उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों को ठंड से बचाने के लिए सड़कों पर उतरी,
✒️ *उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों को ठंड से बचाने के लिए सड़कों पर उतरी, सीएम योगी की हर व्यवस्था पर नजर*
योगी सरकार गरीबों, निराश्रितों व जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए सड़कों पर उतर आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अफसर रैनबसेरों के साथ ही कंबल व अलाव की व्यवस्था पर पूरी नजर रखे हुए हैं। शीतलहरी में कुल 4,96,883 कंबल खरीदे गए, इनमें से 2,86,740 लोगों में कंबल का वितरण हो गया,कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए 1220 से अधिक रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। अलाव जलाने के लिए प्रदेश में 14043 स्थान चिह्नित किए गए हैं। प्रतिदिन 12594 से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है,शीतलहर के बीच निराश्रितों की सहायता के लिए प्रदेश में रैन बसेरों की स्थापना की गई है। अब तक 1220 से अधिक रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि ठंड में कोई भी व्यक्ति सड़क पर सोता न नजर आए। हर जरूरतमंद को रैन बसेरे की सुविधा उपलब्ध हो।
✒️ *यूपी में बर्फीली हवा ने गिराया पारा, 2 डिग्री पहुंचा पारा, दस वर्षों का रिकार्ड टूटा*
यूपी के लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, मथुरा, प्रयागराज, वाराणसी, बहराइच, कन्नौज, फतेहपुर, मैनपुरी, शामली में सुबह से कोहरा छाया हुआ है। बर्फीली हवाएं चल रही हैं। जिससे पारा करीब सात से आठ डिग्री गिर गया है। यूपी के कई शहरों में तापमान दो डिग्री के करीब है। वहीं मौसम विभाग ने अभी शीतलहर जारी रहने की चेतावनी दी है।लखनऊ समेत प्रदेशभर में अभी कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलेगी। रविवार और सोमवार को शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। सुबह हल्के कोहरे के बाद दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि, आगामी 11 जनवरी से मौसम में थोड़ा बदलाव होगा और धूप खिलने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन न्यूनतम तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 12-14 डिग्री सेल्सियस रहेगा।पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा के कारण कानपुर में शुक्रवार रात पारे ने और गोता लगा दिया। दस वर्ष बाद सात जनवरी को शहर का न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। इसी तरह दिन का तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है। देर रात से सुबह तक गंगा के मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की घनी चादर भी छाई रही और इसके चलते जनजीवन प्रभावित रहा।
✒️ *मगध 20 घंटे तो कैफियत एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी सेआई*
कोहरा और शीतलहर ने बसों के रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। समय से पहले आने वाली ट्रेनें अब सात से दस घंटे लेट होने लगी है। रविवार को कालका एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से अलीगढ़ पहुंची। जबकि पूरी से आनंद विहार को जानेवाली इस घंटे की देरी से अलीगढ़ पहुंची। रविवार को ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी रहा। गया से अलीगढ़ आनेवाली 12397 महाबोधी एक्सप्रेस 30 मिनट की देरी सेआई। पांच मिनट ठहराव के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गई। गाड़ी संख्या 12427 आनंद विहार टर्मिनल 2.10 घंटे की देरी आई। कालका- नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12312 2.30 मिनट और अप गाड़ी संख्या 12311 कालका 7.10 घंटे की देरी सेआई। वहीं 15483 महानंदा एक्सप्रेस 5.30 की देरी से अलीगढ़ आई। कामख्या से आनंद विहा टर्मिनल को जानेवाली गाड़ी संख्या 12505 नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस भी पांच घंटे की देरी से अलीगढ़ पहुंची। पूरी से आनंद विहार को जानेवाली गाड़ी संख्या 12815 नंदन कानन एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से अलीगढ़ पहुंची। और निश्चित ठहराव के बाद आनंद विहार को रवाना हो गई। गाड़ी संख्या 12225 कैफियत एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से अलीगढ़ आई। गाडी संख्या 20801 मगध एक्सप्रेस इस्लामपुर से चलकर अलीगढ़ 20.20 घंटे की देरी से अलीगढ़ पहुंची। जिससे यात्रा कर रहेयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पीआरओ प्रयाजराज मंडल अमित सिंह नेबताया कि कोहरे की वजह सेट्रेनें की रफ्तार मेंकमी आई है। जिससे ट्रेनें देरी से गंतव्य तक पहुंच रही हैं। वहीं दूसरी ओर बसों की रफ्तार पर भी असर पड़ा है। दिन में बसों की रफ्तार ठीक तो रात में एकदम से प्रभावित हो गई है।
✒️ *पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों से बोले अखिलेश यादव, नहीं पिएंगे तुम्हारी चाय, कहीं जहर दे दिया तो*
समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज पुलिस मुख्यालय में सपा का मीडिया सेल हेंडल करने वाले जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के विरोध मे धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उनसे चाय के लिए पूछा तो अखिलेश ने चाय पीने से यह कहते हुए मना कर दिया कि हम आपकी चाय नहीं पिएंगे। कहीं आप ने हमे चाय में जहर मिलाकर दे दिया तो। इस पर वहां मौजूद अधिकारी मुस्कुराए तो अखिलेश फिर बोले कि हां हमे आप लोगों पर बिलकुल भी भरोसा नहीं है। हम चाय अपनी मंगवाएंगे और कप आपका ले लेंगे। अखिलेश ने कहा य तो हम अपनी चाय लाएंगे तब पिएंगे या बाहर की पिएंगे। आप अपनी चाय पियो हम अपनी चाय पिएंगे। इसके बाद अखिलेश ने वहां खड़े विकास नाम के युवक से कहा कि विकास बाहर जाओ और देखो कि कहीं चाय मिल रही है क्या। अगर मिल रही है तो लेकर आओ। हम इनसे कप लेकर चाय पिएंगे। पर इनकी दी हुई चाय नहीं पिएंगे। बता दें कि समाजवादी पार्टी का ट्विटर हैंडल संचालन करने वाले कार्यकर्ता मनीष जगन को रविवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मनीष पर सपा के ट्विटर हैंडल से अभद्र टिप्पणी करने और सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास का आरोप है। इस मामले में जगन के खिलाफ हजरतगंज और जानकीपुरम कोतवाली में मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस जगन की तलाश कर रही थी।
✒️ *अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय में धरने पर बैठे, बोले- कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं मौजूद*
समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज सुबह सुबह नरेश उत्तम और कई अन्य सपा नेताओं के साथ पुलिस मुख्यालय पहुंचे। यहां पहुंच उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय में कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं है। जिससे शिकायत की जा सके।पुलिस मुख्यालय लखनऊ में मौजूद माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, अब भी कोई जिम्मेदार व्यक्ति उपस्थित नहीं,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी नेता व कार्यकर्ता 10:00 बजे प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां से वो पुलिस मुख्यालय के लिए निकले। बता दें कि समाजवादी पार्टी का ट्विटर हैंडल चलाने वाले जगन अग्रवाल को हजरतगंज पुलिस ने हिरासत में लिया था। जगन को रिहा करने के लिए सपा कार्यकर्ताओं को धरना देने के लिए बुलाया गया है।
✒️ *पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी के निधन पर पीएम मोदी-सीएम योगी सहित राजनाथ सिंह, ममता और नीतीश ने जताया दुख*
वरिष्ठ भाजपा नेता व जाने माने अधिवक्ता पं बंगाल के पूर्व राज्यपाल पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन हो गया । उन्होंने रविवार सुबह पांच बजे लोहिया मार्ग स्थित निवास पर अंतिम सांस ली। वह 89 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार आज शाम दारागंज घाट पर किया जाएगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंंह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्रीद्वय केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक समेत तमाम भाजपा नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
✒️ *अब सपा ने बीजेपी पर पलटवार किया, युवा मोर्चा के सोशल मीडिया हेड पर एफआईआर कराई*
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद से सपा कार्यकर्ता सड़कों पर हैं. तो वहीं अब सपा की तरफ से भी बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज पर केस दर्ज कराया गया है.
