आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कालपी कालेज में हुये विविध कार्यक्रम
- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कालपी कालेज कालपी में हुये विविध कार्यक्रम
*इतिहासकार डा0 हरिमोहन पुरवार ने आजादी के पूर्व व पश्चात के मुद्राओं व डाक टिकटों की लगायी प्रर्दशनी*
कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार अनिल कुमार व पूर्व विधायक डा0 अरूण मैहरोत्रा ने किया
*कालपी – देश की आजादी के 75 वें वर्ष पर मनायें जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कालपी कालेज कालपी में आजादी के पूर्व एवं पश्चात की मुद्राओं और डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगाई गई।जिसमें बडी़ सख्यां में लोगों ने भाग लिया।*
*कालपी कालेज कालपी में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथ तहसीलदार कालपी नरेन्द्र कुमार व विधालय प्रबन्धक पूर्व भाजपा विधायक डा०अरुण मेहरोत्रा व संस्कार भारती जिलाध्यक्ष डा० रसना तिवारी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया।कालपी कालेज कालपी के प्रबन्धक पूर्व विधायक डा.०अरूण मैहरोत्रा,प्राचार्य डा० सूर्यनारायन सिंह, उप प्राचार्य डा० सुधा गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।श्रीमती संध्या पुरवार एवं डा० हरिमोहन पुरवार उरई द्वारा संग्रहित प्राचीन मुद्राओं और और डाक टिकटों के अद्वितीय संग्रह को देखने के लिये बडी सख्या में लोग मौजूद रहे। तहसीलदार ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा जानकारी प्राप्त की वही जहां छात्र छात्राओं के बीच उक्त संग्रह को देखने के लिये लोगों में जिज्ञांसा दिखी तथा मोती चन्द्र वर्मा विद्या निकेतन व ठक्कर बापा इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया। वहीं कार्यक्रम में विद्यालय के लिपिक विवेक निगम व सभी शिक्षक के अलावा ठक्कर बापा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुशील कुमार,ओमप्रकाश श्रीवास्तव सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं और गणमान्य लोगों में महेश चन्द्र चौरसिया विनोद कुमार,के०के०त्रिपाठी,श्रीमती ममता धवन डॉक्टर सीमा मेहरोत्रा,संध्या पुरवार ,लेखपाल जयवीर सिंह वरिष्ठ पत्रकार हरिश्चंद्र बापू आदि ने भी उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी काउंटर पर खड़ी छात्राओं प्रगति वर्मा,शिवांगी शुक्ला,आकांक्षा,प्रभा निषाद,आरती गुप्ता,रोनक विश्वकर्मा,सोनम देवी,विशाखा और विविका के द्वारा संग्रहित वस्तुओं के सम्बन्ध में दर्शकों को सम्पूर्ण जानकारी दी
Leave a Reply