आज़ कुठोंड सब्जी बाजार में जीएसटी के नाम पर महगाई
- जालौन जिले के कस्बा कुठोंड में रविवार गुरुवार सप्ताह में दो बाजार सब्जी के लगती है सब्जी दुकानदारों न आपस में सगठन कर के जीएसटी के नाम पर सब्जी में इतनी महगई कर दी की छोटा किसान,मजदूर,आम पब्लिक गरीब जनता छोटा दुकानदार जब बाजार गया सब्जी के भाव सुन कर बरसात में शरीर से पसीना आने लगा,आज के सब्जी के भाव हरी सब्जी जीएसटी के नाम पर,हरी लौकी 60kg, टमाटर 80kg, हरी मिर्च 150,kg हरी तुरई 60kg, भिन्डी 70kg, कुदरू 80,100kg, परमाल 100kg, नींबू 5 का एक पीस,हरी धनिया 200kg घुईया 60kg, बेगन 60kg , गोभी 150kg,केबल आलू 20kg बिना जीएसटी का बताया जा रहा जो सब्जी गांव में गरीब परिवार घर में भी उगा लेता था , ये जानकारी जो ग्राहक सब्जी लेने गया उस के द्वारा ली गई, रिपोर्ट by अनिल प्रकाश
Leave a Reply