✒️ *ट्विटर में फिर से छंटनी, कंपनी ने ट्रस्ट- सेफ्टी टीम के कई कर्मचारियों को किया बर्खास्त*
ट्विटर में एक बार फिर से बड़े पैमाने पर छंटनी की गई है।कंपनी ने एक बार फिर से ग्लोबल कंटेंट मॉडरेशन को संभालने वाली ट्रस्ट और सेफ्टी टीम से संबंधित यूनिट में कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर कटौती की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शुक्रवार की रात कम से कम एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों के बर्खास्त करने से कंपनी के डबलिन और सिंगापुर कार्यालयों के श्रमिक प्रभावित हुए हैं। बर्खास्त कर्मचारियों में बड़े अधिकारी भी शामिल हैं।ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक जिन अधिकारियों को हटाया गया है वे हैं नूर अजहर बिन अयोब जो कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए Site integrity के प्रमुख हैं। इसके अलावा राजस्व नीति के ट्विटर के वरिष्ठ निदेशक एनालुइसा डोमिंग्वेज को भी हटाया गया है।
✒️ *खैर कस्बे के ओम नगर निवासी उद्योगपति आनंद शर्मा मोनू के यहां ताला चटका कर लाखों रुपए के आभूषण किए चोरी*
शनिवार की मध्यरात्रि को लगभग 1 बजे के आसपास अज्ञात चोरों के द्वारा आनंद शर्मा मोनू के ओम नगर स्थित आवास के बाहर के गेट के ताले चटका कर घर में प्रवेश कर गए। घर के अंदर एक कमरे से कई लाख रुपए के सोने के आभूषण अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं आस-पड़ोस के कैमरे में भी चोरों की मुमेंट देखी जा रही है। चोर नकाबपोश स्थिति में घर में प्रवेश कर गए थे। बताते चलें आनंद शर्मा मोनू जिले के बड़े उद्योगपतियों में आते हैं। पिछले 2 दिनों से घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। आनंद शर्मा मोनू भी अपने सोमना रोड स्थित कोल्ड स्टोर पर सोए हुए थे। घर में हुई चोरी की जानकारी रविवार सुबह 7 बजे आस पड़ोसियों ने सुबह उन्हें फोन कर दी। आनन-फानन में आनंद शर्मा मोनू कोल्ड स्टोर से ओम नगर स्थित आवास पर पहुंचे। उनके छोटे भाई समाजसेवी संजय शर्मा भी अपने अलीगढ़ स्थित आवास से ओम नगर पहुंचे घर के ताले टूटा देख सब दंग रह गए। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर सीओ आरके सिसोदिया इस्पेक्टर बृजेश कुमार सहित एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की, वही उद्योगपति के आवास पर हुई लाखों रुपए के सोने के आभूषणों की चोरी की घटना के बाद डॉग स्कॉट व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। आपको बताते चलें ओमनगर खैर में काफी पॉश इलाके में आता है। यहां चोरी की घटना होना चोर पुलिस को कड़ी चुनौती दे रहे हैं।
✒️ *अलीगढ़ में भी हैं रेलवे की संपत्तियों पर अवैध कब्जा, हटेगा अतिक्रमण*
अलीगढ़ में भी रेल की पटरियों के किनारे लोगों ने कब्जा कर अपने कच्चे-पक्के मकान बना लिए हैं। इससे हर पल हादसे की संभावना बनी रहती है, फिर भी रेलवे इन कब्जों को हटवाने की कार्रवाई नहीं कर रही है। इन कब्जों को लेकर मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है इसके बाद भी कब्जों को हटवाया नहीं जा पा रहा है।
देश भर में रेलवे की बेशकीमती जमीनों पर लोग वर्षों से कब्जा जमाए हुए हैं। अतिक्रमण का दंश शहर की सड़कें तो झेल ही रही हैं, अब यह दायरा बढ़कर रेलवे की पटरियों तक पहुंच गया है। अलीगढ़ भी इससे अछूता नहीं है। यहां भी रेल की पटरियों के किनारे लोगों ने कब्जा कर अपने कच्चे-पक्के मकान बना लिए हैं। इससे हर पल हादसे की संभावना बनी रहती है, फिर भी रेलवे इन कब्जों को हटवाने की कार्रवाई नहीं कर रही है। इन कब्जों को लेकर मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है इसके बाद भी कब्जों को हटवाया नहीं जा पा रहा है,हावड़ा-दिल्ली ट्रैक पर अलीगढ़ रेलवे स्टेशन का क्षेत्र मडराक से लेकर सोमना स्टेशन तक है। जीआरपी थाने के लिहाज से जलेसर से लेकर दादरी पुलिस चौकी तक करीब 160 किमी का कार्यक्षेत्र है, जबकि आरपीएफ की हाथरस, अलीगढ़ व खुर्जा पोस्ट बनी हुई है, फिर भी अलीगढ़- दिल्ली ट्रैक पर छर्रा अड्डा पुल, बरछी बहादुर की मजार, आईटीआई पुल, बरौला पुल के अलावा बरेली ब्रांच लाइन के पास मंजूरगढ़ी रेलवे क्रासिंग के पास लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। स्थायी रिहायश के साथ झुग्गी, झोपड़ी एवं अस्थायी दुकानें भी खोल ली हैं।
✒️ *अलीगढ़ में विजयगढ़ में तेल के स्पेलर में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत*
अलीगढ़ में विजयगढ़ के लवकुश चौराहे पर आज शाम 4 बजे स्पेलर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर काफी प्रयास से स्पेलर में फंसे हुए बॉबी को बाहर निकाला। जब तक उसने दम तोड़ दिया था,नगलाबरी मंदिर वाला निवासी 32 वर्षीय बॉबी पुत्र नेपाल सिंह लवकुश चौराहे पर बंटी गुप्ता पुत्र सत्य प्रकाश गुप्ता के तेल स्पेलर पर मजदूरी करता था। बॉबी सरसों की खली से तेल निकालने का कार्य करता था। रविवार की शाम 4 बजे वह स्पेलर पर तेल निकाल रहा था। दुकान के मालिक बंटी गुप्ता सामने किसी को कुछ सामान देने गए हुए थे। तभी स्पेलर में खल फस गई, खल को निकालने का बॉबी ने प्रयास किया। वह हाथ में स्टील का कड़ा पहने हुए था, उसका स्टील का कड़ा स्पेलर की चाल में फंस गया। स्पेलर के चक्कर लगने से युवक का आधा हिस्सा स्पेलर मशीन में घुस गया। बाजार में लोगों की निगाह जब इस स्पेलर पर पहुंची, तो स्पेलर को बंद किया। पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्पेलर में फंसे हुए युवक को निकालने का प्रयास किया। स्पेलर के बोल्ट को खोलकर व कपड़े फाड़कर युवक को बाहर निकाला। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने युवक की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। युवक की दर्दनाक मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गई,सीओ अभय कुमार पांडे ने बताया कि युवक करीब 2 साल से इस स्पेलर पर कार्य कर रहा है, उसके 4 छोटे-छोटे बच्चे हैं। पत्नी संगीता व परिवार के सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। बॉबी चार भाई, तीन बहन हैं, जिसमें युवक सबसे बड़ा था। एक बहन की शादी हो चुकी है और तीन भाई, दो बहनों की अभी शादी नहीं हुई। बॉबी पर ही घर की पूरी जिम्मेदारी थी। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
✒️ *पिसावा क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हुए ग्रामीण,अब तक दर्जनों को काट कर किया घायल*
पिसावा और खैर विकास खंड के गांव महगौरा में पिछले कई महीनों से आवारा कुत्तों के आतंक से ग्रामीण व पशुपालक खासे भयभीत है। आवारा कुत्तों द्वारा अब तक गांव के दर्जनों लोगों व आधा दर्जन पशुओं को अपना निशाना बनाया जा चुका है।तथा करीब दर्जनों लोग इनके काटने के भय से अपने रास्ते बदल चुके हैं।रविवार सुवह को भी आवारा कुत्तों ने गांव के दो बच्चों पर हमला कर दिया। जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों व पशुपालकों ने बताया कि गांव के सूर्यवंसी मोहल्ले में आवारा कुत्तों के आतंक ने उनका जीना मुहाल कर रखा है।ये दिनभर झुंड बनाकर गांव में घूमते रहते हैं।
तथा रास्ते से गुजरने बाले बच्चे,बड़े लोगों के साथ ही पशुओं को अपना निशाना बना रहे है।इनके शिकार लोग वैक्सीन लगवाने के लिए इधर उधर चक्कर काट रहे हैं।कुछ लोगों को खुद के खर्चे पर इंजेक्शन खरीद कर लगवानी पड़ रही है।हमला कर ने के बाद ये कुत्ते एक दो घरों में घुस जाते हैं।जब लोग इन खूंखार कुत्तों को पकड़ने या भगाने की कोशिस करते हैं तो घर के दबंग पीड़ितों से मारपीट कर देते हैं।ग्रामीणों ने बताया कि उनके बच्चों का ट्यूशन व स्कूल तक जाना दुश्वार हो गया है। वे दुधारु पशु पालकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं, लेकिन आवारा कुत्ते उनके पशुओं पर हमला कर उन्हें काल का ग्रास बना रहे है। इस बारे में अनेक बार प्रशासन से मांग की गई कि इनसे मुक्ति दिलाई जाए, लेकिन न तो पंचायत ने इसके लिए ठोस प्रयास किए न ही प्रशासन ने। ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ले के एक दर्जन से भी ज्यादा लोग इनके हमले का शिकार हो गए हैं। ग्रामीणों को भय है कि कहीं इस बार उनके बच्चों को निशाना न बनाने लग जाएं, क्योंकि उनके बच्चे दिन के समय स्कूल से लौटते समय अकेले ही घरों को लौटते हैं।
✒️ *छेड़खानी को लेकर पथराव, 4 घायल*
अलीगढ़ में छेड़खानी को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर पथराव , मारपीट हुई. घटना में महिला सहित 4 लोग घायल हैं. दोनों पक्षो के पत्थरबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना थाना क्वारसी क्षेत्र के इलाके की है.मामले में दानिश अब्बास ने बताया कि जब पहुचा तो घर पर लड़ाई झगड़े चल रहे थे . कुछ लोगों ने घर के पीछे से हमला किया. घटना में 4 लोग घायल हुए हैं . उन्होंने बताया कि बेटी के साथ छेड़खानी करते हैं. जिसको लेकर के लड़ाई झगड़ा हुआ . उन्होंने कहा कि जब मां के साथ बैठा था तो बदतमीजी कैसे करेगा। इस घटना को लेकर पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।
✒️ *युवक ने विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी मारपीट जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा कराया पंजीकृत*
जट्टारी के निजी कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ कोर्ट द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया।पीड़ित महावीर पुत्र रामप्रसाद उम्र 40वर्ष निवासी विधीपुर थाना अतरौली ने कोर्ट में बताया कि कस्बा स्थित कान्वेंट स्कूल द्वारा विद्यालय में पीजीटी टीचर की अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को पढ़ाने के लिए आवश्यकता हेतु विज्ञापन निकाला था।जिसमें प्रार्थी ने अपना बायोडाटा 22 मई में स्कूल की कमेटी के समक्ष प्रस्तुत कर केमिस्ट्री पढ़ाने हेतु सैंतीस हजार रुपए प्रति माह तय करते हुए 5 जून को नियुक्त किया था। किंतु नियुक्ति पत्र नहीं दिया था। प्रार्थी द्वारा 1 जुलाई से स्कूल में बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया।विद्यालय प्रबंधक द्वारा प्रार्थी के सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र सीबीएसई बोर्ड को भेजने का आश्वासन दिया था।प्रार्थी को विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि प्रार्थी के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति के शैक्षिक प्रमाणपत्रों को दो लाख रूपये लेकर भेज दिया है। प्रार्थी को गुमराह करते हुए शैक्षिक प्रमाण पत्रों में हेराफेरी कर प्रपत्रों की कूट रचना कर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी की। प्रार्थी ने डायरेक्टर व प्रधानाचार्य से अपने साथ धोखाधड़ी के बारे में कहासुनी की तो 12 अगस्त को उसके शैक्षिक प्रमाणपत्र दे दिए।13 अगस्त को समय लगभग 11:30 बजे प्रार्थी अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छाया प्रति लेने कान्वेंट स्कूल गया था ।प्रबंधक प्रधानाचार्य कोऑर्डिनेटर ने एक राय मशवरा होकर प्रार्थी को गंदी गंदी गालियां देते हुए लात घुटनों से मारपीट कर दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक के सहयोग से प्रार्थी को जान से मारने की नियत से अंगोछा का फंदा गले में डालकर गला घोट दिया ।प्रार्थी की चीख-पुकार में शोर-शराबा सुनकर सत्यवीर अन्य बहुत लोग आ गए। जिन्होंने घटना देखी व मुझे बचाया। प्रार्थी को उक्त लोगों ने धमकी दी। कि अपने प्रपत्र व रुपए लेने दोबारा आया तो तेरी हत्या कर देंगे। प्रार्थी ने घटना की शिकायत थाने पर की किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई पीड़ित ने न्यायालय की शरण लेते हुए कोर्ट में विद्यालय प्रबंधक प्रिंसिपल कोऑर्डिनेटर के खिलाफ420 बी 467 468 471 147 307 504 506 323 आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। एसओ टप्पल परमेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय विद्यालय के प्रबंधक सहित अन्य चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया है
✒️ *जट्टारी में पैन लेने गई छात्रा ने दुकानदार पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप*
जट्टारी के बाजार में पैन लेने गई छात्रा से दुकानदार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।कस्बा के अलीगढ़ पलवल मार्ग पर ग्रामीण बैंक के निकट जनरल स्टोर की दुकान है। जिस पर आज रविवार को शाम एक छात्रा दुकान से पेन खरीदने गई थी ।दुकानदार ने पेन देते समय छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने अपबीती घटना की जानकारी स्वजनों को दी। इस घटना को लेकर छात्रा के स्वजनों और दुकानदार में मारपीट हो गई।मारपीट को देखकर लोग इकट्ठे हो गए।कस्बा से होकर गुजर रहे थाना प्रभारी टप्पल ने मारपीट को देखकर दोनो पक्षों के लोगों को गाड़ी में बैठकर थाने ले गए।थाने पर राजनीतिक व जनप्रतिंधियों के दबाव के चलते दोनो पक्षों में समझौता हो गया।लोगों में तरह तरह की चर्चा चल रही है।
✒️ *तहसीलदार कोल तहसील के लिए स्थानांतरण होने पर लेखपाल संघ एवं समाजसेवियों द्वारा दी भावभीनी विदाई*
इगलास : तहसीलदार सौरभ यादव को कोल तहसील के लिए स्थानांतरण होने पर लेखपाल संघ एवं समाजसेवियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। विदाई के दौरान तहसीलदार ने अधीनस्थ कर्मचारियों, क्षेत्र के लोगों को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि करीब दो वर्ष दो माह तक यहां के लोगों की सेवा करने का मौका मिला। इस दौरान कर्मचारियों के साथ ही क्षेत्रीय लोगों को भरपूर प्यार व सहयोग मिला। यहां की तैनाती के अनुभव को भूल नहीं पाऊंगा। विदाई समारोह में एसडीएम भावना विमल, नायब तहसीलदार मयंक गोयल एवं श्वेता जिंदल, लेखपाल संघ हरीश शर्मा, विजय शंकर शर्मा, राष्टगौरव, रामप्रकाश शर्मा, नरेंद्र मित्तल, विजय शर्मा एवं तहसील के साथ ही जसपाल सिंह, पंकज गौतम, सुमित अग्रवाल, मदन शर्मा, राहुल शर्मा आदि थे।
✒️ *विद्युत करंट से भैंस व कटरा की हुई मौत*
जट्टारी।पीड़ित अनिल पुत्र गोपाल सिंह निवासी होली वाला मोहल्ला थाना टप्पल ने बताया कि मेरी दादी मुन्नी देवी टप्पल कट स्थित इंटर चेंज के पास पेट्रोल पंप के पीछे भैंस व कटरा को चराने के लिए ले गई थी। ग्यारह हज़ार केवी की लाइन से बिजली खंभा में करंट उतरने से भैंस व कटरा की मौत हो गई।
✒️ *वांछित को गिरफ्तार कर जेल भेजा*
जट्टारी।थाना पुलिस ने वांछित को गिरफ्तार कर जेल भेजा। एसओ टप्पल परमेंद्र कुमार ने बताया कि,ऋषभ पुत्र बाबू निवासी जलालपुर थाना टप्पल थाना चंडौस में गैंगस्टर का वांछित अभियुक्त था। जिसको रविवार को अलीगढ़ पलवल मार्ग से जलालपुर गांव थाना टप्पल के जाने वाले रास्ते पर 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया र्ष्णेे
Leave a Reply