आज विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल प्रखंड कुठौँद के द्वारा गोपाष्टमी महोत्सव
आज विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल प्रखंड कुठौँद के द्वारा गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन अक्षय जीवन आयुर्वेदिक चिकित्सालय रामपुरा -किरवाहा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें गाय का पूजन अर्चन कर हवन किया गया!
जिसमें हमारे बीच अखिल भारतीय केंद्रीय मंत्री गौरक्षा विभाग माननीय श्री वासुदेव पटेल जी व डॉ जितेंद्र कुमार माहेश्वरी प्रान्तीय सहमंत्री
माननीय श्री अभिनव दीक्षित जी व जिला मंत्री माननीय श्री आचार्य तेजस जी व कुठौँद खण्ड कार्यवाह माननीय श्री ब्रजेन्द्र जी व रामपुरा प्रखंड अध्यक्ष श्री राघवेंद्र उपाध्याय जी
अपने खण्ड कार्यकर्ताओ सहित उपस्थित रहे, व जिला समरसता प्रमुख श्री गिरीश त्रिपाठी जी व धर्म यात्रा प्रमुख श्री विष्णु अवतार पूरी महांत जी व बिचौली आश्रम महामंडलेश्वर श्री राघवदास जी महाराज का सानिध्य मिला !
इस कार्यक्रम में हमारे जिला मंत्री द्वारा प्रखंड में कुछ नए दायित्वों की घोषणा की गई जिसमें आकाश यादव दौनापुर को सहमंत्री व विनोद कुशवाहा जयसिंहपुर को समरसता प्रमुख व योगेंद्र सिंह सोलंकी बिचौली को धर्म यात्रा प्रमुख व अनिल दीक्षित नवादा को सत्संग प्रमुख
व चन्दशील चतुर्वेदी किरवाहा को गौरक्षा प्रमुख व प्रेम पाल सिंह भदेख़ को विशेष संपर्क प्रमुख व अभय चतुर्वेदी नकेलपुरा को धर्माचार्य प्रमुख व परम पूज्य संत राघव दास जी महाराज को मठ मंदिर प्रमुख बनाया गया !
तथा बजरंग दल में सत्यम सोनी को सह सयोंजक व गौरव सेंगर को सह सयोंजक व शेखर अवस्थी को सुरक्षा प्रमुख व दीपक तिवारी एको को वलोपासना प्रमुख व रोहित द्विवेदी हदरुख को गौरक्षा प्रमुख बनाया गया
अतः हम सभी नए बनाए गए दायित्व धारियों को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनायें देते हुए उनके
उज्जवल भविष्य की कामना करते है
Leave a Reply