृषि भंडार पर आ रहे हैं हमे चना, मसूर के बीज की जरूरत थी वह नहीं मिल रही है लाही का बीज दे रहे हैं। बीज भंडार के कर्मचारी पक्षपात कर रहे हैं आरोप लगाया है कि अपने परिचय के लोगों को बीज दे रहे हैं। रामदेवी कहती है कि हमारे पास 3 बीघा जमीन है मुझे चना के बीज की आवश्यकता है। वह नहीं दिया गया। लाही के बीज की किट दे दी गई है।गोविंद नारायण का कहना है कि शासन से हमें जो भी बीज उपलब्ध कराया गया है वह हम किसानों को पंजीकरण के आधार पर आधार कार्ड और मोबाइल नंबर पर किसानों को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान अगर 40 किलो चना का बीज खरीदता है तो उसे 16 किलो चना का बीज सरकार द्वारा फ्री में किसान को दिया जाएगा। उच्च अधिकारियों के द्वारा जो दिशा निर्देश दिए जाते हैं उसी आधार पर बीज की किट का वितरण किया जाता हैं
म्झाँाा
Leave a Reply