आयुष आप के द्वार, स्वास्थ शिविर का आयोजन

आयुष आप के द्वार, स्वास्थ शिविर का आयोजन

Spread the love

आयुष आपके द्वार: ग्राम जगदेवपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

उरई जालौन आयुष आपके द्वार योजना के तहत उरई क्षेत्र के ग्राम जगदेवपुर में शुक्रवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बघौरा उरई के तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर की शुरुआत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बघौरा उरई की प्रभारी डॉ सुरेखा वर्मा ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर की।शिविर में ग्राम जगदेवपुर समेत आसपास के अन्य कई ग्रामों के कुल 212 रोगियों ने अपने अपने रोगों की जाँच करायी जिसके उपरांत सभी रोगियों को निःशुल्क औषधियां वितरित की गयीं।कमजोर प्रतिरक्षण के रोगियों को आयुर्विद्या के बारे में बताया गया। इस दौरान डॉ सुरेखा वर्मा ने रोगियों को बारिश के मौसम में खानपान से लेकर योग आदि के बारे में जानकारियां दी।उन्होंने मच्छरों के काटे जाने से उत्पन्न संक्रामक बीमारियों से बचाब हेतु फुल कपड़े पहनने, साफ सफाई रखने, मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी।उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि बारिश के मौसम में बाहर खुले रूप से बिकने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचें और घर में सब्जी,फल आदि अच्छी तरह से धुलकर खायें व पानी उबालकर ही पियें।शिविर की व्यवस्था में फार्मासिस्ट विवेक जाटव वर्ल्ड बाय चन्द्रपाल सिंह आदि संलग्न रहे।,,संपादक अनिल नीखरा उरई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *