आजीविका मिशन के तहत हुआ आयो जन*

आजीविका मिशन के तहत हुआ आयो जन*

Spread the love

*आजीविका मिशन के तहत हुआ आयो जन*

*कोंच(जालौन)* विकास खंड कोंच में
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के निर्देशन में आदर्श प्रेरणा महिला संकुल समिति सीकरी वार्षिकअधिवेशन आमसभा का आयो जन का शुभारंभ संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी विपिन गुप्ता तकनीकी सहायक राजीव रेजा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया व पंद्रह एस एच जी एस सी सी एल से ऋण का वितरण अतिथियों के कर कमलों से किया किया गया आरएफ फंड और सीआईएफ फंड, लाइवलीहुड फंड भी चर्चा की गई । सभी ग्राम संगठनों से आए समूहों के पदाधिकारियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर प्रोत्साहन किया नवीन पांच पदाधिका रीयों का चयन स्वागत और पूर्व पांच पदाधि कारीयों विदाई सम्मान हुआ। पांच कमेटियों के सदस्यों का चयन हुआ, मुख्य एजेंडा- बिंदु वार्षिक रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण, ऑडिट रिपोर्ट्स आई पी आर पी और सीएल एफ लेखाकार मानदेय वृद्धि पर चर्चा व उनकी भूमिका , कार्य योजना आदि का प्रस्ताव पारित हुआ । कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डीसी एन आर एल एम एम अवधेश दीक्षित, खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार,संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी विपिन गुप्ता सर तकनीकी सहायक राजीव रेजा इंडियन बैंक मैनेजर मैनेजर मंडी कोंच, मैन शाखा कोंच आर्यावर्त बैंक कोंच, पीएनबी बैंक कोंच , सेंट्रल बैंक कोंच/ बी एम एम राकेश कुमार, निशु कुमार एमकेएसपी यंग प्रोफेशनल,सीसी धर्म वीर चौधरी डाटा एंट्री ऑपरेटर विमल कटारे समस्त एमके एसपी सीसी सी एल एफ आई पी आर पी अनीता देवी,सी एल एफ संकुल लेखापाल नीलम सोनी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। राकेश कुमार ब्लॉक मिशन / उपर्युक्त प्रभारी सीकरी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहेत्सििि ,,,संपादक,,अनिल नीखरा जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *